Back
Raebareli - कुएं में मिला युवक का बंधा हुआ शव, हत्या की आशंका
Jais, Uttar Pradesh
जायस कोतवाली क्षेत्र के नवाब के बगिया कूमेदान में मिला शव, मृतक की पहचान अजय कुमार मौर्य के रूप में हुई है, जो एक दिन पहले से लापता था. शव के हाथ-पैर बंधे होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार, अजय कुमार मौर्य बधुवार को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. गांव से दूर एक बगीचे में स्थित कुएं में उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद - हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" पखवाड़ा की शुरुआत की - लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी समेत निगम के अधिकारी और स्थानीय लोगों ने की भागीदारी।
विपुल गोयल ने साल में 100 घंटे स्वच्छता पर खर्च करने की लोगों से अपील की।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा - अब पूरा सड़क किनारे नहीं बल्कि बनाए जा रहे डंपिंग स्टेशनों में जाता है।
एकर - नगर निगम फरीदाबाद द्वारा "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" पखवाड़ा के अंतर्गत आज सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में स्वच्छता शपथ और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नगर और फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई वही नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और इस अभियान को लेकर शपथ ग्रहण की। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास के 100 मीटर के दायरे में स्वच्छता का ख्याल रखें और साल में 100 घंटे स्वच्छता को लेकर इस पर खर्च करें। वहीं राज्य मंत्री राजेश न करने कहा कि आप कूड़ा सड़कों के किनारे देखने को नहीं मिलता क्योंकि जगह-जगह कूड़े के डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं और कूड़े का निस्तारण भी किया जा रहा है।
वीओ - पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज केंद्र सरकार की तरफ से अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत की गई है और हम तभी स्वस्थ रह सकते हैं यदि हम स्वच्छता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और शपथ भी दिलाई गई है इस कार्यक्रम के तहत पहले पंचकूला में कार्यक्रम किया जा चुका है और सभी जिलों में इसका आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है और विभागों में स्वच्छता को लेकर हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की यह सरकारों का काम मत समझे बल्कि लोग खुद अपने आसपास 100 मीटर के दायरे में स्वच्छता का ख्याल रखें और साल में 100 घंटे स्वच्छता के प्रति समर्पित करें। उन्होंने कहा कि आने वाली समय में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है और आने वाले समय में यह बदलाव दिखेगा। मानसून में जल भराव को लेकर उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर के अंदर जल भराव की समस्या को लेकर 75% का सुधार हुआ है और जो कमी रह गई है उसे भी पूरा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता से कम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं और उनका दोष साबित हो रहा है इस दोष के हिसाब से उनको सजा मिलनी तय है।
बाइट - विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री
वीओ - इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार में पिछले 10 11 वर्षों से स्वच्छता को लेकर क्रांति आई है और देश में बदलाव देखने को मिला है । उन्होंने कहा कि पहले जहां पूरा सड़कों के किनारे फेंक दिया जाता था अब जगह-जगह बनाए गए डंपिंग स्टेशनों में कूदे को डंप किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद मैं भी जगह-जगह डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं और इन स्टेशनों में डंप किया कूड़े को प्रक्रिया करके उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।
बाइट - राजेश नगर राज्य मंत्री हरियाणा
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के पिहोवा सदर थाना के बाहर SI के साथ एक परिवार के साथ हुए झगड़े के मामले में SI सस्पेंड,DSP को सौंपी जांच,SI को थापड़ मारने वाले सहित 4 पर केस दर्ज
कुरुक्षेत्र: जिले के पिहोवा सदर पुलिस स्टेशन के बाहर सब-इंस्पेक्टर (SI) के साथ एक परिवार का झगड़ा हो गया था। और जिसकी वीडियो भी वारयल हुई थी। उस वीडियो में सब इंस्पेक्टर के साथ एक परिवार का झगड़ा हो गया था जिसके बाद एक युवक SI को थापड़ मरता हुआ दिखाई दिया था। अब इस मामले की जांच DSP निर्मल सिंह को सौंप गई है। वहीं इस मामले में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है, तो वहीं सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने वाले सहित 4 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।बताया जा रहा है कि मारपीट करने के आरोपी फरार चल रहे है।
DSP निर्मल सिंह ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना सिटी पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना की वीडियो किसने बनाई, उसकी भी जांच की जा रही है।
बाईट:- निर्मल सिंह DSP ,पिहेवा
0
Share
Report
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0707ZDN_KTH_PITAI_MAMLA_R
सीवन थाना महिला पिटाई मामले में नया मोड़: लड़की ने उल्टा ममता(पिटने वाली महिला) पर लगाए गंभीर आरोप,बोली ममता में ही मुझे जहां भी शादी का झांसा घर से भगाया और गलत काम में फसाया और पांच लोगों के साथ मेरे जबरन संबंध बनवाएं , पुलिस अब नए सिरे से कर रही है जांच.
