Ballia - रोजगार सेवकों ने बीडीओ को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन
ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने ब्लाॅक नवानगर के बीडीओ विनोद कुमार बिन्द को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि पूरे प्रदेश में 36000 ग्राम रोजगार सेवक है। जिनको विनियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। रोजगार सेवकों को एक ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाए। कर्मचारीयों को समान "वेतन स्केल " लागू किया जाए। रोजगार सेवकों के जाॅब चार्ट में मनरेगा के अतिरिक्त ग्राम्य विकास के विभाग के समस्त कार्यों को जोड़ कर योगदान किया जाए। 4 अक्टूबर 2021 को लखनऊ के डिफेक्स एक्सो मैदान में मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए वादों को भी पूरा किया जाए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|