Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227409

Amethi- कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम

Jan 25, 2025 03:46:53
Barna Tikar, Uttar Pradesh

अमेठी में कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम। परिवहन विभाग ने की पूरी तैयारी ,सभी पेट्रोल पंपों पर लगाए गए पोस्टर। बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। कल से जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों पर बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल पूरे देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने डीएम के निर्देश पर एक नई पहल की शुरुआत की है।परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर पोस्टर चिपकाए गया है जिस पर लिखा गया है नो हेलमेट नो फ्यूल। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 21, 2025 08:10:40
Ayodhya, Uttar Pradesh:पांच दिवसीय राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है, पहले दिन राम मंदिर परिसर में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान। अयोध्या और काशी के प्रकांड विद्वान संपन्न करा रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान। ध्वजारोहण समारोह के निमित्त चल रहा है राम मंदिर परिसर में अनुष्ठान का दौर। राम मंदिर की यज्ञशाला में डाली जा रही है यज्ञ की आहुतियां, वेद की ऋचाओं का हो रहा है पारायण। रामार्चा और राम रक्षा स्त्रोत का किया जा रहा है पाठ। बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस का हो रहा है परायण। नवग्रह पूजा के साथ शुरू हुआ धार्मिकअनुष्ठान। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा सपत्नी राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के हैं मुख्य यजमान।
28
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 21, 2025 08:10:36
Jaipur, Rajasthan:जैमीडिया पड़ताल में बड़ा खुलासा:हाउसिंग बोर्ड के 10 अपार्टमेंट में 1000 से ज्यादा फ्लैट्स में अवैध कनेक्शन,बिना मीटर सालों से अवैध पेयजल सप्लाई जयपुर-जयपुर के जगतपुरा की इंदिरा गांधी नगर में अवैध पानी के कनेक्शन का खुला खेल चल रहा है.जी मीडिया की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि 10 हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में बिना कनेक्शन के ही सालों से पानी की सप्लाई की जा रही है.1000 से ज्यादा फ्लैट्स में मीटर बिना ही पानी की सप्लाई की जा रही है.इक्का दुक्का को छोडकर अधिकतर मीटर ही गायब मिले.हैरानी की बात ये है कि जलदाय विभाग अवैध कनेक्शन के लिए अभियान चला रहा है.लेकिन इसके बावजूद अवैध कनेक्शन का बडा जखीरा ग्राउंड पर दिखाई दे रहा है.जी मीडिया की पडताल में इस बात का खुलासा है.लेकिन सवाल ये कि क्या जिम्मेदारों को अवैध कनेक्शनों के अड्डे दिखाई नहीं देते? सालों से लाखों लीटर पानी की सप्लाई अवैध रूप से की जा रही है.लेकिन जलदाय विभाग आंखे मूंदकर बैठा है. इन 10 अपार्टमेंट में खुला खेल- जगतपुरा की इंदिरा गांधी नगर में शिवालिक अपार्टमेंट,अरावली अपार्टमेंट,विध्यांचल अपार्टमेंट,गुरु शिखर,रत्नागिरी,नीलकंठ,धवलगिरी,नीलगिरी अपार्टमेंट में जी मीडिया की पडताल की,जिसमें अधिकतर कनेक्शन ही अवैध मिले.पाइप लाइन से मीटर ही गायब मिले. शिवालिक अपार्टमेंट- हाउसिंग बोर्ड के शिवालिक अपार्टमेंट में करीब 200 फ्लैट्स है.इस बहुमंजिला इमारत में कई मीटर चोरी हो गए.लेकिन अधिकतर पानी के मीटर लगे ही नहीं थे.अपार्टमेंट के लोगों ने कहा कि कई लोगों ने कनेक्शन ही नहीं लगा राखे,लेकिन उसके यहां पानी आ रहा है. अरावली अपार्टमेंट- इस अपार्टमेंट में तो तस्वीर और भी हैरान करने वाली थी.500 फ्लैट्स वाले अरावली जगतपुरा का सबसे बडा अपार्टमेंट है.यहां चुनिंदा कनेक्शन ही दिखे.पानी की लाइन से खुलेआम हाउसिंग बोर्ड की सोसायटी में अवैध कनेक्शनों का जाल बिछा है. विंध्याचल,धवल अपार्टमेंट- विंध्याचल और धवल अपार्टमेंट में जी मीडिया की टीम पड़ताल के लिए पहुंची तो अवैध कनेक्शन की पोल वहां के लोगों ने ही खोल दी.लोगों का कहना था कि अवैध कनेक्शनों की वजह से हमारे यहां ठीक तरह से पानी नहीं आता.जलदाय विभाग को कई बार शिकायत की.लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं. रत्नागिरी अपार्टमेंट- अपार्टमेंट जरूर बदला,लेकिन तस्वीर वहीं दिखाई दी.लागे के फ्लैट्स तक पानी की लाइने जा रही है,लेकिन पानी के मीटर गायब ही मिले.सवाल ये है कि आखिरकार जलदाय विभाग आंखे बंद करके क्यों बैठा है.क्यों अवैध कनेक्शन के खिलाफ कोरा अभियान चला रहा है. अभियान चला,लेकिन असर नहीं- पिंक डिवीजन की एक्सईएन भावना मीणा का कहना है कि लगातार जलदाय विभाग अभियान चला रहा है कि जिसके तहत अवैध कनेक्शन काटे जा रहे है.लेकिन इसके बावजूद इसका असर ग्राउंड पर दिखाई नहीं दे रहा है.क्योंकि जलदाय विभाग का ये अभियान जोर पकडता तो ऐसी तस्वीर दिखाई नहीं देती. ये है जिम्मेदार- जयपुर शहर में पानी की सप्लाई के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता 2 शुभांशु दीक्षित,अधीक्षक अभियंता साउथ अनिल शर्मा,अधिशाषी अभियंता भावना शर्मा,सहायक अभियंता अंबिका पालावत और जूनियर इंजीनियर जिम्मेदार है.अब सवाल ये है कि इतने बडे स्तर पर अवैध कनेक्शन पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा कार्रवाई करेंगे या इसी तरह से अवैध कनेक्शन का खेल चलता रहेगा?
