Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

अमेठी में दबंगो ने दम्पति को पीटकर किया लहूलुहान

Jun 07, 2024 08:05:55
Musafirkhana, Uttar Pradesh

अमेठी में देर शाम वाइक सवार दम्पत्ति पर दबंगों ने हमला  किया,  दम्पत्ति सब्जी लेकर बाजार से घर जा रहा थे तभी पति पत्नी को गांव के ही दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर लहूलूहान कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति पत्नी को अस्पताल पहुचाया। जंहा डाक्टरों ने पति की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले को दर्ज कर जांच पडताल में जुटी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Joshi
Sept 17, 2025 11:40:09
Chandigarh, Chandigarh:पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर वर्ष 2015 में गठित कमेटी के फैसले में संशोधन कर पदोन्नति के लिए पंजाब राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है। दरअसल, 26 अक्टूबर 2015 को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में तीन सूत्रीय पत्र में विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों के लिए पदोन्नति के लिए पंजाब राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा की शर्त को समाप्त कर दिया था। डीपीआई सेकेंडरी शिक्षा की ओर से जारी आदेशों में अब उसी पत्र के नियम-3 में बदलाव किया गया है। संशोधित आदेश के बाद अब विभिन्न वर्षों में भर्ती हुए अध्यापकों के लिए पदोन्नति के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य हो गया है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 17, 2025 11:40:02
Nagaur, Rajasthan:ASSEMBLY -JAYAL LOCATION - JAYAL DISTRICT - NAGAUR INFORMER - RAMESH JAJARA REPORTER - DAMODAR INANIYA जायल उपखंड में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का हुआ आगाज़... एसडीएम ने लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की दूसरी क़िस्त की जारी। राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान की तर्ज पर आज से ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की शुरुआत। एसडीएम रजत ने शिविर का शुभारंभ कर पीएम आवास लाभार्थियों को दूसरी किस्त की सौगात दी। नगरपालिका परिसर में कार्यवाहक ईओ व तहसीलदार विजय बाजिया ने शिविर में मौजूद लोगों को योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। एंकर जायल उपखंड में आज से सेवा शिविरों का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरपालिका में इन शिविरों का आयोजन होगा। लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने और समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए ये शिविर महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। एसडीएम में ग्राम पंचायत झाड़ेली में आयोजित शिविर में पहुचकर शिविर का निरीक्षण कर जानकारी ली बाईट 2 विजय बाजिया ईओ /तहसील जायल (बैठे हुए)
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 17, 2025 11:39:47
Karauli, Rajasthan:करौली में भाजपा की पत्रकार वार्ता, जीएसटी दर बदलाव पर रखे विचार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - जिला भाजपा की ओर से वुधवार को करौली सर्किट हाउस में जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वार्ता में सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव एक अनूठा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पहले जीएसटी की चार स्लैब हुआ करती थीं, जिन्हें घटाकर अब दो स्लैब में बदल दिया गया है। इससे कर व्यवस्था अधिक सरल और पारदर्शी बनी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में हुए इस बड़े बदलाव से आमजन, किसान, विद्यार्थी, व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा। महंगाई पर नियंत्रण के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है। जीएसटी सुधार से कर व्यवस्था में जटिलताओं को दूर कर "एक देश, एक कर" की भावना को मजबूत किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन ने कहा कि मोदी सरकार ने व्यापारियों को सहज और सरल व्यवस्था दी है, जिसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। प्रेस वार्ता में उपस्थित नेताओं ने जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बदलाव देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे और जनता को वास्तविक राहत प्रदान करेंगे। बाइट - हंसराज मीणा सपोर्टर विधायक आशीष चतुर्वेदी 87699 12378
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 17, 2025 11:39:38
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : आमजन के लिए समस्या निस्तारण शहरी सेवा शिविर शुरू प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी ने किया शिविर का शुभारंभ, 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक शहरी निकाय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन एंकर - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में आज शहरी सेवा शिविर का विधिवत्त शुभारंभ डीडवाना नगर परिषद परिसर में हुआ जिसमे प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया है,शुभारंभ के पश्चात ही शिविर का निरीक्षण किया गया है,शिविर में आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जानकारी ली गई है,साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित भी किया कि जो भी यहां पर आमजन आए उनकी समस्या का तुरंत निवारण किया जाए,किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,शिविर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर निरीक्षण किया है, साथ ही शिविर में लाभार्थियों को पट्टे वितरण किए हैं,पट्टे वितरण के साथ में ही फायर एनओसी विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र निर्माण स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के चेक सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए हैं।जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने बताया कि शहरी सेवा शिविर के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जायेगा। समस्याओं को चिन्हित करने एवं प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह ने बताया शिविर के माध्यम से साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट रिपेयर नई लाईट लगाना, टूटे फेरोकवर क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन रिपेयर, कार्यालय में पेन्डिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे स्टेट ग्राण्ट आदि कार्य इन शिविरों के माध्यम से होगा। बाइट 01 नगर परिषद आयुक्त भगवानसिंह
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 17, 2025 11:38:21
