Back
UP News: बलिया के सिकन्दरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता, अपराधियों के खिलाफ अभियान में मिली कामयाबी
Sikandarpur, Uttar Pradesh
सिकन्दरपुर, बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा की निगरानी और क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में की गई। अभियान के तहत अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAAteek Ahmed
FollowJul 26, 2025 09:47:13Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
बढ़ती फीस के खिलाफ छात्रों की कांवड़ यात्रा लखनऊ में आज सीएम आवास पर जल चढ़ाकर कर रहे मांग
स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर आज तमाम छात्र अपने हाथों में जल लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे छात्रों की मांग है कि स्कूलों में जो फीस लगातार बढ़ती जा रही है उसपर कानून बनाया जाए और जो प्राइवेट स्कूल है वह लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं उसपर रोक लगाई जाए उसको लेकर तमाम छात्र मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे जहां पर पुलिस और छात्रों के बीच काफी बहस हुई पुलिस ने सभी छात्रों को हिरासत में लेजर भेजा धरना स्थल सभी छात्र हाथों में जल लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर डटे हुए थे यह कावड़ यात्रा गोंडा के गांधी पार्क से शुरू होकर राजधानी लखनऊ पहुंची थी छात्रों ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर प्रतिष्ठमक रूप से जलाभिषेक कर अपनी बात को रखेंगे
बाइट शिवम पांडेय छात्र
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJul 26, 2025 09:47:00Delhi, Delhi:
कांग्रेस का मानवाधिकार, कानून और RTI पर होगा अधिवेशन
विज्ञान भवन में होगा 2 अगस्त को अधिवेशन संविधान की चुनौतियां
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शाम को प्रियंका गांधी भी रहेंगे मौजूद
तीन सत्रों में चलने वाले इस अधिवेशन मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के साथ महासचिव भी रहेंगे मौजूद
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowJul 26, 2025 09:46:55Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
आज आरक्षण दिवज़ के दिन पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी मना रही संविधान मानस्तंभ
आज समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस के दिन पूरे प्रदेश में ‘‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस‘‘ के रूप में मना रही है महानगर कार्यालय में आज महानगर अध्यक्ष फ़ाकिर सिद्दीकी के नेतृत्व में संविधान मानस्तंभ मना रही है मुख्य अथित के रूप में ( पूर्व सांसद ) अन्नू टंडन सहित कई वरिष्ट नेता हुवे शामिल
कार्यक्रम में पहुची अन्नू टंडन ने कहा संविधान दिवस हमारे लिए महत्वपूर्ण है आज हम सबको जागरूक होना पड़ेगा कि संविधान में हमको बहुत कुछ दिया है लेकिन आज संविधान खतरे में इन हालात में हम लोग मिलकर संविधान दिवस मना रहे हैं और यह संकल्प लेते हैं कि संविधान को हम मजबूती से रखेंगे देश में, समाज ने सब लोग यह बात समझ रहे हैं कि हमारे अधिकारों की रक्षा संविधान करता है और अगर संविधान खतरे में तो हर जगह से आवाज उठेगी सारी बातें घुमाने के लिए हैं जो मूल उद्देश्य है हिंदू मुसलमान पिछड़ा महिला या कोई भी हो वह हमारे लिए अहम है और इस तरह की फिजूल बातें हिंदू मुस्लिम करना मंदिर मस्जिद करना हमारे समाजवाद में नहीं है
बाइट::- अन्नू टंडन, पूर्व सांसद, समाजवादी पार्टी
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowJul 26, 2025 09:46:52Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ନାରୀ ସୁରକ୍ଷା ଦାବି ନେଇ ବିଜେଡି ଘେରିଲା ଦକ୍ଷିଣ - ପଶ୍ଚିମାଞ୍ଚଳ ଡି ଆଇ ଜି କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ।
ବାଇଟ - ପଦ୍ମିନୀ ଦିଆନ - ପୂର୍ବତନ ମନ୍ତ୍ରୀ।
ବାଇଟ - ପ୍ରଦୀପ ମାଝୀ - ବିଜେଡି ନେତା।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 26, 2025 09:46:41Jaipur, Rajasthan:
खबर:-TV_KHABAR
जिला:-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-विराटनगर
रिपोर्टर:-Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-गोपी_चन्द_योगी
लोकेशन:-विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:-8949522987
Twitter:-@ amitktp888,@ gopiyogi13
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर उपखंड की? डेहरा की? ढाणी से एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। यहां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की? इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब भी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं। स्कूल की? दीवारों में बारिश से शिम आ चुकी हैं, छत से प्लास्टर झड़ रहा है और कई जगह सरिए बाहर झांकते नजर आ रहे हैं। ऐसे में यहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे हर दिन खतरे के साये में स्कूल पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में करीब 25 से अधिक बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, यहाँ 2 अध्यापक कार्यरत है।लेकिन जिस कमरे में उन्हें बैठाया जाता है वह खुद ही किसी खतरे से कम नहीं। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला, समाधान नहीं। जर्जर भवन में पढ़ाई करवा कर बच्चों की? ज़िंदगी से सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है। सवाल यह है कि जब हालात इतने स्पष्ट हैं तो जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगा ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार मांग उठा चुके है लेकिन सुनवाई नहीं हुई वही विराटनगर के मैड मे भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 14 कमरों की? हालत जर्ज़र बनी हुई है जिनके नीचे सैकड़ो से अधिक छात्र व छात्राएं अध्ययन करती है। स्कूल स्टॉफ सहित ग्रामीणों ने कई बार बार शिक्षा विभाग व प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अगर समय रहते प्रशासन ने स्कूल भवन की? सूद नहीं ली तो बारिश के मौसम मे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है....
