Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

अमेठी - जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट

Jan 19, 2025 06:15:34
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh

अमेठी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट . मारपीट का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमे साफ - साफ देखा जा सकता है की बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी की गई मारपीट ,इसमें गर्भवती महिला को भी  बख्शा नहीं गया , जामों थाना क्षेत्र के अहद गांव का मामला । 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
Nov 28, 2025 08:31:27
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा में तेंदुए का खौफ बना हुआ है। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के पास स्थित पुलिया पर दो दिन पहले दिखे तेंदुए से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। संस्थान के निदेशक टी. दामोदरम ने भी डीएफओ को तेंदुए की सूचना दी है, जिसके बाद वन विभाग ने उसे ट्रेस करने के लिए संभावित क्षेत्र में सात कैमरे लगा दिए हैं। डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि तीन दिन से वन विभाग की टीमें क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं पगचिह्न देखती रही, लेकिन कहीं भी पगचिह्न नहीं दिखा। लेकिन एहतियात के तौर पर बुधवार को बेलबाग की ओर सात ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। तेंदुए की गतिविधि कैमरे में कैद होते ही उसे पकड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। तेंदुए की दहशत का आलम यह है कि किसान अब अकेले खेतों में जाने से भी कतराने लगे हैं। करीब 10 गांवों के पीछे फैले जंगलों में किसानों ने चार दिनों से तेंदुए के पंजों के निशान मिलने की बात कही है। ग्रामीण लगातार वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि पिछले साल भी इस क्षेत्र में शेर आया था और अब तेंदुए की दहशत है डर का माहौल है उम्मीद है जल्द पकड़ा जाएगा। हालांकि इस मामले पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचत हुआ नजर आ रहा है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 28, 2025 08:31:06
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन के नवगत SP ने ZEE मीडिया से खास बातचीत में कहा की रायसेन और भोपाल पुलिस के जॉइंट एफर्ट्स से दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ लिया गया है....रायसेन में बच्ची से रेप के आरोपी की गिरफ़्तारी के वाद उसने पुलिस अधिकारी की रिवाल्वर छीनकर फायर करके भागने की कोशिश की सेल्फ डिफेन्स में पुलिस ने आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर किया जिसमें उसके पैर में गोली लगी..उसे अस्पताल में भारतीय कराया गया है....भोपाल गांधीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है ....SP ने कहा की आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए बनाई गई टीमों ने संभावित ठिकाओं पर तलाशी ली जिसमें उसे सफलता मिली..FAST ट्रक कोर्ट में मामला दिए जाने के सवाल पर SP ने कहा की अब मामले की शीघ्र विवेचना करके न्यायालय में पेश किया जायेगा....
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 08:28:54
Amethi, Uttar Pradesh:बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे अमेठी नव युगल को दिया आशीर्वाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश मसाला के यहां आयोजित बहूभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज अमेठी पहुंचे जहां उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के घर जाकर नव दंपति को आशीर्वाद दिया।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज प्रदेश के कई मंत्री भी अमेठी पहुंच रहे हैं। दरअसल अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश अग्रहरि के बड़े बेटे हिमांशु अग्रहरि की 24 नवंबर को शादी हुई थी जिसके बाद आज बहूभोज का आयोजन किया गया है। राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में आयोजित इस बहुभोज में प्रदेश के कई मंत्री विधायक और राजनेता शामिल होंगे।सुबह कभी करीब 11:30 बजे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने उड़न खटोले से राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में पहुंचे
