Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia221715

Mainpuri - गांव की मुख्य गलियों में जल भराव, ग्रामीणों को हो रही है दिक्कत

Jan 06, 2025 14:20:20
Rajpur, Uttar Pradesh

बरनाहल , विकासखंड के ग्राम बिरथुआ की मुख्य गली में जलभराव कीचड़ के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, गलियों में हो जलभराव के चलते संक्रामक बीमारियों का न्योता दे रहा है ,किरथुआ गांव की मुख्य साफ सफाई न होने के चलते नालिया जाम हो रही है . इसके चलते गली में बने सी.सी. रोड पर पानी भर रहा है , बारिश होने के बाद स्थिति और खराब हो जाती है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 23, 2025 03:48:09
Mahoba, Uttar Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पहाड़ पर एक ऐसा चमत्कारी देवी माता का मंदिर है जहां पर कोई भी शराब पीकर, या अशुद्ध होकर प्रवेश नहीं कर सकता है और यदि किसी ने ऐसा किया तो माता उसे दण्ड देती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त माता रानी के दरवार में जो भी मुराद लेकर आता है माता रानी उसको पूरा करती हैं। छतरपुर जिले के गहबरा गांव में जमीन से लगभग 1000 फीट ऊपर पहाड़ पर विराजमान है सात बहनें। माता के मंदिर के पास चट्टानों में मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते लगे हुए हैं, कई छत्ते, एक नहीं दो नहीं बल्कि कई। ऐसी मान्यता है कि अगर कोई पापी यहां आता है तो माता उसे इन मक्खियों से काटवा देती हैं, यह स्थान सात बहनों के नाम से प्रसिद्ध है। माता के दर्शनों के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और अपनी मनोकामना माता के सामने रखते हैं जिसे माता रानी पूर्ण करती हैं। गांव में किसी के घर पर बधाई हो या कोई भी शुभ कार्य हो, माता रानी के दरबार में पहले आशीर्वाद लेने आते हैं और जो भी व्यक्ति अशुद्ध होकर होता है, वहां जाता है तो माता उसे दण्ड देती हैं, जो मधुमक्खी के काट लेती हैं। यहाँ पर जिसने भी औलाद के लिए मनोकामना करता है तो मातारानी उसकी गोद भर देती हैं। ऊंचे पहाड़ पर विराजमान माता के दर्शन करने के लिए कुछ दूर तक सीढ़ियां बनाई गई हैं और कुछ दूर दुर्गम मार्ग से होकर जाना पड़ता है; सात बहिनों के दर्शन के लिए चट्टान के बीच एक गुफा बनी हुई है जिसमें सात बहिने (शिला के रूप में) विराजमान हैं। गांव के रहने वाले रामानंद दीक्षित बताते हैं कि नादुला देवी के नाम से इनको जाना जाता है और यहां सात बहिनें गुफा के अंदर विराजमान हैं। यहाँ कोई व्यक्ति भी अशुद्ध होकर नहीं आ पाता है; यदि कोई आता है माता रानी उसे दंड देती हैं जिसे मधुमक्खी काट लेती हैं। यह मंदिर सतरंगी चट्टान के नाम से जाना जाता है जो सात अंगुल में रखा हुआ है और पूरा पर्वत उसी पर रखा हुआ है। एक बार आकाशीय बिजली भी गिर चुकी है लेकिन मंदिर को कोई क्षति नहीं हुई।
123
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 23, 2025 03:47:23
Dhanbad, Jharkhand:जूनियर गर्ल्स अंडर 17 झारखंड फुटबॉल टीम का ट्रायल मंगलवार से धनबाद स्थित बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में शुरू हो गया है, जो अगले 24 नवंबर तक चलेगा। इस ट्रायल में झारखंड की अलग-अलग जिलों से आई महिला फुटबॉल खिलाड़ी अपनी काबलियत साबित करेंगी ताकि वे नेशनल में अपनी जगह पक्की कर सकें। पर इन खिलाड़ियों के अनुसार ट्रायल के लिए ग्राउंड के नाम पर उन्हें बंजर भूमि दी गई है, जो इतना सख्त है कि अगर कोई खिलाड़ी गिर जाए तो शायद वह जीवन में कभी खेल न सके; इतना ही नहीं महिलाओं को शौचालय तक की व्यवस्था नहीं दी गई है। धनबाद के बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में जूनियर गर्ल्स अंडर 17 झारखंड फुटबॉल टीम का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए कैंप का आयोजन किया गया है, जिसे देख कैंप में आई न सिर्फ महिला खिलाड़ी भयभीत हैं, बल्कि यहाँ अभ्यास करने वाली नेशनल फुटबॉलर भी अपना भविष्य दांव पर लगाकर यहां अभ्यास करने को विवश हैं। संगीता कुमार, जो दो बार भारत के लिए खेल चुकी हैं, कहती हैं कि यदि झारखंड का सिस्टम सही हो जाए तो वह आगे भी भारत के लिए खेल सकती हैं, लेकिन यहाँ सिस्टम सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। ट्रायल तक की जानकारी खिलाड़ियों तक पहुँच नहीं पाती, जिससे