Back
MDM घोटाला: 11 करोड़ से अधिक गबन, 5 गिरफ्तार, जांच जारी
PTPawan Tiwari
Dec 02, 2025 01:07:03
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जिले में मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के तहत हुआ 11 करोड़ रुपये से अधिक का गबन प्रशासन और पुलिस की संयुक्त जांच के बाद अब एक बड़े घोटाले का रूप ले चुका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ला की तहरीर पर इस मामले में 45 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस ने लगातार दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच में सामने आए तथ्य यह बताते हैं कि जिले में वर्षों से चल रहे इस घोटाले में विद्यालयों और मदरसों के कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों, कर्मचारी वर्ग और मध्यस्थों की मिलीभगत से करोड़ों की सरकारी धनराशि गलत तरीके से निकाल ली गई। खासतौर पर पचपेड़वा क्षेत्र में स्थित कुछ मदरसों और विद्यालयों की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की खास नजर है, क्योंकि अधिकतर कूटरचित एंट्री वहीं से की गई बताई जा रही है। जलालुद्दीन प्रकरण के बाद दूसरा बड़ा झटका जिले में अवैध गतिविधियों और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े जलालुद्दीन प्रकरण के बाद, यह एमडीएम घोटाला प्रशासन के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। कार्रवाई के बाद सामने आई कड़ियाँ ने यह साफ संकेत दिया है कि शिक्षा विभाग से जुड़े जमीनी स्तर के कुछ लोग पिछले कई वर्षों से योजनाबद्ध तरीके से सरकारी धन की बंदरबांट करते रहे। सूत्रों की मानें तो कुछ मदरसों एवं विद्यालयों की पहले भी पड़ताल हुई थी और अब कार्रवाई के बाद दोबारा जांच शुरू की गई है। कई संस्थानों में छात्रों की संख्या, नामांकन, उपस्थिति और बैंक खाते तक संदिग्ध पाए गए हैं। पूरे इस प्रकरण में 27 मुस्लिम व्यक्तिशामिल है जो किसी मदरसा और विद्यालय से जुड़े हुए है। यह घटना सामने आने के बाद से ही मदरसों की जांच तेज हो गई है। फिरोज अहमद ने पूछताछ में जो बातें बताईं, उसने पूरे मामले की तह तक जाने का रास्ता साफ कर दिया। उनके मुताबिक प्रक्रिया कुछ इस तरह चलती थी: 1. आईवीआरएस पोर्टल से विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की संख्या निकाली जाती थी, 2. उसी आधार पर शासन द्वारा तय कन्वर्जन कॉस्ट से एक्सेल शीट तैयार होती थी, 3. इस शीट को बीएसए से अग्रसारित कराकर वित्त एवं लेखाधिकारी के परीक्षण के बाद जिलाधिकारी की स्वीकृति ली जाती थी, 4. और इसी बिंदु पर कूतरचना की जा रही थी। जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित रकम को बदले बिना, एक्सेल शीट को पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड करते समय कुछ विद्यालयों/मदरसों की राशि जानबूझकर बढ़ा दी जाती, और उतनी ही राशि अन्य विद्यालयों से घटा दी जाती, ताकि कुल धनराशि में कोई अंतर न दिखे और संदेह न हो. बढ़ी हुई रकम जिन स्कूलों के खातों में भेजी जाती थी, वहां प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, अभिभावक समिति अध्यक्ष, आपस में मिलकर राशि निकालते और बांट लेते थे। सूत्रों की माने तो यही रकम आगे नेटवर्क में जुड़े लोगों तक पहुंच जाती थी। यह पूरा खेल कई वर्षों से चल रहा था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। बीएसए की जांच के बाद दर्ज हुआ मुकदमा 26 नवंबर 2025 को बीएसए शुभम शुक्ला ने विस्तृत जांच के बाद थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े कार्मिक, कई विद्यालयों के जिम्मेदार लोग, और मदरसों से जुड़े कुछ पदाधिकारी मिलकर इस गबन में शामिल पाए गए हैं। मुकदमा धारा 409, 467, 468, 471, 120B और 201 IPC में पंजीकृत किया गया है, जो गंभीर वित्तीय अपराधों की श्रेणी में आते हैं। पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी 27 नवंबर को कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, वे 1. फिरोज अहमद (डीसी एमडीएम) प्रमुख भूमिका, 2. अशोक कुमार गुप्ता (प्रधानाध्यापक) जिनके विद्यालय के खातों में बढ़ी हुई रकम पहुंची, 3. नसीम अहमद (ग्रामप्रधान) अतिरिक्त राशि निकालने में भूमिका, 4. मो. अहमदुल कादरी (अभिभावक समिति अध्यक्ष) खातों में आई धनराशि निकालने में प्रमुख भूमिका, 5. मलिक मुन्नवर (सहायक अध्यापक) कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने व राशि निकासी में सहयोग, के रूप में गिरफ्तार। जांच का दायरा बढ़ा: पचपेड़वा क्षेत्र के कुछ मदरसों में फर्जी नामांकन, वास्तविक उपस्थिति से अधिक छात्र संख्या, बैंक खातों की संदिग्ध गतिविधि और रिकॉर्ड में विसंगतियाँ सामने आईं। कई संस्थाओं पर पिछले महीनों में भी जांच चल रही थी, और अब यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने दोबारा विस्तृत जांच का आदेश दिया है। एसपी कार्यालय के सूत्र बताते हैं कि इस नेटवर्क में और भी कई नाम शामिल हो सकते हैं। कई के मोबाइल डेटा, लेन-देन, और बैंक स्टेटमेंट की जांच की जा रही है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
113
Report
BMBiswajit Mitra
FollowDec 03, 2025 03:04:47107
Report
RSRanajoy Singha
FollowDec 03, 2025 03:03:1448
Report
KJKamran Jalili
FollowDec 03, 2025 03:02:1064
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowDec 03, 2025 03:01:51103
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowDec 03, 2025 03:01:3045
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowDec 03, 2025 03:01:1681
Report
RMRam Mehta
FollowDec 03, 2025 03:01:00103
Report
RMRam Mehta
FollowDec 03, 2025 03:00:4988
Report
NKNished Kumar
FollowDec 03, 2025 03:00:3136
Report
NMNitesh Mishra
FollowDec 03, 2025 02:47:35122
Report
MSManish Sharma
FollowDec 03, 2025 02:46:19115
Report
ARAmit Raj
FollowDec 03, 2025 02:45:49141
Report
GBGovindram Bareth
FollowDec 03, 2025 02:45:4151
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowDec 03, 2025 02:45:2377
Report