
Sagar - तेज बारिश में उड़ गए बच्चे, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
बंडा तहसील के ग्राम गोरा खुर्द में हुई तेज बारिश से एक कच्चे घर का छप्पर उड़ गया। वहीं घर के अंदर छप्पर पकड़े दो बच्चे भी उड़ गए. मंगलवार को ग्राम गोरा खुर्द में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई थी। तेज हवा के कारण अमोल नागवंशी के कच्चे घर का छप्पर भी उड़ गया। इसके साथ ही हवा में उसके दो बच्चे भी हवा में उड़ कर बाहर गिरते दिखाई दे रहे है। घर पूरी तरह तहस नहस हो गया। वहीं दोनों बच्चे घायल हो गए।
Sagar - पुलिस बल के साथ नगर परिषद ने बरा चौराहा पर दुकानदारों को समझाइस देकर हटाये होडिंग्स और फ्लेक्स
बंडा के बरा चौराहा सहित नगर के अन्य स्थानों का अतिक्रमण हटाया जाना है। जिसकों लेकर मंगलवार कों नगर परिषद, राजस्व विभाग का अमला पुलिस बल के साथ बरा चौराहा पहुंचा। दुकानदारों को समझाईश दी। इसके साथ ही दुकानदारों को नोटिस बांटे गए और दुकानों के फ्लेक्स होडिंग्स को हटाया गया। लोगों द्वारा स्वतः अतिक्रमण ना हटाने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार, सी एम ओ, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।