PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi229307

Raebareli: जिला अस्पताल में गड़बड़ियों पर नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी

Mar 08, 2025 05:33:24
Behta Murtajapur, Uttar Pradesh

रायबरेली दौरे पर पहुंचे नोडल अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बाहर की दवा लिखने और बाहरी लोगों से इमरजेंसी में काम कराने को नैतिक भ्रष्टाचार बताया। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता पर संतोष जताया, लेकिन अनियमितताओं पर जिलाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक समिति बनाई जाए जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हों ताकि अस्पताल की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हो सके।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NCNITIN CHAWRE
Jul 25, 2025 09:49:16
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - एलएनटी कर्मी रेलवे की हैंटशनल लाइन की चपेट में आया - एलएनटी के रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में काम कर रहा था घायल कर्मी - रेलवे ओवर ब्रिज में लगे लोहे की प्लेट को क्रेन की सहता से निकलवा रहा था घायल कर्मी - घायल कर्मचारी का नाम सेम्युअल सरकर - वेस्टबंगल का रहने वाला है घायल कर्मचारी - निजी हॉपिटल में घायल कर्मचारी को लेकर पहुंचे - कोतवाली थाना क्षेत्र कैलवारा फाटक इलाके की घटना - निजी हॉस्पिटल में एलएनटी अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे
0
Report
ASArvind Singh
Jul 25, 2025 09:49:11
Sawai Madhopur, Rajasthan:
एंकर- पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन मलारना डूंगर के तत्वाधान में अनेक कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम अलग-अलग विकास अधिकारी और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में मंत्रालयिक संवर्ग कैडर का पुनर्गठन कर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने और पंचायत में लेखा-जोखा की पारदर्शिता के लिए पंचायत स्तरीय कर्मचारी ग्राम सेवक व ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक की समकक्षता के आधार पर समान अधिकारी के साथ जॉब चार्ट तय कर उसे नियमों में विस्थापित किया जाए।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jul 25, 2025 09:49:05
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले में बीती रात से लगातार हुई झमाझम बारिश के कारण नारायणपुर कोहकामेटा मार्ग को जोड़ने वाली कुंदला पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है वही एप्रोच पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही गुजरने वाले लोगों का कहना है कि बीती रात भारी बारिश हुई थी जिसके कारण को कुंदला पुल का एप्रोच धसक गया है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है अगर लगातार इसी तरह बारिश होती रही तो पूरा ही एप्रोच कट जाएगा जिसके कारण जिला मुख्यालय से कोहकामेटा इलाके का संपर्क कट जाने से भारी परेशानियों का सामना आमजन को करना पड़ेगा । बारिश लगभग दो घंटे से रुक जाने से नदी नाले के जलस्तर धीरे धीरे कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है । बाइट 01 बालासिंह , निवासी इराकभट्टी पीटीसी कुंदला पुल से
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 25, 2025 09:48:54
Gurugram, Haryana:
ऐसे बिल्डर से बचाओ sp story गुरूग्राम - में बिल्डर ने कि वादाखिलाफ़ी सोसाइटी तो बनी लेकिन आशियाने तक जाने का रास्ता नहीं है गुरूग्राम के सेक्टर -85 में गोदरेज एयर नाम से है प्रोजेक्ट 2018 में हुआ था निर्माण कार्य, 2023 में देना था पजेशन सोसाइटी में जाने का जो रास्ता दिखाया था वो रास्ता था किराए पर लोगों ने किया प्रदर्शन, सरकार से लगाई गुहार एंकर गुरुग्राम में लोगों को बिल्डर सपने दिखाकर फ्लैट तो बेच देते हैं लेकिन करोड़ों रुपए देने के बाद भी लोग अपने आशियाने के चक्कर में चक्कर काटते रहते हैं... गुरुग्राम के सेक्टर 85 में गोदरेज बिल्डर की तरफ से भी अपने प्रोजेक्ट के खरीददारों के साथ वादा खिलाफी की गई लोगों का आरोप है कि गुरुग्राम के सेक्टर 85 में गोदरेज एयर के नाम से बिल्डर ने एक प्रोजेक्ट 2018 में शुरू किया था और उसे वक्त 24 मीटर का रास्ता इसके अलावा हर टावर में 3 लिफ्ट का वादा किया था... लेकिन 2023 में जिस सोसाइटी में बिल्डर को लोगों को पोजीशन देनी थी वह अब तक पूरी तरह से बन कर भी तैयार नहीं हुई है और यही कारण है कि लोगों को अपने आशियाने के चक्कर में बिल्डर और प्रशासन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं... इस सोसाइटी में गोदरेज बिल्डर की तरफ से लगभग 500 से ज्यादा फ्लैट इसमें बनाए जा रहे हैं इस सोसाइटी में कुल पांच टावर है यही नहीं 2023 में बिल्डर को लोगों को यह फ्लैट बनाकर देने थे लेकिन अब 2 साल तो देरी हुई है इसके अलावा लॉन्चिंग के वक्त जो रास्ता दिखाया गया था वह रास्ता किराए का निकला अभी यूं कहें कि सोसाइटी में आने के लिए लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं है जिसके चलते आज बिल्डर के ऑफिस के सामने और सोसाइटी के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया और यह आरोप लगाया की करोड़ों रुपए जिस फ्लैट के नाम पर लोगों से वसूले गए वहां आज जाने का रास्ता तक नहीं है यही नहीं हर टावर के अंदर तीन लिफ्ट देने का वादा किया था लेकिन अब टावर के अंदर दो ही लिफ्ट लगाई गई है जिसके चलते लोगों में काफी रोष है और प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे बिल्डर के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए जिससे लोगों को उनका सपनों का आशियाना मिल सके..... टिकटेक- देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Report
