बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा चेक पोस्ट पर एक नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान 32 वर्षीय महिला से 1 किलो अवैध चरस बरामद किया। अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी महिला नेपाल के बागलुड़ जिले की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नेपाली महिला तस्कर से 1 किलो अवैध चरस बरामद, बहराइच में गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
श्रावस्ती जनपद के अंतर्गत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद में संचालित अवैध मदरसों को सील कर दिया. मदरसा संचालकों द्वारा वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर प्रशासन ने ताला मदरसे पर ताला जड़ा है।
सांसद एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां दिशा की बैठक के साथ कई कार्यक्रमों में सहभागिता की।
गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर पुरंदरपुर क्षेत्र के मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर बन रहा पुल सोमवार की आधी रात को अचानक गिर गया। पुल पर एक लेन पर काम चल रहा था। इस पर लगभग दो पिलर के बीच छत पड़ी थी। इस हादसे में सात मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अमेठी में सड़क किनारे खड़ी डंपर में ऑल्टो कार की टक्कर. तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर में कार सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है,युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के पास का है।
अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, घटना सहजीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर हुई. मृतक की पहचान कल्याणपुर मौराहा, किठावर की रहने वाली 65 वर्षीय उत्तरहिन के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपने मायके आई थी, वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान बनारस से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई, महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे मामले की जांच जारी है।