Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206244

दिबियापुर के जामा मस्जिद में छज्जा गिरने के मामले में लगे गंभीर आरोप

Jun 19, 2024 06:38:36
Dibiyapur, Uttar Pradesh

औरैया जिले के दिबियापुर कस्बा स्थित जामा मस्जिद में छज्जा गिरने से आधा दर्जन लोगे घायल हुए हैं। मस्जिद मुत्वल्ली हाजी मसीद कादरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 24, 2025 12:21:32
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 24, 2025 12:21:09
:Bandipora Felicitates Young Women Achievers, Highlights Rising Crimes Against Women. The Jammu and Kashmir Association of Social Workers, in collaboration with the Azim Premji Foundation and the District Administration Bandipora, organised a day-long programme under Project Noor to felicitate young women achievers from the district. The event brought together more than 100 participants, including young women achievers, students, social workers, and officials, to celebrate women’s accomplishments while addressing the growing social challenges they face. Speakers congratulated the achievers for breaking barriers in education, sports, entrepreneurship, and social work, and expressed concern over the rising crimes against women, particularly in the digital space. Online abuse, harassment, and negative comments on social media platforms are increasingly affecting women’s mental health and confidence, forcing many to limit their public engagement and, in some cases, remain confined to their homes. The need for stronger digital safety awareness, community support systems, and strict action against cyber harassment was emphasised to ensure a safer environment for women. Families and institutions were urged to encourage young girls to pursue their ambitions without fear or social pressure. Interactive sessions and panel discussions featured several young women achievers sharing their journeys, highlighting the challenges they faced and how perseverance, education, and support helped them succeed despite societal constraints. Through Project Noor, organisers aim to reach every corner of Bandipora to empower girls—not only through education but also by helping them gain practical skills and platforms to showcase their talent. The aim is to build confidence, independence, and equal opportunities for young women, as stated by the organisers. The programme was attended by DFO Bandipora Waseem Farooq Mir, officers from the Social Welfare Department, members of DLSA, and several other activists. Project Noor seeks to empower young women by recognizing their achievements, amplifying their voices, and creating awareness about the social and digital challenges they encounter. The programme concluded with a felicitation ceremony honouring the young women for their contributions and resilience.
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 24, 2025 12:20:58
:2412ZS_JK_KU_UNVRSTY_R The three-day Second Jammu & Kashmir International Conference on Breast and Allied Cancer, organized by the Department of Bioresources, University of Kashmir, concluded today with a dignified valedictory function. The conference was convened under the Organising Secretaryship of Dr. Manzoor Ahmad Mir and brought together leading clinicians, researchers, academicians, and students from across the country and abroad.The final day featured four additional scientific talks delivered by eminent clinicians and researchers, along with online expert lectures, further strengthening the multidisciplinary discourse on breast and allied cancers. A major highlight of the day was an interactive panel discussion comprising leading oncologists and cancer researchers from the Kashmir Valley. The panel deliberated on the social stigma associated with cancer, particularly breast cancer, emphasizing the need for early diagnosis, awareness, and community support. The session witnessed active participation from the audience, making it one of the most engaging segments of the conference. Dr. Manzoor Ahmad Mir, Organising Secretary, presented a comprehensive report of the three-day international conference, highlighting the scientific sessions, national and international collaborations, and the role of the conference in promoting cancer awareness and research in the region. Prof. Mohd. Salim Khan, President, Jammu & Kashmir Medical Council, highlighted the increasing incidence of cancer, particularly breast cancer among women, and stressed the need for effective solutions. He also pointed out drug addiction as a contributing factor to several diseases prevalent in the Valley.Prof. Sariffudin Pirzada, Dean Academic Affairs, University of Kashmir, spoke on the importance of awareness and preventive strategies against breast and allied cancers. He acknowledged the contributions of the medical and research communities and stated that the University of Kashmir’s ranking is a result of excellence in research, teaching, and moral outreach. He lauded the Department of Bioresources for organizing impactful awareness programs and encouraged the continuation of such initiatives. He also recalled the historic 1926 Brussels Conference, attended by eminent scientists including Marie Curie, Einstein, and Heisenberg, underscoring the significance of scientific conferences in shaping future research.The dignitaries on the dais were felicitated with mementos in recognition of their valuable contributions.The session was followed by an engaging Kahoot online quiz, wherein the top three winners were awarded certificates along with cash prizes. This was followed by the distribution of awards to the first three winners of oral and poster presentations. Mementos were also presented to faculty members, scholars, session chairs, media personnel, students, and members of the organizing committee.The valedictory function concluded with closing remarks by Dr. Manzoor Ahmad Mir, marking the successful completion of the three-day international conference.
