Amethi - पीडीए की एकजुटता ही यूपी में करेगी परिवर्तन
समाजवादी पार्टी द्वारा सेक्टर वार चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को तिलोई विधानसभा के किशुनपुर केवई ग्राम में हुआ. बैठक संबोधित करते हुए रंजीत यादव ने कहा कि आज बाबा साहब का संविधान खतरे में हैं. मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है. जनता के उत्पीड़न और शोषण की घटनाएं आम हो गई है. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बना कर ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है. समाजवादी सरकार में ही दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्गों का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित होगा.पीडीए की एकजुटता ही यूपी में परिवर्तन करेगी ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|