PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - बेवफाई के शक में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

Mar 11, 2025 15:22:07
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस में प्रेमी ने बेवफाई के शक में प्रेमिका को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी अनुज चौधरी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच जारी है. बताया जा रहा है कि अनुज ने शक के चलते प्रेमिका को होटल में बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है, इलाके में दहशत का माहौल है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HDHARSH DWIVEDI
Aug 16, 2025 03:31:59
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के दिन चोरी छिपे शराब बेचने वाले शराब तस्कर के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,इंद्रपुरी चौकी प्रभारी पारस त्यागी और उनकी टीम ने की बड़ी कार्यवाही, कोतवाली नगर पुलिस ने शराब तस्कर को अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,15 अगस्त को शराब के ठेके रहते है बंद मोटी रकम लेकर बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से 20 टेट्रा देशी शराब सहित अन्य प्रतिबंधित पऊआ किए बरामद, कोतवाली नगर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 में किया मुकदमा दर्ज, कोतवाली नगर प्रभारी अमित तोमर और इंद्रपुरी चौकी प्रभारी पारस त्यागी ने पूरी टीम सहित आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा एटा जेल, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे के पास का मामला। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
1
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 16, 2025 03:31:53
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर के काला कुआं स्थित श्री वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम में आज 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व बड़े उल्लास, उमंग और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. मंदिर के आचार्य सुदर्शनाचार्य महाराज ने बताया कि दिव्य धाम की साज सज्जा और लाइटिंग की गई है. वृंदावन धाम से लड्डू गोपाल जी के लिए विशेष पोशाक मंगवाई गई है. विश्व की सबसे बड़े लड्डू गोपाल जी इस दिव्य धाम में विराजमान है. जिनकी ऊंचाई 27 इंच है. 50 किलो वजन है.अष्टधातु के बने हुए हैं. इसके अलावा मंदिर में भगवान के श्रृंगार के लिए कर्नाटक से पुष्प मालाएं मंगाई गई है. जिसको गजमाल कहते हैं. प्रातः काल से ही भक्त दर्शन के लिए आना शुरू हुए. शाम 5 से 6 तक विष्णु सहस्त्रनाम और गोपाल सहस्त्रनाम के पाठ किए जाएंगे. शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जन्माष्टमी से जुड़े भजन संध्या, और प्रवचन संकीर्तन आयोजित होगा.10 बजे पट बंद होंगे, पौने बारह बजे पंचामृत और पंजरी का भोग लगाकर भक्तों को पंजरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नंदोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान बच्चे लड्डू गोपाल जी को पालने में झुलायेंगे ,भजन कीर्तन होगा और उपहार दिए जाएंगे. बाइट__स्वामी सुदर्शाचार्य, महंत वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम मंदिर
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 16, 2025 03:31:27
Balrampur, Uttar Pradesh:
खबर का असर बलरामपुर जिले में जी मीडिया की खबर का असर देखने को मिला है ,, खबर दिखाए जाने के बाद एक्शन में दिखा प्रशासन खबर को संज्ञान में लेते हुए RTO अधिकारी निजी स्कूल पहुचकर स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किए है इसके अलावा विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए परिवहन ब्यवस्था का प्रमाण पत्र तीन दिवस के भीतर मांगा है स्कूल में बच्चों का ओवरलोडिंग परिवहन की खबर को हमने प्रमुखता से दिखाई थी,, जिसमे रामानुजगंज के एक निजी स्कूल के बच्चों को इनोवा वाहन में ठूस ठूस कर परिवहन किया जा रहा था प्रशासन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की है
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 16, 2025 03:31:20
Ranchi, Jharkhand:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें झामुमो पार्टी का एक सच्चा सिपाही और आंदोलनकारी बताया।* प्रतुल ने कहा 12 दिनों में झारखंड ने पहले सर्वमान्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को खोया और अब अपने एक आंदोलनकारी बेटे रामदास सोरेन को खोया।पूरा झारखंड इस दोहरे झटके से मर्माहत है। बाइट - प्रतुल शाह देव,प्रदेश प्रवक्ता झारखंड बीजेपी
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 16, 2025 03:30:44
Кирба (бейский), Respúblika Khakásiya:
एंकर - कोरबा में स्वतंत्रता दिवस के दिन भी उत्पाती बाइकर्स उत्पात मचाने से बाज़ नहीं आए बल्कि जमकर हुड़दंग मचाया। उत्पाती बाइकर्स ने SECL कॉलोनी और मानिकपुर चौकी क्षेत्र में घूम घूमकर बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़े। लेकिन उनका हुड़दंग उस समय काम नहीं आया जब वे मुडापार हेलीपेड के पास बाइक से पटाखे फोड़कर शोर मचा रहे थे क्योंकि उसी समय वहां पास ही के स्वामी आत्मानंद स्कूल में कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। शोर सुनकर पुलिस और वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देख बाइकर्स के बीच अफरा-तफरी मच गई और सभी भागने लगे। पुलिस और वनकर्मी वाले भी बाइकर्स को पकड़ने उनके पीछे भागे और 8 हुड़दंगी बाइकर्स को पकड़ा लिया। जिनका पैदल जुलूस निकालकर मानिकपुर चौकी ले जाकर उनके बाइक से मोडिफाइड साइलेंसर जप्त कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 16, 2025 03:30:35
Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर मंदिर को तोड़कर ध्वस्त किया आंदोलन शुरू एंकर सीकर के श्री माधोपुर के कोर्ट परिसर में बालाजी के मंदिर को तोड़कर ध्वस्त करने का वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। कोर्ट परिसर में अधिवक्ता ओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं लोगों का धरना दिया। धरनास्थल पर ही धरनार्थियों ने कहा कि मंदिर का पुनः पूरा निर्माण नहीं होने तक धरनार्थियों का धरना जारी रहेगा।
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Aug 16, 2025 03:30:19
Yeola, Maharashtra:
अँकर:- येवल्यात धडपड मंचाची ‘श्रीकृष्ण बाल सजावट स्पर्धा’ मोठ्या उत्साहात पार पडली. शहरातील विविध भागातून आलेल्या लहान बालकांनी पारंपरिक वेशभूषेत, मोरपिसांचा मुकुट, , पितांबर, अलंकार आणि गोजिरवाण्या हसऱ्या चेहऱ्याने बालगोपाळाचा अवतार साकारला. स्पर्धेत सहा महिन्याच्या बालकांपासून पाच वर्षाच्या  बालकांचा उत्स्फूर्त सहभाग दिसून आला. सजावटीत पारंपरिक पोशाखासोबतच काही बालकांनी गोकुळातील प्रसंग, माखनहंडी, रासलीला यांचे सुंदर सादरीकरण करून उपस्थितांची मने जिंकली. सोळा वर्षापासून धडपड मंच श्रीकृष्ण बाल सजावट स्पर्धा घेत आहे. बाईट प्रभाकर झळके बाईट दत्तात्रय नागडेकर
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 16, 2025 03:18:10
Kishtwar, :
Ground Zero Report: Rescue Operation on War Footing at Chashoti area of JK''''s Kishtwar Slug-1608Z S_KTR_RESCUE_SPL_R By Raja Rehber Jamal Location: Padder/Kishtwar Anchor:After the devastating cloudburst tragedy in the Chashoti area of Jammu and Kashmir''''s Kishtwar district, saving lives remains the top priority. Rescue operations are being carried out on a war footing by the district administration with joint efforts from the NDRF, SDRF, Indian Army, J&K Police, and other security agencies. Teams are working round-the-clock to trace the missing and provide urgent medical aid to the injured. ZEE Media’s Ground Zero team, led by reporter Raja Rehber Jamal and cameraperson Sourav Rathore, is continuously tracking the situation from the affected area. The team also visited Sub District Hospital Atholi, nearest hospital from Chishoti, where victims being shifted on first instance. Speaking exclusively to ZEE Media, Special Duty Officer for Rescue Operations in Padder, SDPO Parvinder Singh, confirmed that “all rescue teams are working 24x7 from Chashoti to Atholi. rescuing victims and shifting the injured to SDH Atholi. From there, further arrangements are being made for critical cases. Our top priority is to save as many lives as possible.” He further added, “SDRF, NDRF, Army, Police, and local volunteers are working relentlessly to trace those still missing.” Local residents of Chashoti and Atholi have joined hands with the authorities, assisting in the rescue efforts with unmatched courage and unity. As per the latest reports: 49 people have lost their lives 112 are reported injured Over 150 individuals are still missing The massive operation continues amid challenging terrain and emotional trauma, with hopes pinned on the resilience of the rescue teams and the prayers of families waiting for news of their loved ones. CM Omar Abdullah and Dr Jitendra Singh PMO also reached the area to access situation. Feed. Shots Bytes. 1. SDPO Parvinder Singh, Special 2. Local. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
2
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 16, 2025 03:17:29
Jaunpur, Uttar Pradesh:
बदलापुर प्रदर्शनी में हादसा, टूटा इलेक्ट्रिक झूला, दो घायल जौनपुर। बदलापुर में चल रही प्रदर्शनी में बड़ा हादसा हो गया। प्रदर्शनी में लगे एक इलेक्ट्रिक झूले का हिस्सा अचानक टूट गया, जिससे झूले पर बैठी एक युवती सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित निरीक्षण भवन के पास हुई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में प्रदर्शनी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बाईट प्रत्याशी दर्शी
5
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 16, 2025 03:17:20
Kishtwar, :
Ground Zero Report: Rescue Operation on War Footing at Chashoti area of JK's Kishtwar Slug-1608ZS_KTR_RESCUE_SPL_R By Raja Rehber Jamal Location: Padder/Kishtwar Anchor:After the devastating cloudburst tragedy in the Chashoti area of Jammu and Kashmir's Kishtwar district, saving lives remains the top priority. Rescue operations are being carried out on a war footing by the district administration with joint efforts from the NDRF, SDRF, Indian Army, J&K Police, and other security agencies. Teams are working round-the-clock to trace the missing and provide urgent medical aid to the injured. ZEE Media’s Ground Zero team, led by reporter Raja Rehber Jamal and cameraperson Sourav Rathore, is continuously tracking the situation from the affected area. The team also visited Sub District Hospital Atholi, nearest hospital