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 24, 2025 12:20:47
Patna, Bihar:Patna रिपोर्टर : Sunny भू-माफियाओं एवं बालू माफियाओं के विरुद्ध करवाई... ❖ PMLA, 2002 के अन्तर्गत अब तक भू-माफियाओं के विरुद्ध कुल-8 प्रस्ताव, जिसमें 1.मो0 रिजवान उर्फ राजा, पेo-स्वo मोo रेजा, साव मोदाम पुर, एकमीघर, थाना-बहादुरपुर, जिला-दरभंगा。 2.अश्विनी कुमार सिंह, आर0/एफ0-254, लोहिया नगर कंकड़बाग । 3.कामाख्या सिंह, पिता राम अयोध्या सिंह थाना बिहिया जिला भोजपुर.. 4. वीरेंद्र प्रसाद बिंद व अन्य सभी जिला कैमूर के हैं... 5. राजबल्लव कुमार पिता पारस राय नया टोला थाना दानापुर जिला पटना... 6. पारस राय, पिता रतन राय, साo-नया टोला, थाना-दानापुर, जिला-पटना。 7..संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार डॉन.. पिता-स्वo बिरेंद्र प्रसाद, क़ासिमचक थाना-खुसरूपुर, जिला-पटना एवं 8.टिंकू कुमार उर्फ पिंकू यादव, पिता-स्वo रामाशिष यादव उर्फ रामाश्रय राय, कोथवां खगौल जिला-पटना。 के विरुद्ध लगभग 39.7969 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित सम्पत्ति के समर्पण का प्रस्ताव。 © बालू माफियाओं के विरुद्ध कुल-11 प्रस्ताव, जिसमें 1. विभीषण यादव पिता भूदेव यादव यादव, थाना-जिला-बांका। 2.निलेश यादव, पेo-रंजीत यादव, साo-रामपुर, थाना-रजौन, जिला-बांका。 3.संजय यादव, पेo- रंजीत यादव, साo-रामपुर, थाना-रजौन, जिला-बांका। 4.छोटू यादव, पिता झकसू यादव, थाना-रजौन, जिला-बांका。 5.बादल यादव, पेो-अनारसी यादव, साo-मझौलिया, थाना-जिला-बांका。 6. सोनू सरताज आलम पिता अब्दुल अहमद... श्रद्धा कॉलोनी वार्ड 12 थाना कोईलवर जिला भोजपुर... 7.शमश खान उर्फ सरताज आलम, पेo-स्वो अब्दुल रहमान, साo-सुरेश कॉलोनी, वार्ड नं-12, थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर, आरा。 8.विदेशी राय उर्फ अमरेश राय, पिता रामपुजन राय, साo-महादेवचक , थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर, आरा。 9.सुनील कुमार यादव उर्फ सुनील कुमार राय पिता -रामजीत राय, साo-सेमर, थाना-बड़हरा, जिला-भोजपुर。 10.अमित कुमार उर्फ गुड्डू यादव, पेo-स्वo जनेश्वर सिंह, साo-पड़रिया, थाना-बड़हरा, जिला-भोजपुर。 11.रामजीत सिंह 12. विशुनु दयाल सिंह दोनों पिता-स्वो रामरतन सिंह, शेरपुर थाना मनेर जिला पटना.. के विरुद्ध लगभग 15.09 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित सम्पत्ति के समर्पण का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है。 अभियोजन की कार्रवाई
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 24, 2025 12:20:27
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बजाग कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 श्रीमती मधुबाला परस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि जनसुनवाई में आवेदक भदिया बाई नामक युवती ने शपथपत्र देकर आरोप लगाया कि बीईओ दफ्तर की महिला बाबू श्रीमती मधुबाला परस्ते द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धनराशि का लेन-देन किया गया तथा नौकरी न मिलने की स्थिति में भी ली गई राशि वापस नहीं की गई। शिकायत के साथ डिजिटल ट्रांजेक्शन एवं राशि लेन-देन से संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने फौरन मामले को गम्भीरतापूर्वक लिया और महिला बाबू को सस्पेंड किये जाने के आदेश जारी किए।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Dec 24, 2025 12:19:45
Agra, Uttar Pradesh:आगरा में शुक्रवार को उस समय उत्साह और गरिमा का माहौल देखने को मिला, जब महामहिम उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे। उपराष्ट्रपति के आगमन पर खेरिया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महामहिम का आत्मीय स्वागत किया। महामहिम उपराष्ट्रपति का यह दौरा मुख्य रूप से आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम को लेकर किया गया। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल प्रतिभाओं से सीधे संवाद किया। सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि युवा खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकें। इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल तैनात किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क रहीं। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपराष्ट्रपति द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित किया अपने संबोधन में वे खेलों के महत्व, अनुशासन, परिश्रम और युवा शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और नशे पर चिंता जताई साथ ही, वे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया खेलों को समाज और राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए उपराष्ट्रपति युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उपराष्ट्रपति के इस दौरे को आगरा के लिए महत्वपूर्ण गया इससे न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि जिले में खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा मिलेगी। सांसद खेल स्पर्धा जैसे आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान मिलने के साथ-साथ युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। महामहिम उपराष्ट्रपति की मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी, जिससे खिलाड़ियों और आयोजकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरआत राष्ट्रीय गान से की गई और मच पर सांसद राजकुमार चाहर और राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी Singh baghel और कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्यय मौजूद रहे
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 24, 2025 12:19:23
Jaipur, Rajasthan: Jaipur कहत े हैं कुछ सेंटा लाल कपड़ों में नहीं बल्कि सफ़ेद कोट में भी आते है।क्रिसमस के मौके पर बच्चों क़ो सेंटा क्लोज से मिलने वाली गिफ्ट्स का इंतजार रहता है। लेकिन जयपुर में ऐसा डॉक्टर भी है जो बच्चों क़ो सुनने और बोलने की गिफ्ट दे रहे है।क्रिसमस डे पर देखिये बच्चों के डॉक्टर सेंटा राजस्थान सरकार के SMS मेडिकल कॉलेज और वर्तमान में RUHS हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे ईएनटी विशेषज्ञ डॉ मोहनीश ग्रोवर साल 2010 से लेकर अब तक राजस्थान सरकार की योजना के तहत अब तक करीब 1500 से ज्यादा बच्चों के कोकलियर इम्प्लांट कर चुके हैं। ये इम्प्लांट उन बच्चों के किया जाता है जिन्हे बचपन से सुनने और बोलने में दिक्क़त होती है। अकेले SMS हॉस्पिटल में अब तक करीब एक हजार कोकलियर इम्प्लांट डॉ मोहनीश ग्रोवर और उनकी टीम कर चुकी है। इसीलिए बच्चे उन्हें अपना डॉक्टर सेंटा भी कहते हैं। डॉ मोहनीश ग्रोवर हजारों श्रवण बाधित बच्चों के लिए किसी सेंटा क्लॉज से कम नहीं हैं।जिन्होंने कोकलियर इम्प्लांट सर्जरी के माध्यम से ऐसे बच्चों को सुनने और बोलने की क्षमता दी है, जो जन्म से या कम उम्र में सुनने की शक्ति खो चुके थे।सर्जरी के बाद न केवल बच्चों की सुनने की दुनिया खुली, बल्कि वे धीरे-धीरे बोलना सीखकर सामान्य जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। यह उनके माता-पिता के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।राहत की बात ये है कि अगर बच्चे की उम्र 2 साल से कम है तो एक साथ दोनों कानों का भी कोकलियर इम्प्लांट किया जा सकता है।लेकिन इम्प्लांट होने के बाद 2 साल तक हियरिंग थेरेपी करना बहुत जरूरी होता है। हालांकि विशेषज्ञ मानते है कि जन्म होते ही बच्चों की सुनने की क्षमता की जांच और इलाज से श्रवण बाधित बच्चे भी आम बच्चों की तरह पढ़-लिख सकते हैं और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। सरकारी योजनाओं के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी यह महंगा इलाज राजस्थान में नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। राजस्थान में ये कोकलियर इम्प्लांट जयपुर में SMS, जयपुरिया, RUHS जयपुर के अलावा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में किए जा रहे हैं। डॉ मोहनीश ग्रोवर और उनकी टीम की मेहनत से हजारों मासूमों की खामोश दुनिया में अब आवाज़ें गूंज रही हैं, मुस्कान लौट आई है और भविष्य की राह खुल गई है।सरकारी योजनाओं के सहयोग से यह चमत्कार अब हर उस परिवार तक पहुंच रहा है, जो कभी इस इलाज की कल्पना भी नहीं कर सकता था।यही वजह है कि इन बच्चों के लिए सेंटा क्लॉज़ लाल कपड़ों में नहीं, बल्कि सफेद कोट में आते हैं।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 24, 2025 12:18:50
