Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277208

Ballia - सामुदायिक शौचालय पर हमेशा लटका रहता है ताला, ग्रामीण हुए परेशान

Jan 31, 2025 11:07:54
Uttar Pradesh

बैरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत श्रीकान्त पुर उर्फ़ नारायणगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचालय पर हमेशा ताला लटका रहता है,जिससे ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाने की मजबूरी बनी हुई है. सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है ताकि ग्रामीण खुले में सड़क पर शौच से मुक्ति पा सकें और गांव में संक्रमित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. लेकिन यहां ग्रामीणों को सड़क पर आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है. एसडीओ पंचायत बैरिया उमेश कुमार सिंह से शौचालय के संबंध में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है इसका जांच किया जायेगा यदि प्रधान एवं सचिव दोषी पाए जायेंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh
Oct 16, 2025 10:54:27
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में सीवान सदर सीट से राजद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने आज नामांकन किया है।अवध बिहारी चौधरी ने सीवान समाहरणालय में अपना दो सेटों में पर्चा दाखिल किया है।अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर के प्रत्याशी ओसामा दोनों एक ही गाड़ी में बैठकर नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे हुए थे।जहां समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।इस दौरान अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इस निकम्मी सरकार को बदल देना है। अब लोगों के बीच पहुंचना है और लोगों से वोट मांगना है। इस बार तेजस्वी की सरकार बनानी है। तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनना है। सीवान के आठों की आठों विधानसभा सीट को महागठबंधन के झोली में देना है। इसलिए नॉमिनेशन कर दिए हैं अब दूसरे पड़ाव में जनता के बीच पहुंचेंगे। बाइट- अवध बिहारी चौधरी,राजद प्रत्याशी सदर।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 16, 2025 10:54:14
Jaspur, Uttarakhand:काशीपुर में अवैध पटाखा गोदाम पर प्रशासन का छापा; मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा. लोकेशन: काशीपुर. दीवाली से पहले प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को काशीपुर के गंगा बाबा रोड स्थित एक संदिग्ध पटाखा गोदाम पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूत्रों से मिली सूचना पर जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो गोदाम का दरवाजा बंद मिला. टीम ने संचालक से संपर्क साधा, लेकिन वह टीम को गुमराह करता रहा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काशीपुर तहसीलदार पंकज चंदोला स्वयं मौके पर पहुंचे. उन्होंने गोदाम संचालक से बातचीत कर ताला खुलवाया और मौके पर रखी सामग्री की बारीकी से जांच शुरू करवाई. गोदाम के अंदर विस्फोटक सामग्री जैसी वस्तुएं दिखाई देने पर प्रशासन ने सतर्कता बरती; अभी फिलहाल गोदाम की गहन जांच और कागजी सत्यापन प्रक्रिया जारी है. तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि जब तक सभी दस्तावेजों की वैधता की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कोई अंतिम कार्रवाई नहीं की जाएगी.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 16, 2025 10:53:59
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी में दिवाली का पर्व शुरू होते ही एक अद्भुत परंपरा जीवंत हो उठती है। काशी के मां अन्नपूर्णा मंदिर का पट साल में सिर्फ चार दिन के लिए खुलते हैं। धनतेरस से भैया दूज तक यहाँ भक्तों का सैलाब उमड़ता है, क्योंकि मां यहाँ प्रसाद में एक ऐसा 'खजाना' बांटती हैं, जिसे घर में रखने से पूरे साल धन और अन्न की कमी नहीं होती। मान्यता है कि सिक्का और लावा घर में रखने से मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे पूरे वर्ष सुख-समृद्धि और धन-धान्य की बरकत होती है। यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है। अन्नपूर्णा मंदिर से भक्तों के साथ बातचीत करते हुए. महंत शंकर पूरी महाराज, अन्नपूर्णा मंदिर शिवहरी मीना, DIG वाराणसी
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 16, 2025 10:53:45
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा, बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में गुरुवार को आयोजित एक सभा के दौरान भारी हंगामा और भगदड़ मच गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल यह सभा बिहारशरीफ नगर की मेयर अनीता देवी के पति मनोज कुमार तांती के समर्थन में आयोजित की गई थी। मनोज तांती आज बिहारशरीफ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले हैं। सभा का आयोजन इसी मौके पर शक्ति प्रदर्शन के रूप में किया गया था। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक रौशन रोहि को बुलाया गया था। शुरू में कार्यक्रम शांति से चल रहा था, लेकिन जैसे ही मंच से रौशन रोहि का नाम पुकारा गया भीड़ उग्र हो उठी। कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व भीड़ उग्र हो गई थी। लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डालीं और मैदान में भगदड़ मच गई। हालाँकि कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति ली गई थी, फिर भी भीड़ पर नियंत्रण पाने में पुलिस के पसीने छूट गए। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तांती के पुत्र अभिषेक कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह विरोधियों की सुनियोजित साजिश है। मनोज तांती आज दलित, पिछड़े और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर उभरे हैं, इसलिए विरोधी बौखलाए हुए हैं।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Oct 16, 2025 10:53:22