एंकर : कैथल के ब्लॉक सीवन थाना में महिला पिटाई प्रकरण में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले में बरामद हुई लड़की मनजीत (बदला हुआ नाम) ने ममता नामक महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की का दावा है कि ममता ने शादी का झांसा देकर उसे गलत काम में धकेला और पांच लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाए।
लड़की के परिवार ने ममता पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही पुलिस पर लगाए गए पिटाई के आरोपों को झूठा बताया है।
मामले का विवरण...
29 जून को सीवन थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें मनजीत (बदला हुआ नाम) के घर से गायब होने की बात सामने आई थी। परिवार ने पड़ोस की महिला ममता पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया। इस मामले में थाने में पंचायत बुलाई गई और पुलिस ने ममता से पूछताछ की। अगले दिन ममता के परिवार ने दावा किया कि तीन पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी ने ममता को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। महिलाओं को लगी चोटों एक वीडियो भी सामने आया, जिसके आधार पर दलित संगठनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एक अलग FIR दर्ज की और जांच का जिम्मा करनाल पुलिस को सौंपा।
नया खुलासा: लड़की की बरामदगी और ममता पर आरोप
पुलिस ने राजौंद गांव के पास से लड़की मनजीत को बरामद कर लिया और उसकी काउंसलिंग की। लड़की ने बताया कि ममता ने उसे शादी का झूठा लालच देकर अपने जाल में फंसाया और कई लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाए।
लड़की के भाई रवि ने कहा, ममता ने हमारी बहन को गिरोह में फंसाया और कई लड़कों से दुष्कर्म करवाया। उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए, वरना हम धरना-प्रदर्शन करेंगे।
लड़की के पिता ने भी ममता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ममता ने उनकी बेटी को भगाया और सामाजिक संगठनों को गुमराह कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करवाया। उन्होंने कहा, ममता के चोट के निशान उसके पति और परिवार वालों ने दिए, पुलिस ने नहीं। हम पंचायत में मौजूद थे, ममता हमारे साथ थी और बाद में सीधे घर चली गई थी।
पुलिस का बयान डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि बरामद लड़की के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें उसने ममता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता द्वारा पुलिस पर लगाए गए पिटाई के आरोपों की जांच के लिए अलग FIR दर्ज की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच करनाल पुलिस कर रही है।
लड़की के परिवार ने ममता की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ममता अन्य लड़कियों को भी गलत धंधे में धकेल सकती है और उसे सजा देकर समाज की अन्य लड़कियों को सुरक्षित करना जरूरी है। दूसरी ओर, ममता के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे सामाजिक संगठनों से परिवार ने अपील की है कि वे पहले पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए हमारे परिवार से बात करते ।
आगे की कार्रवाईपुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। ममता के खिलाफ लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है, जबकि पुलिस पर लगे पिटाई के आरोपों की जांच भी जारी है। परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि ममता को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
सभी की निगाहें पुलिस की जांच और अगले कदम पर टिकी हैं।
बाइट ललित कुमार डीएसपी
बाइट मनजीत (बदला हुआ नाम) पुलिस द्वारा बरामद लड़की
बाइट रमेश (लड़की का पिता
बाइट रवि लड़की का भाई
0
Share
Report
Inayat Patti, Uttar Pradesh:
रविवार को कस्बा हंडिया में मुहर्रम का त्योहार अकीदतमंदों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की शहादत को लेकर ताजिया दारों द्वारा ताजिया बनाकर या हुसैन की सदाओ के साथ निकाला गया। ताजिया कस्बा हंडिया से होते हुए जंघई रोड पर स्थित मोहर्रम मैदान में आकर रुका जहां अकीदत मन्दों द्वारा ताजिया पर अकीदत के फूल चढ़ाए गए साथ ही साथ मन्नते भी मांगी गई। थोड़ी देर बाद या हुसैन की सदाओ के साथ ताजिया वार्ड नंबर 11 में स्थित कर्बला पर पहुंचा जहां पर हजारों की संख्या में मौजूद अकीदतमंदों के द्वारा फातिहा पढ़ा गया उसके बाद ताजिया पर चढ़ाए गए अकीदत के फूल कर्बला में दफनाए गए। कर्बला में ताजिया दारों की सदारत क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्य
