Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227413

इंस्टाग्राम पर पनपा प्रेम,3 बच्चों को छोड़कर अमेठी पहुंची महिला

Apr 16, 2025 09:53:47
Badla Pur, Uttar Pradesh

अमेठी में सामने आया अनोखा प्यार, इंस्टाग्राम पर पनपा प्रेम,3 बच्चों को छोड़कर अमेठी पहुंची महिला. किशोर प्रेमी पर लगाया धोखा देने का आरोप, शुकुल बाजार के खेममऊ गांव का बताया जा रहा मामला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 07:16:14
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 07:16:08
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग -अर्चना गुड्डू सिंह समर्थको ने फोड़े पटाखे जताई खुशियाँ एंकर - बड़ामलहरा नगर के बस स्टेण्ड पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति निशा आनंद सिंह बुंदेला की अगुवाई में छतरपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह के भाजपा प्रदेश मंत्री बनने पर भाजपाइयों व उनके समर्थको ने पटाखे फोड़ते हुए खुशियाँ जाहिर की आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें छतरपुर जिले से श्रीमति नंदिता पाठक को प्रदेश उपाध्यक्ष व अर्चना गुड्डू सिंह को प्रदेश मंत्री के पद की जिम्मेवारी सौंपी है जिसको लेकर बड़ामलहरा के बस स्टेण्ड पर भाजपाइयों ने पटाखे फोड़कर खुशियों का इजहार किया इस दौरान भाजपा नेता सुनील मिश्रा, मानिक शर्मा, मनीराम शुक्ला, दंगल सिंह, जीत सिंह यादव, लक्ष्मी कांत
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 25, 2025 07:15:58
Noida, Uttar Pradesh:फलमंडी साहिबाबाद सेहत का ख़ज़ाना है छठ की पूजा टोकरी ऋषियों ने औषधीय गुण और वैज्ञानिक मापदंड के हिसाब से तैयार किए व्रत विधान ऋतु परिवर्तन पर क्या खाएँ क्या ना खायें इसका निर्देश छठ पर भगवान सूर्य और छठी मईया को चढ़ाया जाने वाला फलों का टोकरा और पूजन सामग्री का टोकरा अपने आप में सेहत का बड़ा ख़ज़ाना लिए हुए हैं। इसका इस्तेमाल की जाने वाली और रखे जाने वाली प्रत्येक वस्तुएँ आपके सेहत को ना सिर्फ़ दुरुस्त करती हैं बल्कि मानसिक मज़बूती के लिए भी बेहद अहम है इस टोकरे में रखी गई सभी चीज़ें मौसम परिवर्तन के हिसाब से ध्यान में रखकर हमारी वेसी पर हमारे ऋषि परंपरा ने निर्धारित की है। ऋषियों की वैज्ञानिक सोच का ही नतीजा है कि इस मौसम में ख़ासकर कार्तिक मास में की जाने वाली हर एक पूजा और इसके बाद माघ और फाल्गुन महीने तक सभी व्रत त्योहारों में बेहद स्वास्थ्यवर्धक और औषधीय गुणों से भरपूर चीज़ों का सेवन किया जाता है। ऐसी चीज़ों की फ़ेहरिस्त ऋषियों द्वारा तैयार की गई है। इसी पर छठ पर इस्तेमाल किए जाने वाले पूजा की टोकरी पर व्रतियों द्वारा ख़रीदारी और उनसे इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को लेकर स्पेशल वॉक थ्रू -रेखा देवी चश्मा पहने -रीटा देवी काली साड़ी -गायत्री देवी बुजुर्ग महिला दुकानदारों से बातचीत तीरथराज- फलों का और टोकरी का दाम बताते हुए अनुप कुमार-टोकरी बताते Shots- Basket of fruits Devotees purchasing shots Decorated basket Devotees bargaining Devotees telling about list content in the basket Sugarcane shots
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 25, 2025 07:15:43
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं शहर में हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने दिन-रात मेहनत कर हिसार, चुरू, सीकर, दादिया, जयपुर, नोएडा सहित कई स्थानों पर दबिश दी। करीब 230 सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी आसूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी कपिल कस्वां, अजय उर्फ अज्जु, पंकज, राहुल उर्फ राज और ताराचंद को गिरफ्तार किया है। सभी को झुंझुनूं, सीकर और हरियाणा के विभिन्न इलाकों से दबोचा गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मार्च 2025 में डेनिश व उसके साथियों ने दीपक मालसरिया के साथ मारपीट व गाड़ी तोड़फोड़ की थी, जिसकी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। दीवाली की पूर्व रात को आरोपियों ने डेनिश की स्कॉर्पियो को चूरू बायपास पर कैंपर गाड़ियों से टक्कर मारकर रोका और लोहे की पाइपों व डंडों से हमला किया। बाद में उसे अगवा कर रसोडा गांव ले जाकर गंभीर रूप से घायल कर फेंक दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण में 12 आरोपियों को चिन्हित किया है। पुलिस अब शेष फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि घटना में शामिल अन्य अपराधियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 25, 2025 07:15:20