Araria, Bihar:अररिया में टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता 'कफ़न' ओढ़कर जता रहे विरोध... बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय झा की पत्नी ने कहा बीजेपी में ब्राम्हणो की नहीं बची है जगह... अररिया में बीजेपी नेता पंडित अजय झा को बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से पॉलिटिकल ड्रामा चरम पर है. उनकी पत्नी संजू झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वो अपने पति के सम्मान के लिए अब नरपतगंज विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय झा की पत्नी ने बताया कि बीजेपी में ब्राम्हणो की शायद जगह नहीं बची है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि उनके पति अजय झा ने लम्बे समय से बीजेपी की सेवा की है. शीर्ष नेताओं ने टिकट का वादा किया था. नेताओं के मुताबिक नरपतगंज यादव का सीट है तो फारबिसगंज बनिया का सीट है ऐसे में ब्राम्हण आखिर किधर जाएं.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 16, 2025 10:52:43
Giridih, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम की टीम रेस हो गई है. आज गिरिडीह नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक अपनी पूरी टीम के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए निकले और छठ घाट पर लगाए गए सफाई कर्मियों के द्वारा किये जा रहे कामों की जानकारी ली. साथ हीं कई दिशा - निर्देश भी दिए. इस दौरान उपनगर आयुक्त आयुक्त प्रशांत लायक ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है और सभी छठ घाटों में साफ - सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों को समय से पहले तैयार कर लिया जाएगा. ताकि छठ वर्तियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. बताया की इसे लेकर एक टीम का भी गठन किया गया है. जो लगातार छठ घाटों पर जाकर सफाई अभियान का निरीक्षण भी करेंगे. मौके पर सिटी मैनेजर मंजूर आलम के अलावे अन्य कई कर्मी भी मौजूद थे.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 16, 2025 10:52:30
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद के देवबंद स्थित बास्तम मार्ग पर स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार असदपुर करंजाली निवासी कन्हैया (15) और सुल्तानपुर बास्तम गांव निवासी हीरा (22) की मौत हो गई। दोनों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवकुमार का बेटा कन्हैया और राजकुमार का बेटा बाइक पर सवार होकर बास्तम से करंजाली गांव आ रहे थे। जब वह बास्तम मोड़ पर पहुंचे तो उनकी बाइक अचानक सामने से आ रही स्कूली वैन से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक को मेरठ जबकि दूसरे को सहारनपुर रेफर किया गया, लेकिन दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गई। हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में इकट्ठा हो गए। इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह, सीओ अभितेष सिंह और इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ ने बताया कि स्कूली वैन को कब्जे में लिया गया है, जबकि करंजाली निवासी चालक मौके से फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 16, 2025 10:52:13
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय एंकर/इंट्रो : त्योहारों के मौसम में आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर कांग्रेस कमेटी अरनोद ने सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतापगढ़–रतलाम मार्ग पर स्थित बड़ौदा बैंक से एचपी गैस एजेंसी तक की सड़क की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए, तत्काल पेचवर्क या डामरीकरण कार्य शुरू कराने की मांग की गई। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार व्यास ने बताया कि यह मार्ग अरनोद का मुख्य वाणिज्यिक रास्ता है, जहाँ से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पूर्व में डाली गई गिट्टी अब उड़ चुकी है, जिससे सड़क पर धूल और असमान सतह के कारण स्थिति और भी बदतर हो गई है। दीपावली जैसे प्रमुख पर्व नज़दीक हैं और बाज़ारों में भीड़ तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में खराब सड़कें न केवल यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि व्यापारियों और खरीदारों दोनों के लिए असुविधा का कारण बन रही हैं। नगर कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क का पेचवर्क या डामरीकरण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि त्योहार से पहले आमजन को राहत मिले और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोका जा सके。
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Oct 16, 2025 10:51:49
Kulgam, :Major Seizure of Narcotic Substances and Arrest in Tubji Frisal On October 16, 2025, based on credible information received from reliable sources, Yaripora Police Station registered Case FIR No. 65/2025 under Sections 8/15 and 20 of the NDPS Act against Tariq Ahmad Malik, son of Mohd Ismail Malik, resident of Tubji Frisal. The information indicated that the accused was storing narcotic substances, including charas and poppy straw, at his residential premises. A search was promptly conducted at the accused’s residence by a team led by IC PP Frisal, SI Rayees Ahmad, and SHO Yaripora, Insp. Sajad Khanday, in the presence of an Executive Magistrate. During the search, the following items were recovered: 1. Charas Powder: 1 kg 938 grams 2. Charas Leaves: 4 kg 824 grams 3. Poppy Straw: 13 kg 31 grams 4. Cash: ₹22,000/- The accused, Tariq Ahmad Malik, was arrested on the spot, and further investigation is in progress to uncover additional details and potential links to drug trafficking networks. Police Station Yaripora, along with PP Frisal, remains steadfast in its commitment to eradicating the menace of drug trafficking in the region. Over the past few months, the dedicated efforts of the Yaripora Police and PP Frisal have led to the arrest of several habitual drug peddlers, earning widespread appreciation from the local community. These efforts reflect the police’s resolve to ensure a drug-free environment and safeguard the well-being of the public. We encourage citizens to continue supporting these initiatives by reporting any suspicious activities to the authorities, helping us maintain law and order in the region.