from Chishoti, where victims being shifted on first instance. Speaking exclusively to ZEE Media, Special Duty Officer for Rescue Operations in Padder, SDPO Parvinder Singh, confirmed that “all rescue teams are working 24x7 from Chashoti to Atholi, rescuing victims and shifting the injured to SDH Atholi. From there, further arrangements are being made for critical cases. Our top priority is to save as many lives as possible.” He further added, “SDRF, NDRF, Army, Police, and local volunteers are working relentlessly to trace those still missing.” Local residents of Chashoti and Atholi have joined hands with the authorities, assisting in the rescue efforts with unmatched courage and unity. As per the latest reports: 49 people have lost their lives 112 are reported injured Over 150 individuals are still missing The massive operation continues amid challenging terrain and emotional trauma, with hopes pinned on the resilience of the rescue teams and the prayers of families waiting for news of their loved ones. CM Omar Abdullah and Dr Jitendra Singh PMO also reached the area to access situation. Feed. Shots Bytes. 1. SDPO Parvinder Singh, Special 2. Local. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
3
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 16, 2025 03:16:53
Jamui, Bihar:
जमुई: बिहार का मध् निषेध विभाग इन दिनों चर्चा में है, लेकिन कारण बेहद शर्मनाक है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमुई आए मध् निषेध विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा के सामने ही विभाग की गाड़ी ने जवाब दे दिया। नतीजतन विभाग के पुलिस कर्मियों को मंत्री की मौजूदगी में गाड़ी को धक्का लगाना पड़ा। यह वाकया उस समय का है जब मंत्री रत्नेश सदा 15 अगस्त को झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद टाऊन थाना क्षेत्र के मंझबे गांव की महादलित बस्ती की ओर जा रहे थे। सर्किट हाउस से काफिला निकलने ही वाला था कि मध् निषेध विभाग की स्कॉर्पियो बीच रास्ते में खराब हो गई। मजबूरी में विभाग के पुलिसकर्मी गाड़ी को धक्का मारकर चालू करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री के सामने ही पुलिस कर्मियों को गाड़ी धकेलते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने न केवल विभाग, बल्कि सरकार की भी किरकिरी करा दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस विभाग पर शराबबंदी जैसे बड़े अभियान की जिम्मेदारी है, वही विभाग खुद धक्का खाकर चल रहा है
3
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 16, 2025 03:15:29
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - एक साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की सरोदा थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। इसी के तहत छेड़छाड़ के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश ननोमा को गिरफ्तार किया गया है।
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 16, 2025 03:15:19
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक नरेश कुमार की पहल एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक नरेश कुमार ने अंग्रेजी भाषा कौशल में निखार लाने के लिए खड़गदा गांव में निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षण अभियान का आगाज किया है। जिसके तहत शिक्षक नरेश कुमार की ओर से बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला, ध्वनियों की पहचान, सही उच्चारण, और नए शब्दों के निर्माण पर विशेष रूप से अभ्यास कराया जा रहा । शिक्षक ने बताया कि उनका उद्देश्य घर-घर, धानी-धानी जाकर अंग्रेजी में कमजोर बच्चों को शिक्षा देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है।
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 16, 2025 03:15:09
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - विधायक ने किया सागवाड़ा अस्पताल का निरीक्षण एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने सागवाड़ा अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर,महिला-पुरुष वार्ड,आईसीयू एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता एवं अव्यवस्थाओं पर चिकित्सकीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड में भर्ती रोगियों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पुछते हुए परिजनों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।
1
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Aug 16, 2025 03:02:22
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn road close av Feed attached दहीहंडी उत्सवासाठी शहरातील ५ मुख्य चौक संध्याकाळी ४ वाजेपासून रात्री १० वाजेपर्यंत वाहतुकीसाठी बंद ठेवण्यात आले आहेत. त्यासाठी १७ पर्यायी मार्ग देण्यात आले आहेत. गोपाळकाल्याच्या निमित्ताने शहरात अनेक ठिकाणी दहीहंडी उत्सवाचे आयोजन केले जाते. आज  सायंकाळी हे कार्यक्रम टीव्ही सेंटर, बजरंग चौक, कॅनॉट प्लेस, गुलमंडी अशा विविध भागात पार पडणार आहेत त्यामुळे 5 प्रमुख रस्ते बंद असतील टीव्ही सेंटर चौक व परिसर कॅनॉट प्लेस व परिसर गजानन महाराज मंदिर चौक व परिसर कोकणवाडी चौक व परिसर पंचवटी चौक ते कोकणवाडी चौक, वेदांतनगर ते कोकणवाडी चौक, गुलमंडी परिसर पैठण गेट ते गुलमंडी, औरंगाबाद बुक डेपो ते गुलमंडी.
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top