औरैया आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ की छापेमारी। आबकारी विभाग ने मौके पर 1200 किलो ग्राम लहन नष्ट किया ,तो वही तकरीबन 52 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की । टीम को देख अवैध कच्ची शराब बनाने वाले भागने में कामयाब रहे। आबकारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी,छापेमारी औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में की गई।
औरैया-आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ की छापेमारी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कलान थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम कलान चित्रा निर्वाल ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में आठ शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर एक शिकायत का ही निस्तारण हो सका।अन्य के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
महोबा के भटेवर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंग पिता-पुत्र ने अधेड़ व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। 50 वर्षीय कुंवर बहादुर ने बताया कि उसे एक मुकदमे में जेल भिजवाया गया था। इसी मामले से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते दबंग पिता -पुत्र ने रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट कर दी।
खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलनगर गांव के पास अचानक कार के आगे हिस्से से लगी आग जिससे कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में सवार दो लोग किसी तरह बाहर निकाल कर जान बचाई। चौकी इंचार्ज पिपरा बाजार पहुंचकर जल रही कार को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरा जलकर राख हो गया। कार सवार बहराइच से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे।
कस्बाथाई का रहने वाला पीड़ित भगवान दास एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उसने दिए प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि बीते 8 दिसंबर को जब वह मील से काम कर साइकिल से घर रहा था, तभी किडारी फाटक के पास एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। आरोप है की बाइक सवार शराब के नशे में था जिसकी शिकायत कोतवाली सहित भटीपुरा पुलिस चौकी में की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अटकौआ गांव एक महिला अपनी भैंस को लेकर सड़क किनारे से जा रही थी, तभी अचानक वहां से गुजरे ई रिक्शा ने उसे टक्कर मार कर घायल कर दिया। महिला को परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लेकर पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
कबरई में छत से गिरकर एक 6 वर्ष का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार होता ना देख उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार किया जा रहा है।
परसपुर के BRC पर शारदा कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। BEO सुशील सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन 107 नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक तिलकराम वर्मा, प्रदीप सिंह, कमलापति त्रिपाठी, अरुण कनौजिया ने प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय के अध्यापक को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर अनूप पाण्डेय, मोनी शुक्ला, गणेश प्रताप सिंह, कृष्ण नारायण तिवारी, घनश्याम सिंह, नन्द कुमार सिंह शामिल रहे हैं।
बीते शुक्रवार शाम को औरैया जिले के अयाना से 28 वर्षीय रविंद्र पुत्र श्रीनिवास अपनी पांच वर्षीय भांजी छाया को डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाजरत थी जिसको देखने के लिए वह बाइक से अपने मित्र के साथ आ रहा था तभी थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम फ़ुफई के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रविन्द्र की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिशु शिक्षा निकेतन कॉलेज में ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र द्वारा छात्रों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुधा बहन जी ने कहा कि आज समाज नशा और व्यसन एक संक्रामक बीमारी की तरह फैलता जा रहा है। नशे के कारोबारी खुले आम जहर बेंच रहे हैं। 3 इंच की सिगरेट ने 5 फिट के इंसान को अपना गुलाम बना रखा है। पढ़े लिखे संभ्रांत कहलाने लोग भी सिगरेट, बीड़ी पी रहे हैं जबकि सिगरेट के पैकेट पर लिखा होता है, सिगरेट पीना हानिकारक है।
परसपुर के ग्राम पूरे लाली गांव में भू स्वामी के प्रार्थना पत्र पर राजस्व टीम ने पहुंचकर पुलिस मौजूदगी में भूमि पैमाइश किया और भूमि पर सीमांकन पिलर लगवा दिया। विपक्षियों ने पत्थर को उखाड़ दिया। विरोध करने पर धमकी देते हुए मारने के लिये दौड़ा लिया। पीड़ित अमरेश पाल ने पुलिस को तहरीर देकर विपक्षी राजेश समेत पांच नामजद लोगों पर केस किया है। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपित पांच लोगों पर मारपीट और धमकी मामले में केस किया गया है।