ASArvind Singh
Jul 25, 2025 09:48:45
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर के खंडार उपखण्ड मुख्यालय से गुजर रहे स्टेट हाईवे 123 बालेर मार्ग पर एक गाय हरदौल जी के नाले में गिर गयी विगत 3 दिनों से गाय नाले में पड़ी हुई थी सूचना पर गौभक्त अरुणेश, ओमप्रकाश प्रजापत मौके पर पहुँचे और घायल गोवंश को उपचार के लिए सुरक्षित गौशाला में छोड़ा।
0
Report
MSManish Sharma
Jul 25, 2025 09:48:36
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग अलीगढ़ में हाईटेक हनी ट्रैप का मामला आया सामने, युवती ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को अपने अपने प्रेम जाल में फसाया, प्रेम जाल में फंसने के बाद युवती ने व्यापारी को बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मथुरा बुलाया, होटल में बर्थडे की पार्टी हुई और उसके बाद युवती ने व्यापारी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो बनवा लिया, अलीगढ़ लौटने पर युवती ने व्यापारी के मोबाइल पर शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो भेजा, वीडियो भेजने के बाद युवती ने व्यापारी से 5 लाख रुपए की डिमांड की, 5 लाख रुपए की डिमांड बढ़कर 7 लाख रुपए तक पहुंची, व्यापारी ने जब पैसा देने से मना किया तो युवती ने धमकी दी कि उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा, पीड़ित व्यापारी ने एसपी सिटी को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी, SP City के निर्देश पर थाना क्वार्सी पुलिस ने युवती और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, अलीगढ़ की थाना का क्वार्सी का मामला। पूरे मामले पर क्षेत्राधिकार सरवन सिंह का कहना है कि वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें कहा गया था की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई वादी से 7 लाख रुपए कीडिमांड की गई वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया वह आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बाईट... सर्वन सिंह ( सीओ )
0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jul 25, 2025 09:48:27
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर के डीएम आशीष भंटगाईं ने लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के लिये और पर्यावरण संरक्षण को एक नया आयाम देते हुए ‘जन्मदिन वाटिका’ अभियान की शुरुआत की। नीलेश्वर परिसर में एक पौधा लगाकर उन्होंने संदेश दिया — हर जन्मदिन अब सिर्फ हमारा नहीं, धरती माँ का भी होगा। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुई यह पहल पर्यावरण और व्यक्तिगत खुशी के बीच एक सुंदर सेतु बना रही है। अब लोग जन्मदिन जैसे निजी उत्सवों को प्रकृति की सेवा से जोड़ रहे हैं। स्कूलों, गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर ‘ग्रीन कॉर्नर’ बनाए जा रहे हैं, जहां लोग अपने नाम और जन्मतिथि के साथ पौधे लगाकर जीवन के साथ धरती को भी हरियाली का उपहार देंगे। Byte 01-आशीष भटगाई, डीएम
0
Report
SKSHIV KUMAR
Jul 25, 2025 09:48:20
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में वकीलों और तहसीलदार के बाद हुए विवाद में जमकर हंगामा हुआ। वकीलों ने तहसीलदार पर मनमानी करने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। वकीलों और तहसीलदार के बीच में तीखी नोंकझोंंक के बाद वकील धरने पर बैठ गए और तहसीलदार का पुतला भी फूँका। फिलहाल वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक तहसीलदार को हटाया नहीं जाएगा तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। पुवायां तहसील के वकीलों की काम को लेकर तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी उनके चेंबर में तीखी नोक झोक हो गई। वकीलों का आरोप है कि तहसीलदार जानबूझकर फाइलों को रोक कर रखते हैं और फाइलों में आपत्ति लगा देते हैं। इसके बाद पैसा लेकर फाइलों को पास करते हैं। वकीलों से तीखी नोक झोंक के बाद तहसील के वकील धरने पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने तहसीलदार का पुतला भी फूँका। वकीलों का आरोप है कि तहसीलदार के मनमानी से दूर-दूर से आए किसने और दूसरे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और तहसील के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर तहसीलदार को नहीं हटाया गया तो उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस मौजूद रही। बाईट-सुभाष चन्द्र शुक्ला, अध्यक्ष, बार संघ
