Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405
अमेठी में बाइक-पिकअप टक्कर, दो घायल, फरार पिकअप
RSRahul shukla
Oct 25, 2025 09:01:25
Amethi, Uttar Pradesh
अमेठी बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर, टक्कर के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल घायलों को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर दोनों घायलों के पैर टूटे, और हाथों में आई गंभीर चोटे टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हुई पिकअप अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के जोरावरपुर में हुआ है पूरा हादसा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 25, 2025 11:34:54
Bilaspur, Chhattisgarh:सेऊ गांव की एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना तब सामने आई जब महिला 21 अक्टूबर की शाम शादी समारोह में जा रही थी और एक व्यक्ति ने उसे डंडे से हमला कर दिया. मौके पर पुलिस ने जाम को हल करवाने के लिए महिलाओं को उठाया और रास्ता खुलवाया था. पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ अभी तक पर्याप्त कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़ित महिला व ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पीड़िता वंदना कुमारी ने बताये कि पड़ोसी रमेश कुमार आए दिन मारपीट करते हैं; 21 अक्टूबर को उन्होंने डंडे से हमला कर धक्का दिया और गाड़ी से टकराने से वह बाल-बाल बची थीं. घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस मौके पर पहुंची, इसलिए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है क्योंकि रमेश कुमार परिवार को धमकी देता है और सुरक्षा दी जाए. पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि उस शख्स को कांग्रेस नेता का संरक्षण प्राप्त है और वह परिवार को धमकियां दे रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण ज्ञापन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 25, 2025 11:34:41
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के काफिले के गुजरने को लेकर राजनीतिक गर्मी देखने को मिली। गडकरी का काफिला आज कुंडी टोल से होते हुए धपाड़ा की ओर गया। मंत्री के आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंच गए। कांग्रेस कार्यकर्ता बैतूल-इटारसी फोरलेन सड़क के अधूरे कार्य, कुंडी टोल पर जारी अवैध वसूली और खराब सड़कों को लेकर गडकरी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही गडकरी का काफिला टोल प्लाजा के करीब पहुंचा, वह बिना रुके साइड लेन से आगे निकल गया। काफिला निकल जाने के बाद कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखा गया। कार्यकर्ताओं ने नितिन गडकरी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुंडी टोल प्लाजा को प्रारंभ कराने में भाजपा नेताओं ने 50 लाख रुपये की अवैध वसूली की है। उन्होंने कहा कि बैतूल से नागपुर तक की सड़क कांग्रेस शासन में बनी थी जो आज भी चकाचक है, जबकि भाजपा शासन में बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे जगह-जगह गड्ढों से भरा पड़ा है। इसके बावजूद टोल की वसूली जारी है। कुल मिलाकर गडकरी का काफिला कांग्रेसियों के विरोध से बचकर आगे निकल गया, लेकिन सड़क और टोल वसूली को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साध दिया。
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 25, 2025 11:34:18
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी के सरकारी कार्यालय पर बिजली विभाग का करोड़ो रुपए बकाया बिजली विभाग ने सभी विभागों को बकाया जमा करने के लिए भेजा पत्र अमेठी में बिजली बिल बकाया की वसूली के लिए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन जिले के सरकारी कार्यालयो में करोड़ों रुपए का बकाया है जिसकी वसूली के लिए विभाग सिर्फ पत्राचार ही कर रही है।अमेठी के 25 विभागों में बिजली विभाग का 38 करोड रुपए का बकाया है जिसकी वसूली को लेकर विभाग द्वारा सभी विभागों को पत्र लिखा गया है। दरअसल उपभोक्ताओं से बिजली बिल का बकाया होने पर विभाग द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं।इसके साथ ही फोन कॉल और मैसेज के माध्यम से उन्हें बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।सबसे बड़ी बात है कि अगर किसी उपभोक्ता का 5000 से अधिक का बिजली बिल बकाया हो जाता है तो लगातार उस पर विभाग द्वारा पैसा जमा करने के लिए प्रेशर बनाया जाता है लेकिन अमेठी के 25 बड़े विभागों में बिजली विभाग का करोड़ों रुपए बकाया है जिसकी वसूली के लिए विभाग द्वारा सभी विभागों को सिर्फ पत्र जारी किया गया है।