Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच: आदमखोर भेड़िए के लगातार हमलों से छह मौतें, पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट

RSRAJEEV SHARMA
Oct 01, 2025 23:15:15
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच. भेड़िये के तावड़तोड़ हमले पर पुलिस और प्रशासन की टीम हाई अलर्ट, कछार में भेड़िये की खोज में गश्त. खबर बहराइच से है, जहाँ आदमखोर भेड़िए के तावड़तोड़ हमले की घटना से बहराइच जिले में पुलिस और प्रशासन की टीमें हाई अलर्ट पर हैं। मझारा तौकली इलाके में आदमखोर भेड़िये के हमले से हुई अब तक 6 मौतों की घटना से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश कायम है, जिसके बाद अब इलाके की सुरक्षा पुलिस और पीएसी (PAC) बल ने संभाल ली है। वहीं डीएम और एसपी ने मौके का दौरा कर ग्रामीणों को जल्द से जल्द नरभक्षी भेड़िये के हमले से निजात दिलाने का आस्वासन दिया है, आदमखोर की तलाश में पुलिस और प्रशासन की टीम घाघरा नदी के कछार वाले इलाके में नरभक्षी भेड़िए के सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, एसडीएम कैसरगंज और सीओ रवि खोखर के नेतृत्व में पुलिस के जवानों की टीम भेड़िए की तलाश में घाघरा नदी की कछार में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि कछार वाला इलाका उस मुख्य क्षेत्र में आता है जहां भेड़िए के छिपने की आशंका जताई जा रही है। वहीं डीएम और एसपी ने भेड़िया प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRAJESH MISHRA
Oct 02, 2025 03:19:53
Danti, Uttar Pradesh:पंडित छन्नुलाल मिश्रा का निधन, देश के लिये अपूरणीय योगदान "प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा" पंडित छन्नुलाल मिश्रा का जन्म 3 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के एक गाँव में हुआ था। उन्होंने अपने पिता से संगीत की प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की और आगे चलकर बनारस में संगीत की विधिवत शिक्षा ली। वहाँ उन्होंने किराना घराने के उस्ताद अब्दुल गनी खाँ से संगीत की गहन शिक्षा प्राप्त की। "योगदान और कला" मिश्रा जी बनारस घराने की गायकी, विशेषकर ख्याल और पूरब अंग की ठुमरी के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी प्रस्तुतियाँ भावपूर्ण और मधुरता से परिपूर्ण होती थीं, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई। वे पूरब अंग की ठुमरी के प्रमुख प्रतिपादक माने जाते हैं और अनेक संगीत एल्बम जारी कर चुके थे। वे आकाशवाणी (AIR) और दूरदर्शन के शीर्ष ग्रेड कलाकार रहे। "पुरस्कार और सम्मान" पंडित छन्नुलाल मिश्र को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, नौशाद पुरस्कार और यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत सरकार ने उन्हें 2010 में पद्मभूषण और 2020 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया। वे संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप से भी अलंकृत किए गए थे। "अन्य महत्वपूर्ण तथ्य" पंडित जी के परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद की खबरें भी समय-समय पर चर्चित रही थीं। विवादों के बाद उन्होंने बनारस छोड़ दिया और अपनी बेटी नम्रता के साथ मिर्ज़ापुर में रहने लगे थे।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 02, 2025 03:19:38
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 02, 2025 03:19:25
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वर्गीय ब्रह्मदेव द्विवेदी स्टेडियम के खिलाड़ियों ने क्रॉस कंट्री रेस में लिया भाग बालक और बालिका वर्ग में 12 और 6 किलोमीटर की रेस पूरी कर बच्चों ने अपना दमखम दिखाया नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री को किया रवाना वहीं जिला किरण अधिकारी कर्मवीर यादव भी आयोजन मैं युवाओं का जोश बनाया 50 युवकों ने गांधी जयंती के इस पर पर क्रॉस कंट्री में भाग लिया वहीं 30 बालिकाएं भी शामिल हुई "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जहां पूरे देश में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए, वहीं फर्रुखाबाद में युवाओं और खिलाड़ियों ने गांधी जी के सिद्धांतों को दौड़ की ऊर्जा के साथ जीवंत किय" "2 अक्टूबर को स्वर्गीय ब्रह्मदेव द्विवेदी स्टेडियम से गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता को रवाना किया।बालक वर्ग में 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी, जबकि बालिका वर्ग में प्रतिभागियों ने 6 किलोमीटर की दौड़ पूरी की।""करीब 50 युवक और 30 बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस और इच्छाशक्ति का शानदार परिचय दिया।""स्टेडियम से शुरू हुई यह क्रॉस कंट्री दौड़ ने न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत और जोश को दिखाया, बल्कि गांधी जी के आदर्श— स्वच्छता, आत्मबल और शारीरिक-मानसिक अनुशासन को भी याद दिलाया।""गांधी जयंती के इस अवसर पर फर्रुखाबाद के खिलाड़ियों की ऊर्जा और भागीदारी ने यह साबित किया कि नए भारत के युवा राष्ट्रपिता के आदर्शों को खेलों और स्वस्थ जीवनशैली में ढालने को तैयार हैं।"
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 02, 2025 03:17:45
