Bahraich - पुलिस क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण सफाई अभियान
बहराइच मिहींपुरवा कस्बे में महाशिवरात्रि व होली त्यौहार को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिससे शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न हो सके इसी के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी पांडे एवं पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया के नेतृत्व में कस्बे में अतिक्रमण सफाई अभियान चलाया गया. इसी दौरान नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया गया, साथ ही पेट्रोल पंप पर स्वच्छ जल स्वच्छ शौचालय पानी हवा इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया. मिहींपुरवा कस्बे में स्थित बाबा जगन्नाथ मंदिर व राम जानकी मंदिर की व्यवस्थाओं का भी उपजिलाधिकारी ने जायजा लिया. इस अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा अश्वनी पांडे पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया विद्युत उपकेंद्र मोतीपुर एसडीओ पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत की टीम मौजूद रही।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|