Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224133

कूट रचित दस्तावेज बनाकर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Sept 06, 2025 12:08:36
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh
अयोध्या, थाना कोतवाली अयोध्या और एसओजी टीम, जनपद अयोध्या पुलिस के संयुक्त टीम ने कूट रचित दस्तावेज बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 70 चोरी के मोबाईल फोन विभिन्न कंपनियों के चार स्मार्ट वाच, 3 एयर ड्राप व चोरी के 6230 रुपये, फर्जी कूटरचित 2 आधार कार्ड, एक चार पहिया वाहन, एक कैरट बरामद किया गया। कोतवाली अयोध्या और स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार करने के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक, नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है, दोनों अभियुक्तों के पास से 70 एंड्रायड मोबाइल और कुछ एसेसरीज प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त उनके पास से एक कार भी बरामद हुई है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 06, 2025 15:34:34
Gaya, Bihar:
Story:- तिब्बत पर चीन सरकार की यातनाएं को लेकर निकाला गया कैंडिल मार्च,तिब्बत के सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं हुए शामिल Description:- ज्ञान की नगरी बोधगया के पावन भूमि पर स्थित तिब्बत मोनिस्त्री के बौद्ध भंते के नेतृत्व में निकाला गया कैंडिल मार्च।जिसमें सैकड़ों की संख्या में बौद्ध भिक्षुओं व तिब्बत के लोग शामिल हुए।यह मार्च तिब्बत मोनिस्त्री से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक निकाली गई। इस मार्च में सभी बौद्ध भिक्षुओं व अन्य लोग हाथों में कैंडिल लेकर बौद्ध मंत्रो का उच्चारण करते हुए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुँचे। जँहा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान भगवान बुद्ध के समक्ष विशेष पूजा अर्चना की और चीन सरकार के द्वारा तिब्बत के बौद्ध भिक्षु पर हो रहे यातनाएं से मुक्ति व उनकी आत्मा शांति के लिए कामना की। इस संबंध में उन्होंने कहा कि आज तिब्बत के लोगो को दुःख मनाने का दिन है। क्योंकि विश्व मे सबको पता है कि तिब्बत में अभी क्या हो रहा है और चीन कितना अत्याचार कर रहा है।अपने तिब्बत का सांस्कृतिक जो है वो सब मिटाने के लिए क्या क्या कर रहा है स्कूल को बंद कर रहा है, बहुत तरह का अत्याचार हो रहा है, ऐसे मैं अमदो का चार मोनिस्त्री का लामाओं पर बहुत अत्याचार हो रहा है ऐसे में वो अपने आप को मार दिया। हमारे भारत मे तो बोलने का अधिकार है।ऐसे लोगो के आत्मा के शांति के लिए हमलोग प्रकाश दीप और पीस मार्च निकाला गया है। भारत मे इतना पानी हुआ है कि हिमालय ,उत्तर काशी, में जो तांडव हुआ उसमें हमारा भाई बहन पशु पक्षियों मारा गया उन सब के लिए आत्मा शांति के लिए प्रार्थना किया। बाइट:- लामा टेरेजे कुनशे, तिब्बत मोनिस्त्री के पुजारी बाइट:- तूप थिंक बनगचें,मेम्बर ऑफ तिब्बत पार्लियामेंट
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 06, 2025 15:34:02
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story For Digital- राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 से सम्मानित हुईं शिक्षिका लक्ष्मी सिंह, समर्पण और नवाचार की बनीं मिसाल, बदली अपने विद्यालय की तस्वीर बाराबंकी। जनपद की शिक्षिका लक्ष्मी सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचते हुए जिले का नाम रोशन किया है। राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए चयनित होकर उन्होंने बाराबंकी का गौरव बढ़ाया। लखनऊ स्थित लोक भवन में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। लक्ष्मी सिंह वर्तमान में कंपोजिट विद्यालय मनेरा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 10 फरवरी 2009 को प्राथमिक विद्यालय खुटौली से अध्यापन की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में ही उनकी कार्यकुशलता और समर्पण को देखते हुए उन्हें विद्यालय का प्रभार सौंपा गया। वहां उन्होंने न सिर्फ बच्चों को खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार किया, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। 