Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

आजमगढ़ मुठभेड़: हत्या के मुख्य आरोपी घायल, तीन डंडे और तमंचा बरामद

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 15, 2025 05:30:19
Azamgarh, Uttar Pradesh
पोलिस से मुठभेड़ में हत्या का मुख्य आरोपी घायल, दो अन्य साथी गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त तीन डंडे बरामद। आजमगढ़ जिले के थाना पवई के रात्रि गश्त पर तीन अभियुक्तों के पथराव के बावजूद मौके पर तीनों को पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले के थाना पवई पर दर्ज मुकदमा अपराध सं. 310/25 धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत 13 नवंबर को ग्राम ओरिल केवटाना में नरेंद्र बिंद की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों की तलाश में थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। जहां मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद मोड़ के पास घेराबंदी की गई। रात में काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिये। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान एक अभियुक्त ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें नीरज, निवासी ओरिल केवटाना के दाहिने पैर में गोली लग गई। वहीं अन्य दो अभियुक्त शिवशंकर उर्फ शंकर, निवासी पिलकिच्छा, थाना खुटहन, जौनपुर तथा सूरज उर्फ मंटू, निवासी ओरिल केवटाना को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश के चलते 13 नवंबर की सुबह उन्होंने नरेंद्र बिंद को खेत के पास चक्रोड पर रोककर डंडों से पीट-पीटकर मार डाला और लाश छोड़कर फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर 3 डंडे बरामद हुए हैं।
166
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Nov 15, 2025 07:33:11
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल बीना विधायक की सदस्यता पर संशय होने के बीच विधायक निर्मला स्प्रे का बयान कोर्ट के निर्णय का इंतजार करे,कोर्ट जो भी निर्णय देगा वह मंजूर है,मै कोर्ट में अपना जवाब दूंगी,सार्वजनिक मंच पर नहीं मैं जनता के विधायक हूं मैं जनता के लिए काम कर रही हूं,177 करोड़ के काम सरकार ने स्वीकृत किए है उनके शिलान्यास भूमिपूजन के आमंत्रण के लिए यहां सीएम से मिलने आई हूं। मुझे विधायक पद का मोह नहीं है अगर मोह होता तो मैं मंत्री होती,बीजेपी को आज की स्थिति में किसी दूसरे दल के विधायक की जरूरत नहीं है,मै जनता की सेवा के लिए काम कर हूं,,जनता मेरे काम से बहुत खुश हूं, बीना जल्द ही जिला बनेगा,जनता की यही इच्छा है,मै खुद धरने पर बैठी हूं बीना को जिला बनाने के लिए,सीएम ने बीना के विकास के लिए बहुत काम किया है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 15, 2025 07:33:02
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद राष्ट्रगीत के 150 वें वर्ष पर पीसांगन व मांगलियावास पुलिस थाने में गूंजा 'वंदे मातरम्'। पुलिस के साथ विद्यार्थियों व आम से लेकर खास ने निभाई सहभागिता। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के साथ ही उपखंड मुख्यालय पीसांगन व उपखंड क्षेत्र स्थित मांगलियावास पुलिस थाने में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन थानाधिकारियों के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर पुलिस के साथ विद्यार्थियों व आम से लेकर खास ने अपनी सहभागिता निभाई। पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय व मांगलियावास थानाधिकारी दिनेश चौधरी के मुताबिक महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार टांक के द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार थाना परिसर में वंदे मातरम् कार्यक्रम और स्वदेशी संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय व दिनेश चौधरी के मुताबिक गत 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत जो कि भारतवर्ष की आत्मा हैं, इस गीत के प्रकाशन के 150 वर्ष पूर्ण हुए। इस गीत में मां भारती के रूप को चित्रित किया गया है। इस गीत ने देशवासियों को भावनात्मक रूप से जागृत किया हैं। यही कारण है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 अक्टूबर को 'वंदे मातरम' की 150 वीं वर्षगांठ के लिए देशव्यापी समारोहों को स्वीकृति दी थी, ताकि नागरिकों, विशेषरूप से हमारे युवाओं और विद्यार्थियों को इस गीत की मौलिक, क्रांतिकारी भावना से जोड़ने के लिए एक प्रभावशाली आंदोलन को प्रोत्साहन दिया जा सके। इसके साथ ही इसका उद्देश्य पुलिस और आमजन के मध्य समन्वय को मजबूत करना और नई पीढ़ी को राष्ट्रीय भावना से जोड़ना है। वंदे मातरम के गायन के अवसर पर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय व दिनेश चौधरी व पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय सीएलजी सदस्य,ग्राम रक्षक,पुलिस मित्र,स्कूली विद्यार्थियों व जनप्रतिनिधियों ने इस राष्ट्रभक्ति पूर्ण समारोह में शिरकत की।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 15, 2025 07:32:13