जिले के सिंचाई विभाग, राजस्व, ग्राम विकास, पशुधन, खेल, पुलिस, परिवहन, न्याय विभाग, वित्त, चिकित्सा, लोक निर्माण, वन,प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायत राज, जल निगम, कृषि विपणन,उच्च शिक्षा, सहकारिता, महिला एवं बाल,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और स्टांप एवं पंजीकरण विभाग पर बिजली विभाग का 37 करोड़ 94 लाख 53000 रुपए का बकाया है जिसे लेकर विभाग द्वारा सभी विभागों को पत्र जारी किया गया है और उनसे जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा करने का निर्देश दिया गया है।पूरे मामले पर अमेठी के अधीक्षण अभियंता धर्म विजय ने बताया कि जिले के सरकारी विभागों में करीब 38 करोड का बकाया है इन सभी को पत्र जारी किया गया है और सभी से जल्द से जल्द बिजली का बकाया भुगतान जमा करने का निवेदन किया गया है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 25, 2025 11:33:06
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में राजस्व विभाग की टीम ने शासकीय भूमि पर विधायक निधि से बन रहे टीन शेड एवं अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों का अवैध अतिक्रमण जेसीबी के माध्यम से हटाया। सर्वे क्रमांक 1502 राजस्व रिकार्ड में शासकीय होकर खाद के गड्ढे के रूप में दर्ज है। उक्त भूमि पर जमात खाना बनाने के लिए वर्ष 2023 में विधायक निधि से टीन शेड बनाने के लिए तीन लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। ग्राम पंचायत द्वारा जमात खाना बनाने के लिए टीन शेड का निर्माण शुरू हुआ और वहीं पर चार लोगों द्वारा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तहसीलदार मोहन बड़ोदिया कौ की। तहसीलदार ने जांच में पाया शासकीय भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है। तहसीलदार ने उक्त निर्माण कार्य को हटाने के आदेश जारी किए। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस मामले में तहसीलदार दिव्या जैन ने बताया शासकीय भूमि पर बिना अनुमति के विधायक निधि से ग्राम पंचायत द्वारा जमात खाने के लिए टीन शेड का निर्माण किया जा रहा था, इसके अलावा रास्ते पर चार लोगों द्वारा दुकान का निर्माण किया जा रहा था। अवैध पाएं जाने पर अतिक्रमण हटाया गया।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 25, 2025 11:32:46
Dindori, Madhya Pradesh:एंकर, डिंडोरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनाए जा रहे आवासों के निर्माण में लापरवाही सामने आई है। निरीक्षण करने पहुंचीं कलेक्टर अंजुपवन भदौरिया ने मौके पर ही ठेकेदार को फटकार लगाई और निर्माण की गुणवत्ता सुधारने के साथ साथ समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। हैरत की बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 448 आवासों का लक्ष्य रखा गया था जिसमे से अब तक सिर्फ 100 आवास ही तैयार हो पाए हैं इनमें रहने बाले हितग्राही निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं; हितग्राहियों का कहना है कि कहीं दीवारों में दरारें तो कहीं छतों से पानी टपक रहा है; इसके अलावा हितग्राहियों ने कलेक्टर को पानी और सफाई की समस्या से भी अवगत कराया है। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों को समय सीमा में निर्माण कराने के निर्देश जारी किए हैं।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 25, 2025 11:32:17
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में महिला शिकायतकर्ता की छोटी बहन और बहन के बहनोई का आया बयान, शिकायतकर्ता महिला पर बहन और बहनोई ने लगाया फसाने के चक्कर में कईयों पर लगा चुकी है झूठा इल्ज़ाम, पैसे के लिए अपने पिता पर भी छेड़खानी का लगा चुकी है आरोप, उधार दिए पैसे मांगने पर बहनोई पर दर्ज करा चुकी है ऐक्टोसिटी के तहत मामला, बहनोई ने बताया ऐक्टोसिटी के झूठे मामले से बचने उठाए कई मुसीबत, दरअसल पुलिस विभाग में पदस्थ SI की पत्नी ने IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगाए हैं यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला का कहना है कि पिछले 7 सालों से आईपीएस डांगी उसका कर रहा है शारीरिक और मानसिक शोषण, आईपीएस डांगी ने भी डीजीपी को लिखित शिकायत में बताया है कि महिला द्वारा उन्हें बद nam करने और ब्लैकमेल करने की की जा रही है कोशिश...
