Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123

अवध विश्वविद्यालय में हुआ 30वे दीक्षांत समारोह का आयोजन

Oct 13, 2025 11:42:36
Ayodhya, Uttar Pradesh
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को डिग्री, अंकपत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए।समारोह में 125 मेधावी छात्रों को 140 स्वर्ण पदक दिए गए और 1,89,119 डिग्रियां डीजी लॉकर में जोड़ी गईं। समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरण और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDEVENDRA BISHT
Oct 13, 2025 13:57:25
Almora, Uttarakhand:आगामी दीपावली और धनतेरस के त्योहारों को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक ली। बैठक में जिले में अपराध की समीक्षा की गई और त्योहारों के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। एसएसपी पींचा ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और बाजारों में अधिक से अधिक ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों और व्यस्त क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए और सीसीटीवी कैमरों की सही कार्यप्रणाली भी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत कड़ाई से कार्रवाई की जाए。
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 13, 2025 13:57:11
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के गोहलपुर की मोमिन ईदगाह में सोमवार शाम को चार्ज देने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान पांच स्थानों की पुलिस एसडीएम के साथ मौके पर पहुंची। नई कमेटी को ताला तोड़कर चार्ज सौंपने पर पुरानी कमेटी के सदस्य ने भी हंगामा किया जिसे लेकर तकरीबन 7 से 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तारी भी की। दरअसल वक्फ बोर्ड के आदेश पर पुरानी कमेटी का कार्यकाल खत्म होने के बाद नई कार्यकाल कमेटी को जनवरी में प्रभाव दिया गया था लेकिन पुरानी कमेटी ने चार्ज देने से मना कर दिया जिसके बाद नई कमेटी के लोग बोर्ड पहुंचे। यहां से आदेश दिया गया की नई कमेटी ही अब ईदगाह का कार्यभार संभालेगी इसके बाद जब चार्ज नहीं दिया गया तो आखिरकार एसडीएम के निर्देश पर पांच स्थानों की पुलिस मोमिन ईदगाह पहुंची जहां पर पहले तो पुरानी कमेटी को समझाया लेकिन इसके बाद भी जब सहमति नहीं बनी तो पुलिस ने जबरन गिरफ्तार करते हुए नई कमेटी को चार्ज दिया। फिलहाल सभी को पुलिस लाइन में रखा गया है
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 13, 2025 13:56:49
Shravasti, Uttar Pradesh:युवक गिरफ्तार: हरदत्त नगर क्षेत्र में शिवा ट्रेडर्स नाम की किराने की दुकान से 500 रुपये के 239 जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद जाली नोटों की कुल कीमत 1,19,500 रुपये बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो जाली नोटों की यह खेप कुरियर और ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से भेजी जाती थी। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जाली नोट गिरोह के तार किन-किन इलाकों और राज्यों तक फैले हैं और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एसपी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी गिरन्ट बाज़ार में शिवा ट्रेडर्स नाम से दुकान चलाता है। इस युवक द्वारा एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर एक पेज ऑपरेट किया जा रहा था, जिसके माध्यम से ये अलग अलग व्यक्तियों को जाली नोट बेचता था। जानकारी के मुताबिक ये कई लोगों को जाली नोट बेच चुका है। इंटेलिजेंस, एसएसबी और चंडीगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये एक इंटर स्टेट गैंग है जो राजस्थान, पंजाब, सहित अन्य राज्यों में ऑपरेट करती है। इस मामले में कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं चूंकि इस मामले में चंडीगढ़ में मुकदमा दर्ज है इसलिए चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में आगे की पूंछतांछ करेगी।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 13, 2025 13:56:33