वे ट्रायल नहीं दे पातीं और आगे खेल नहीं पातीं। कैंप में मिलने वाली सुविधाओं पर कहा गया कि ग्राउंड प्रैक्टिस लायक नहीं है, क्योंकि मैदान इतना सख्त है कि गिरने पर बड़ी इंजरी हो सकती है और टीम से बाहर हो सकती है। साथ ही ट्रायल के लिए आने वाली खिलाड़ियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है, रहने और खाने की व्यवस्था की बात ही नहीं है। धनबाद कैंप में अंडर 17 के ट्रायल देने वाली अनुष्का कुमारी ने बताया कि ग्राउंड बुरी स्थिति में है, गिरकर घायल होने का खतरा है, न रहने-खाने की व्यवस्था है और न ही शौचालय। महिलाओं को अगले सात दिनों तक खास परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौके पर धनबाद फुटबॉल के सेक्रेटरी फयाज अहमद और झारखंड टीम के चीफ कोच सुभाष लोक ने बताया कि इस कुव्यवस्था की जिम्मेदार झारखंड फुटबॉल फेडरेशन है, जो सिर्फ सुविधाएं दिखाने के नाम पर खानापूर्ति करती है, जो सुविधाएं यहाँ मिल रही हैं वह स्थानीय सपोर्ट से मिल पा रही हैं। इसमें हमारी झारखंड की महिला खिलाड़ी जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं, वह बेहतर प्रदर्शन कैसे दे पाएंगी।
45
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 23, 2025 03:46:59
Ranchi, Jharkhand:रांची में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसका समापन 25 दिसंबर को होना है। सांसद खेल महोत्सव को लेकर रांची के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा पिछले साल के आयोजन में लगभग 7 हजार खिलाड़ी हिस्सा लिए थे। उद्देश्य है खेल में देश पदक जीते, पदक तालिका में देश का नाम हो। पीएम मोदी का संकल्प है कि 2030 में कॉमन वेल्थ गेम का आयोजन होना है। सभी सांसद संसद खेल महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। अब फुटबॉल मैच का आयोजन चल रहा है फिर क्रिकेट का आयोजन होना है, इसके साथ साथ परंपरागत खेल का भी आयोजन किया जाना है, ताकि आने वाली पीढ़ी परंपरागत खेल को भी जानें। इस बार लगभग 50 हजार कुल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
68
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 23, 2025 03:46:30
Patna, Bihar:समाहरणालय परिसर को गंदा करने वाले लोगों को जुर्माना भरना होगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि समाहरणालय सहित सभी सरकारी कार्यालय तंबाकू-मुक्त क्षेत्र हैं। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी। समाहरणालय में कार्यरत अधिकारी, कर्मी और आम जनता यदि गुटका, पान, तंबाकू आदि खाकर परिसर में थूकेंगे तो तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही अन्य वैधानिक कार्रवाई भी होगी। शनिवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला जनजार उपसमाहर्ता को सीसीटीवी कैमरा से मॉनिटरिंग करने, परिसर में चिन्हित स्थानों से अलग पार्किंग करने पर वाहनों को जब्त करने या जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि समाहरणालय भवन के साथ दो ऐनेक्सी भवन भी हैं। इनमें करीब 39 विभाग संचालित हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान देश-विदेश से आए अतिथियों द्वारा भवन की काफी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि परिसर को और बेहतर बनाए रखने तथा किसी को भी असुविधा न हो इसके लिए परिसर का साफ-सुथरा और सुरक्षित रहना जरूरी है। यह हर अधिकारी और कर्मी की जिम्मेदारी है। इससे पहले उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा की और समाहरणालय स्थित सभाकक्ष भवन उद्घाटन रिपोर्ट प्रस्तुत की।
94
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 23, 2025 03:46:17
20
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 23, 2025 03:45:38
