Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206252

औरैया जिले के ऐरवाकटरा निवासी युवक द्वारा PM-CM पर की अभद्र टिप्पणी

Jun 08, 2024 07:18:54
Airwa Katra, Uttar Pradesh

औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र के युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री (UP) पर अभद्र टिप्पड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जानकारी CO बिधूना अशोक कुमार ने दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 04, 2025 16:38:51
Balrampur, Uttar Pradesh:खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित मिठाई निर्माण इकाइयों और फुटकर दुकानों से नमूने एकत्र कर गोरखपुर स्थित खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे थे। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कुल तीन प्रतिष्ठानों के नमूने असुरक्षित पाए गए। चौक रोड, मेन मार्केट स्थित मेसर्स राम मिष्ठान भण्डार से लिए गए रसमलाई का नमूना मानव उपभोग के लिए हानिकारक पाया गया। रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि रसमलाई में मिलावट की श्रेणी के तत्व पाए गए, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम उत्पन्न करते हैं। इसी प्रकार, जोगीवीर, उतरौला स्थित मेसर्स भारत स्वीट्स की निर्माण इकाई से लिए गए बतीसा एवं बतीसा रोल मिठाई के नमूने भी असुरक्षित घोषित किए गए। मिठाई में प्रयुक्त रंग एवं अन्य पदार्थ खाद्य मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए।
17
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 04, 2025 16:32:47
Barh, Bihar:मोकामा नगर थाना के छतरपुरा गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली शादी के गीत गाते जा रहे महिलाओं की भीड़ में घुस गयी। इस हादसे में एक महिला बतासा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं एक महिला माया देवी जख्मी बुरी तरह से जख्मी हो गईं। इस हादसे में शादी समारोह में शामिल करीब पचास महिलाएं किसी तरह हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया।मृतका लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा की रहने वाली थी और शादी समारोह में भाग लेने मोकामा आयी थी। हादसे के बाद गांव में अफ़रातफ़री मच गयी। भगदड़ मचने पर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। मोकामा पुलिस ने शव जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैक्टर- ट्राली में मिट्टी लदी हुई थी।
58
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 04, 2025 16:32:13
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। नया साल शुरू होते ही श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब मंदिर की सुरक्षा दिल्ली की सुरक्षा एजेंसी ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ संभालेगी। इसके लिए महाकाल मंदिर समिति वर्षभर में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च करेगी। समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहीं क्रिस्टल और केएसएस कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। नए टेंडर में कई कंपनियों ने आवेदन किया था, जिनमें से मूल्यांकन के बाद कोर सर्विसेज को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। कंपनी 1 जनवरी से कार्यभार संभालेगी।नए कॉन्ट्रैक्ट में कई महत्वपूर्ण शर्तें भी जोड़ी गई हैं। नई कंपनी को मंदिर परिसर में 1000 सुरक्षा कर्मी तैनात करने होंगे, जिनमें कुछ हथियारों से लैस गार्ड भी रहेंगे। सभी को ड्रेस कोड में रहना अनिवार्य होगा।इसके अलावा कंपनी को डोर मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, वॉकी-टॉकी, उच्च कौशल वाले सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी और गार्ड तैनात करने होंगे। अब तक सुरक्षा संभाल रही क्रिस्टल कंपनी में 700 गार्ड तैनात थे, जबकि नई कंपनी 1000 गार्ड के साथ काम शुरू करेगी।
62
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 04, 2025 16:31:56