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 25, 2025 11:31:35
Shimla, Himachal Pradesh:जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्टिवल चार दिन तक चलेगा. इसमें देश-विदेश के 60 पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने हरि झंडी दिखा कर किया. शिमला के जुन्गा में यह तीसरी बार फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस बार पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है. इस मौके पर 60 से अधिक लघु सूक्ष्म एवम स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बिक्री के लिए लगाया गया. साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा. शनिवार को ग्रेट खली भी हिस्सा कर रहे हैं। ग्लाइड इन के सीईओ अरुण रावत ने कहा कि जुन्गा में तीसरी बार फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश से 60 पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं. इस बार पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है. प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसमें दस राज्यों और सात देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है. प्री वर्ड कप करना बड़ी चुनौती वाला काम है. इस तरह के आयोजन से शिमला और इस क्षेत्रो को काफी फायदा होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने आयोजित प्रतियोगिता को अलग कर दिबार पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग करना अनूठा अनुभव है. इस तरह के आयोजन से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इलाके के लोगों के लिए भी स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे. प्रतिभागियों का कहना है कि 5 मिंट का फ़्लायिंग है जो कि काफी रोमांच भरा है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 25, 2025 11:30:39
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मंत्री मंगल प्रभात लोढा ऑन अंबादास दानवे. अंबादास दानवे यांनी यापूर्वी किती आरोप केले आणि त्या आरोपाच्या नंतर काय झालं ते बघा. आत्महत्या झाली. दुःखाची गोष्ट आहे मात्र.. या मागचं सत्य काय आहे हे सरकार शोधत आहे. आरोपी जे आहेत त्यांच्यावर नक्की कारवाई होईल. पोलिसांचा अंतिम अहवाल जोपर्यंत येत नाही तोपर्यंत त्यावर मी कमेंट करणार नाही. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे नेतृत्वामध्ये पोलीस विभाग अत्यंत चांगल्या पद्धतीने काम करत असल्याचा माझा प्रामाणिक मत आहे. घटना झाली ती अत्यंत दुर्दैवी आहे यावर योग्य ती कारवाई नक्कीच होईल. ऑन संजय राऊत संजय राऊत यांच्या वक्तव्यावर काही बोलायचं नाही अशी आता साधारण माणसांची मनस्थिति झाली आहे. देवेंद्र फडणवीस साहेब यांनी काय केलं आणि त्यांनी अडीच वर्षात काय केलं याची जर तुलना केली तर यांना शून्य मार्क मिळतील आणि फडणवीस साहेबांना शंभर पैकी शंभर मार्क मिळतील. या शब्दात संजय राऊत यांच्या टीकेवर मंत्री मंगल प्रभात लोढा यांनी उत्तर दिला आहे ऑन एकनाथ शिंदे नाराज. दिल्लीमध्ये ज्या पद्धतीने केंद्र सरकारने महाराष्ट्राला मदत केली.. ते आजपर्यंत कोणत्याही सरकारने केलेली नाही. ऑन नितीन गडकरी. नितीन गडकरी आमचे नेता आहेत. त्यांचा बोलण्यामागचा नेमका उद्देश काय होता यावर मी काही बोलणार नाही. त्यांच्या प्रति मी मोठा आदर व्यक्त करतो. जुन्या कार्यकर्त्यांना पण सोबत घ्या नाहीतर जेवढ्या जोमाने वाढले आहे तेवढ्याच जोमाने खाली याल असं वक्तव्य एका कार्यक्रमात मंत्री नितीन गडकरी यांनी केल आहे. ऑन मुरलीधर मोहोळ यांनी मुख्यमंत्री भेट घेतली/ धंगेकर आणि त्यांचा वाद सुरू आहे माझ्या मताप्रमाणे यात राजकारण जास्त झालं अशी चूक नव्हती. माझ्या माहितीनुसार होस्टेल त्याच ठिकाणी ठेवायचं आणि मंदिर सुद्धा त्याच ठिकाणी ठेवायचं.त्यानंतर रिकामी जागा जिथे असेल त्या ठिकाणी बांधकाम करायचं. नवीन होस्टेल बांधण्यासाठी ट्रस्ट करून देखील मदत झाली असते. पण आता त्यावर स्टे आलाय तर बघू पुढे काय होतं.. ऑन रवींद्र धंगेकर यांचे मोहोळ यांच्यावर आरोप मुख्यमंत्री साहेबांनी एक चांगलं वाक्य या बाजूने सांगितलं होतं.की अपघाती आमदार.त्याबद्दल मी आता काही बोलणार नाही. ऑन बांगलादेशी घुसकरांची सरकार ब्लॅक लिस्ट तयार करणार फक्त ब्लॅक लिस्ट तयार करणार नाहीये तर रिपोर्ट लिस्ट देखील तयार करणार आहे आणि सर्वांना बाहेर काढणार आहे.. जे भारताचे नाहीत त्यांना भारतामध्ये जागा सुद्धा नाही.. बाईट _मंत्री मंगलप्रभात लोढा..