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 16, 2025 10:51:37
Surajpur, Chhattisgarh:राजस्व विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर किसान भुगतने को मजबूर है, ग्राम जूर में सुबह से गहमा गहमी का माहौल रहा, स्थिति न बिगड़े इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. दरअसल सूरजपुर के जूर पंचायत का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे हैं. राजस्व विभाग में शिकायत करने के बाद आज तड़के राजस्व विभाग और पुलिस की टीम गांव में पहुंची और लगभग सात एकड़ जमीन पर लगी धान की खड़ी फसल को काट कर जप्त कर लिया. राहत की बात यह रही कि इस पूरे कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की स्थिति निर्मित नहीं हुई. हालाकि ग्रामीणों की आंदोलन की चेतावनी के बाद आनन फानन में गांव पहुंच अतिक्रमण वाली भूमि से फसल काट जप्त तो कर लिया है, लेकिन आरोप है कि राजस्व विभाग को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद जब अतिक्रमण करियों द्वारा फसल लगाया जा रहा था तब कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. राजस्व अधिकारी भी हालांकि राजस्व अधिकारी भी कुछ चूक हुई है जिसको लेकर जांच कराई जाएगी.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 16, 2025 10:51:12
Noida, Uttar Pradesh:मायावती ने योगी की तारीफ की वजह बताई:सपा को खिसियानी बिल्ली कहा 500 नेताओं के साथ 2027 की रणनीति बनाई लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को बड़ी बैठक की। करीब 2 घंटे चली बैठक में करीब 500 पदाधिकारी के साथ 2027 के यूपी चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। उन्होंने यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में तन, मन और धन से जुटने को कहा। भतीजे आकाश आनंद बीमार होने के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो सके। बैठक में मायावती ने 9 अक्टूबर को लखनऊ रैली की ऐतिहासिक सफलता के बसपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा। उन्होंने रैली में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोपों के लिए सपा और कांग्रेस को खिसियानी बिल्ली कहा। इस दौरान मायावती ने योगी की तारीफ को बसपा की राजनीतिक ईमानदारी करार दिया। मायावती ने कहा- लखनऊ के महाआयोजन में पार्टी के लोग प्राइवेट बसों और ट्रेनों ये खुद पैसा खर्च कर आए। कई अपने खुद के छोटे-मोटे साधनों से और पैदल भी चलकर आए। तो फिर सरकारी बसें बीच में कहां से आ गईं, जिनका कुछ विरोधी लोग 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' की तरह बर्ताव कर रहे। अनाप-शनाप और बेतुकी बातें कर रहे। इनमें रत्ती भर भी कोई सच्चाई और दम नहीं है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 16, 2025 10:50:18
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद के देवबंद स्थित बास्तम मार्ग पर स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार असदपुर करंजाली निवासी कन्हैया (15) और सुल्तानपुर बास्तम गांव निवासी हीरा (22) की मौत हो गई। दोनों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवकुमार का बेटा कन्हैया और राजकुमार का बेटा बाइक पर सवार होकर बास्तम से करंजाली गांव आ रहे थे। जब वह बास्तम मोड़ पर पहुंचे तो उनकी बाइक अचानक सामने से आ रही स्कूली वैन से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक को मेरठ जबकि दूसरे को सहारनपुर रेफर किया गया, लेकिन दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गई।हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में इकट्ठा हो गए। इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह, सीओ अभितेष सिंह और इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ ने बताया कि स्कूली वैन को कब्जे में लिया गया है, जबकि करंजाली निवासी चालक मौके से फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top