Noida, Uttar Pradesh:\B नार्मल चलानी है \B Ramphool Bundi Info: एंकर।बून्दी बूंदी में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को 'बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल ने बताया कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर बुधवार को प्रदर्शन किया एवं कवि सूर्यमल्ल मिश्रन चौराहे पर झाड़ू लगाकर एवं कचरा उठा ठेले में डाल कर कचरा पॉइंट पर डाला नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। यह प्रदर्शन शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था एवं वार्डो में कचरा गाड़ी नहीं आने से जुड़े मुद्दों को उजागर करने के लिए किया गया। प्रदर्शनकारी झाड़ू लगाते हुए सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहे पहुचे उनके हाथों में झंडे-बैनर थे और वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने सोयी हुई नगर परिषद को सांकेतिक चेतावनी दी की अगर ख़राब पड़े ऑटो टिप्पर एवं शहर की सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशांत नुवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा और कार्यकर्ता शामिल हुए बाईट। निशांत नुवाल, जिला अध्यक्ष युवा कॉंग्रेस बून्दी
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 17, 2025 11:37:17
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 17, 2025 11:37:06
Hajipur, Bihar: हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रधान मंत्री के 75 वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया।इस दौरान प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए चिराग पासवान ने इस अभियान को शुरू करने के लिए पीएम को धन्यवाद भी दिया।वहीं चिराग ने एनडीए के एकजुट होने की बात कहते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतकर एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया।इसके अलावे मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में चल रहे खींचतान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी जिसका बिहार में कोई जनाधार नहीं है वैसी पार्टी की पिछलग्गू पार्टी राजद रह गई और जब महागठबंधन के अन्य दलों से उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला तब मेरे छोटे भाई अकेले यात्रा कर रहे है।चिराग ने इशारों इशारों में बताया कि अगर पार्टी का फैसला होगा तो वह खुद और जमुई से सांसद अरुण पासवान भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 17, 2025 11:36:54
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में दिन दहाड़े घर में घुसकर एक युवती का गला रेत हत्या करने की कोशिश का मामला साने आया है मयूर विहार थाना इलाके के त्रिलोकपुरी पीड़ित दीपा परिवार के साथ रहते है कल दूर वह घर पर अपने भतीजे के साथ घर पर अकेली थी तभी युवक आया और दीपा का गला रेत दिया पीड़ित युवती शोर मचाया तो युवक फरार हो गया जिसके बाद घायल हालत में युवती को उसका चचेरा भाई पुलिस को सूचना दे नजदीक के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया पीड़िता के चचेरे भाई ने बताया कि शिवचंद नाम का युवक जो पहले दीपा के साथ ही नोएडा में कंपनी में करता था दीपा और बीच कुछ पैसे का लेनदेन था एक दिन पहले भी आरोपी आया था जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने उसकी पिटाई कर दी थी उसी का बदला लेने के लिए अगले दिन आया और गला रेत कर फरार हो गया पुलिस को नंबर फोटो सब मुहैया कराई गई है लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है उधर दिन दहाड़े हुए इस वारदात के बाद से लोगों में भी व्याप्त है फिलहाल युवती खतरे से बाहर बताई गई है लेखी आप गले पर लगे टैंकों से अंदाज लगा सकते है कि आरोपी की मंशा क्या रही होगी wkt 121
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 17, 2025 11:36:45
Delhi, Delhi:*दिल्ली पुलिस ने 202 चोरी के मोबाइल के साथ अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा* *गफ्फार और आजाद मार्केट से तोड़े जाते थे चोरी के मोबाइल के लॉक* *नेपाल भेजने से पहले ही गिरोह की बड़ी खेप दिल्ली में पकड़ी गई* *यूपीआई से खातों से पैसे उड़ाने का भी खुलासा, कई पीड़ितों ने दी जानकारी* *चार आरोपी गिरफ्तार,और बरामदगी की संभावना से इनकार नहीं* एंकर:_ नॉर्थ जिले की स्टाफ टीम ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 202 चोरी के मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। यह गिरोह झपटमारों और जेबकतरों से चोरी के फोन खरीदकर गफ्फार और आजाद मार्केट में उनके लॉक पैटर्न तोड़वाता था और फिर मुँगेर (बिहार) के रास्ते नेपाल भेजता था। नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि हाल के दिनों में नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और विरोध प्रदर्शनों के चलते खेप में देरी हुई थी। कई पीड़ितों ने यह भी शिकायत की कि उनके फोन चोरी होने के बाद खातों से यूपीआई के जरिये पैसे निकाले गए।खुफिया सूचना के आधार पर 12 सितंबर को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मुकेश कुमार और बृंदावन को पकड़ा गया। उनके पास से 98 फोन मिले। पूछताछ के बाद विक्की कुमार को आजाद मार्केट से और विकास पांडेय को गफ्फार मार्केट से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 104 मोबाइल फोन बरामद हुए।कुल 202 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल और व्हाट्सऐप चैट की जांच की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगो की तलाश जारी हैं *बाइट: राजा बांठिया* *डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट*
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 17, 2025 11:36:32
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुकेश सहनी का मंत्री राजू सिंह पर विवादित बयान, खुद को कहते हैं सहनी तो पहले बेटी -रोटी का सम्बन्ध बनाए... फिर हम टिकट भी दे देंगे Anchor - मुजफ्फरपुर पहुंचें VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री राजू सिंह को लेकर एक विवादित बयान दे दिया हैं. मुकेश सहनी ने मंत्री राजू सिंह के सहनी वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि अगर वो खुद को सहनी कह देते हैं तो बेटी -रोटी का सम्बन्ध बनाये, हम उनकी सभी गलती माफ़ करके उन्हें फिर से टिकट भी दे देंगे. दरअसल मंत्री राजू सिंह बीते दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र साहेबगंज के हुसेपुर दोबंधा में जनसंपर्क करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने कहा था कि मै जात पात नही करता, जिस जात के पास जाता हु वहीं बन जाता हु, सहनी के पास आया हूं तो राजू सहनी बंद गया हूं. मंत्री राजू सिंह के इस बयान पर ही मुकेश सहनी ने कहा कि जनता और पार्टी उन्हें सबक सिखाएगी. वो खुद को सहनी कहते हैं तो मुझे स्वीकार हैं लेकिन बेटी -रोटी का सम्बन्ध बनाये, हम उन्हें माफ़ कर देंगे और टिकट भी देंगे. बाइट - मुकेश सहनी, VIP प्रमुख *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top