Bahraich - जंगल से भटक कर बारहसिंगा पहुंचा नहर के पानी में
बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के मोतीपुर रेंज अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गोपिया बैराज के कदम पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने एक वन्य जीव प्राणी बारहसिंगा को देखा जिसका वीडियो वायरल हो गया. धीरे-धीरे आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिस कारण बारहसिंगा डर कर पानी में उतर गया, जिसकी सूचना मोतीपुर रेंज कार्यालय को दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसको सुरक्षित पानी से निकलने के प्रयास में जुटी हुई है. किंतु अगल-बगल लोगों की भीड़ होने की वजह से वह पानी से बाहर नहीं निकल पा रहा है. वन विभाग द्वारा सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है, स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर लोगों को हटाया जाएगा. जिससे वन्य जीव प्राणी बारहसिंगा नहर से सुरक्षित निकल सके और जंगल की तरफ चल जाए ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|