Auraiya: एरवाकटरा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। समायन नगरिया गांव में खेतों में एक युवक का शव मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। मृतक की पहचान अनिल निवासी समायन के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या पुराने विवाद और बदले की भावना से की गई थी। दो युवकों ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अनिल को पहले शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। SP अभिजित आर. शंकर के निर्देश पर बनी पुलिस टीमों ने CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए दोनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|