Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206241

अछल्दा थाना क्षेत्र के सारगंगपुर में एक व्यक्ति का मिला शव

Jun 06, 2024 08:04:11
Achalda, Uttar Pradesh

औरैया जिले के थाना अछल्दा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारंगपुर में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की जानकारी बिधूना सीओ अशोक कुमार ने दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 02:40:16
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 08, 2025 02:32:55
Katihar, Bihar:कच्चा मखाना (गुड़िया) लूट कांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्ताRार, मेडिकल जांच के बाद सभी को भेजा न्यायिक हिरासत में जेल 23 नवंबर को कटिहार प्राणपुर एनएच 81 सड़क के बीच बस्तौल मरोचा चौक के बीच पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा कच्चा मखाना से लदा पिकअप पिकअप पर तीन लाख 70 हजार रुपए का मखाना था लूटे गए कच्चा मखाना को रौतारा के निकट टपारी घाट नदी में छिपा दिया प्राणपुर पुलिस ने 23 नवंबर को कटिहार प्राणपुर एनएच 81 सड़क के बीच बस्तौल मरोचा चौक के बीच पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा कच्चा मखाना से लदा पिकअप लूट कांड की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि 23 नवंबर को तीन लाख 70 हजार रुपए का मखाना लेकर स्थानीय व्यापारी पश्चिम बंगाल के हरिशचंद्रपुर से प्राणपुर के रास्ते दरभंगा की ओर जा रहा था। रास्ते में अपराधियों द्वारा कार से पीछा करते हुए मखाना से लदा पिकअप को बस्तौल चौक से आगे रोक कर पिकअप ड्राइवर को कार में बैठा लिया और डंडखोरा थाना होते हुए रौतारा ले गया था। रौतारा के निकट टपारी घाट नदी में कच्चा मखाना को छिपा दिया। अनुसंधान के दौरान ध्रुव कुमार उर्फ गुड्डू, साकिन बियारपुर, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 29 हजार रूपए नगद बरामद हुआ। नीरज कुमार यादव, साकिन बेलवा, थाना पूर्णिया के पास से एक कार, एक मोबाइल एवं 45200 नगद रूपए बरामद हुआ, रूपेश कुमार साकिन वीरपुर लोखड़ा, थाना पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 4000 नगद रूपए बरामद हुआ। मेघन कुमार, साकिन उदमारेखा, थाना मुफस्सिल कटिहार एवं छोटू कुमार, साकिन बेलवा थाना पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 35500 नगद रुपया बरामد हुआ है।
76
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 08, 2025 02:31:35
75
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 08, 2025 02:17:33
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ पुलिस और बाइक सवार बदमाशो के बीच मुठभेड़। मोहनलालगंज के कनकहा चौकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़। 50000 के इनामी बदमाश पंकज त्रिपाठी से हुई मुठभेड़। पुलिस पर साथी संग मिलकर की फायरिंग। मुठभेड़ में बदमाश पंकज के पैर में लगी गोली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ की टीम ने 50,000 के इनामिया बदमाश पंकज को घायल अवस्था में भेजा हॉस्पिटल। जनपद कौशांबी से 50000 का इनाम था घोषित। चल रहा था फरार। दूसरा साथी नरेंद्र त्रिपाठी भी पुलिस मुठभेड़ के दैरान गिरफ्तार। मौके पर पहुंचे एडीसीपी सहित एसीपी मोहनलाल गंज। कब्जे से देसी कट्टा, 2 खाली खोखा, 1 जिंदा कारतूस, 1 बाइक एवं कुछ दस्तावेज व नगदी बरामद। बाइट एडीसीपी दक्षिणी लखनऊ
180
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 08, 2025 02:16:14
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी के समथर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ दबंग कार से आते हैं और बाइक सवार युवक के सामने अपनी कार लगा देते हैं। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में गेट खोलकर 4 लोग नीचे उतरते हैं और बाइक सवार युवक पर मारपीट करने के लिए टूट पड़ते हैं। वी/ओ.1-वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक अपनी जान बचाने के लिए एक घर के अंदर घुसने का प्रयास करता है, लेकिन दबंगों ने उसे खींचकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान युवक ने अपनी जान बचाने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन दबंगों ने उसकी एक नहीं सुनी। गुंडागर्दी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।
123
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 08, 2025 02:16:02
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:पाणीपट्टी वसुलीसाठी छत्रपती संभाजी नगर महापालिकेने आता लाइनमनला कामाला लावले आहे. संबंधित भागात पाणी सोडणारे लाइनमन आता घरोघरी फिरून मालमत्ताधारकांची दारे ठोठावत आहेत. नाव, पत्ता, मालमत्ता क्रमांक, मालमत्ता कर भरला आहे का, नळ कनेक्शन क्रमांक, पाणीपट्टी भरली आहे, अशी माहिती भरून घेतली जात आहे. विशेष म्हणजे लाइनमनच्या हाती प्रशासनाने वसाहतनिहाय मालमत्ताधारकांची यादीच दिलेली नाही. त्यामुळे कोणी कर भरला आणि कोणाकडे थकबाकी आहे याची नोंद मालत्ताधारकाने दिलेल्या माहितीच्या आधारावरच करावी लागत आहे. महापालिकेच्या सर्वेक्षणानुसार शहरात सुमारे ३.२५ लाख मालमत्ता आहेत. यात लाख-सव्वा लाख मालमत्ताधारक कर भरतात. मात्र, त्या तुलनेत पाणीपट्टी भरणाऱ्यांची संख्या निम्मीच आहे. मालमत्ता कर भरण्यासाठी प्राधान्य दिले जाते. मात्र, पाणीपट्टी भरण्यासाठी नागरिक पुढे येत नाहीत. अनेकांकडे पाणीपट्टी थकीत आहे त्यामुळं महापालिकेने आता वसुली साठी हा फंडा वापरला आहे....
165
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 08, 2025 02:15:21
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:नायलॉन मांजा मूळ गंभीर जखमी झालेल्या एक चिमुकल्याचा जीव थोडक्यात बचावला मात्र या घटनेनंतर संभाजी नगर पोलीस झोपेतून जागे झाल्याचं चित्र दिसतंय... नायलॉन आणि चायनीज मांजाने होणारे अपघात आणि जीवितहानी पाहता शहर पोलिसानी कलम १६३ अंतर्गत मांजावर पूर्णपणे बंदी घातली. नायलॉन मांजा बाळगणारे सज्ञान तसेच अल्पवयीन मुलांच्या पालकांवर थेट कलम ११० नुसार 'सदोष मनुष्यवध करण्याचा प्रयत्न' गुन्ह्याखाली कारवाई केली जाईल असे आदेश काढण्यात आले आहेत... ४ डिसेंबर रोजी ३ वर्षांचा चिमुकला स्वरांशाचा गळा मांजामुळे चिरल्याप्रकरणी सिडको ठाण्यात अज्ञाताविरोधात गुन्हा दाखल झाला आहे. यापुढे असेच गुन्हे दाखल करू असा इशारा पोलिसांनी दिलाय...
64
comment0
Report
Advertisement
Back to top