गोलाबाजार स्थित महावीर मंदिर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे महावीर जी का मूर्ति खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना जैसे ही हुई भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, मंडल अध्यक्ष सिकंदरपुर सहित भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। देखते ही देखते पर्याप्त पुलिस भी तैनात कर दी गई। महावीरी झंडा जुलूस के दौरान झंडा शत्रुघ्न अखाड़े के गोला बाजार में स्थित मंदिर में रख दिया जाता है। शुक्रवार की शाम को अराजकतत्व ने महावीर जी के गदे व मूर्ति को खंडित कर दिया। लोगों को इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में भीड़ मंदिर पहुंच गई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पंचायत लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई और ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव जयपाल सिदार (43 वर्ष) की हत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस ने सुनियोजित साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य षड्यंत्रकर्ता शिव साहू, जो पहले से हत्या के एक अन्य मामले में जेल में है, ने पुरानी रंजिश के चलते ₹50,000 की सुपारी में यह हत्या करवाई।जयपाल सिदार 7 जुलाई को बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा 8 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट लैलूंगा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच में मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जब तहकीकात तेज की, तो तीन युवकों पर शक गहराया।पूछताछ में आरोपी शुभम गुप्ता ने कबूल किया कि उसने शिव साहू से सुपारी लेकर साथियों मदन गोपाल और कमलेश यादव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 7 जुलाई को कोतबा जाने के बहाने जयपाल को कार में बैठाकर चलती गाड़ी में गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई। शव को सिसरिंगा घाटी में फेंका गया, मोबाइल मैनपाट जंगल में और बिना नंबर की कार को लुडेग के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया। साक्ष्य मिटाने के लिए गमछा भी जला दिया गया।एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में लैलूंगा, धरमजयगढ़ पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि हुई और थाना धरमजयगढ़ में IPC की नई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।गिरफ्तार आरोपी मदन गोपाल सिदार , युगल उर्फ शुभम गुप्ता , कमलेश यादव ,शिव साहू मुख्य साजिशकर्ता पूर्व से हत्या के मामले में जेल में बंद है।
बाइट 01 आरोपी के बाइट की किस तरह हत्या किया और फरार हुए।
बाइट 02 दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक रायगढ़।
शॉर्टस :- आरोपी के शॉट्स ,प प्रेस वार्ता शॉटस,पुलिस अधीक्षक की बाइक।
ग्वालियर
सलग- शासकीय अस्पताल में दुर्घटना अथवा उपचार के दौरान मृत्यु होने पर उसके शव को सम्मानपूर्वक निवास स्थान तक पहुँचाने हेतु ग्वालियर को मिले दो शव वाहन
एंकर- राज्य सरकार द्वारा संचालित शासकीय संस्थाओं में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतकों को उनके निवास स्थान तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शव वाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया गया है। उक्त सेवा के तहत ग्वालियर जिले को दो शव वाहन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से दोनों वाहनों को जिला अस्पताल के लिये रवाना किया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय अस्पतालों में दुर्घटना एवं उपचार के दौरान अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके शव को सम्मान पूर्वक उनके निवास स्थान तक नि:शुल्क पहुँचाए जाने के लिये राज्य शासन के माध्यम से ग्वालियर को दो शव वाहन प्राप्त हुए हैं। यह वाहन केवल शासकीय अस्पतालों के उपयोग के लिये ही उपलब्ध रहेंगे।