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 13, 2025 13:56:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दीपावली की खरीदी को लेकर बजरंग दल के होर्डिंग पर भड़के मुस्लिमो ने कहा नया पाकिस्तान बनाने की तैयारी, देश के कानून को बताया पंगु कहा नया पाकिस्तान बनाना चाहते है - अपना त्यौहार अपना व्यवहार के होर्डिंग, पोस्टर, बैनर भोपाल में जगह लगे हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अभियान चला रहा है... अब भोपाल के मुसलमान भड़क गए हैं... मुसलमानो ने आरोप लगाया की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जहर वो रहे हैं... एक नया पाकिस्तान बनाना चाहते है... - आरएसएस का हिडन एजेंडा है अब खरीदी में भी हिंदू मुसलमान देख रहे हैं... मुसलमान अपने त्योहार पर तो नहीं कहते कि वह हिंदुओं की दुकान से नहीं खरीदेंगे देश का कानून पंगु है अन्यथा ऐसे लोगों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी होती... (मुस्लिमो से बातचीत)
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 13, 2025 13:55:57
Mumbai, Maharashtra:मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोल्ड स्मगलिंग के ख़िलाफ़ चल रहा है DRI का सबसे बड़ा ऑपरेशन “ऑपरेशन गोल्डन स्वीप”। इस ऑपरेशन के तहत की गई कार्रवाई में एजेंसी एक गोल्ड स्मगलिंग के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट को ध्वस्त किया है। ऑपरेशन के दौरान कई विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया चुका है और चौंकाने वाली बात ये है कि इस तस्करी में एयरपोर्ट स्टाफ भी शामिल थे। ऑपरेशन गोल्डन स्वीप पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट… देश में बढ़ते सोने के दाम और भारत में सोने की डिमांड इन दिनों तेज़ी से बढ़ी है। एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले समय में सोना 2 लाख के पार जा सकता है। लिहाजा सोने की तस्करी भी तेज हो चुकी है। इसी तस्करी पर लगाम लगाने के लिए DRI ने शुरू कर दिया है अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन…. “ऑपरेशन गोल्डन स्वीप”। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर DRI का बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। पिछले काफी समय से चल रहे गोल्ड स्मगलिंग के खिलाफ़ सबसे एजेंसी ने बड़ी कार्यवाई की है। एजेंसी की कार्यवाही में अब तक 10 किलो से ज़्यादा का सोना जप्त किया जा चुका है जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ बताया जा रहा है। Wॉक थ्रू - मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वॉक थ्रू। डीआरआई के इस कार्रवाई में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तारी आरोपियों में 2 बांग्लादेशी नागरिक, 6 श्रीलंकाई नागरिक, 2 एयरपोर्ट स्टाफ, 2 हैंडलर और एक मास्टर माइंड शामिल है। DRI के पास खुफिया जानकारी थी कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बड़ी मात्रा में गोल्ड कैप्सूल की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना पर कार्रवाई के दौरान गोल्ड स्मगलिंग के इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बेहद चालाकी से काम कर रहा था। दुबई, सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका से आने वाले ट्रांजिट यात्रियों को कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। ये यात्री मोम से बने अंडाकार कैप्सूल में सोना छिपाकर अपने शरीर के अंदर रखते थे। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही वे अंतरराष्ट्रीय डिपार्चर एरिया में मौजूद मिलीभगत वाले एयरपोर्ट कर्मचारियों को वह सोना सौंप देते थे। बाइट - प्रेम किशन जैन (पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल, महाराष्ट्र पुलिस) वीक - मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के vice-president कुमार जैन का कहना है कि सोने के बढ़ते दाम इन दिनों तस्करों को लुभा रहे हैं। दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत में सोना काफ़ी महंगा है। आने वाले वक्त में सोने के दाम 2 लाख प्रति दस ग्राम हो सकते हैं, लिहाजा तस्करों की पहली पसंद अब पीली धातु बन चुकी है। एक्सपर्ट की माने तो सोने की तस्करी में काला धन और हवाला का पैसा जमकर इस्तेमाल होता है। बाइट- कुमार जैन (वाइस-प्रेसिडेंट, मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन) अब DRI की निगाहें फाइनेंसर, सप्लायर और एयरपोर्ट के अंदरूनी कनेक्शनों पर टिक चुकी हैं। छापे और पूछताछ जारी हैं मेडिकल क्लीनिक्स की फाइलें, एयरलाइन्स के लॉग, और कस्टम्स के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। ताकि गोल्ड स्मगलर्स की कमर तोड़ी जा सके.
