Ballia - सामुदायिक शौचालय पर हमेशा लटका रहता है ताला, ग्रामीण हुए परेशान
बैरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत श्रीकान्त पुर उर्फ़ नारायणगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचालय पर हमेशा ताला लटका रहता है,जिससे ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाने की मजबूरी बनी हुई है. सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है ताकि ग्रामीण खुले में सड़क पर शौच से मुक्ति पा सकें और गांव में संक्रमित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. लेकिन यहां ग्रामीणों को सड़क पर आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है. एसडीओ पंचायत बैरिया उमेश कुमार सिंह से शौचालय के संबंध में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है इसका जांच किया जायेगा यदि प्रधान एवं सचिव दोषी पाए जायेंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|