Ujjain, Madhya Pradesh:मुख्य बात गाद की मोटी परत और शिप्रा के जलस्तर को लेकर कहा शिप्रा में गाद, गंदगी, मलमूत्र—सब पर गहरी चिंता सिंहस्थ से पहले शिप्रा की हालात पर अखाड़ा परिषद का बड़ा बयान... इंदौर स्वच्छ है लेकिन उसकी गंदगी शिप्रा में आती है — हरी गिरी सिंहस्थ–2028 की तैयारियों के बीच आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दो शीर्ष पदाधिकारी— महामंत्री हरी गिरी जी महाराज और अध्यक्ष रवींद्रपुरी जी महाराज— शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण करने पहुँचे। दोनों संतों ने शिप्रा में जमा गाद, गंदगी, और इंदौर–देवास से आने वाले प्रदूषित पानी को लेकर गहरी चिंता जताई। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी जी महाराज ने कहा कि— इंदौर की खान नदी और आसपास की सहायक नदियों का इतिहास सोना–पत्थर–खनिज से भरा रहा है, लेकिन आज व्यवस्था की कमी से वही पानी शिप्रा को प्रदूषित कर रहा है। उन्होंने साफ कहा— इंदौर स्वच्छता का पुरस्कार पाता है, लेकिन उसका मल–मूत्र और गंदगी शिप्रा में आ जाती है। नगर निगम और सिंचाई विभाग चाहें तो 70–80 सहायक नदियों को जोड़कर बड़ा डैम बनाया जा सकता है। शिप्रा को फिर से दिव्य बनाया जा सकता है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्रपुरी जी महाराज ने शिप्रा को अमृत निकलने वाली नदी बताते हुए कहा— जहाँ अमृत निकलता है, वहाँ गंदगी नहीं हो सकती। सिंहस्थ में करोड़ों श्रद्धालु आएँगे…ऐसी स्थिति में शिप्रा का तुरंत शुद्धिकरण जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री और मेला प्रशासन से साफ–सफाई, घाटों की मरम्मत और गाद निकालने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की। दोनों संतों ने घाटों की खराब व्यवस्था, गाद की मोटी परत और शिप्रा के जलस्तर को लेकर कहा कि— यदि वर्तमान हालात ऐसे ही रहे तो सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान और आस्था पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिप्रा को संवारना सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आने वाले महाकुंभ की प्रतिष्ठा का भी प्रश्न है अखाड़ा परिषद ने स्पष्ट कहा कि— शिप्रा को दिव्य और स्वच्छ बनाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। गाद निकासी, प्रदूषित पानी रोकने, सहायक नदियों को पुनर्जीवित करने और घाटों की सफाई पर तुरंत काम शुरू किया जाए।
91
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 04, 2025 16:17:52
Jalore, Rajasthan:आहोर-जालोर आहोर थाना क्षेत्र के कानीवाड़ा में गुरुवार शाम बाइक को साइड नहीं देने पर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक हो गया। कार चालक रमेश सिंह और बाइक सवार राहुल गर्ग के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हुई, जो देखते ही देखते दोनों पक्षों के गुट भिड़ने तक पहुंच गई। आरोप है कि रमेश सिंह अपने साथियों के साथ दुकान में घुसा और राहुल, उत्तम व कुकाराम पर हमला कर दिया। बीचबचाव करने आईं सरिया देवी और उनकी बेटी संगीता को भी बेरहमी से पीटा गया। दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में जालोर से पाली और फिर पालनपुर रेफर किया गया। घटना के बाद कानीवाड़ा में तनाव फैल गया और करीब दो घंटे तक माहौल करफ्यू जैसा रहा। आहोर पुलिस व अतिरिक्त जाप्ते ने पहुंचकर हलात काबू में किए। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी पक्ष ने लिखित रिपोर्ट नहीं दी है।
159
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 04, 2025 16:17:41
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग के भिलाई 3 थाना अंतर्गत पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हंसिया मारकर हत्या कर दी इसके बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है वही उनसे पूछताछ भी की जा रही है. दरअसल राजू निर्मलकर और उसका छोटा भाई सुरेश साथ ही रहते हैं लेकिन दोनों के बीच में लगातार पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था आज भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच में खूब विवाद हुआ सुबह दोनों के बीच में गाली गलौच और हाथापाई भी हुई. इतना ही नहीं राजू निर्मलकर को उसके छोटे भाई सुरेशा ने चाकू लेकर दौड़ाया भी लेकिन आसपास के लोगों के समझाने के बाद दोनों शांत हो गए थे लेकिन शाम होते होते अचानक छोटे भाई सुरेश का बड़े भाई राजू निर्मलकर के साथ फिर से विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि छोटा भाई अपना आपा खो बैठा और हंसिया और चाकू से ताबड़तोड़ राजू निर्मलकर के ऊपर वार कर दिया जिससे मौके पर ही राजू निर्मलकर बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और बुरी तरह घायल हुए राजू निर्मलकर को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद फौरन आरोपी छोटे भाई सुरेश और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तो वही उनसे पूछताछ की जा रही है.