Jaipur, Rajasthan:कैबिनेट सचिव डाॅ.टीवी सोमनाथन ने देशभर के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से ‘कंप्लायंस रिडक्सन एवं डीरेगुलेषन’ एजेंडा के तहत किए कार्यों की समीक्षा की. राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के ढांचे के अंतर्गत ‘कंप्लायंस रिडक्सन एवं डीरेगुलेषन’ के लिए राज्य की मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. उन्होंने प्रक्रियाओं को सुगम बनाने और राज्य में समग्र रेगुलेटरी एनवायरमेंट में सुधार के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों को साझा किया. नए उद्यमों की स्थापना तेजी से होगी— केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने कार्यक्रम में तेज़ी से मजबूत गति प्राप्त करने के लिए राजस्थान की सराहना की. उन्होंने राज्य की उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमता और नियामक ढांचों के सरलीकरण, युक्तिकरण और आधुनिकीकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की प्रशंसा की, जो बिजनेस फ्रेंडली वातावरण बनाने में सहायक है. राजस्थान ने ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस इकोसिस्टम को मजबूत करने के कई परिवर्तनकारी सुधार लागू किए हैं. MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए, राज्य ने नियम 90 में संशोधन कर प्रक्रिया को सरल बनाया है, जिसके तहत समय सीमा 60 से घटाकर 30 कार्य दिवस कर दी गई है, जिसके बाद स्वतः स्वीकृति का प्रावधान किया गया है, इससे परियोजनाओं में होने वाली देरी में कमी आएगी और नए उद्यमों की स्थापना तेजी से होगी. प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में राजस्थान ने प्रगति की है: MSME के लिए कॉनसेट टू एस्टैब्लिश (सीटीई) और कॉनसेट टू ऑप्रेट (सीटीओ) हेतु थर्ड पार्टी सर्टिफिकेशन की समय सीमा 120 दिनों से 21 दिन और रेड/वृहद् श्रेणी के उद्यमों के लिए 60 दिन कर दी गई है. इसके अतिरिक्त, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सेल्फ सर्टिफिकेशन के आधार पर सभी श्रेणियों में सीटीओ का सिस्टम-जनरेटेड ऑटो रिन्यूवल शुरू किया है. साथ ही वॉटर ऐंड एयर पॉल्यूशन रूल्स में संशोधन के माध्यम से व्हाइट कैटेगरी उद्योगों की सूची को 104 से बढ़ाकर 877 कर दिया गया है, जिससे अधिक गैर-प्रदूषणकारी उद्योगों को नियामकीय आवश्यकता से छूट मिलेगी, जिससे परियोजना अनुमोदनों में तेजी और औद्योगिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. ‘राजस्थान शॉप्स एण्ड कॉमर्सियल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1958’ के अंतर्गत कर्मचारियों की सीमा शून्य से बढ़ाकर 10 कर दी गई है, जिससे सूक्ष्म उद्यमों पर अनुपालन बोझ कम हुआ है. राज्य ने थर्ड पार्टी फायर इंस्पेक्टर्स को भी लागू किया है और फायर एनओसी की वैधता अवधि बढ़ाई है, जिससे फायर सुरक्षा कम्प्लायंस को सुगम बनाया गया है. पार्किंग मानकों का भी युक्तिकरण—ग्रामीण उद्योगों के लिए न्यूनतम सड़क चौड़ाई आवश्यकताओं के युक्तिकरण में राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल है. लेआउट प्लान वाले क्षेत्रों में सड़क चौड़ाई 9 मीटर और बिना लेआउट वाले क्षेत्रों में 4.5 मीटर निर्धारित की गई है. राज्य ने औद्योगिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों में भूमि उपयोग को अनुकूलित करने हेतु सुधार लागू किए हैं. नगरीय विकास विभाग एवं रीको ने भवन मानकों में संशोधन कर भूमि के सदुपयोग किया है और पार्किंग मानकों का भी युक्तिकरण किया गया है. पूर्व में वाणिज्यिक भूखण्डों पर 50 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज की सीमा को अब समाप्त कर दिया गया है, जिससे नगरीय योजना में अधिक लचीलापन हुआ है. राज्य की सिंगल विंडो प्रणाली “राजनिवेश“ को चैटबॉट के साथ उन्नत किया गया है, जो विभिन्न विभागों की जानकारी को एकीकृत कर निवेशकों को रियल-टाइम स्वचालित सहायता प्रदान करता है. इन व्यापक और दूरदर्शी सुधारों के माध्यम से, राजस्थान ने कंपलायंस रिडक्सन, डीरेगुलेषन और इन्वेस्टर फैसिलिटेशन के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है. राज्य ने तेज, पारदर्शी और कुशल शासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. वीडियो कॉन्फ्रेन्स में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें संदीप वर्मा, अजिताभ शर्मा, दिनेश कुमार, देवाशीष पुष्टि और रोहित गुप्ता शामिल हुए.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 15, 2025 07:31:18