Jodhpur, Rajasthan:जोव-जो-जोझपुर पश्चिम राजस्थान विशेषकर जोधपुर पाली व बालोतरा जहाँ पर जोजरी, लूणी व बांडी नदी का बहाव क्षेत्र है? तीनों ही नदियों में पिछले दो दशक से लगातार प्रदूषण की धारा बह रही है। पिछले 1 वर्ष में 4000 से ज्यादा वन्य जीवों की मौत हो चुकी है, जिसमें हिरन, चिंकारे, राष्ट्रीय पक्षी मोर रोजड़ा जैसे कई दुर्लभ वन्य जीव शामिल हैं। सरकार के दावे के बावजूद लोगों के दर्द को समझते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और हाई-लेवल इकोसिस्टम ओवरसाइट कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं, जो जोजरी नदी के क्षेत्र में नदी पुनर्जीवन, प्रदूषण नियंत्रण और निगरानी की प्रक्रिया की देखरेख करेगी, तथा हर आठ सप्ताह में कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि सरस्वती कालीन जोजरी नदी अब काला बदबूदार और रासायनिक पानी के रूप में है, और 700 से अधिक फैक्ट्रियाँ गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के छोड़ रही हैं। जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के दावे के बावजूद नदी में हल्की मात्रा के केमिकलयुक्त पानी रात के समय भी छोड़ा जाता है, जिससे भारी धातुओं (सल्फर, लेड, केडिमियम, क्रोमियम) का पानी में मिलना स्पष्ट है। 150 किमी तक बंजर जमीन, लाखों पेड़ जलने जैसे प्रभाव दिखाई दे रहे हैं; स्थानीय बच्चों के स्कूल में बदबू के कारण पढ़ाई मुश्किल हो रही है और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। अवैध फैक्ट्रियों के कारण समस्या और बढ़ी है, जिनके पानी के कारण नदी-जीव, भूजल और खेती पर गंभीर असर पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिछड़े दो दशकों की प्रशासनिक विफलता का निष्कर्ष निकाला गया है और नदी-जल संरचना के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के मद्देनज़र इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं किया गया। हाई-लेवल इकोसिस्टम ओवरसाइट कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जल प्रबंधन, पर्यावरण इंजीनियरिंग, राजस्थान सरकार के अधिकारी, CPCB/RSPCB के प्रतिनिधि, RIICO, RUIDP और जोधपुर-पाली- बालोतरा के जिलाधिकार शामिल होंगे, ताकि अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक प्रतिदिन रिपोर्ट दी जा सके। सरकार ने 172 करोड़ रुपये जोजरी के पुनर्जीवन के लिए मंजूर किए हैं और आम जनता को प्रदूषण से राहत देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
67
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 23, 2025 03:45:18
Ranchi, Jharkhand:चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर झारखंड की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया जरूर है, लेकिन इसे लागू करने के तौर-तरीकों पर जनता में गहरी आपत्ति है। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां SIR के दौरान 65 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए गए थे, जिन्हें बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही आंशिक रूप से जोड़ा जा सका। मंत्री ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है, इसलिए ऐसी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर लोगों पर जबरन कार्रवाई थोपी जा रही है, जो उचित नहीं है। दीपिका पांडे सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि कहीं भी जनता के अधिकारों का हनन होगा, तो वे और राहुल गांधी इस पर मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे।
77
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 23, 2025 03:33:55
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में इस वर्ष विवाह पंचमी का पर्व बेहद भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इसी दिन त्रेता युग में भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था, और यही विवाह आदर्श दाम्पत्य जीवन का प्रतीक माना जाता है। 2025 में विवाह पंचमी 25 नवंबर को है, और इसे भगवान सीताराम के विवाह की वर्षगांठ के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रतलाम अयोध्या धाम मन्दिर गढ़ कैलाश मे तैयारिया चल रही हैं। तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं और आज से विवाह कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो रही है। रविवार को मेहंदी और हल्दी का आयोजन होगा, 24 नवंबर को भव्य बारात निकाली जाएगी, और 25 नवंबर को दिनभर महाआरती व भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन की सबसे खास बात है श्रद्धालुओं की अनोखी भक्ति। बीते महीनों से लोगों ने अपने हाथों से कागज पर राम नाम लिखकर मंदिर को सजाने की पहल की है। गढ़ कैलाश स्थित अयोध्या धाम मंदिर को उन्हीं राम नाम लिखे कागजों से तैयार किए गए फूलों की आकृतियों से सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 35 करोड़ राम नाम लिखे कागज मंदिर में पहुँच चुके हैं। विवाह पंचमी का यह उत्सव रतलाम के लिए यादगार बनने जा रहा है।
