Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206246

दिबियापुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

Jun 05, 2024 11:03:40
Sahayal, Uttar Pradesh

औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग पर तेज गिरफ्तार से आ रही कार पेड़ से टकरा गई। जिस वजह से कार सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं  तीन लोग घायल है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Nov 05, 2025 13:11:17
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक संपन्न अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा सरकार के मन में खोट खोट को ठीक कर लीजिए नहीं कील ठोकना हमें भी आता है सरकार को दिया तीस दिन का समय उसके बाद समाज लेगा कोई बड़ा निर्णय सीएम भजनलाल शर्मा का हम करते है सम्मान लेकिन मंत्रियों की जो समिति बनाई है वो काम तो करे बैंसला ने कहा सात सूत्रीय मांग है हमारी dev Narayan योजना के तहत संचालित छात्रावासों में भी अव्यवस्था अनुकंपा नियुक्ति और मुकदमे चल रहे बकाया वही एमबीसी आरक्षण से जुड़े मुद्दों का हो समाधान dौसा जिले के पांचोली गांव में एमबीसी वर्ग के आरक्षण से जुड़े लंबित मुद्दों के बारे में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई जहां अध्यक्ष विजय बैंसला ने सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि या तो सरकार 30 दिन में सकारात्मक रुख दिखाएं अन्यथा समाज कड़ा निर्णय लेगा वैष्णव ने कहा जून माह में पीलूपुरा में आयोजित हुई महापंचायत में समझौते के तहत सरकार ने 60 दिन का समय मांगा था लेकिन 147 दिन पूरे हो चुके हैं उसके बावजूद भी उनकी मांगों के सकारात्मक परिणाम नहीं आए मंत्रिमंडल उप समिति ने मीटिंग कर कई लंबित मुद्दों के समाधान की बात कही लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ भैंस लाने कहा बैठ जा बैठ रूपनारायण के आशिक को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली भारतीयों का बैकलॉग नहीं भरा गया कैसे वापस नहीं लिए गए ऐसे में कैबिनेट सब कमेटी भ्रमित कर रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हालाँकि_bais la ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वह सम्मान करते हैं और उन पर उन्हें भरोसा है लेकिन जो उप समिति बनाई है वह काम नहीं कर रही इससे लगता है सरकार के मन में खोट है सरकार या तो इस खोट को ठीक कर ले नहीं उन्हें भी कील ठोकना आता है । बाइट विजय बैंसला अध्यक्ष गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 05, 2025 13:11:01
0
comment0
Report
KSKamaldeep Singh
Nov 05, 2025 13:09:54
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Nov 05, 2025 13:09:42
Dehradun, Uttarakhand:विकासनगर में बीती 2 नवंबर की रात को हुई चोरी की घटना में पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर मामलों का खुलासा कर दिया. दरअसल विकासनगर की मुस्लिम बस्ती में रहने वाले बृजमोहन डंग अपने परिवार के साथ रूड़की शादी में गए थे. देर रात शादी से लौटने के बाद परिवार सो गया. सुबह उठकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और अलमारी में रखी 5 लाख की सोने-चांदी की ज्वैलरी गायब हो चुकी थी. पीड़ित परिवार ने तुरंत सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सेंट अरण्य पब्लिक स्कूल के पास से 27 साल के दानिश उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर लिया. भोलू नाम के इस शख्स से चोरी की पूरी ज्वैलरी व एक घड़ी बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने नशे की लत के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया था. भोलू नाम के इस शातिर शख्स पर पहले भी लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने, ड्रग तस्करी जैसे 9 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं... जिसके चलते यह शातिर कई बार जेल की हवा खा चुका है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया.
