Amethi - कोटा और शौचालय निर्माण की शिकायत पर महिला को मिली जान से मारने की धमकी
अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरयारी गांव में कोटा वितरण में अनियमितता और नवीन परती भूमि पर शौचालय निर्माण की शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया। पीड़िता शबाना बानो ने कोटेदार मंजु देवी के नाम पर सोहेल अहमद द्वारा घटतौली, अभद्रता और शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। भय के चलते शबाना बानो पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|