Bahraich: आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से संचालित मदरसा सील, अभिलेख नहीं दिखा सका संचालक
बहराइच में इंडो-नेपाल बॉर्डर की संवेदनशीलता और सुरक्षा के मद्देनज़र मदरसों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को मिहींपुरवा ब्लॉक के ग्राम पौड़ा मेडिकिहा में संचालित मदरसा जामिया गुलशने रजा हबीबुल उलूम की जांच की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र द्वारा की गई जांच में पता चला कि मदरसा खेल के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से चल रहा है। जब संचालक से दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद मदरसे को सील कर दिया गया। जांच के दौरान तहसीलदार मिहींपुरवा, SSB, PAC और मोतीपुर पुलिस की टीम मौजूद रही।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|