Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा मेला: DM निधि गुप्ता ने की तैयारियों की समीक्षा

Oct 08, 2024 01:28:06
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता वत्स ने झोलाछाप चिकित्सकों पर नकेल कसते हुए अपनी कार्यशैली के लिए विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि इस बार गंगाधाम तिगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला राजकीय मेला पहले से कहीं अधिक सुव्यवस्थित और भव्य होगा। DM ने अधिकारियों और संबंधितों को सख्त हिदायत दी कि वे पिछले आयोजनों में रह गई कमियों से सबक लें और उनकी पुनरावृत्ति न होने दें। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मेले में आए सभी श्रद्धालु सुरक्षा के घेरे में रहेंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Jan 22, 2026 06:45:48
Madhubani, Bihar:मधुबनी में अपराधियों का हौसला बुलंद है ,बेखौफ अपराधी लगातार बारदात को अंजाम दे रहा है।अपराधियो ने रात में डिलेवरी बॉय के सर में गोली मारकर की हत्या।बारदात सकरी थाना के कन्हौली पंचवटी गांव के पास NH-27 की है।मृतक की पहचान मोहन बढियाम गांव निवासी शिवम साहू उर्फ गोलू के तौर पर हुई है। देर रात पुलिस को सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली थी,पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पहुंच कर मामले की गहन जांच किये। शव सड़क के नीचे खेत मे काला पॉलिथीन से ढका हुआ था।एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया प्रथम दृष्टिया देखने से प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात अपराधी द्वारा नजदीक से सिर में गोली मारा गया है।मृतक का आपराधिक इतिहास है भी रहा है ।पूर्व में आर्म्स एक्ट और रॉबरी केस में जेल जा चुका था। FSL टीम को जांच के लिए बुलाया जा रहा है। एसपी ने अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Jan 22, 2026 06:45:33
Prayagraj, Uttar Pradesh:स्वामी अविमुकतेश्वरानन्द विवाद के बीच बहुत बड़ी खबर... 19 साल बाद एक मंच पर आ सकते हैं चारों पीठ के शंकराचार्य, 10 व 11 मार्च 2026 को दिल्ली में गो रक्षा को लेकर है बड़ा आयोजन, गो माता राष्ट्र माता अभियान के मंच पर आ सकते हैं चारों शंकराचार्य, अविमुकतेश्वरानन्द को 2 पीठ का समर्थन पहले से प्राप्त है, तीसरी पीठ का समर्थन मिलने से असली नकली का विवाद हल्का पड़ जायेगा, पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद, अविमुकतेश्वरानन्द के नाम पर खुली सहमति अब तक जता रहे थे, लेकिन दो दिन पहले माघमेला क्षेत्र में अविमुकतेश्वरानन्द को अपना लाडला कहा था, गो रक्षा आंदोलन को लेकर पूरी पीठ के शंकराचार्य पहले से ही आंदोलनरत हैं, गाय की रक्षा के व्रत के लिए पूरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद ने सिंहासन और छत्र का त्याग कर रखा है, गो रक्षा विषय पर चारों शंकराचार्य का एक मंच पर आने का मतलब होगा स्वामी अविमुकतेश्वरानन्द पर सभी शांकराचार्यों की सहमति, सभी शांकराचार्यों को आमंत्रण भेजनें की शुरू हुई तैयारी, इससे पहले 19 मई 2007 को बंगलोर में रामसेतु को लेकर सम्मेलन हुआ था, जिसमे सनातन परंपरा के सभी चार पीठ के शंकराचार्य एक मंच पर थे, पहला चतुष्पीठ सम्मेलन 1979 में श्रृंगेरी में आयोजित किया गया, जिसमे पहले बार चारो शंकराचार्य एक मंच पर आए, धार्मिक इतिहास में तीसरी बार एक मंच पर चारों पीठ के शंकराचार्य 10 मार्च को दिल्ली में दिख सकते हैं।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 06:44:09
Orai, Uttar Pradesh:जालौन में मकान के विवाद में दबंगों का कहर, दबंगों ने जबरन महिला के घर में सामान रखने की कोशिश की, महिला ने मकान में सामान रखने से किया मना तो दबंगों ने अपने घर की महिलाओं के साथ मिलकर दूसरी महिला को बेरहमी से पीटा, महिला को बेरहमी से पीटते समय पुलिस भी मूकदर्शक बनी खड़ी रही, पीड़ित महिला सरोज का कहना, श्रीकांत और उनके परिजनों ने महिला सरोज के साथ बेरहमी से की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पीड़ित महिला पहुंची कोतवाली, महिला ने पूरे मामले की पुलिस से की शिकायत, पीड़ित महिला सरोज का कहना कि पुलिस खुद ही आरोपियों को जबरन घर में दिला रही कब्जा, उरई कोतवाली क्षेत्र के बंबी रोड की घटनाएं