20 जुलाई 2011 को लक्ष्मी सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मनेरा में कार्यभार ग्रहण किया। उस समय विद्यालय की स्थिति बेहद जर्जर थी। लेकिन अधिकारियों और ग्राम प्रधान के सहयोग से उन्होंने विद्यालय की सूरत पूरी तरह बदल दी। अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई की शुरुआत कर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा। फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, लैपटॉप, मोबाइल और स्मार्ट टीवी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। अभिभावकों से निरंतर संवाद बनाए रखने के लिए स्कूल डायरी का वितरण किया और डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नामांकन भी लगातार बढ़ाया। लक्ष्मी सिंह के प्रयासों से विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव आया। उनके मार्गदर्शन में बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए। अब तक उन्हें लगभग 33 सम्मानों से नवाजा जा चुका है, जिनमें राज्य स्तरीय आईसीटी अवार्ड 2023 और राज्यपाल द्वारा आईसीटी शिक्षक के रूप में प्रशंसा पत्र भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यूपी सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय को 19 बिंदुओं पर संतृप्त किया गया है। ग्राम प्रधान और अभिभावकों के बीच मजबूत समन्वय स्थापित कर उन्होंने शिक्षा को एक नई दिशा दी है।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Sept 06, 2025 15:33:57
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI- साल 2025 में पूर्णिमा का श्राद्ध 7 सितंबर को है और इसी दिन चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है। चंद्रग्रहण के समय पूजन और धार्मिक कार्यों को करने की मनाही होती है, ऐसे में सवाल उठता है कि पूर्णिमा के दिन श्राद्ध कब से कब तक किया जाएगा? अगर आप भी पूर्णिमा के श्राद्ध के दिन तर्पण और पितृ पूजन के समय को लेकर संशय में हैं, तो आइए जान लेते हैं कि इस दिन श्राद्ध कर्म कब से कब तक किया जा सकता है। रविवार 07 सितंबर को पितृ पक्ष की शुरुआत के साथ ही चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना भी होने जा रही है जिसका काफी ज्योतिषीय महत्व भी है ...चंद्रग्रहण को लेकर लोगो में काफी शंकाए और भय भी रहता है जिसको लेकर देश के तमाम ज्योतिषाचार्य भी अपनी अपनी राय प्रकट कर रहे हैं ....ज्योतिषाचार्य आलोक शास्त्री और ज्योतिषाचार्य पंकज निर्मल ने चंद्रग्रहण के अवसर पर , जप और दान की महत्ता के बारे में जानकारी दी है, उनका कहना है कि चूंकि ग्रहण का प्रभाव मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों के ऊपर भी पड़ता है , ऐसे में इस दौरान सूतक काल का विशेष ध्यान रखा जाता है और हर व्यक्ति को सामर्थ्यनुसार दान , जप अवश्य करना चाहिए बाइट - आचार्य पंकज निर्मल , ज्योतिषाचार्य बाइट - आचार्य आलोक शास्त्री , ज्योतिषाचार्य
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 06, 2025 15:33:53
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। गांव के निर्लेश यादव नया ट्रक लेने के बाद पूजा के लिए करौता स्थित मां जगदंबा मंदिर गए थे। उनके साथ गांव की ही कई महिलाएं और परिजन पूजा के बाद घर लौट रहे थे। वहीं घात लगाकर शाहपुर गांव के पास कुछ अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग में कुछ महिलाएं भी घायल हो गई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नया ट्रक लेने के बाद से ही गांव के कुछ लोग उनसे चिढ़े हुए थे। परिजनों ने शाहपुर के नीतीश, रोहित और चंदन पर गोली मारने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बदमाश कार पर सवार होकर आए थे और फायरिंग के बाद फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को फायरिंग की सूचना देने के बाद भी सालिमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर तीन घंटे बाद पहुंची। अंधाधुंध फायरिंग और पुलिस की लापरवाही से नाराज ग्रामीण कई घंटे से फोरलेन जाम किए हुए हैं। घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस हटाने के प्रयास में जुटी है। बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 06, 2025 15:33:11
Madhubani, Bihar:
0609 ZBJ MDB MURDER R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर की हत्या,घटना बिस्फी थाना के चहुटा गांव की है। मृतक कि पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद महफूज के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।डीएसपी अमित कुमार ने बताया आरोपी मोहम्मद मनान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बारदात में प्रयुक्त चाकू (डायगर ) को भी जप्त कर लिया गया है, FSL टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बाइट अमित कुमार डीएसपी बेनीपट्टी
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 06, 2025 15:33:04
Gumla, Jharkhand:
*एनएच-23 पर भीषण हादसा, भरनो में ट्रक की चपेट में दो मासूम* *फरहान की दर्दनाक मौत, मुर्सिल गंभीर रूप से घायल* *परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर किया 4 घंटे जाम* *विधायक जिग्गा सुसारन पहुँचे भरनो, एनएचएआई और कंपनी को घेरा* *हादसों के लिए अधूरी सड़क और लापरवाही को ठहराया जिम्मेदार* गुमला - गुमला जिले के भरनो में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सब्जी लदा तेज़ रफ्तार ट्रक दो मासूम बच्चों को कुचलकर फरार हो गया। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चार घंटे तक जाम कर दिया। भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली पुल के पास यह हादसा हुआ। 709 नंबर का सब्जी लदा ट्रक पैदल जा रहे दो मासूम बच्चों को कुचलकर फरार हो गया। हादसे में 11 वर्षीय फरहान मीरदाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय मुर्सिल मीरदाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो और फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया। दोनों बच्चे हाठू गांव के मदरसा में पढ़ाई करते थे और सुबह चुपचाप घर लौटने निकले थे। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को लेकर एनएच 23 को भरनो ब्लॉक चौक और मलगो मोड़ पर जाम कर दिया। सुबह साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक चला यह जाम। गुमला और रांची रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, पीएम आवास, घायल बच्चे का समुचित इलाज, ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मदरसा प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग रखी। सूचना मिलते ही बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर और थाना प्रभारी कंचन प्रजापति मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने जमाकर्ताओं से लंबी बातचीत की, लेकिन स्थिति नहीं संभली। आखिरकार प्रशासन ने बलपूर्वक जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा। इस बीच सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो भी भरनो पहुँचे। उन्होंने मृतक और घायल के परिजनों को ढाढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन और सड़क निर्माण कंपनी के सीजीएम से बात की और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ज़िम्मेदारी तय करने की मांग की। विधायक ने भरनो समेत दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में लाइट, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी लगाने की मांग रखी। साथ ही सड़क अधूरा होने के बावजूद उद्घाटन पर भी सवाल उठाए। भरनो का यह हादसा सिर्फ एक परिवार को बेसहारा ही नहीं कर गया, बल्कि सड़क निर्माण में लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता पर भी बड़े सवाल खड़े करता है। बाइट - 1 सुशील उरांव, मुखिया सुपा पंचायत 2 जहांगीर आलम, सदर अंजुमन भरनो प्रखंड 3 अरुण कुमार सिंह, बीडीओ भरनो 4 अविनाश कुजूर, सीओ भरनो 5 जिग्गा सुसारन होरो, विधायक सिसई विधानसभा
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 06, 2025 15:32:53
Munger, Bihar:
किराए पर गाड़ी लेकर ड्राइवर का किया अपरहण, घर में बंद कर की ड्राइवर की पिटाई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार , एक विधि विरुद्ध बालक को किया निरुद्ध।पुलिस ने मौके से हथियार , मिर्ची पाउडर और बेहोशी की दवा किया बरामद। मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने भाड़े पर गाड़ी लाकर उसके चालक का अपरहण कर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है।पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से कुख्यात अपराधी रहे मंजीत मंडल के घर से बरामद किया है।वहीं इस घटना का मास्टर माइंड मंजीत मंडल का भगिना अजित कुमार मिट्ठू है। आरोपियों ने सुल्तानगंज स्टैंड से एक बोलेरो वाहन चालक से संपर्क कर कहा कि हमारी मौसी मर गई है और मुझे अर्जेंट में मुंगेर जाना है।इसके बाद 15 सौ रुपए में गाड़ी हायर कर सभी आरोपी मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर पहुंचे और ड्राइवर को बंधक बनाकर पिटाई करते हुए गाड़ी लूट ली।सभी आरोपी मुंगेर शहर के एक बड़े व्यवसाई के पुत्र को फिरौती के लिए अपरहण करने की योजना थी और इसीलिए गाड़ी की लूट की थी। वही मामले का खुलासा करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को कल देर शाम सूचना प्राप्त हुई की भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर मो मोहिद का कुछ लोगों ने अपरहण कर मुंगेर में लाया है।जिसके बाद सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप , पूरव सराय थानाध्यक्ष सौरव कुमार सिंह और डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया।जिसके बाद टीम ने सभी संभावित ठिकाने पर छापेमारी की और कुछ ही घंटों के भीतर गाड़ी की पहचान के बाद कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर से बरामद किया है।पुलिस ने अपहृत चालक और उनकी गाड़ी को सकुशल बरामद करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से चार देसी कट्टा , जिंदा कारतूस, मिर्ची पाउडर और नशीली दवा बरामद किया है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें पैसे की जरूरत थी और मुंगेर शहर के एक बड़े व्यवसाई के पुत्र का फिरौती के लिए अपरहण करने की योजना थी। पुलिस ने इस मामले में दिलखुश कुमार , मुन्ना साह , नितेश कुमार , अजित कुमार उर्फ मिट्ठू सहित एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है।पुलिस एक अपहृत चालक को सकुशल बरामद करते हुए आगे होने वाली अपरहण की घटनाओं को भी रोकने का काम किया है।इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया जाएगा। बाइट - एसपी सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 06, 2025 15:32:42