Jhalawar, Rajasthan:अकलेरा (झालावाड़) पंचायत समिति अकलेरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय 'प्रशासन गांव की ओर अभियान' का सेवा शिविर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। अधिकांश विभागों के अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे, जिससे ग्रामीण खाली हाथ लौटे। शिविर स्थल पर महज जलदाय विभाग और बाल विकास विभाग के कुछ कर्मचारी ही दिखे। जलदाय विभाग में मात्र एक शिकायत दर्ज हुई, बाकी राजस्व, सामाजिक न्याय, कृषि, चिकित्सा विभागों के प्रतिनिधि गायब थे। ग्रामीणों की ढेरों समस्याएं अनसुनी रह गईं।स्थानीय ग्रामीणों ने इसे महज दिखावा बताया। एक ग्रामीण ने कहा कि अधिकारी शिविर में ही नहीं पहुंचे, तो योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा? एक ही जगह समाधान की उम्मीद थी, लेकिन समय और संसाधनों की बर्बादी हुई। सरकार गांव-गांव प्रशासन पहुंचाने का दावा करती है, लेकिन यह उसकी हकीकत उजागर करता है। सवाल आखिर वही कि सुशासन सप्ताह में जिम्मेदारी से भागने वाले अधिकारी आम दिनों में जनता की सुनवाई कैसे करते होंगे।
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 12:18:39
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 24, 2025 12:18:33
Sirohi, Rajasthan:सिरोही के माउंट आबू से आज अरावली पर्वतमाला संरक्षण को लेकर एक बड़े जनआंदोलन की शुरुआत हो गई है। अरावली बचाओ आंदोलन के तहत एनएसयूआई युवा नेता निर्मल चौधरी ने मां अर्बुदा देवी मंदिर से 1000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का आगाज किया है। इस पदयात्रा का उद्देश्य अरावली को बचाने के लिए जन-जागरूकता फैलाना है। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट… अरावली के सबसे ऊंचे शहर माउंट आबू स्थित शक्ति पीठ मां अर्बुदा देवी मंदिर…यहीं से अरावली पर्वतमाला संरक्षण पदयात्रा की शुरुआत हुई। युवा नेता निर्मल चौधरी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर पदयात्रा का शुभारंभ किया। करीब 1000 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा अरावली को बचाने का संदेश लेकर निकली है। निर्मल चौधरी ने प्रदेश के युवाओं से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अरावली केवल पर्वतमाला नहीं, बल्कि राजस्थान के पर्यावरण, जल संरक्षण और जीवन की रीढ़ है। अगर अरावली नष्ट हुई तो प्रदेश को गंभीर पर्यावरणीय संकट का सामना करना पड़ेगा। पदयात्रा के दौरान नगर भ्रमण किया गया, इसके बाद यात्रा माउंट आबू से आबूरोड के लिए रवाना हुई。 अरावली बचाओ आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि आज हर घर तक यह सच्चाई पहुंच चुकी है कि अरावली नष्ट होने की कगार पर है और इसके कारण रेगिस्तान बनने का खतरा बढ़ता है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर आबूराज संत मंडल ने भी प्रस्ताव पारित कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रोष जताया है। वहीं जिलाध्यक्ष लीलाराम गरासिया ने कहा कि अरावली हमारी मां है और इससे ही हमें जीवन की आवश्यक चीजें मिलती हैं। अरावली बचाओ आंदोलन को संत समाज का भी समर्थन मिला। रैली की सूचना मिलते ही आबूराज संत मंडल के दर्जनों संत मां अर्बुदा देवी मंदिर परिसर में पहुंचे। संत निरंजन गिरी जी महाराज ने पदयात्रा को समर्थन देते हुए कहा कि अरावली जीवनदायिनी पर्वतमाला है और इसका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। संतों ने साफ कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि केवल प्रकृति और जंगलों की रक्षा के लिए है। स्पष्ट है कि अरावली संरक्षण को लेकर यह पदयात्रा अब जनआंदोलन का रूप लेती जा रही है, जिसमें युवा, जनप्रतिनिधि और संत समाज एकजुट नजर आ रहे हैं। देखकर है कि यह आवाज सरकार और प्रशासन तक कितनी मजबूती से पहुंच पाती है।
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 12:18:13
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top