0
Report
GLGautam Lenin
Jul 25, 2025 09:48:09
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड स्थित छोटका लापुर के आनंद भगत के घर को बीती रात जंगली हाथयों के द्वारा घर तोड़ कर वहां रखे अनाज़ खा गया । पीड़ित आनंद भगत ने बताया कि तकरीबन रात एक बजे घर में सो रहा था। तभी 23 हाथियों का झुंड गांव में घुस गया इसी बीच हाथियों ने घर पर हमला बोल दिया घर में कुल दो बच्चों सहित पांच लोग सो रहे थे किसी तरह खिड़की के तरफ से बच्चों को बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई इसी बीच हाथियों के झुंड ने पूरे घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे आना आज धान चावल सब खा गए। इसके बाद ग्रामीण के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खधेड़ा। ग्रामीणों ने बचाया की इस बीच हाथियों के झुंड के द्वारा गांव में लखन भगत के खेतों में लगे अदरक और गाने के फसल बलदेव उराव और रोपना भगत के खेतों में लगे धान के फसल को नुकसान पहुंचा है। वही पूरे मामले पर सांसद सुखदेव भगत ने पहल करने की बात कही। बाइट - आनंद भगत, पीड़ित बाइट - सुखदेव भगत, सांसद लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
MJManoj Jain
Jul 25, 2025 09:48:00
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर के ग्राम दुपाड़ा में दो बदमाशों द्वारा वाहन सड़क पर खड़े करके एक ग्रामीण को तलवार से हमला करने के मामले में लालघाटी पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस द्वारा फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है। लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे ने बताया ग्राम दुपाड़ा में आज सुबह दो आरोपी क्रिश पिता हुकुम मालवीय एवं वाजिद पिता सलीम दोनों निवासी दुपाड़ा अपनी कार से बस स्टैंड की ओर से गांव में जा रहे थे, इसी दौरान सामने से रामबाबू पाटीदार ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे, दोनों वाहन निकल नहीं पा रहे थे। दोनों एक-दूसरे को वाहन पीछे लेने के लिए कहने लगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। क्रिश मालवीय ने रामबाबू पर तलवार से हमला बोल दिया। पुलिस ने आरोपी क्रिश को गिरफ्तार कर लिया है,दूसरा आरोपी वाजिद अभी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपी डीजल चोरी में शामिल बताएं जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है। बाईट-01 अर्जुन सिंह मुजाल्दे टी आई लालघाटी थाना शाजापुर
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 25, 2025 09:47:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बकस्वाहा मे शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक मृत्युंजय कुमार ने बकस्वाहा ब्लॉक के शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बम्होरी हायर सेकेंडरी स्कूल में 32 शिक्षक व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कमिश्नर सागर को कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा गया पीएम श्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षण व्यवस्था बेहद लचर पाई गई। केवल 5% छात्रों के बेसलाइन टेस्ट हुए थे, जबकि 100% अपेक्षित था। प्रभारी प्राचार्य अरविंद तिवारी को अनियमितताओं, फर्जी उपस्थिति, और दैनंदिनी का सही रखरखाव न करने पर कड़ी फटकार लगाई गई निरीक्षण के दौरान प्राचार्यगण आवश्यक जानकारी देने में बचते रहे। संयुक्त संचालक ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने, उपस्थिति नियमित रखने और शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए बाइट - मृत्युंजय कुमार-संयुक्त संचालक
0
Report
ADAjay Dubey
Jul 25, 2025 09:47:27
Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर... सिंगरौली जिले में बीते 24 घंटे से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे दर्जनों घरों में पानी घुस गया है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन की टीम, और आपदा प्रबंधन अमला प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटा है। कई घरों से पानी निकाला जा रहा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। सिंगरौली जिले देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है..