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 25, 2025 11:26:16
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर करीब पांच साल पहले गठित जोधपुर नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण के बोर्ड के विलय की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। दोनों बोर्ड का कार्यकाल एक नवंबर को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद नगर निगम की कमान पूरी तरह आयुक्त के हाथ में आ जाएगी। परिसीमन के पश्चात 100 वार्डों के नए निगम को 25-25 वार्ड के चार जोनों में बांटकर संचालन करने का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक जोन में सफाई, अतिक्रमण और अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारियों की निगरानी जोन वार उपायुक्त करेंगे। इसके लिए उपायुक्त के स्वीकृत पदों में वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। सिद्धार्थ पालानीचामी ने एक निगम के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए दोनों ही निगम के शाखा प्रभारियों व अफसरों की संयुक्त बैठक बुलाई है, जिसमें नए निगम के जोन कार्यालयों के निर्धारण, दोनों निगम के स्वीकृत पदों को समायोजित करने करते हुए नए सिरे से कार्य विभाजन व संचालन, नए पद बनाने तथा अनावश्यक पदों को समाप्त करने पर चर्चा होगी। इसके बाद पुनर्गठन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे। जिससे जोधपुर नगर निगम का संचालन और अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बनाया जा सके। वर्तमान में निगम में 1 आयुक्त, 1 अतिरिक्त आयुक्त और 4 उपायुक्त के पद ही स्वीकृत हैं। नए निगम संचालन के लिए उपायुक्त के तीन अतिरिक्त पद स्वीकृत करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, कई अन्य नए पदों के स्वीकृत होने की अनुशंसा भी की जाएगी। इसके पहले शहर, सरदारपुरा व सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के उपायुक्त के साथ उपायुक्त मुख्यालय का पद ही स्वीकृत था, लेकिन अब कुल उपायुक्त पद बढ़कर सात होने की उम्मीद है।उपायुक्त के पद बढ़कर अब सात होने की उम्मीद है.
1
comment0
Report
Oct 25, 2025 11:26:10
Jhansi, Uttar Pradesh:आज संस्कार संरक्षण समिति द्वारा दिव्यांगजन सहायता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए ओरछा गेट निवासी दिव्यांग बालिका सन्नो कुरैशी 'जो कि अत्यंत निर्धन परिवार से है और दोनों पैरों से अपंग भी है' को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। सन्नो को लंबे समय से एक व्हीलचेयर की आवश्यकता थी, किन्तु आवश्यक दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण वह सरकार की योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रही थीं।संस्था ने मानवीय संवेदना के साथ आगे बढ़कर न केवल सन्नो के सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करवाए,बल्कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,झांसी के माध्यम से व्हीलचेयर के लिए आवेदन भी कराया।आज विभाग द्वारा व्हीलचेयर स्वीकृत होकर प्राप्त हो गई,जिसे संस्कार संरक्षण समिति की टीम ने सन्नो को सौंप दिया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने बताया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top