0
Share
Report
Motipur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यानी ANTF की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार के पास एनएच-27 पर छापेमारी कर लगभग दो किलो मादक पदार्थ मॉर्फीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ा गया तस्कर राजेश तिवारी, दार्जिलिंग का रहने वाला है, लेकिन उसके पूर्वज मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह इस मॉर्फीन की खेप लेकर मोतिहारी के छतौनी में डिलीवरी देने जा रहा था।
मामले की जानकारी देते हुए मोतीपुर SHO राजन कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में A
0
Share
Report
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के हेला पढ़वा पुलिस चौकी क्षेत्र के पलोना में बुरहानपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम मालिक ने 3 लोगों के साथ मिलकर नागपुर के अपने ही कर्मचारी युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी।
मृतक युवक को यह कीमत इसलिए चुकानी पड़ी क्योंकि उसकी साथी महिला मित्र से उसके मालिक के अवैध संबंध का उसे पता चल गया।
मालिक ने बदनामी से बचने के लिए साजिश रची। ढाई लाख में तीन लोगों को हायर किया।
उन्होंने मृतक को बुरहानपुर से खरगोन जिले के हेला पढ़वा चौकी के पलोना के जंगल क्षेत्र में बुलाया और चारों ने मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
पूरी घटना में 2 माह पहले हुए इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर एसपी धर्मराज मीना ने बताया बुरहानपुर जिले के मास्टरमाइंड शोरूम संचालक 36 वर्षीय सावंत उर्फ रितेश पिता रामभाऊ पाटील नसीराबाद, 34 वर्षीय चन्दन पिता भीका जमरे झांझर, 32 वर्षीय खुमसिंग पिता गमला तडोले झांझर, 26 वर्षीय संजय पिता जगन डावर पलोना तहसील झिरन्या को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना में खरगोन जिले की हेलापडावा चौकी पर 6 मई 25 को सूचना मिली कि पलोना के बांस वृक्षारोपण के जंगल में गले में गमछा डाला हुआ शव पड़ा है। पुलिस को मौके पर एक मोबाईल व एक बाइक मिले। क्षेत्र में पूछताछ पर किसी भी व्यक्ति ने मृतक की पहचान नहीं की। फोटो सोशल मीडिया में जारी किए। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान 32 वर्षीय चेतन पिता राजेंद्र आमोदकर नागपुर हाल अक्षरधाम बुरहानपुर के रूप में हुई।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर शोरूम कर्मचारी है। वहां काम करने वाली अपनी महिला मित्र के साथ रहता है। महिला से जानकारी जुटाई तो पता चला कि चेतन 5 मई को किसी ट्रैक्टर खरीदार ग्राहक का फोन आने पर उससे मिलने गया था, जो वापस नहीं लौटा है।
पुलिस ने ग्राहक की जानकारी जुटाई। तो चंदन नाम का व्यक्ति ग्राहक है जिससे मृतक चेतन मिलने निकला था। चंदन की तलाश की और उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने चेतन को सावंत उर्फ रितेश, खुमसिंग व संजय के साथ मिलकर गमछा से गला घोटकर हत्या करना कबूल किया।
मास्टरमाइंड सावंत उर्फ रितेश ने पुलिस को बताया कि बुरहानपुर शहर में उसका एक ट्रेक्टर का शोरूम है। यहां मृतक चेतन और उसकी महिला मित्र काम करते थे। मेरा चेतन की महिला मित्र से प्रेम प्रसंग हो गया था। हम अकेले में मिलने लगे थे जिसकी जानकारी चेतन को लग गई थी। मुझे लगा कि चेतन मुझे बदनाम कर देगा और समाज में मेरी छवि खराब कर देगा इस कारण हत्या की योजना बनाई। इसमे मैंने मेरी जान पहचान के खुमसिंग और चंदन को शामिल किया और काम हो जाने पर दोनों को एक-एक लाख रुपए देने की बात पर दोनों राजी हो गए।
आरोपी पैसे देने के बहाने जंगल में ले गए। योजना के अनुसार चंदन ने चेतन को ग्राहक बनकर ग्राम गाड़ग्याआम के आगे जंगल में बुलाया। बाइक से खुमसिंग को साथ लेकर चंदन से मिला और रास्ते में हमें संजय मिला जो खुमसिंग का रिश्तेदार था, जिसे भी 50 हजार रुपए में साथ में शामिल कर लिया। चंदन और संजय एक बाइक पर चेतन से मिले। चेतन अपनी बाइक से आया था। चंदन व चेतन एक बाइक से हो गए। पैसे देने के बहाने जंगल में बुलाया और मिलकर चेतन को पकड़कर उसके ही गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