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 05, 2025 13:09:26
Sasaram, Bihar:बड़ी खबर सासाराम से है। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर तीखा हमला किया है तथा कहा है कि जिन लोगों ने बिहार के सामने एक समय बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया था, आज वही लोग एकत्र होकर महागठबंधन बना के फिर से लोगों के बीच ठगने के लिए आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा के लिए वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ते देखा है। इसे एक बार फिर से पुराने दिनों में लौटने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बिहार के किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। जिन लोगों ने बिहार के व्यवसाईयों और कारोबारी को के सामने सुरक्षा का बड़ा संकट खड़ा कर दिया। वह कौन लोग थे जो बिहार के मां-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया? आज वही लोग महागठबंधन बनाकर लोगों को ठगने के लिए फिर से मैदान में आ गए हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 05, 2025 13:08:41
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में कॉलेज जा रही फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ दिनदहाड़े ऑटो सवार तीन बदमाशों ने छेड़छाड़ की फिर उसका अपहरण करने का प्रयास किया। महिला थाने से महज 50 कदम की दूरी पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। छात्रा उन बदमाशों से किसी तरह बच कर महिला थाने पहुंची। लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जब तक ऑटो सवार बदमाश ऑटो को वही छोड़ भाग निकले। पीड़ित छात्रा घर पहुंची और फिर थाने पहुंचकर शिकायत की। बदमाशो की पहचान के लिए पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले और ऑटो को जप्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की निवासी 17 साल की नाबालिग पीड़ित छात्रा सुबह करीब 11 बजे कॉलेज के लिए घर से पैदल निकली थी। तभी पड़ाव स्थित महिला थाने के पास एक ऑटो खड़ा हुआ था जिसमें ड्राइवर सीट पर चालक और पिछली सीट पर दो अन्य बदमाश युवक बैठे हुए थे। जैसे ही वह ऑटो के पास से निकली तो बदमाशों ने ऑटो उसके पीछे लग दिया और एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। फिर फुर्ती से दूसरा युवक ऑटो से उतरा और उसके पैर पकड़ कर उसे उठाने लगा। पीड़िता ने बताया इस दौरान ऑटो का चालक भी चिल्लाया कि उसे जल्दी ऑटो में बैठाओ। बीच सड़क पर बदमाशों की इस हरकत से छात्रा बुरी तरह घबरा गई। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और उसने बदमाश से हाथ छुड़ाया और मदद के लिए शोर मचाते हुए पड़ाव चौराहे की तरफ दौड़ लगा दी और महिला थाने पहुंची लेकिन वहां भी किसी तरह की कोई मदद छात्र को नहीं मिली। लेकिन छात्रा की बहादुरी और शोर सुनकर बदमाश भी ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना से छात्रा और उसका परिवार इतना दहशत में है कि अब वे उसे कॉलेज भेजने को भी तैयार नहीं हैं।यह वारदात महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला थाने के ठीक बीच में हुई है। जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस भले ही गर्ल्स कॉलेज, स्कूल और कोचिंग के पास निगरानी का दायरा बढ़ाने का दावा कर रही है। लेकिन थाने की नाक के नीचे ऐसी घटना ने इन दावों की पोल खोल दी है। पुलिस अब CCTV और ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन चालक का पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है बदमाशों पहचान कर जल्द ही ऑटो सवार सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 05, 2025 13:08:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस वन्देमातरम गीत की 150वीं जयंती 7 नवंबर को वन्देमातरम गीत के 150 साल होंगे पूरे देश में 150 और मप्र में 20 स्थानों पर होंगे वन्देमातरम गायन के बड़े आयोजन सरकार के साथ बीजेपी संगठन भी कार्यक्रम करेगा 7 नवंबर को मप्र के 10 स्थानों पर कार्यक्रम होगा भोपाल के शौर्य स्मारक के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल मंत्री भी शामिल होंगे बीजेपी प्रदेश कार्यालय सहित 10 स्थानों पर बीजेपी कार्यक्रम करेगी 7 नवंबर से 26 जनवरी तक कार्यक्रम चलेंगे गीत के जरिए कैसे भारत माता को आजाद कराया कैसे भारत माता के लालों को एक जुट किया गया राहुल गांधी- खण्डेलवाल के बयान राहुल गांधी मतदाता सूची अभियान में कमी बता रहे हैं कांग्रेस के समय भी चला है ऐसा अभियान अभी चुनाव में तीन साल हैं कह रहे हैं वोट चोरी हुए 2 साल तक वोट अटक गए थे क्या राहुल गांधी को ये अब याद आ रहा है मुद्दा है तो चुनाव आयोग के सामने रखें लोकतंत्र में विश्वास है तो चुनाव आयोग की मुहिम का स्वागत करना चाहिए बाइट भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 05, 2025 13:08:04