वाइट - कलेक्टर रुचिका चौहान
Pali
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
पाली जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में गायों की बहादुरी से एक बछड़े की जान बच गई,
घात लगाए बैठे लेपर्ड ने अचानक बछड़े पर हमला कर दिया
बाली उपखण्ड के बेड़ा क्षेत्र स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में अनोखा दृश्य सामने आया। चट्टानों से उतरते समय एक बछड़े पर घात लगाए बैठे लेपर्ड ने अचानक हमला बोल दिया और उसकी गर्दन को जबड़े में जकड़ लिया।
लेकिन वहीं पास मौजूद दो गायों ने साहस दिखाते हुए दौड़कर बछड़े को बचाने का प्रयास किया, जिससे घबराकर लेपर्ड मौके से भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब कुछ पर्यटक क्षेत्र में सफारी के लिए मौजूद थे।
यह नजारा 12 सेकेंड तक चलता रहा।
एंकर ,विजुअल
राजगढ़-माचाडी सड़क मार्ग के मध्य स्थित बाराही माता के मंदिर का एक गुम्बद भारी बरसात के चलते गिर गया. गुंबद के गिरने की सूचना पर रैणी एसडीएम हरकेश मीना, तहसीलदार कैलाश मेहरा, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण कर जेसीबी की सहायता से सड़क से मलबे को हटवाया. जबकि इस मंदिर का निर्माण महाराजा जयसिंह के समय किया गया था. यह मंदिर करीब सात सौ वर्ष पुराना बताया जाता है. इस मंदिर के निर्माण कार्य के लिए पुरातत्व विभाग द्वारा बजट जारी किए हुए काफी समय हो गया. लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण निर्माण कार्य समय पर पुरा नही किया गया. जिस कारण मंदिर कि एक गुंबद बरसात के कारण गिर कर धाराशाही हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन व पुरातत्व विभाग से जमीनी स्तर से लेकर ऊपर तक नव निर्माण की मांग की है. बाराही माता मंदिर के चार गुंबद है. जिनमें से एक गुंबद में गिर गया है.
गनीमत ये रही है की गुम्बद गिरने से जन हानि नही हुई. जबकि इस सड़क मार्ग पर आवागमन रहता है.
रायपुर/दिल्ली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात.. सीएम साय की पहल से छत्तीसगढ़ को मिली 600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात.. स्टेट कैपिटल रीजन के अंतर्गत आने वाले दो लेन मार्ग बनेंगे फोर लेन.. रायपुर के चार नए पुलों का भूमि पूजन जल्द.. NH- 130 ए में उन्नयन कार्य, NH- 43 में रेजिंग का कार्य और NH- 30 में मजबूतीकरण के कुल 115.95 करोड़ के कार्यों की दी स्वीकृति.. इनमें बिलासपुर शहर के भीतर 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल.. कटनी-गुमला मार्ग के हिस्से में 11 किलोमीटर सड़क बनेगी.. वहीं, केशकाल के 4 किलोमीटर हिस्से की सड़क को किया जाएगा मज़बूत.. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रायपुर (आरंग)-बिलासपुर (दर्री) के बीच करीब 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के लिए डीपीआर भेजने किया निर्देशित.. साथ ही नागपुर से रायपुर तक प्रस्तावित 300 किमी लंबा समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भी शीघ्र डीपीआर मांगा.. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 7000 करोड़ से ऊपर के नियोजित कार्यो की वित्तीय स्वीकृति को भी शीघ्र करने अधिकारियों को किया निर्देशित..