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार के लक्सर में एक घर में मगरमच्छ के घुसने से इलाके में हड़कंप मच गया मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 06, 2025 15:32:32
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 0609ZUP_HTS_PTC930_R ) Date-06/09/2025 PTC ANC-- OPEN PTC- हाथरस में पत्नी से विवाद के बाद रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचे पति की लोगों ने पिटाई कर दी CLOSE PTC- सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 06, 2025 15:32:24
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग- प्रभारी सचिव ने किया निरीक्षण-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 06 सितंबर 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिला प्रभारी एवं प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, डॉ. देबाशीष पृष्टी ने आज जिले के सूरवाल एवं खण्डार क्षेत्र के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर बाढ़ से हुए नुकसान एवं हालातों की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता एवं त्वरित राहत प्रदान करेगी। निरीक्षण के दौरान सूरवाल बाँध के ओवरफ्लो से उत्पन्न जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों तथा मानसरोवर बाँध क्षेत्र स्थित बोदल-ओघड़ पुलिया की स्थिति का अवलोकन कर त्वरित जल निकासी के उचित प्रबंध के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही, राजस्व विभाग को शत-प्रतिशत गिरदावरी कर शीघ्र मुआवजा प्रक्रिया प्रारंभ करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को फॉगिंग एवं एंटी-लार्वा गतिविधियाँ संचालित करने एवं प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया और उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को दिए। जल संसाधन विभाग को सूरवाल बाँध से अतिरिक्त जल निकासी बनास नदी में करने की तकनीकी रिपोर्ट शासन को भेजने तथा मानसारोवर बांध से अधिकतम जल निकासी अनुसार भविष्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर जल संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित कर बोदल-ओघड़ पुलिया के स्थान पर नई पुलिया निर्माण करने के निर्देश एनएचएआई अधिकारी को दिए। डॉ. पृष्टी ने शहर में जलभराव की समस्या को देखते हुए लटिया नाले की तत्काल सफाई एवं गहराईकरण कार्य की गति तेज करने और कार्य को दो भागों में बाँटकर समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए।इस दौरान जलभराव की स्थिति में मौसमी बीमारियों के फैलाव की संभावना एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की शिकायतों का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सूरवाल उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रशांत जैन की अनुपस्थिति पर सीएमएचओ को 17 सीसी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, स्टॉक एवं जांच रजिस्टर, प्रतिदिन की ओपीडी संख्या एवं दवाओं की उपलब्धता की जांच कर कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही, एंटी-वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता की जाँच कर पीड़ित व्यक्तियों का अनुवर्ती संपर्क सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बताए गए फंगल संक्रमण के मामलों पर डॉ. पृष्टी ने चिकित्सकों को गांव-गांव जाकर सामुदायिक सेवा देने तथा एंटी-फंगल दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर रुबीना की सेवाओं की उन्होंने सराहना की। प्रभारी सचिव ने कहा कि सरकार प्रभावित जनता के प्रत्येक छोटे-बड़े नुकसान की भरपाई करेगी तथा विभागीय समन्वय से राहत और पुनर्वास कार्यों को त्वरित गति दी जाएगी।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 06, 2025 15:32:13
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में प्रेम में बाधा बन रहे भाई को उसकी सगी बहन ने गला काटकर मौत के घाट उतार दिया है। भाई को उस समय मौत के घाट उतारा गया जब वह घर के बाहर सो रहा था। मामला हरचंदपुर थाना इलाके के प्यारेपुर गांव का है। यहाँ नंदा खेड़ा निवासी हिमांशु अपने ननिहाल में रहता है। हिमांशु के माता पिता का निधन हो चुका है और वह अपनी दो बहनों के साथ ननिहाल में रहता है। ननिहाल में रहते हुए हिमांशु की एक बहन मोहिनी का गांव के ही युवक से प्रेम सम्बन्ध था। हिमांशु को इस प्रेम सम्बन्ध के चलते गांव में ताना सुनना पड़ता था। हिमांशु ने बीती रात भी बहन मोहिनी के साथ मारपीट की थी। बहन इसी बात से छुब्ध थी और मध्य रात्रि उसने भाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बहन को हिरासत में लेकर आला क़त्ल बरामद कर लिया है। बाइट.. प्रदीप कुमार.. सीओ, महाराजगंज
