Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123

Ayodhya: Ram Mandir के मुख्‍य द्वार का नामकरण, अब जगतगुरु रामानंदाचार्य द्वार

PKPravesh Kumar
Oct 18, 2025 07:24:44
Ayodhya, Uttar Pradesh
अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर पूरा शहर इस समय राममय हो चुका है। हर ओर भक्ति, उत्साह और रोशनी का माहौल है। इस बार दीपोत्सव से पहले एक बड़ा निर्णय लिया गया है। राम मंदिर के मुख्य द्वार, जिससे होकर श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने जाते हैं, उसका नामकरण कर दिया गया है। अब इस मार्ग को “जगतगुरु रामानंदाचार्य द्वार” के नाम से जाना जाएगा। यह घोषणा धनतेरस के शुभ अवसर पर की गई, जिससे श्रद्धालुओं में अपार हर्ष है। राम मंदिर का मुख्य गेट फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस दीपोत्सव पर रामलला और राजा राम के मंदिर में एक लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। खास बात यह है कि ये दीप गाय के गोबर से बनाए गए हैं, ताकि मंदिर के पत्थरों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। यह पर्यावरण संरक्षण और परंपरा का सुंदर संगम है। इसके साथ ही इस बार डिजिटल लाइटिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिससे पूरा मंदिर परिसर आकर्षक रोशनी में नहा उठा है। श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही इस भव्य नज़ारे को देखने के लिए उत्साहित हैं। अयोध्या अब एक बार फिर तैयार है — दिव्यता और भक्ति से जगमगाते ऐतिहासिक दीपोत्सव के लिए。
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Oct 18, 2025 15:34:02
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर—शकरुल्लापुर के सादिकपुर में ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री ओवरब्रिज से करीब पचास मीटर दूर स्थित है। अचानक हुए तेज धमाके के बाद आग की लपटें आसमान छूने लगीं। भयंकर आग की लपटें, लोगों की भीड़, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं। उसी ऑयल फैक्ट्री के बाहर मौजूद हूं, जहां देर शाम अचानक रिफाइनरी का बॉयलर फटने से यह भयानक आग लगी। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, और देखते ही देखते चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कायमगंज–फर्रुखाबाद मार्ग पर पुलिस ने फिलहाल आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तेल मौजूद होने से आग लगातार फैल रही है। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान का आंकलन अब तक नहीं हो सका है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 18, 2025 15:33:47
Noida, Uttar Pradesh:जेएनयू में चल रही चुनाव प्रक्रिया के संबंध में, दिनांक 18.10.2025 को कुछ सदस्यों द्वारा पीएस वी.के. नॉर्थ तक मार्च करने का आह्वान किया गया। पुलिस अधिकारी लगातार छात्र नेताओं के संपर्क में रहे और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बार-बार मौखिक आश्वासन और निरंतर संवाद के बावजूद, छात्र नेताओं ने थाना “घेराव” का अपना आह्वान वापस लेने से इनकार कर दिया। आज लगभग शाम 6:00 बजे, करीब 70–80 छात्र, जिनमें महिला छात्राएं भी शामिल थीं, जेएनयू के वेस्ट गेट पर एकत्र हुए। छात्रों की नेल्सन मंडेला मार्ग की ओर बढ़त को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए। हालांकी, बार-बार अनुरोध के बावजूद छात्रों ने जबरन धक्का-मुक्की कर बैरिकेड तोड़ दिए, पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और नेल्सन मंडेला मार्ग पर आ गए, जिससे अस्थायी रूप से यातायात बाधित हुआ। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुल 28 छात्रों (19 पुरुष और 9 महिलाएं), जिनमें अध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा और महासचिव मुन्तिया फातिमा शामिल हैं, को हिरासत में लिया गया। कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 18, 2025 15:33:35
Jodhpur, Rajasthan:सीएसटी और लूणी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 करोड़ 11 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद जोधपुर। पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) और लूणी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त आरोपी की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है。 यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रोशन मीणा के निर्देशन में की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर सीएसटी प्रभारी श्यामसिंह सउनि के नेतृत्व में टीम ने लूणी थाना क्षेत्र के काकांणी हाईवे पर नाकाबंदी की。 