VISUAL &, PHOTO - मृतक चेतन
BYTE - धर्मराज सिंह ,SP KHARGONE
RAKESH JAISWAL
KHARGONE MP
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र की राजगढ़ ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेकड़ी खेड़ा में ''''हरियालो-राजस्थान अभियान'''' व ''''एक पौधा मां के नाम'''' मुहिम के तहत पौधारोपण किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी ने बताया कि नीलिया का माल निवासी शंकर लाल धाकड़ द्वारा आशापाला, नीम, शीशम, सीताफल सहित विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए। ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ के सहयोग से परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आयोजन को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला।
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
ballabgarh
एंकर : हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ और सीटू हरियाणा के संयुक्त बैनर तले और की फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रोडवेज कार्यशाला में बैठक हुई।
इसमें रोजवेज कर्मचारियों ने 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने का निर्णय लिया।
वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे।कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें चारों लेबर कोड बिल व हिट एंड रन कानून की वापसी, नई तबादला नीति रद्द कर चालक-परिचालकों के स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, 10 हजार नई बसें विभाग में शामिल करना, प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज में मिलाना, एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित करना और बकाया वेतन का भुगतान,चालक का वेतनमान, 52 हजार रुपये व परिचालक का 35,400 रुपये करने का प्रस्ताव, कर्मचारियों को 33 अर्जित अवकाश, 30 रात्रि ठहराव का भुगतान, 2004 से पहले लगे कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति । यह इनकी मुख्य मांगे हैं
बाइट : जयपाल राठी रोडवेज। कर्मचारी
बाइट : सुभाष लांबा।
बाइट : वीरेंद्र सिंह कर्मचारी रोडवेज
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में दिल्ली के डेयरी संचालक की हत्या की वारदात का मामला सामने आया है जहां 40 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर तांत्रिक ने युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर उसके शव को तालाब में दबा दिया | फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर तांत्रिक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
दरअसल आपको बता दें कि मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां दिल्ली बुराड़ी संतनगर में रहने वाले राहुल गोयल का डोला गांव में रहने वाले तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ़ भगत के साथ 40 लाख रूपये लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था ओर वह रुपयों के लिए दो जुलाई को दिल्ली से डोला गांव पहुंचा था लेकिन वह अपने घर वापिस महि लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की ओर थाना सिंघावली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने गहराई से मामले की चाँबीन करते हुए डोला गांव के रहने वाले तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ़ भगत को गिरफ्तार कर लिया ओर उसकी निशानदेही पर गांव के सूखे तालाब से उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पकड़े गए तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि राहुल के 40 लाख रूपये थे जिनके लिए वह दबाव बना रहा था जिसको लेकर विवाद हो गया ओर अपने साथियो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी ओर शव को तालाब में दबा दिया था ताकि रूपये लौटाने न पड़े | वही पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह ( एएसपी बागपत )
पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान
ग्राउंड रिपोर्ट पीटीसी कुलदीप चौहान
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
स्लग :- यमुना सफाई अभियान: ज़मीनी हकीकत या सिर्फ दिखावा?