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 28, 2025 08:21:39
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है पिस्टल के साथ नर्तकी के डांस वाला मामला तुल पकड़ लिया है नर्तकी जिस पिस्टल के साथ डांस कर रही है वह पिस्टल पुलिस की है पुलिस के सरकारी पिस्टल के साथ बार बाला डांस कर रही है मामले के बेतिया पुलिस ने खुलासा किया है सिपाही अमित चौधरी जो कुचायकोट थाना में पदस्थापित है उसी का यह सरकारी पिस्टल है दूसरा अनमोल तिवारी जो अग्निशमन में सिपاهي है वो भी बार बाला के साथ नृत्य कर रहा है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है की वीडियो 26 तारीख की है जो बार बाला पिस्टल के साथ डांस कर रही है वह पुलिस की है पिस्टल सरकारी है दोनो पुलिस जवानों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है गोपालगंज में छापेमारी की जा रही है बहुत जल्दी दोनो सिपाहियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा अब सवाल उठता है की जिस बिहार पुलिस को पिस्टल सुरक्षा के लिए दिया गया है वो बार बलाओं के हाथ में दिख रहा है बिहार पुलिस के जवानों के ऐसे कारनामों से बिहार पुलिस फिर एक बार शर्मसार हुई है यह घटना मुफ्फसिल थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव की है जहां दरोगा सहनी के घर छठीहार का आयोजन था उसी में गोपालगंज से दोनो सिपाही पहुंचे थे और अपना पिस्टल दे बार बलाओं के साथ डांस कर रहे थे अश्लील डांस देख स्थानीय लोगो ने विरोध किया हथियार के साथ डांस का विरोध आसपास के लोगो ने किया और दोनो पक्षों में पथराव हो गया वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है पुलिस के तमाम सख्ती के बाद शादी विवाह अन्य आयोजन में हथियार लहराना नही रुक रहा है अब ऐसी घटना पर स्थानीय लोग विरोध पर उतर आए है घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है स्थानीय लोग पुलिस से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है क्योंकि अबकी बार जो पिस्टल बार बाला लहरा रही है वो किसी और का नही बल्कि बिहार पुलिस का है
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 28, 2025 08:20:50
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार वर्ष 2027 के कुंभ के सफल, भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आज हरिद्वार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अखाड़ों के सम्मानित प्रतिनिधियों एवं संत समाज के साथ विस्तृत चर्चा की。 मुख्यमंत्री जी ने संत-महात्माओं के बहुमूल्य सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और वैश्विक पहचान का उत्सव है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार सभी अखाड़ों के साथ निरंतर संवाद बनाकर रखेगी और आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं—शासन-प्रशासन, सुरक्षा, स्वच्छता, आवागमन, तकनीकी प्रबंधन एवं श्रद्धालु सुविधा—को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा。 इस अवसर पर संत समाज ने भी मुख्यमंत्री जी की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कुंभ-2027 को विश्व-स्तरीय स्वरूप देने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। हरिद्वार में पूज्य साधु-संतों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हरिद्वार कुंभ 2027 के शाही स्नानों की तिथियों की घोषणा कर दी है। मेले का प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी 2027 को आयोजित होगा。 सीएम धामी की बाईट
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Nov 28, 2025 08:20:13