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 06:39:35
Chaumuhan, Uttar Pradesh:मकान के ऊपर बने कमरे से लाखों के जेवरात चोरी चौमुहां। जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां के थमू थोक में चोरों ने एक सोते हुए परिवार के ऊपर वाले कमरे से लाखों का माल साफ कर दिया। पीड़ित सतेंद्र के अनुसार, अमूमन परिवार ऊपर के कमरे में ही सोता था, लेकिन बच्चे की बीमारी के कारण वे नीचे सो गए। इसी का लाभ उठाकर चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया। पीड़ित की पत्नी महज चार दिन पहले ही मायके से लौटी थी, जिसके कारण घर में भारी मात्रा में जेवर मौजूद थे। चोरों ने अलमारी की कुंडी तोड़कर 80 हजार नकद समेत भारी मात्रा में सोने के हार, चैन, अंगूठियां और चांदी की पायलें पार कर दीं। सुबह जब बिखरा सामान देखा तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 22, 2026 06:33:50
Deoghar, Jharkhand:देवघर के नावाडीह रेलवे फाटक के पास आज एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन जसीडीह से खुलने के बाद नावाडीह फाटक के समीप ट्रक से इंजन टकरा गई। हालांकि कोई हताहत नहीं रही और इंजन और ट्रक की टक्कर में दो बाइक भी चपेट में आ गए; दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है और रेलवे लाइन को क्लियर करने का काम कर रहा है। यह देवघर-रांची मुख्य सड़क है और एम्स के जाने के लिए भी एकमात्र सड़क है, जिसकी वजह से दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री के अनुसार ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी और एक जोरदार झटका देने के बाद रुक गई; नीचे उतरकर ट्रक से टक्कर की पुष्टि हुई। सूत्रों के अनुसार फाटक खराब था और सिग्नल लाल था; जांच जारी है। जसीडीह पुलिस मौके पर जाम क्लियर कर रही है और मामले की पड़ताल हो रही है। यहाँ पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 22, 2026 06:33:35
Noida, Uttar Pradesh:कमिश्नर के निर्देशन में नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। साइबर क्राइम पुलिस ने देश के सबसे चर्चित पेमेंट गेटवे PAYTM के सिस्टम में सेंध लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार। मूल रूप से राजस्थान व सीतापुर निवासी राजेश कुमार मीणा व सचिन के रूप में हुई गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान। शातिर अभियुक्त PAYTM पेमेंट बैंक के विभिन्न कारणों से फ्रिज किए गए खातों को धोखाधड़ी से करा लिया करते थे डिफ्रीज। खाते डिफ्रीज होने के बाद शातिर अभियुक्त खातों से निकाल लिया करते थे रकम। शातिर अभियुक्तों द्वारा PAYTM का डेटा चोरी कर ठगी को दिया जाता था अंजाम। शातिर अभियुक्तों द्वारा अभी तक तकरीबन ₹ 30 लाख की ठगी को दिया गया अंजाम। नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने क्रमशः राजस्थान व नोएडा से की गिरफ्तारी。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Jan 22, 2026 06:33:23
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के नागल पलुनी गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी से हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया। घटना दोपहर के समय की है, जब बच्चों के बीच शुरू हुई नोकझोंक में बड़ों के शामिल होते ही मामला बिगड़ गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग घरों की छतों से ईंट-पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं। इस हिंसक संघर्ष में एक पक्ष से रियासत, साहिब और गफ्फार घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से शहजाद और मुजफ्फर को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top