सूचना के अनुसार, आरोपी मगाराम उर्फ मगराज पुत्र हेमाराम (34), निवासी पंडितों का बास, चामू, जोधपुर ग्रामीण, स्कॉर्पियो (आरजे 19 यूडी 2796) में सवार होकर पाली से जोधपुर की ओर आ रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को शिव शक्ति रेस्टोरेंट के पास रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 545 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई。 प्रारम्भिक पूछताछ में मगाराम ने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ आदिल खान निवासी साकरिया, प्रतापगढ़ से लाया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण संख्या 230/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई पुलिस की उस विशेष मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 18, 2025 15:33:11
Tonk, Rajasthan:टोंक जिले में धनतेरस के पर्व पारंपरिक उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से बाजारों में विशेष सजावट की गई है, जिससे पूरा शहर उत्सवमय वातावरण में रंग गया है。 धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि, दिन में हुई बारिश के चलते कुछ समय के लिए व्यापार में मंदी देखी गई, लेकिन शाम होते-होते बाजार फिर से रौनक से भर गए। सोना-चांदी के व्यापारियों ने बताया कि इस बार पिछले वर्षों की तुलना में कुछ कम बिक्री हुई है, लेकिन फिर भी लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने बाजार पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। धनतेरस के साथ ही दीपावली उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और टोंक जिले के बाजारों में त्योहार की रौनक देखते ही बन रही है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 18, 2025 15:32:39
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर—शकरुल्लापुर के सादिकपुर में ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री ओवरब्रिज से करीब पचास मीटर दूर स्थित है। अचानक हुए तेज धमाके के बाद आग की लपटें आसमान छूने लगीं। भयंकर आग की लपटें, लोगों की भीड़, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर। उसी ऑयल फैक्ट्री के बाहर मौजूद नहीं हूं, जहां देर शाम अचानक रिफाइनरी का बॉयलर फटने से यह भयानक आग लगी। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, और देखते ही देखते चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कायमगंज–फर्रुखाबाद मार्ग पर पुलिस ने फिलहाल आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तेल मौजूद होने से आग लगातार फैल रही है। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान का आंकलन अब तक नहीं हो सका है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 18, 2025 15:32:12
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 18, 2025 15:31:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:सहजनवाँ थाना क्षेत्र में तेज़ रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि 16 वर्षीय गौरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे युवक 18 वर्षीय राजदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को ठर्रापार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। राजदीप को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मृतक गौरव स्थानीय विद्यालय में हाई स्कूल का छात्र था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्ज़े में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। गोरखपुर के सहजनवाँ इलाके में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना ने एक बार फिर तेज़ रफ्तार के कहर को सामने ला दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप वाहन को कब्ज़े में ले लिया है जबकि चालक की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 18, 2025 15:31:36
Ballia, Uttar Pradesh:धनतेरस में सोने चांदी की दुकानों पर रही खरीदारों की धूम बलिया धनतेरस में बलिया में सोने चांदी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। हालांकि सोने और चांदी के दाम बढ़ने की वजह से खरीदारों में थोड़ा मायूसी जरूर दिखाई दी, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग ज्वेलर्स शॉप पर आभूषण खरीदते दिखे। ग्राहकों का कहना है कि सोने चांदी की कीमतों में बेतहाशा उछाल आने की वजह से कम बजट में हल्के गहने ही खरीद रहे हैं। वही सर्राफा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि धनतेरस के दिन भीड़ कम रही लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातार लोग खरीदारी कर रहे हैं ।हालांकि कई लोग मान्यताओं की वजह से शनिवार के दिन खरीदारी से बचते हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top