Shekhpur, Rajasthan:एंकर-डीग जिले के नगर कस्बे में भानपुर मोड के पास एक कुईया में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने नगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी रामभरोसी मीणा जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे और देखा कि एक व्यक्ति का शव कुएं में पड़ा हुआ है। पुलिस ओर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान पुलिसकर्मी के रूप में हुई है जो कि डीग पुलिस लाइन में कार्यरत था। मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मृतक पुलिसकर्मी के परिजन मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करवाया गया। मिली प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक पुलिसकर्मी ताम्रध्वज मीणा उम्र 40 कठूमर थाना क्षेत्र के गांव जादूवास का रहने वाला बताया गया है। जो कि गांव भानपुर मोड पास एक नगला में रह रहे रिश्तेदारों को कार्ड देने आया था । सुबह जब ग्रामीण कुआं पास गए तो देख की उसमें एक व्यक्ति पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पुलिस को भेजी। पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 25, 2025 07:09:39
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी धर्म और आस्था की नगरी, जहां छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर जन सैलाब उमड़ता है। इस बार आस्था के इस महापर्व पर VIP कल्चर हावी होता दिख रहा है। वाराणसी के घाटों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पद और प्रतिष्ठा के नाम पर घाटों पर मनमाने ढंग से जगह घेरी जा रही है। वाराणसी के कचहरी स्थित शास्त्री घाट के दृश्य हैं, जहां जगह-जगह यूपी पुलिस, पुलिस लाइन या VIP लिखकर घेरा जा रहा है। तस्वीरें कचहरी स्थित शास्त्री घाट की हैं। गंगा तट पर पुलिस और प्रशासन के नाम पर घाट को पेंट कर घेराव किया गया है। छठ पर्व में लाखों लोग गंगा में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं, ऐसे में घाट की हर इंच जगह अमूल्य होती है। लेकिन अधिकारियों के लिए आरक्षित की गई इन बड़ी-बड़ी जगहों ने सामान्य भक्तों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 25, 2025 07:09:32
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में प्यार प्रपोजल ठुकराने पर होटल संचालन ने रिसेप्शनिस्ट के साथ रेप किया। होटल संचालक ने रिसेप्शनिस्ट से किया प्यार का इजहार, मना करने पर हाथ पैर बांधकर रेप किया। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, लगभग छह घंटे तक दुष्कर्म कराया। आरोपी होटल संचालक युवती को जबरदस्ती खींच कर कमरे में ले गया, रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए। विरोध करने पर पिटाई की और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा। पीड़िता की तहरीर पर चकेरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निवासी चकेरी की 21 वर्षीय युवती ने बताया कि वह एक साल से होटल ट्विंकल गैलेक्सी में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही है; होटल संचालक मनोज कुमार पटेल आदर्श विहार के रहने वाले है।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 07:08:49
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग - शराब बंदी को लेकर हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन शराब की बिक्री करने व पीने वालों पर लगेगा जुर्माना होगा बहिष्कार एंकर- बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरज पुरा खुर्द में बिक रही अवैध शराब को रोकने के मद्देनजर शराब बेचने वालों व पीने वालों के विरुद्ध ग्राम पंचायत ने विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर जुर्माना व सामूहिक बहिष्कार जैसे प्रस्ताव डाले इस दौरान थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति मुन्नी राजपूत, पंच, सचिव सरपंच प्रतिनिधि अजीत राजपूत सेवा निवृत शिक्षक राम मिलन राजपूत, पप्पू राजपूत सहित समूचे गांव के ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम में पूर्णतः शराब बंदी किए जाने का संकल्प लिया बावजूद इसके शराब बेचने वाले से 25 हजार रुपए
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top