बाईट:-- 01..... मोहन लाल कार्यवाहक प्रिंसिपल।
बाईट:-- 02.....ग्रामीण मैड..
बाईट:-- -03…...ग्रामीण डेहरा की ढाणी....
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJul 26, 2025 09:46:33Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली के विज्ञान भवन में 2 अगस्त को कांग्रेस का बड़ा प्रोग्राम जिसमें सोनिया गांधी से लेकर राज्यों के सभी मौजूदा मुख्यमंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे
कांग्रेस का मानवाधिकार, कानून और RTI पर होगा अधिवेशन
विज्ञान भवन में होगा 2 अगस्त को अधिवेशन संविधान की चुनौतियां
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शाम को प्रियंका गांधी भी रहेंगे मौजूद
तीन सत्रों में चलने वाले इस अधिवेशन मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के साथ महासचिव भी रहेंगे मौजूद
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 26, 2025 09:46:29Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
(मुजफ्फरनगर के जेनरिक शाट्स, जिस अस्पताल में मेडिकल हुआ वहां के शाट्स)
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowJul 26, 2025 09:46:18Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में एक बार फिर हुआ जी एमपी सीजी की खबर का बड़ा असर, हर्ष फायरिंग की खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन, वही एसडीओपी पृथ्वीपुर का कहना है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, दरअसल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चंदेली टौरिया गांव के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें दो युवक खुलेआम अवैध तमंचा लहराते और नाचते हुए हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
वाईट-1- संजीव कुमार तिवारी (एसडीओपी पृथ्वीपुर)
0
Report
SDShankar Dan
FollowJul 26, 2025 09:46:11Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मोहनगढ़ मे कई सरकारी स्कूल जर्ज़र अवस्था मे, कक्षा कक्ष मे बैठे बच्चों के ऊपर गिर रहा प्लास्टर, कही पर बच्चे कक्षा कक्ष से बाहर, कही जगहों पर टिनसेड के निचे पठाई करने को मजबूर,
मोहनगढ़,जैसलमेर
पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कही पर भारी बारिश और कही पर हल्की बारिश होने से काफी जगहों पर पुराने सरकारी भावनो की छत धराशाही हो गई है। झालावाड मे एक सरकारी स्कूल का कक्षा कक्ष धरासाही होने के कारण 7 बच्चो की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए है।
ऐसे ही कई सरकारी भवन,स्कूले भी जर्जर हालत देखने को मिल रही है। ऐसे ही कई जर्जर स्कूल मोहनगढ़ में देखने को मिल रहे है। मोहनगढ़ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा सहित कई सरकारी स्कूल पूरी तरह से जर्जर हालत में हो चुकी है। बालिका विद्यालय में तीन कक्षाकक्ष में छत की पट्टियां टूटी हुई है। और कई कक्षाकक्ष में छत से पानी, पपड़ी व पत्थर के टुकड़े बालिकाओं के ऊपर गिरते है इसके बीच बालिकाएं अपनी पढ़ाई विद्यालय में जान हथेली पर ले कर करनी पड़ रही है। बालिकाओं के ऊपर छत से पपड़ी व पत्थर के कंकर कभी सिर पर कभी हाथों पर ओर कभी टेबल पर गिर रहे है। इसको लेकर बालिकाओं को हमेशा अपनी जान गवाने का भय लगा रहता है।
स्कूल की बालिका ने बताया कि हमारी स्कूल के कक्षाकक्ष पुराने बने हुए है। अभी बारिश का मौसम चल रहा है। जिसके चलते हमारी स्कूल के कक्षाकक्ष जर्जर हालत में होने के कारण छत से हमारे ऊपर बारिश का पानी पत्थर के टुकड़े गिरते रहते है। ओर हमे अपनी जान गवाने का भय लगा रहता है। अगर समय रहते इसे सही नही किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बालिका ने फर्स्ट इंडिया से गुहार लगाई है कि हमारी समस्या को जल्द से जल्द सरकार तक पहुचा कर हमें इस समस्या से निजात दिलाई जाए।
बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य आसकरण ने बताया कि इस विद्यालय को बने हुए काफी साल हो गए है। अब इस विद्यालय के कक्षाकक्ष जर्जर हालत में होने लगा है। इस विद्यालय के कई कक्षाकक्ष में छत की पट्टियां टूट चुकी है। और उन्हें बंद रखा गया है बच्चियों को उसके पास नहीं जाने दिया जा रहा है। और कई छत से पपड़ी व पत्थर के टुकड़े कई बार बालिकाओं के ऊपर गिर चुके है। जिससे उन्हें मामलू चोटें भी आई है। और बताया कि बारिश के मौसम में छत से हर समय पानी टपकता रहता है। बालिकाओ को कोई प्रकार की हानि नही हो इसको लेकर पूरा ध्यान रखा जाता है। और बालिकाओ को जर्जर कक्षाकक्ष से बाहर बिठा कर पढ़ाई करवाई जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग व प्रशासन को लिखित में अवगत करवाया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हो पाया है।
बाईट -भगवती सुथार बालिका
बाईट -आसकरण प्रधानाचार्य
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 26, 2025 09:46:01Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
बुजुर्ग किसान की पीट पीटकर हत्या , खून से लथपथ मिला 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मृतक के शरीर में बुरी तरह से चोटों के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका मृतक की पहचान रामआसरे प्रजापति उर्फ़ रमसा पिता सुम्मेरा प्रजापति निवासी दिदवारा के रूप में हुई,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम को भेजा , एस.डी.ओ.पी. ने बताया कि मृतक रामआसरे प्रजापति अपने घर से बीती रात खेत कि रखवाली करने के लिए घर से गया था जिसमें रास्ते में ताक लगाएं बैठे अज्ञात आरोपियों ने मृतक के ऊपर सब्बल नुमा रॉड से वार कर शरीर अज्ञात हमलावरों ने की हत्या ,पुलिस जांच मे जुटी,जुझारनगर थाने के दिदवारा गांव बडी बंधी की घटना।
वाइट- नवीन दुबे- एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 26, 2025 09:45:52Raipur, Chhattisgarh:
सीएम की बाइट
(थ्री win)
सचिन पायलट ने की सेंट्रल जेल में चैतन्य बघेल से मुलाकात मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा
चैतन्य बघेल क्यों जेल गए उन्हें पता है,
भूपेश बघेल परिवार को सांत्वना देने आए है
*उपराष्ट्रपति के रिक्त पद को भरने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिखा पत्र*
पत्र में कांग्रेस ने लिखा कि छग के बीजेपी नेताओं को दी जाए प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कई सीनियर लीडर मौजूद,
*मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा*
कांग्रेस को धन्यवाद देते है कि वह समझते हैं,
की योग्य बीजेपी नेता छग में है
*प्रधानमंत्री मोदी बने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा*
पीएम मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हो गए हैं,
जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार पीएम बने,
भारत को आगे बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया,
एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा बुलंद किया पीएम ने
0
Report
SKShubham Koli
FollowJul 26, 2025 09:45:40Thane, Maharashtra:
मा. उच्च न्यायालयाने दिलेले निर्देश आणि प्रभाग समितीच्या बीट निरिक्षकांनी केलेल्या पाहणीत आढळलेल्या १५१ अनधिकृत बांधकामांवर महापालिकेच्या अतिक्रमण विरोधी पथकाने आतापर्यंत कारवाई केली आहे. १९ जूनपासून नियमितपणे ही कारवाई सुरू असून त्यात शीळ येथील एम के कम्पाऊंडमधील २१ इमारतींच्या पाडकमांचाही समावेश आहे. या १५१ अनधिकृत बांधकामांपैकी ११७ बांधकामे पूर्णपणे निष्कासित करण्यात आली आहेत. तर, ३४ बांधकामांमधील अनधिकृत वाढीव बांधकाम हटवण्यात आले आहे.