सिंगरौली जिले में हो रही बारिश के चलते माडा तहसील ग्रामीण अंचल में घरों दुकानों में पानी घुस गया है ग्रामीणों द्वारा घरों से पानी निकालने का प्रयास जारी है जानकारी के मुताबिक माड़ा क्षेत्र के बाजार एक दर्जन से ज्यादा घरों में पानी घुस गया है जिसमें चार कच्चे घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है शासन शिवपहडी एरिया का मार्ग पानी के कारण कल देर रात से अब तक बाधित हो गया है और वहां का आवागमन बंद कर दिया गया है एवं हजारों एकड़ की फसल इलाके की नष्ट हो गई है किसानों का रो-रो के बुरा हाल है वहीं बहेरी कला सुलयारी में भी पानी का प्रकोप देखने को मिल रहा है क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते कई दुकानदारों ने बारिश के चलते दुकान में रखी सामग्री खराब हो गई वहीं जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री मौके पर मौजूद है। हालांकि प्रभावित लोग खुद अपना समान सुरक्षित स्थान में पहुंचने का प्रयास कर रहे है हालांकि इस बारिश में दुकानों एवं घरों में पानी भर जाने के कारण मकान एवं दुकानों में रखी खाद्य सामग्री सहित कई अन्य आवश्यक सामग्रियां नष्ट हो गई है हालांकि पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा एक वीडियो जारी करके प्रभावित क्षेत्रों में जेसीबी मशीन के माध्यम से पानी निकालने के प्रयास किया जा रहा है बाइट 01 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पीड़ित बाइट 02 स्थानीय पीड़ित
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 25, 2025 09:47:02
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री नवनिर्मित कागल ग्राम पंचायत का उद्घाटन हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।इसके साथ ही खेल मैदान,राउमावि व पशु चिकित्सालय का भी होगा उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री झाबरसिंह खर्रा व अध्यक्षता सरपंच जगदीश डुडी करेगे, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर व्यवस्था की जा रही है।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 25, 2025 09:46:54
Jodhpur, Rajasthan:
(जोधपुर) सीबीईओ लूणी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण जर्जर भवनों में बच्चों को नहीं बैठाने के दिए निर्देश राप्रावि वादियों की ढाणी का किया निरीक्षण जर्जर भवन का लिया जायजा जर्जर भवन की मरम्मत होने तक बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बैठाने के निर्देश विओ- झालावाड़ में विद्यालय की छत गिरने की घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी अब फील्ड में घूमकर जर्जर विद्यालय को चिन्हित कर रिपोर्ट बनवाने के निर्देश जारी कर रहे है। लूणी विधान सभा क्षेत्र में लूणी ब्लॉक के अंतर्गत सीबीईओ लूणी ने सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। शमीम ने बताया कि लूणी ब्लॉक के राउप्रावि वादियों की ढाणी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की दीवारों में दरारें पाई गई। कुछ स्थानों पर और भी कही कमियां पाई गई। पीआईओ को सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बैठाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षित स्थान के लिए विद्यालय के हॉल में बच्चों को बैठाने के निर्देश दिए। पीईईओ को विद्यालय में बने ग्राम पंचायत का भवन जो पूरी तरह जर्जर हालत में उसके सम्बन्ध में पंचायत से प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। वही विद्यालय भवन के लिए एसडीएमसी बैठक में प्रस्ताव बनाकर रिपोर्ट आगे जिला कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिए गए। सीबीईओ ने बताया की सभी पीईईओ को बच्चों को जर्जर भवन में नहीं बैठाने के निर्देश दिए गए है
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 25, 2025 09:46:42
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 नगरपालिका की साधारण सभा का आयोजन,पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत की अध्यक्षता में बैठक आहुत,विभिन्न विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा,साफ सफाई को लेकर भी उठा मुद्दा, सफाई के लिए एक टैक्टर ट्रोली व कचरा उठाने के नये वाहन खरीद पर लिया प्रस्ताव,बैठक में आठ एजेण्डों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से किए पास,पार्षद सोनम गोयल ने वार्ड व अस्पताल चौराहे पर सफाई का उठाया मुद्दा,ईओ डॉ अशोक जाखड़ सहित पक्ष व विपक्ष पार्षदगण रहें मौजूद एंकरः श्रीमाधोपुर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर विकास से जुड़े आठ महत्वपूर्ण एजेण्डों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। हालांकि बैठक के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच कुछ मुद्दों को लेकर हल्की नोंकझोंक भी देखने को मिली,लेकिन बाद में सभी प्रस्तावों पर सहमति बन गई।पार्षद सोनम गोयल ने वार्ड क्षेत्र व अस्पताल चौराहे की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की। इस पर एक टैक्टर ट्रॉली और कचरा उठाने के लिए नया वाहन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बाबा ब्रह्मचारी आश्रम, जालपाली कांकड़ व भारणी स्टैंड पर स्वागत द्वार निर्माण की स्वीकृति में संशोधन, मानपुरिया ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाइट को पालिका क्षेत्र में शामिल करने, सीसी रोड निर्माण, अमृत 2.0 योजना में जलदाय विभाग को पाइप लाइन हेतु एनओसी, न्यायालय परिसर में जल भराव समाधान, भोजलाई जोहड़े में सोलर सिस्टम के बिजली कनेक्शन, वार्ड 7 में सर्किल पर लाइट व पौधारोपण की फेंसिंग जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में ईओ डॉ. अशोक जाखड़ सहित पक्ष-विपक्ष के पार्षद मौजूद रहे।
0
Report
Advertisement
Back to top