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 15, 2025 07:30:16
Kaithal, Haryana:कैथल कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री अनिल विज और इकोनॉमिक सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर OMप्रकाश के बीच तीखी बहस हो गई। मनजीत सिंह की शिकायत पर चर्चा होती हुई दिखी कि बेटी को विदेश भेजने में धोखाधड़ी की गई थी और कैथल में जीरो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए, जबकि घटना चंडीगढ़ की है। बैठक में मंत्री ने प्रारंभिक रूप से जांच अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए; बाद में एसपी उपासना ने बताया कि अधिकारी का कार्यकाल अच्छा रहा, और निलंबन वापस लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दोहराए गए. शिकायतकर्ता पहले ही चाहती थे कि मामला चंडीगढ़ में निपटाया जाए, पर संचार गैप के कारण तथ्य मंत्री तक स्पष्ट रूप से नहीं पहुंच सका। बैठक के दौरान ओमप्रकाश ने कहा, “सर, मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं, मैं सही हूं,” और मंत्री ने उत्तर दिया, “तू तो रिक्वेस्ट करेगा ही, क्योंकि मैं तुझे सस्पेंड जो कर दिया है।” संवाद बढ़ने पर एसपी ने हस्तक्षेप किया और बताया कि ओमप्रकाश अब एफआईआर दर्ज करने को तैयार है; इसके बाद मंत्री ने कहा कि एक महीने से कार्रवाई क्यों नहीं हुई। पिछली बैठकों में भी यह शिकायत चली आ रही थी, पर इस बार शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं थे। फिलहाल मामला लंबित रखा गया है।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 15, 2025 07:25:00
Noida, Uttar Pradesh:सीएम विष्णुदेव साय ने किया एक्स पोस्ट धान खरीदी पर सीएम ने सभी ज़िलों में आधारभूत व्यवस्थाएँ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए X पर पोस्ट करके दी जानकारी पोस्ट में किसानों को बताया छत्तीसगढ़ की आत्मा लिखा तुँहर टोकन एप, जीपीएस आधारित परिवहन, सतर्क एप, कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर और पारदर्शी सिस्टम से हर स्तर पर तकनीक, पारदर्शिता और किसान-हित प्राथमिकता किसान को सुविधा, सम्मान से खरीदी और समय पर भुगतान का संकल्प आज भोर की सुनहरी किरणों के साथ छत्तीसगढ़ की धरती पर फिर शुरुआत हुई है छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की । यह धान खरीदी किसान भाइयों की मेहनत और सरकार पर उनके विश्वास का उत्सव है। छत्तीसगढ़ की आत्मा हमारे किसान हैं। उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है। मैंने सभी ज़िलों में आधारभूत व्यवस्थाएँ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हर किसान बिना किसी परेशानी के अपना धान विक्रय कर सके। तुँहर टोकन एप, जीपीएस आधारित परिवहन, सतर्क एप, कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर और पारदर्शी सिस्टम…हर स्तर पर तकनीक, पारदर्शिता और किसान-हित ही हमारी प्राथमिकता है।हर कदम पर एक ही संकल्प है: किसान को सुविधा, सम्मान से खरीदी और समय पर भुगतान । छत्तीसगढ़ की समृद्धि का यह सफर आज फिर एक नई उम्मीद और किसानों के अटूट विश्वास की रोशनी के साथ आगे बढ़ रहा है।
102
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 15, 2025 07:24:25
Ranchi, Jharkhand:रांची के धुर्वा डैम में पुलिसकर्मियों का एक वाहन अनियंत्रित होकर शुक्रवार की देर रात धुर्वा डैम में जा गिरा. जिसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई. तीनों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की पहचान प्रिंसिपल जिला जज जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड और सरकारी ड्राइवर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दो बॉडीगार्ड और ड्राइवर शुक्रवार की देर रात धुर्वा डैम से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और धुर्वा डैम में जा गिरा. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. मृतकों में उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और सतेंद्र सिंह शामिल हैं. राहत और बचाव कार्य के बाद बॉडीगार्ड के शव और उनके हथियार डैम से खोज कर निकाल लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
15
comment0
Report
Advertisement
Back to top