192
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 04, 2025 16:16:56
Jaipur, Rajasthan:जहां घर होते हैं, वहां तक पहुंचना आसान है, लेकिन जिनके पास घर ही नहीं? अनाथालयों, चाइल्ड केयर होम और संप्रेषण गृहों में रह रहे युवाओं तक BLO कैसे पहुंच रहे हैं? और जब पहचान के दस्तावेज़ भी नहीं… तो SIR की प्रक्रिया कैसे पूरी होगी? प्रदेश में वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाता हैं। इसमें 2.84 करोड़ पुरुष, 2.65 करोड़ महिलाएं और 681 अन्य मतदाता शामिल हैं। इनकी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत BLO हर घर जाकर गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। BLO जयराम के अनुसार फॉर्म में तीन विकल्प दिए गए हैं... पहला — यदि व्यक्ति का नाम पहले से मतदान सूची में है... दूसरा — यदि नाम नहीं है, लेकिन किसी परिवार सदस्य जैसे माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी का नाम शामिल है, तो वंशावली मैपिंग किया जाता है लेकिन जहां यह दोनों ही ऑप्शन नहीं है वहां तीसरे ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है। तीसरा — यदि रिश्तेदारी या परिवार का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं, तो किसी भी एक आधार दस्तावेज जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल रिकॉर्ड या संस्थान (अनाथालय) का प्रमाण प्रमाणित मैपिंग की जाती है。 SOS के अनुसार इसी तीसरे विकल्प का इस्तेमाल करके उन बच्चों और युवाओं की मैपिंग की गई है... जो अनाथालयों और चाइल्ड केयर संस्थानों में रहते हैं, जिन्हें न परिवार का नाम पता है, न एड्रेस उपलब्ध है। SOS ने बताया की तहसीलदार से यहां रह रहे... या रह चुके बच्चों की लिस्ट आई जिसको हमने वेरीफाई करके उनको वापस भेज दिया जिसके बाद सभी बच्चों की मैपिंग की गई。 इसके इतर ‘नया सवेरा ओपन शेल्टर होम’ से जब बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि यह उन बच्चों के लिए बहुत चैलेंज का समय है...जो आश्रम या चाइल्ड केयर संस्थानों में रहते हैं, क्योंकि SIR की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2002 की लिस्ट को आधार बनाया गया है लेकिन उन बच्चों की कोई आइडेंटिटी नहीं है, और ना ही उनके पास 2002 की कोई डिटेल्स है तो ऐसे बच्चों के लिए कोई क्लेरिफिकेशन ही नहीं आया है, कैसे उनकी मैपिंग की जाएगी क्योंकि अभी तक उनके कोई आधार कार्ड भी नहीं बने हैं... कुछ बच्चे ऐसे हैं जो 18 के हो चुके हैं और कुछ होने वाले हैं लेकिन उनके पास अभी तक वोटिंग राइट नहीं है... मुकशर्श: पब्लिशर/मीडिया टीम
119
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 04, 2025 16:16:15
Bihar:समस्तीपुर सादर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों के सामने काफी देर तक चलता रहा भगत का झाड़फूंक का खेल। पेट दर्द की शिकायत पर मरीज को भर्ती किया गया था। स्थानीय भगत ने इमरजेंसी वार्ड के भीतर खुलेआम मंत्र पढ़कर झाड़-फूंक किया, जबकि नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप नहीं किया। भर्ती महिला मरीज फूलो देवी, निवासी चकदौलतपुर, ब्लॉक में रामप्रीत पंडित की पत्नी के रूप में पहचानी गईं थीं। गुरुवार को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें सदर अस्पताल लाए थे। डॉक्टरों द्वारा आवश्यक इलाज के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं होने पर परिजनों ने अंधविश्वास में शामिल होकर भगत को बुला लिया। इमरजेंसी वार्ड में लगभग 15 से 20 मिनट तक कथित भगत मंत्र पढ़कर झाड़-फूंक करता रहा। इस दौरान न तो डॉक्टर ने उसे रोका और न ही स्वास्थ्यकर्मियों या गार्ड ने हस्तक्षेप किया। वार्ड के अंदर मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन भी इस गतिविधि को देखते रहे। यह घटना अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर अंधविश्वास को बढ़ावा देना और चिकित्सा कर्मियों द्वारा इसे नजरअंदाज करना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। भगत के अनुसार मरीज की तबीयत खराब है और दवा से फर्क नहीं पड़ा, इसलिए वह यहां आए हैं; उन्होंने दावा किया कि शरीर पर मंत्र से असर हो सकता है और यहां आस्था है। परिवार का कहना है कि पहले भी ऐसे उपाय कर चुके हैं पर चिकित्सकीय सुधार नहीं हुआ।
157
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 04, 2025 16:15:45
Dhanbad, Jharkhand:ठंड अब धीरे - धीरे बढ़ने लगी है। सुबह और शाम के समय चल रही कड़ाके की ठंड और तेज ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर डाला है। ठंड बढ़ने के कारण राहगीरों को राहत देने के लिए धनबाद के विभिन्न स्थानों पर निगम प्रशासन के द्वारा अलाव जलाए जा रहे हैं। देर रात तक काम करने वालों और राहगीरों के लिए पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध करायी जा रही है ताकि अलाव लगातार जलते रहें और लोगों को ठंड से बचाव हो सके। शहर के प्रमुख चौराहों और प्रमुख स्थानों पर यात्रियों और स्थानीय राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा जलवाए जा रहे इन अलावों का लाभ स्थानीय लोगों को मिलना शुरू हो चुका है। लोगों ने भी इस पहल के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया है।
219
comment0
Report
Advertisement
Back to top