Bahraich - सड़क हादसे में कार में सवार पांच लोगों में दो की हालत गंभीर
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे के मटिहा मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, कार में सवार पांच लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को सीएचसी मोतीपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. कार में सवार अजय कुमार कलूगौढी एवं गायत्री मोतीपुर थाना क्षेत्र मिहींपुरवा के रहनेवालीे हैं. सूचना पर तत्काल उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा, अश्वनी कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. मौके का निरीक्षण करने के बाद सीएससी पहुंचकर घायलों का हाल-चाल पूछा एवं दवा इत्यादि के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया, थाना अध्यक्ष मोतीपुर आनंद चौरसिया भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|