160
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 23, 2025 03:33:16
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा. कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुंचे प्रगतिशील किसान छबी राम डडसेना के खेत। किसान द्वारा आम व बागवानी फसलों से प्राप्त 2–3 गुना अधिक आमदनी का मॉडल देखा। कलेक्टर ने किसान के नवाचार, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। चर्चा के दौरान उत्पादन लागत, बाजार उपलब्धता और योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। किसान छबी राम ने बताया— मूंगफली, करेला व अन्य फसलों से धान की तुलना में कई गुना अधिक लाभ। शासन की योजनाओं व सब्सिडी का लाभ मिलने से खेती विस्तार में मिली बड़ी मदद। कलेक्टर ने निर्देश दिए— 100 किसानों का चयन कर फील्ड विज़िट कराई जाए। उद्यानिकी विभाग को सफल मॉडल अन्य किसानों तक पहुँचाने के निर्देश। कहा— वैकल्पिक और अधिक लाभ वाली फसलों से किसान अपनी आय में बड़ी वृद्धि कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी रंजना माखिजा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
87
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 23, 2025 03:33:01
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने धान खरीदी केंद्र सोंठी एवं झर्रा का अचानक निरीक्षण किया。 निरीक्षण में कई व्यवस्थाएँ अधूरी पाई गईं — जिस पर सीसीबी नोडल व केंद्र प्रभारी को कड़ी नाराजगी。 कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कमियों को एक दिन में दूर कर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें。 केंद्र में बारदाना की रैंडम जांच की गई, बारदाना व्यवस्था मजबूत रखने के स्पष्ट निर्देश。 किसानों की सुविधाओं — पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छाया, शौचालय, टोकन व सत्यापन — का विस्तृत अवलोकन。 कलेक्टर बोले — “किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, प्रक्रिया सरल व सम्मानजनक हो।” CCTV, सुरक्षा व्यवस्था, रिकॉर्ड, तौल मशीनें, स्टॉक मैनेजमेंट की भी गहन समीक्षा。 खरीदी में पारदर्शिता पर जोर — किसी भी अनियमितता या लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के संकेत。 एग्रीस्टैक पंजीयन, नमी परीक्षण, UFR, चेकलिस्ट व दस्तावेज सही व समय पर अपडेट करने के निर्देश。 निरीक्षण के दौरान सीसीबी नोडल अमित साहू सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे。
163
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 23, 2025 03:31:45
Shravasti, Uttar Pradesh:पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के खांवापोखर गांव में हुई। जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि दंपति का लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था, और उसी को लेकर हत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलते ही इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को घेराबंदी कर लिया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। दंपति की संदिग्ध मौत से जहां इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है。
38
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 23, 2025 03:31:00
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर - बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल बामनिया फला राठडी का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में 3 शिक्षकों में से केवल एक ही शिक्षक उपस्थित मिले। पूछने पर मौजूद शिक्षक ने बताया कि अन्य दो शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर में लगी है। इस मौके पर सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि बच्चों के लिए दुर्भाग्य ये है कि दो शिक्षक S.I.R. में लगे हैं और अब स्कूल व बच्चे सब एक शिक्षक के भरोसे। इन परिस्थितियों में शिक्षक पढ़ा नही सकता, मात्र चौकीदार की तरह रखवाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता को खत्म करने की प्रतीत होती है।
93
comment0
Report
Advertisement
Back to top