Noida, Uttar Pradesh:चित्रकूट के पहाड़ों में आदिकाल से बनी पौराणिक गुप्त गोदावरी गुफाओं की धार्मिक मान्यताएं। टॉप लीड — ऐसे तो चित्रकूट का पौराणिक और धार्मिक महत्व जो रामायण काल से जुड़ा हुआ है और यहां 84 कोश में फैले हुए वन क्षेत्र में कई प्राकृतिक स्थान है जो दर्शनीय है और जिन्हें देखने के लिए लाखों पर्यटक चित्रकूट पहुंचते हैं। किंतु आज हम आपको दिखने वाले हैं चित्रकूट की वह दो रहस्मई गुफाएं जो आदिकाल से बनी हुई है यही स्थान है चित्रकूट का गुप्त गोदावरी जहां दो सकरी गुफाओं में प्रकृति का सौंदर्य देखने को मिलता है। यहां की पौराणिक मान्यता भगवान राम से जुड़ी हुई है इसके संबंध में कहा जाता है कि इन गुफाओं का निर्माण भगवान विश्वकर्मा जी ने किया था और इनका इतिहास 9 लाख वर्ष पुराना है। भगवान राम ने अपने वनवास काल के समय में कुछ समय इन गुफाओं में भी बिताया था जहां गौतम ऋषि की पुत्री गोदावरी उनके दर्शन के लिए इन गुफाओं में प्रकट हुई थी और यहीं से फिर वह विलुप्त हो गई थी। गुप्त गोदावरी की गुफा में सीता कुंड के पास बैठने वाले पुजारी रामानंद मिश्रा ने गुफा का धार्मिक महत्व बताते हुए कहा कि भगवान राम जब वनवास काल में चित्रकूट आए तो उनको देखने के लिए तमाम लोग यहां आए उन्हें माता गोदावरी नदी भी भगवान राम के दर्शन के लिए यहां प्रकट हुई थी जो दूसरी गुफा से बाहर निकल कर विलुप्त हो जाती हैं। उन्होंने खटखटा चोर की कहानी बताते हुए कहा कि माता सीता जब यहां स्नान कर रही थी तो मयंक नाम का रक्षा उनके वस्त्र चुराकर भाग रहा था जहां पहले में खड़े लक्ष्मण जी ने उसको शब्द भेदी बाण से पाषाण का बना दिया था मयंक रक्षा तो भगवान राम से माफी मांगने पर प्रभु राम ने उसके भोजन के लिए कहा कि कलयुग में यहां आने वाले लोगों के पापों का भाषण करोगे वही तुम्हारा भोजन होगा। भोपाल से चलकर आए पर्यटक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि यहां आने पर और इसे देखकर मन नहीं भरता है ऐसा लगता है कि हम बार-बार हैं प्रभु राम ऐसे स्थान में रहे हैं यह अक्षर की बात है उन्होंने लोगों से यहां आकर यहां की नेचुरलिटी देखने की अपील भी की है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चलकर आए अनुभव सिंह ने कहां की यहां आकर अलग ही आनंद प्राप्त हुआ उन्होंने माता गोदावरी के इस गुफा में प्रकट होने की पौराणिक कथा का भी उल्लेख किया है। दूसरी गुफा के प्रवेश द्वार में बैठे शिवजी के पुजारी राम जी दास ने गुप्त गोदावरी का धार्मिक महत्व बताया और कहां की माता गोदावरी यहीं पर प्रकट हुई थी और यही गुप्त हो गए इसलिए इस स्थान का नाम गुप्त गोदावरी हो गया। दूसरी वाली शकरी गुफा के अंतिम छोर पर बैठे ओमकार निषाद ने बताया कि इस गुफा में राम कुंड और लक्ष्मण कुंड है जहां ऊपर والی गुफा से जल निकलकर बाहर तक आता है और बाहर विलुप्त हो जाता है यहां हर मौसम में जल निकलता रहता है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 28, 2025 08:19:46
Delhi, Delhi:शालीमार बाग से एमसीडी उपचुनाव के ऊपर चौपाल एमडी उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है जिसमें आचार संहिता लगने से पहले बहुत जोर-शोर से प्रचार हो रहा है शालीमार बाग के लोगों से बातचीत की इस दौरान और उन्होंने बताया कि कई मुद्दे थे यहाँ पर पर पिछले कुछ समय से तेजी से विकास का कार्य चल रहा है और फिर चाहे वह रोड की दिक्कत हो या पानी की या सफाई की अच्छा कार्य चल रहा है शालीमार बाग में जब पहले मुख्यमंत्री खुद पार्षद थी तभी भी काम तेजी से होता था अब जब वह यहां से विधायक है और मुख्यमंत्री हैं तो भी अच्छे से कम हो रहा है उन्हें किसी चीज की दिक्कत नहीं है और अभी वह चाहते हैं कि जो अब इस उप चुनाव में जब जीत हो तो भाजपा के प्रत्याशी की ही हो ताकि उनका कोई भी कामना रुके और उनके क्षेत्र का ऐसे ही विकास होता रहे आम आदमी पार्टी का यहां पर कुछ नहीं है और इससे पहले जब उनके पार्षद और विधायक थे तो कभी विकास नहीं हुआ जैसा उन्होंने बताया
17
comment0
Report
Advertisement
Back to top