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 06, 2025 15:32:06
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील विजय पाठक की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत रही पूर्व एनटीटी शिक्षक को साल 2018 की भर्ती में नियुक्ति के लिए एनओसी जारी करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस मनीष शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश रेणु शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि बताया कि याचिकाकर्ता एनटीटी भर्ती में चयनित होकर साल 2012 में प्रतापगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्त हुई थी। विभाग की ओर से साल 2018 में पुन: एनटीटी के पदों के लिए भर्ती निकाली। जिसमें याचिकाकर्ता ने आवेदन किया, ताकि चयन होने पर वह नजदीक के जिले में नियुक्त हो सके। इस परीक्षा में वह मेरिट में भी आ गई। वहीं एनटीटी पदों को माध्यमिक शिक्षा विभाग में मर्ज कर सितंबर, 2023 को याचिकाकर्ता को स्कूल में नियुक्ति दे दी गई। याचिका में कहा गया कि दिसंबर, 2023 में चयन बोर्ड ने पूर्व भर्ती को लेकर विभाग से एनओसी मांगी। वहीं एनओसी नहीं मिलने के कारण उसके चयन को प्रोविजनल लिस्ट में रख दिया गया। याचिकाकर्ता की ओर से इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एनओसी दिलाने की गुहार की। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को एनओसी जारी करने के आदेश दिए हैं। BYTE- विजय पाठक, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 06, 2025 15:31:59
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 साल की सेवा पूरी करने के बावजूद शिक्षाकर्मियों को तय 51 हजार 600 रुपए का वेतन नहीं देने पर शिक्षा सचिव और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित अन्य से जवाब तलब किया है। जस्टिस महेन्द्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश जगदीश डिडेल व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता करीब 18 साल पहले शिक्षा विभाग में नियुक्त हुए थे। वहीं बाद में उन्हें पाठशाला सहायक बनाया गया। इसी तरह अन्य संविदा अध्यापक भी सालों से काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 15 अप्रैल, 2023 को आदेश जारी कर 18 साल पूरी करने वाले ऐसे शिक्षाकर्मियों को 51 हजार 600 रुपए मासिक वेतन देना तय किया था। आदेश के तहत कई जगहों पर ऐसे शिक्षाकर्मियों को लाभ दिया जा चुका है, लेकिन याचिकाकर्ताओं को आज तक वेतन के तौर पर नाममात्र की राशि दी जा रही है। ऐसे में उन्हें अप्रैल, 2023 में निर्धारित वेतन और उसके आधार पर अब तक का बकाया एरियर भी अदा किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। BYTE- रामप्रताप सैनी, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 06, 2025 15:31:50
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 साल की बच्ची की हत्या का मामला महिला और नाबालिग को गिया गिरफ्तार प्रेम संबंधों के चलते की गई थी हत्या बच्ची ने आपत्तिजनक हालत में देखा था सनसनी खेज हत्या कांड हाथरस के सिकंदरा राऊ का है... जहां मऊ चिरायल गांव में 6 साल की बच्ची का शव पुलिस ने कुएं से बरामद किया था... हाथरस पुलिस को बच्ची की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है... पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.... पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि... महिला के गांव में नाबालिग के साथ प्रेम सम्बन्ध थे... और बच्ची ने दोनों को आपत्ति जनक हालत में देख लिया था... दोनों ने पहले बच्ची को धमकाया... लेकिन बच्ची पापा को बताने की जिद करने लगी... जिसके चलते दोनों ने बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी... और शव को कुएं में फेंक दिया... बाइट- अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 06, 2025 15:31:37
Sithmara, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात बेखौस दबंगो ने दिन दहाड़े लाइसेंसी बंदूक से युवक को मारी गोली न्याय की गुहार लगाने घायल को लेकर परिजन पहुंचे शिवली कोतवाली दबंगो पर कार्यवाही को लेकर परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार खेतों पर काम करने जा रहे युवक पर कुछ लोग किया जान लेवा हमला पहले ईट पत्थर से किया हमला, युवक जब खुद को बचाने के लिए भागा तो दबंगो ने मार दी गोली गोली की आवाज़ सुन इलाक़े के अन्य लोग मौके पर पहुंचे इलाज़ के लिए युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती इलाज़ जारी एक युवक को लगी गोली दो लोगों को लगे छर्रे, घटना की तफ़्तीश में जुटी पुलिस शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव की घटना
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top