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Oct 02, 2025 03:17:04
Madhaun, Madhya Pradesh:विओ -01 उमरिया जिले में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवां की है जहां घर में अकेली रहने वाली महिला के ऊपर आरोपी ने एसिड से अटैक किया है जिसके बाद महिला को शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था,घटना बीते 26 सितंबर की रात की है जिसके बाद सोमवार को शहडोल जिला अस्पताल से तहरीर आने के बाद पुलिस ने सक्रियता से आरोपी रामजियावन उर्फ गुड्डा बनिया को गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी ने शीशी में भरा हुआ एसिड महिला के ऊपर फेंका था,पीड़िता फूलबाई बैगा पति स्व. संतोष बैगा (50 वर्ष) निवासी ग्राम मझगवां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना वाले दिन वह अपने घर पर सो रही थी। तभी गाँव का ही रामजियावन उर्फ गुड्डा बनिया अपने एक साथी के साथ घर आया और उस पर किसी शीशी से तेजाब जैसी तरल वस्तु फेंक दी,हमले में फूलबाई के चेहरे, गर्दन, हाथ और बाजू पर गंभीर जलन हो गई। शरीर पर कई जगह फफोले और घाव बने हैं। घटना के बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल शहडोल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है,पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी अस्पताल से तहरीर प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच के उपरांत आरोपी रामजियावन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 512/25, धारा 124(1), 331(5), 3(5)3, 2V SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 02, 2025 03:16:55
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में भव्य तरीके से हुआ रावण दहन, आज देवी प्रतिमाओं का विसर्जन. असत्य के प्रतीक रावण का दहन दमोह में बीती रात हुआ। नवमी की रात दमोह में रावण दहन की परंपरा। दमोह के रामलीला मैदान तहसील ग्राउंड में पचास फीट ऊंचे रावण के पुतले को सजाया गया था और हजारों की तादाद में मौजूद रामभक्तों की उपस्थिति में राम रावण की सेना के बीच युद्ध के बाद दशानन का वध किया गया और रावण दहन हुआ। इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों ने लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र हित में कार्य करने का आह्वान किया वहीं आज जिले में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा जिसके लिए चाक चौबंद व्यवस्थाओं का आश्वासन प्रशासन ने दिया है.
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 02, 2025 03:16:42
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है। उन्होंने 'आई लव मोहम्मद' के विषय पर बोलते हुए, कुछ लोगों द्वारा पीछे से दिए जा रहे बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग 'सर तन से जुदा' करने की धमकी या बयानबाजी करते हैं, उन्हें इससे दिक्कत है। बाबा बागेश्वर ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को भी हिंदुओं के त्योहारों को टारगेट करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने चेताया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अपने बयान के दौरान, उन्होंने हिंदू समाज को बुजदिल बताया और कहा कि वे अपने धर्म और त्योहारों की रक्षा के लिए पर्याप्त रूप से खड़े नहीं हो रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं को जागरूक करने और उन्हें जगाने के लिए, वह जल्द ही राजधानी दिल्ली से मथुरा और वृंदावन तक एक यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा हिंदुओं को एकजुट करने और उन्हें अपनी शक्ति का अहसास कराने के उद्देश्य से निकाली जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 02, 2025 03:16:06
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर नीमकाथाना डाबला से बड़वाले बालाजी तक टूटी सड़क पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा। ग्रामीणों ने धरना देकर नारेबाजी कर जताया विरोध。 एंकर नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत डाबला से बजरंग धाम बड़वाले बालाजी धाम तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क के जर्जर हालात को लेकर ग्रामीणों का सब्र अब टूट चुका है। ग्रामीणों ने मौकावाला ढाणी के पास शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और PWD AEN अंजना को ज्ञापन सौंपकर सड़क सुधार की मांग उठाई।धरना प्रदर्शन में युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सैनी, बहादुर लाम्बा, अजित चौधरी, गोविंद चौधरी सहित रोहिताश, गोविंद डिग्गी, रामनिवास, संतोष और अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो 15 अक्टूबर से ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।ग्रामीणों ने बताया कि डाबला से बड़वाले बालाजी धाम तक जाने वाला यह मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। टूटी सड़क के कारण श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन वाहनों के गड्ढों में फंसने और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सही किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top