नोट :- वासुदेव घाट / कुरेशिया घाट के पुराने विजुअल है खबर में वह इस्तेमाल करें।
एंकर
दिल्ली में सत्ता संभालते ही भाजपा सरकार ने यमुना सफाई को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और वासुदेव घाट से सफाई अभियान का आगाज़ किया। लेकिन क्या यह अभियान केवल वासुदेव घाट तक ही सीमित है, या सरकार यमुना की सफाई को लेकर वास्तव में गंभीर है? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए Zee मीडिया ने यमुना के विभिन्न घाटों का रियलिटी चेक किया, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
वीओ 1
दिल्ली की जीवनरेखा कही जाने वाली यमुना नदी. वर्षों से गंदगी और प्रदूषण का दंश झेल रही इस नदी को साफ करने का वादा हर सरकार ने किया है. सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और वासुदेव घाट से यमुना सफाई अभियान का शंखनाद किया. शुरुआती दिनों में वासुदेव घाट पर काफी रौनक दिखी, मशीनें लगीं, और कूड़े का ढेर हटाया गया. ऐसा लगा कि अब शायद यमुना के दिन फिरने वाले हैं।
लेकिन क्या यह सफाई सिर्फ वासुदेव घाट तक ही सीमित थी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए, ज़ी मीडिया की टीम ने यमुना के कई अन्य घाटों का रियलिटी चेक किया।
वाकथरु / नसीम अहमद जगतपुर घाट से...
वीओ 2
Zee मीडिया की टीम ने जगतपुर यमुना घाट, कालीघाट, रामघाट और कई अन्य घाटों का दौरा किया। इन घाटों पर यमुना नदी में गंदगी के बड़े-बड़े अम्बार देखने को मिले। पॉलीथीन, प्लास्टिक कचरा, धार्मिक सामग्री और औद्योगिक कचरे का ढेर नदी में तैरता नज़र आया, जो यमुना की बदहाली की कहानी बयां कर रहा था। जगतपुर गांव के निवासी लक्ष्मण व अन्य निवासियों ने बनाया की कभी भी जगतपुर गांव के घाट की साफ सफाई नहीं होती अब यमुना उफान पर होगी तो घाट की सफाई यमुनामाई खुद अपने आप कर देगी और उसकी वाह वाही भी दिल्ली सरकार ही लौटेगी।
बाईट / लक्ष्मण सिंह चौधरी ब्लू शर्ट जंगतपुर घाट
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 3
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं वजीराबाद का रामघाट है जहां पर यमुना नदी में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. पॉलीथीन, प्लास्टिक की बोतलें, धार्मिक सामग्री और न जाने क्या-क्या इस पवित्र नदी के पानी में तैर रहा है. पानी का रंग काला पड़ चुका है और हवा में एक अजीब सी दुर्गंध फैली हुई है. वहीं श्रद्धालु इसी यमुना के पानी में श्रद्धा अनुसार स्नान भी कर रहे हैं । यह यमुना का साफ व स्वच्छ पानी नहीं बल्कि कई प्रकार की बीमारियों को दावत देने वाला पात्र बन चुका है।
वाकथरु /नसीम अहमद रामघाट "से ....
वीओ 4
यहां रामघाट के स्थानीय लोगों से Zee मीडिया ने बात की तो रामघाट के पुजारी रजनीकांत चतुर्वेदी ने बताया कि यहां कभी सफाई नहीं होती और सफाई के नाम पर सिर्फ फोटोग्राफी की जाती है।यमुना की सफाई का दावा कितना हकीकत में बदल पाया है. वासुदेव घाट पर अभियान की शुरुआत तो हुई, लेकिन अन्य घाटों की स्थिति आज भी चिंताजनक बनी हुई है।
बाईट / रजनीकांत चतुर्वेदी पुजारी रामघाट।
बाईट /स्थानीय निवासी
वीओ 3
फिलहाल Zee मीडिया की रियलिटी चेक में यह तस्वीर साफ हो पाया है कि अभी भी दिल्ली सरकार को प्रशासनिक अधिकारी को थोड़ा अमल मिलने की जरूरत है। उम्मीद करते हैं कि सरकार इस रियलिटी चेक से सबक लेगी और यमुना को वास्तव में स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी. लेकिन यह बात सत्य जरूर है जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से यमुना नदी की सफाई का मुद्दा एक अहम मुद्दा बन चुका है। जिस पर काम होता हुआ कई घाटों पर दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
0
Share
Report