जोधपुर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात की । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में सूर्यनगरी दूसरा बडा शहर है। राज्य स्तरीय समारोह जोधपुर में आयोजित हो रहा है जिसकी थीम है प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे विश्व को जताया है कि हमारे स्व निर्मित हथियार कितने कारगर है भाजपा का मानना है कि हर कार्य विकेन्द्रीकृत होना चाहिए पूर्व में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर के बाहर आयोजित किए गए अब हमारी सरकार भी यही कर रही है 26 जनवरी का कार्यक्रम उदयपुर में हुआ और अब 15 अगस्त जोधपुर में हो रहा है ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दो दिन तक संसद में चर्चा हुई । पूरे विश्व ने जाना कि ऑपरेशन सिंदूर क्या था पाकिस्तान की कलइ खुल गई। ट्रम्प को लेकर बोलते थे वे चुप हो गए। इसीलिए यह कार्यक्रम जोधपुर में होने जा रहा है अमृतकाल का महोत्सव चल रहा है।
जोजरी नदी को लेकर कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ढूंढते है सकारात्मक सुझाव नही दिया जिन्होने पांच साल तक क्या हुआ सब जानते है वो हमको सलाह नही दे सकते है हा मानता हू जोजरी हो या लूणी प्रदूषित पानी जाता है वो गलत है घरों में पानी जाता है वो गलत है लेकिन मै धन्यवाद देता हुं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जिन्होने इसका डीपीआर बनाने के निर्देश दिया हमारे जोजरी का प्रदूषित पानी है उसको पाइप लाइन से ले जाया जाए। ताकि जनता की समस्या कम हो सके इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार है केन्द्र सरकार ने अपने हिस्से की राशि दी और राज्य सरकार ने भी बजट में 172 करोड रूपए का घोषित किए है। शीघ्र ही कार्य शुरू होगा और प्रदूषित पानी की समस्या का निवारण हो जाएगा।
बाइट जोगाराम पटेल मंत्री राजस्थान सरकार
जोधपुर-- जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने पदभार संभालने के साथ विभिन्न ऑपरेशन के जरिए अपराधियों की धरपकड शुरू कर दी है। अब तक सात दिनों में पांच बडे अपराधियों को पकडने में सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम द्वारा राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं पुलिस थाना बोरानाडा, जिला आयुक्तालय जोधपुर (बहुचर्चित राकेश मांजू पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग प्रकरण) में 25,000 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी बजरंगसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी पालड़ी राणावता, पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर को दस्तियाब किया गया। इसके अलावा पिछले सात दिन में 25000 इनामी राणाराम पुत्र डूंगर राम निवासी गोदलाई पुलिस थाना चामू जिला जोधपुर ग्रामीण ,25000 इनामी दिनेश पुत्र राणाराम जाति विश्नोई निवासी विनायकपुर भवाद पुलिस थाना करवाड़ जोधपुर पूर्व ,10000 इनामी मगनाराम पुत्र बगता राम निवासी मटोल चक पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी और 15000 इनामी प्रकाश पुत्र श्रवण राम निवासी आरतियां खुर्द पुलिस थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। अपराध के ग्राफ को कम करने के साथ वांछित अपराधियों की धरपकड भी चल रही है।
बाइट नारायण टोगस पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण
निखिल धनराज निप्पीकर मुंगेर के नए जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण।
मुंगेर : समाहरणालय स्थित कार्यालय निखिल धनराज निपनिकर 171वें जिलाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण कर लिए। इसके पूर्व निवर्तमान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी निखिल धनराज निपनिकर ने कहा कि जिले का विकास एवं आम जन के समस्याओं का त्वरित निष्पादन मेरी पहली प्राथमिकता होगी। निचले तबके के लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य होगा, ताकि जिले की जनता राज्य सरकार के योजनाओं के लाभ को जान एवं प्राप्त कर सकें। जिले में पूर्व से संचालित सभी योजनाओं की वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा तथा जिले के विकास की रूपरेखा को मूर्त रूप दिया जाएगा।
बताते चलें कि निखिल धनराज निप्पणीकर वर्तमान समय में हस्तकरघा व रेशम निदेशालय के निदेशक पद पर पदस्थापित थे। इधर वर्तमान डीएम अरविंद कुमार वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। बताते चलें कि अरविंद कुमार वर्मा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले वे बेगूसराय, बक्सर और मधुबनी जिले में डीएम रह चुके हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के डीडीसी तथा दानापुर में एसडीओ भी रह चुके हैं। आईएएस अधिकारी बनने से पहले अरविंद कुमार वर्मा आइआरएस के रूप में एक वर्ष तक मुंबई में असिस्टेंट कमिश्नर भी रह चुके हैं। इधर 2018 बैच के आइएएस अधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर इससे पहले लखीसराय के डीडीसी और मुंगेर नगर निगम के नगर आयुक्त रह चुके हैं।