*कारवाईच्या आकडेवारीचा तक्ता*
*(१९ जून ते २४ जुलैपर्यंतची आकडेवारी)*
• नौपाडा-कोपरी - १०
• दिवा - ४०
• मुंब्रा - २०
• कळवा - १७
• उथळसर - १०
• माजिवडा-मानपाडा - २६
• वर्तक नगर - ११
• लोकमान्य नगर - १३
• वागळे इस्टेट - ०४
• एकूण - १५१
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 09:45:35Noida, Uttar Pradesh:
बिहार SIR पर चुनाव आयोग के जवाबी हलफनामे पर याचिकाकर्ता ADR( एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने जवाब दाखिल किया है
ADR ने कहा है-
*चुनाव आयोग ने आधार कार्ड, राशन कार्ड को मतदाता की पुष्टि के लिए स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों में शामिल न करने का कोई पुख्ता कारण नहीं दिया है
*चुनाव आयोग की यह दलील ग़लत है कि चूंकि आधार और राशन कार्ड फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए हासिल किए जा सकते है, इसलिए उन्हें मतदाता की पुष्टि के लिए स्वीकार नहीं किया जा रहा है। जिन 11 दस्तावेजों को SIR के स्वीकार किया जा रह, वे भी फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए हासिल किए जा सकते है
*परमानेंट रेजिडेंस सर्टिफिकेट,OBC/SC/ST सर्टिफिकेट और पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड को मंजूरी दी गई है, ऐसे में SIR से इसे बाहर करने EC का फैसला बेतुका है
*गणना प्रपत्र या डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए चुनाव आयोग के पास कोई तयशुदा प्रकिया नहीं है।स्थानीय इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर(ERO) को असीमित अधिकार दिए है जिसके चलते बड़ी सँख्या में वोटर के नाम कट सकते है। जिन लोगों के नाम कट जाएगे, उन्हें इसके खिलाफ अपील करने का पर्याप्त वक़्त नहीं मिल पाएगा। वो आगामी चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे
*इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि वोटरों की ग़ैरमौजूदगी में गणना प्रपत्र भरे जा रहे है।
ADR ने जवाब में आगे कहा है-
*बिहार में अक्टूबर- नवंबर में चुनाव होने है। इस लिहाज से SIR प्रकिया के लिए वक़्त बहुत कम है। इतने कम वक्त में बड़ी सँख्या में मतदाता वो दस्तावेज नहीं जुटा पाएगे जिनके आधार पर मतदाता लिस्ट में वो अपना शामिल करा सके।
*असम में जब आयोग ने SIR जैसी कवायद को अंजाम दिया था, तो उनका कहना था कि नागरिकता की पुष्टि करना ERO का काम नहीं है लेकिन यहाँ बिहार के मामले में उनका स्टैंड अलग है( दरअसल चुनाव आयोग ने SC में दाखिल जवाब में वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए लोगों से भारतीय नागरिकता साबित करने के सबूत मांगने के फैसले का बचाव किया है।आयोग का कहना है कि आर्टिकल 326 और जनप्रतिनिधत्व क़ानून के तहत यह उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वो सुनिश्चित करें कि सिर्फ भारतीय नागरिक के नाम ही मतदाता सूची में शामिल हो)
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 26, 2025 09:45:09Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमेड़ा में एक प्राथमिक विद्यालय की छत का लेंटर अचानक भरभरा कर उस वक्त गिर गया, जब क्लास के अंदर छात्र पढ़ रहे थे. छत का लेटर गिरते ही स्कूल में अफ़रा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि चार बच्चों के गंभीर चोटे आई हैं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के अफसर प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए और उन्होंने स्कूल का मौका मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ में प्राथमिक विद्यालय भमेडा में स्कूली छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान स्कूली छत का लेंटर भरभरा कर गिर गया. जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंचे. उधर, घटना की सूचना मिलती ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लेंटर का मलबा हटाकर घायल हुए बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार बच्चों के गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद जिले के आला अधिकारी प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए और उन्होंने यहां मौका मुआयना किया. आपको बता दें कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर थी, लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई किसी तरह की सुनवाई नहीं की गई. फिलहाल इस हादसे की जांच के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है.
बाइट - धर्मपाल, स्थानीय
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 26, 2025 09:39:29Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है ।
बिछा गांव में एनिकट की दीवार निर्माण के दौरान हादसा
मिट्टी धसने से तीन मजदूर दबे मिट्टी के नीचे
तीनों मजदूरों को पहुंचाया गया अस्पताल
जहां उपचार के बाद तीनों की हालत बताई जा रही सामान्य
सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर
रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के बिछा गांव में नदी पर एनिकट की दीवार निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से तीन मजदूर दब गए सूचना पर थाना अधिकारी मदनलाल मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से तीनों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला गया और रामगढ़ पचवारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है अस्पताल स्टाफ की माने तो तीनों मजदूरों की हालत सामान्य है तीनों मजदूर धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र निवासी जगदीश राजपूत , विशाल राजपूत और गोपाल राजपूत है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
3
Report