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 13, 2025 13:55:39
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ ब्रेक- स्वास्थ्य मंत्री के निजी सहायक की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वायरल वीडियो का मामला। स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव के बर्थडे सेलिब्रेशन पर हाईकोर्ट का संज्ञान। हाईकोर्ट बर्थडे सड़क पर मनाए जाने को लेकर नाराजगी जताई। चिरमिरी में सड़क पर हाईप्रोफाइल बर्थडे पार्टी पर अब कानूनी शिकंजा कस गया है। स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव राजेंद्र दास की पत्नी के जन्मदिन आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया और घटना पर सुनवाई की। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चिरमिरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेंद्र दास और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। चिरमिरी पुलिस ने मंत्री के निजी सचिव राजेंद्र दास और उसकी पत्नी को रविवार को मामले में गिरफ्तार किया और थाने से मुचलके पर छोड़ दिया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मोटर वाहन एक्ट की कार्रवाई की है। मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, कानून सबके लिए बराबर है। मेरे पीएस या उससे संबंधित लोगों ने कोई भी कानून तोड़ा है तो कार्रवाई होगी, गिरफ्तारी भी की गई है और गाड़ी भी जब्त की है। यह संदेश देता है कि कोई भी शक्तिशाली हो, कानून का पालन सभी को करना चाहिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निज सचिव राजेंद्र दास ने कोई गंभीर अपराध नहीं किया है, जन्मदिन के उत्साह में ऐसा किया है, वे आगे भी पीएस बने रहेंगे। कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 13, 2025 13:55:11
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के निज सचिव और भाजपा नेता राजेंद्र की पत्नी के सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब बिलासपुर हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ में सोमवार को सुनवाई की गई। इस दौरान घटना को लेकर नाराजगी जताई गई।कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस पर संज्ञान लेते कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही राज्य शासन से कहा कि उन्हें ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी की गई है।दरअसल, सोशल मीडिया पर भाजपा नेता राजेंद्र की पत्नी के जन्मदिन सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह सड़क के बीच कार खड़ी कर के फटाके फोड़ते हुए दिखाई दिए। वीडियो में केक लेकर वह पोज भी दे रहें हैं। यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं, सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। पटाखों और आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया। क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता क्या?
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 13, 2025 13:54:56
Lakhisarai, Bihar:हलसी थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हलसी थाना पुलिस ने फर्जी अपहरण कांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सिल्वे गांव निवासी उमेश यादव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि पड़ोसियों को फंसाने के लिए यह पूरी साजिश खुद उमेश यादव और उसके परिवार ने रची थी। मामला तब शुरू हुआ जब उमेश यादव की पत्नी शारदा देवी ने हलसी थाना में अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बाजार जाते वक्त चार लोगों ने उनके पति का अपहरण कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सीडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग के बाद पुलिस ने उमेश यादव को जमुई जिले के चोरा गांव में एक रिश्तेदार के घर से बरामद किया। पूछताछ में सच्चाई सामने आई कि यह पूरा मामला फर्जी था और जमीन विवाद के चलते विरोधी पक्ष को फंसाने के उद्देश्य से साजिश रची गई थी। एसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ऐसे मामलों में कानून का दुरुपयोग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 13, 2025 13:54:41
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावच्या नवीन एमआयडीसीसाठी जमीन संपादित करण्यासाठी चिंचोली येथील शेतकऱ्यांनी विरोध करत केलेला रास्ता रोको आंदोलन जमिनीची मोजणी करण्यासाठी आलेल्या अधिकाऱ्यांना विरोध करत शेतकऱ्यांनी जामनेर जळगाव महामार्गावर तब्बल पाऊण तास केला रास्ता रोको आंदोलन.. यावेळी एका शेतकरी तरुणाने रस्त्यावर झोपून वाहनसामोर आत्महत्या करण्याचा इशारा देत संताप व्यक्त केल्याचे देखील पाहायला मिळालं नवीन एमआयडीसीसाठी जळगाव तालुक्यातील चिंचोली, कुसुंबा आणि पिंपळे शिवारातील 128 शेतकऱ्यांची तब्बल 268 हेक्टर जमीन संपादित केली जाणार आहे.. शेत जमिनीच्या संपादन तसेच मोजणीला आज शेतकऱ्यांनी विरोध करत घोषणाबाजी करत रास्ता रोको आंदोलन केले शेतकऱ्यांच्या आंदोलनामुळे मोजणी न करता अधिकारी कर्मचाऱ्यांना परत रिकाम्या हाताने जाण्याची वेळ आली. जमीन भूसंपादित झाली तर आमच्याकडे उदरनिर्वाहाचं कुठलंही साधन राहणार नाही , त्यामुळे शेतजमीन देणार नाही त्यासाठी आम्ही लढा देऊ असा इशारा शेतकऱ्यांनी दिला आहे.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 13, 2025 13:54:26
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 13, 2025 13:54:16
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे में एक ज्वेलरी की दुकान से दिन दहाड़े चोरी करते हुए एक महिला रंगे हाथों पकड़ी गई। बुर्के में आई इस महिला ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई। दुकानदार ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बांसगांव पुलिस महिला को थाने ले जाकर पूछताछ की तो महिला की पहचान अफसरी उर्फ शहनाज पुत्री बच्चन निवासी तुर्कमानपुर शहनाई गली, फ़तवारी टोला, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या महिला किसी गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही वारदात को अंजाम देती थी। फिलहाल महिला के इस हरकत से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top