बाइट: निखिल धनराज निपनिकर जिलाधिकारी
एभीबी : गिरिडीह में चोरी की बाईक की खरीद - बिक्री करने वाले दो शातिर बाईक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. साथ ही गिरफ्तार बाईक चोर गिरोह के सदस्यों के पास कुल 16 बाईक बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं पुलिस ने आम जनों को भी सतर्क रहने और अपने दो पहिए वाहनों को सुरक्षित रखने का अपील किया है। इस बाबत डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को निमियाघाट थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित प्रसाद हार्डवेयर नामक प्रतिष्ठान के पास से एक हिरो होण्डा स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया। इस संबंध में निमियाघाट थाना में काण्ड संख्या 70/25 अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया। उक्त घटना के आलोक में गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर डुमरी के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. बताया कि पुलिस एसपी डॉ. विमल कुमार के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अपराधकर्मी का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कराया जाने लगा। ईसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि देवघर जिला के मधुपुर जीआरपी टीम के द्वारा उसी हुलिया का सुनील ठाकुर मधुपुर रेलवे स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए पकड़ा गया है. उसके बाद निमियाघाट थाना पुलिस के द्वारा मधुपुर जाकर उक्त से पूछताछ किया गया तो उसने विभिन्न स्थानों के अलावे निमियाघाट थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए चोरी का मोटरसाईकिल को किशन यादव उर्फ प्रदीप एवं सचिन कुमार राय के पास बेचने हेतु देने का बात स्वीकार किया गया। जिसका बाद उक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि किशन यादव उर्फ प्रदीप के पास से 14 मोटरसाइकिल एवं सचिन कुमार राय के पास से 2 मोटरसाइकल बरामद हुआ। उन्होंने आम लोगों से निवेदन किया कि वे सभी अपने दो पहिए वाहनों में मजबूत ताला, जीपीएस ट्रैकर एवं स्मार्ट अलार्म सिस्टम लगाए। साथ ही अपनी बाइक को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करे। साथ ही प्रयास करें कि उनकी दो पहिए वाहनों की पार्किंग सीसीटीवी कैमरे के अंदर हो। वहीं अगर किसी का दो पहिए वाहन चोरी होता है तो इसकी तुरंत शिकायत नजदीकी थाना को करे।
बाईट : सुमित प्रसाद, एसडीपीओ
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
प्रदेश में 2 महीने के दौरान रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई... जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया... अब अगले दो दिन मूसलाधार बारिश से थोड़ी राहत रहेगी,, लेकिन 3–5 अगस्त को फिर बारिश तेज होगी। और 2 महीने मानसून के अपने फुल फॉर्म में नजर आएंगे। मौसम विभाग के अनुसार रिकॉर्ड तोड़ बारिश फिर से दर्ज की जाएगी। हमारी संवाददाता प्रीति सैनी ने मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम जी से की बातचीत
जिला दौसा
राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का दौसा दौरा
श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन है चीफ जस्टिस
जिला न्यायालय परिसर में बने नवीन भवन का किया उदघाटन
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और समीर जैन भी रहे मौजूद
नवीन भवन में वीडियो कांग्रेसिंग कक्ष,
रैंप, लिफ्ट ओर पेयजल सहित अन्य सुविधा
कार्यक्रम में जिले के न्यायिक,प्रशासनिक ओर पुलिस अधिकारी ,अधिवक्ता रहे मौजूद
चीफ जस्टिस के पहुंचने पर राजस्थानी परम्परा से किया स्वागत
राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन दौसा के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने जिला न्यायालय परिसर के नवनिर्मित भवन विस्तार का लोकार्पण किया, इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला एवं सत्र न्यायधीश हुकम सिंह राजपुरोहित व अन्य न्यायिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की, जहां पुलिस के जवानों द्वारा चीफ जस्टिस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वही चीफ जस्टिस ने इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया
इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा, न्यायाधीश समीर जैन, कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी सागर राणा , बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा समेत न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे
जिला न्यायलय परिसर में नए भवन में पूर्ण सुविधाओं युक्त न्यायालय कक्ष बनाये गए है। इसके अलावा दिव्यांगजन एवं वृद्ध वादकारियों की सुविधा के लिए रैंप, लिफ्ट एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के लिए भी अलग से कक्ष बनाए गए हैं। इससे न्यायालय का संचालन अधिक व्यवस्थित होने के साथ वादियों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सकेगा। यह भवन विस्तार दौसा को राजस्थान के प्रमुख न्यायिक जिलों की श्रेणी में स्थान दिलाने वाला होगा।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
बदायूं स्क्रिप्ट
स्लग - घरेलु झगडे मे दादी और बहु की मौत
एंकर - पति से पैसे का हिसाब मांगना पत्नी के लिए बड़े झगड़े की वजह बना। पति पत्नी के बीच हो रही मारपीट मे बचाने आयी दादी को नाती ने धक्का दे दिया जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिजन शोक मना रहे थे तभी बहु ने भी फांसी लगा कर जान दे दी।
V/o 1- मामला बिल्सी थाना इलाके के गाँव नगला डल्लू मे पति पत्नी के बीच हिसाब किताब को लेकर झगड़ा हो गया और मारपीट हो गयी। बचाने आयी दादी गंगा देवी के नाती ने उसको धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजन शोक मना रहे थे तभी बहु सपना ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बाइट - जयवीर सिंह, मृतिका का बेटा
अमित अग्रवाल
Zee media badaun
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
उदासर बीदावतान बस स्टैंड पर बड़ा हादसा टला
दुकान से लौट रही 10 वर्षीय बच्ची पिकअप के नीचे आई,
10 वर्षीय बच्ची की बच्ची जान
वीडियो हुआ वायरल,
गाड़ी के नीचे आने के बाद भी नहीं आई खरोच
चूरू । जिले के सरदारशहर के उदासर बीदावतान गांव के मुख्य बस स्टैंड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक 10 वर्षीय बच्ची दुकान से सामान लेकर अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान मुख्य सड़क पार करते समय वह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के नीचे आ गई। गनीमत रही कि बच्ची टायरों के बीच इंजन वाले हिस्से के नीचे फंस गई, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई। यदि टायर ऊपर से गुजर जाते तो बच्ची की जान जा सकती थी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह घटना गांव के स्टैंड के सामने घटी और पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे का शिकार होने वाली बच्ची की पहचान कविता नायक के रूप में हुई है। उसे मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
स्थानीय निवासी राकेश देहड़ू ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर ब्रेकर नहीं होने के कारण यहां वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, कई बार यहां इस प्रकार से हादसे हो चुके हैं।
यह सड़क सरदारशहर को चूरू जिला मुख्यालय से जोड़ती है और यहां भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य बस स्टैंड के पास शीघ्र ब्रेकर लगाया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।
इस मामले में जब पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की गई तो अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उन्हें इस संबंध में कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है। यदि सड़क पर ब्रेकर की आवश्यकता है तो वे मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
ग्रामीणों की मांग:
मुख्य बस स्टैंड पर तुरंत स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।
सड़क सुरक्षा के अन्य उपाय जैसे साइनबोर्ड और चेतावनी संकेत लगाए जाएं।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
কোচবিহার - কোচবিহার শহরে অখিল ভারতীয় বিদ্যার্থী পরিষদের বাসে ভাঙচুর, অভিযোগের তীর তৃণমূল দিকে। উল্লেখ্য বৃহস্পতিবার কোচবিহার শহরে ABVPএর ছাত্র অধিকার মহামিছিল ও পথসভার কর্মসূচি ছিল। এই কর্মসূচিতে উপস্থিত ছিলে সংগঠনের কেন্দ্রীয় নেতৃত্ব থেকে শুরু করে রাজ্য নেতৃত্বরা। এই কর্মসূচি শেষে রাসমেলা ময়দানে রাখা তাদের বাসগুলোতে কে বা কারা ঢিল ছুড়ে কাঁচ ভেঙ্গে দেয়। যদিও তৃণমূল ের ওপর ওঠা অভিযোগ অস্বীকার করেছে তৃণমূল ছাত্র পরিষদের নেতৃত্ব । তারা জানান যে বিজেপির গোষ্ঠী কোন্দলের ফলে এই এই ঘটনা ।
310725ZG_COB_BJP_BUS_R
2C