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जिल्ह्यामध्ये 18 नगरपरिषदा आणि नगरपंचायतींसाठी निवडणूक होणार असून त्यासाठी जळगाव जिल्हा प्रशासनाची तयारी पूर्ण झाली आहे. भुसावळ नगरपालिका ही अ वर्ग नगरपालिका, ब वर्ग पाच नगरपालिका , दहा क वर्ग नगरपालिका असून दोन नगरपंचायतीसाठी या निवडणुका होणार आहे. अशी माहिती जळगांवचे जिल्हाधिकारी रोहन घुगे यांनी बोलताना दिली आहे. निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर अधिकाऱ्यांची नियुक्ती करण्यात आली असून आचारसंहितेच्या पार्श्वभूमीवर नुकतीच त्यांची बैठक पार पडली. आचारसंहितेचे काटेकोर पद्धतीने पालन करण्यात यावे याबद्दलच्या सूचना बैठकीत अधिकाऱ्यांना देण्यात आल्यााचं जिल्हाधिकारी यांनी सांगितलं. निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर प्रतिबंधात्मक कारवाई संदर्भात देखील पोलीस दलाच्या माध्यमातून नियोजन केले जात असल्याचं जिल्हाधिकारी म्हणाले.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 05, 2025 13:07:52
Jaipur, Rajasthan:DRI की जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई के दौरान एक यात्री को सोना तस्करी के साथ गिरफ्तार किया गया। DRI टीम ने तस्कर के पास से 534 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है। तस्करी के सोना की बाजार कीमत करीब 66 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करी में शामिल यात्री 4 नवंबर को अंडरवियर में पेस्ट के रूप में सोना Riyadh से जयपुर एयरपोर्ट लाया था। DRI टीम द्वारा एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्री से सोना बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सोना तस्करी में आरोपी यात्री डीडवाना कुचामन निवासी बताया गया है। विभाग ने सोना तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आज आर्थिक अपराध न्यायालय जयपुर के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा। इस मामले में विभागीय जांच जारी है। DRI टीम लगातार सोना तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है; टीम की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। DRI जयपुर ने पिछले सप्ताह भी एक किलो सोने की जब्ती की थी।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 05, 2025 13:07:24
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड राज्य स्थापना को 9 नवंबर को 25 साल पूरा हो रहे हैं। राज्य स्थापना के रजत वर्ष को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। रजत वर्ष के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को देश के जाने-माने संत महात्मा पहुँचे। जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, शंकराचार्य राजराजेश्वरम, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलासानंद गिरी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी , कथावाचक जया किशोरी और हिंदी के कवि कुमार विश्वास मुख्यमंत्री आवास पहुँचे। इस दौरान उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संत समाज ने अपना आशीर्वाद दिया। देशभर के प्रमुख संतों ने मुख्यमंत्री धामी को बताया “देवभूमि का धर्मरक्षक” संत समाज ने मुख्यमंत्री धामी के धर्म-संरक्षण और विकास कार्यों की प्रशंसा की। धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्त कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री धामी की सराहना। संतों ने कहा — धामी ने देवभूमि की सनातन आत्मा को सुरक्षित किया है। संत समाज बोला — “पुष्कर सिंह धामी धर्म और संस्कृति के सच्चे पुरोधा हैं。” धामी का नेतृत्व देवभूमि की अस्मिता और सनातन परंपरा की रक्षा का प्रतीक बना। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है राज्य के 25 साल पूरे हो रहे हैं और राज्य में राष्ट्रपति द्रोपत्ति मुर्मू ने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व की बात है कि 25 साल के कार्यक्रमों में खुद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इसका हिस्सा बने पहुँच रहे हैं। आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा की उत्तराखंड का देवभूमि का स्वरूप हमेशा बना रहना चाहिए और इसके लिए मुख्यमंत्री बेहतर कार्य कर रहे हैं। बाइट अवधेशानंद गिरी आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top