आज शनिवार को गजरौला में बस्ती स्थित अग्रवाल भवन से श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। संस्थापक ब्रह्मलीन महंत सुरेंद्र कुमार मिश्रा का नमन कर शोभायात्रा की शुरूआत की गई। महंत अभिषेक मिश्रा और उप महंत आयुष मिश्रा ने बाला जी महाराज की पूजा-अर्चना के संग इसे रवाना किया। शोभायात्रा में मंडी धनौरा के विधायक राजीव तरारा भी शामिल रहे।
अमरोहाः गजरौला में निकाली गई श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बीते चार दिनों से बार एसोसिएशन मिश्रिख अध्यक्ष की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्राइवेट कर्मचारियों को रखने का विरोध कर रहे हैं। चौथे दिन जारी हड़ताल में 'अधिवक्ता एकता जिंदाबाद' के नारे लगे। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, रामचंद्र त्रिपाठी, सुधीर शुक्ला, राजेन्द्र अवस्थी, वरदान पांडेय, हरगोविंद, महेंद्र वर्मा, अजय पाल सिंह, राजा सिंह, सुभाष पांडेय, विनीत तिवार, सुरेश यादव, मनोज अवस्थी, गौरव बाजपेयी, अजय पांडेय सहित अन्य सभी वकील मौजूद रहे।
ग्राम डेहरास छतौनी का स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा है। साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर कूड़े कचरे बिखरे हैं। गन्दगी के चलते मरीजों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गड्ढे में गंदा जल जमाव और बदबू से मच्छर जनित बीमारी का भय सता रहा है। शिवकुमार ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर में गन्दगी पनप रही है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने से कूड़ा-कचरा का ढेर लगा रहता है।
रुद्रपुर कोतवाली के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी से 30 जनवरी को ताला तोड़कर 35 हजार रुपए चुरा लिए थे। इसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस मुखबिर की सूचना पर चोरी किए गए रूपयों को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे गांव जाने वाली मार्ग से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से ₹16 हजार रूपये बरामद किया गया है।
लोगों ने आरोप लगाया है कि जब से मिश्रिख रेंजर सिकंदर सिंह और फॉरेस्ट गार्ड विजय कुमार ने जब से चार्ज संभाला है तब से हरे भरे पेड़ों का कटान जोरों पर है। ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत डेंगरा से कमलापुर जाने वाले मार्ग पर स्थित शंकरपुर गांव से करीब 100 मीटर पहले ही बीती रात हरे भरे पेड़ काटे गए और कुछ पूर्व दिनों पहले इसी गांव में कई प्रतिबंधित पेड़ काटे गए थे। ये ही नहीं क्षेत्र में जोहारियामऊ गांव में गत दिनों नीम के कई पेड़ काटे गए। लगातार प्रतिबंधित पेड़ों का कटान हो रहा है, फिर भी वन विभाग मौन है।
आज निर्मला सीतारमण द्वारा आम जनमानस के लिए दिए गए बजट को लेकर मीडिया प्रभारी चंद्रमौली सिंह ने मोदी सरकार और निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और साथ ही कहा कि सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए यह जो कदम उठाए जा रहे हैं वह बेहद ही सराहनीय हैं। इससे आम जनमानस को बेहद लाभ मिलेगा और आम जनता इस बजट से काफी खुश है।
भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता प्रतापबली सिंह ने आज महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से देते हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को देश के प्रति उनकी सेवा, सनातन धर्म के प्रति उनका समर्पण और उनकी योग्यता को देखते हुए भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग की। आज उन्होंने दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से देकर निवेदन किया।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मौकेडीह गांव के निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सौरभ मिश्रा जानबूझकर अपने पालतू कुत्ते को छोड़कर गांव वालों को कटवा रहे हैं। पीड़ितों के अनुसार, अब तक सुनीता, शिव सहाय, अभिषेक, राम सहाय मिश्र सहित लगभग 15 लोगों को कुत्ते ने काट लिया है। शिव सहाय, राम सहाय और अभिषेक मिश्र ने जयसिंहपुर पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी ने शनिवार को बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद पिकअप वाहन से लौट रहे श्रद्धालुओं को गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी इलाके में पीछे से तेजी से आ रहे अनियंत्रित भारी वाहन ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन का पीछे का ढाला खुल कर टूट गया और उसमें बैठे लोग सड़क पर नीचे गिरते गए और पीछे से आ रहे भारी वाहन की चपेट में आने से कुचलते चले गए। खजनी तहसील के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरदीचक गांव के 9 लोगोंथे।
औरैया जनपद के 11 थानों में पिछले सालों में पकड़े गए मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। कुल 101 अभियोग में पकड़ा गया मादक पदार्थ जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गंजमुरादाबाद में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बांगरमऊ अस्पताल लेकर गए। परिजनों को एक स्यूसाइड नोट मिला जिसे युवक द्वारा लिखे जाने की बात कही गई है। युवक 20 लोगों को जोड़कर बी सी संचालन का काम करता है। इस दौरान कई लोगों द्वारा जमा हुए बी सी का रुपया लिया गया, लेकिन जमा नहीं किया गया और कुछ लोगों ने रुपया जमा करना बंद कर दिया। कुछ लोग उससे रुपया वापसी की मांग का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि एक युवक द्वारा उसे सरेआम बाजार में लज्जित किया गया।