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 21, 2025 08:09:51
Karauli, Rajasthan:राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य बना परेशानी का सबब, जिला करौली एंकर इंट्रो - जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों चल रहा मरम्मत कार्य आमजन के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। लोगों को सुरक्षित और सुगम यात्रा देने के बजाय रिपेयरिंग का काम लापरवाही का उदाहरण बनकर सामने आ रहा है। मरम्मत कार्य के दौरान जगह-जगह सड़क के एक हिस्से की खुदाई कर दी गई है, जिससे आधी सड़क ऊंची और आधी नीची हो गई है। ऊंची और नीची सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासतौर पर दोपहिया वाहन चालक अचानक फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि NH प्रबंधन द्वारा कार्य में भारी ढिलाई और लापरवाही बरती जा रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की सही तरीके से मरम्मत नहीं की गई तो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से शीघ्र ही सड़क को समतल और सुरक्षित बनाने की मांग उठाई है。
49
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 21, 2025 08:09:03
48
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 21, 2025 08:08:48
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर छत्तीसगढ़ में DGP कॉन्फ्रेंस पर कहा- 28 से 30 नवंबर तक DGP कांफ्रेस है. कानूनी प्रक्रिया को कैसे मजबूत किया जाए. छत्तीसगढ़ के लिए अच्छा है. PM ने राज्योत्सव के लिए समय दिया. PM मोदी का स्पष्ट मार्ग दर्शन मिल रहा है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का दौरा हो चुका है. छत्तीसगढ़ के शासन प्रशासन को प्रमोशन मिलता है. DGP कॉन्फ्रेंस हर वर्ष होता है. नवाचार की सभी को जानकारी हो. नवाचार के आधार पर पुलिसिंग मजबूत करे. इसे लेकर DGP कॉन्फ्रेंस हो हो रही है. हिड़मा की मौत को लेकर MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह का पोस्ट मामले पर कहा- जो आज यह कह रहे वे ताड़मेटला के शहीद जवानों पर क्यों कुछ नहीं कहते.. बस्तर में आठ महीने के बच्चे को मार दिया गया उस पर क्यों नहीं कहते.. झीरम में शीर्ष नेतृत्व को समाप्त कर दिया गया उस पर क्यों कुछ नहीं कहते.. ऐसे लोगों को हाथ जोड़कर नक्सल प्रभावित परिवारों से माफी मांगना चाहिए.. SIR को लेकर कहा- मतदाता सूची में ऐसी नाम जुड़े हैं जो वहां के निवासी नहीं है.. ऐसे में आपत्ति किस बात की. आपत्ति उन्ही लोगों को होगा जो घुसपैठिये बने बैठे है.. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
48
comment0
Report
PVPankaj Verma
Nov 21, 2025 08:06:59
Sahibganj, Jharkhand:गुरुवार की रात जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ापचगढ़ में बहुभोंज के दौरान खूनी खेल देखने को मिला एक शादीशुदा युवक को अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बड़ापचढ़ मोहल्ले में राहुल नाम के युवक का शादी का रिसेप्शन भोज हो रहा था जिसमें बड़ा पचगढ़ निवासी गुलशन कुमार रिखियासन उर्फ मुंशी (25) वर्षीय बहुभोंज में शामिल हुए। गुरुवार की रात जब खाना खाकर अपने घर लौटने के लिए बाइक पर सवार हुआ तो पता चला की बाइक का चाबी कहीं खो गया। फिर से चाबी लाने के लिए अपने पंडाल के पास गया उसी दौरान अपराधियों ने गुलशन कुमार रिखियासन उर्फ मुंशी को गोली मार दी। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल गुलशन को सदर अस्पताल लाया जहां अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया इधर मृतक गुलशन कुमार के परिजनों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व गुलशन कुमार का विवाह सिंगाड़ी गांव में प्रमिला के साथ हुआ था। चार भाई एक बहन में से सबसे छोटा गुलशन कुमार था। मृतक गुलशन अपने पीछे भाई-बहन पत्नी माता-पिता को छोड़ गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई. वही घटना के बाद अपराधी फरार हो गया.
47
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 21, 2025 08:06:34
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन मौन व्रत रहने के बाद जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मौन व्रत तोड़ दिया है। बिहार चुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर ने मौन तोड़ते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने बताया कि जनसुराज 15 जनवरी से बिहार में संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। जिन जिन महिलाओं को दस दस हजार रुपये सरकार ने भेजा है चुनाव जीतने के लिए, अब उनको दो दो लाख रुपया दिलवाने के लिए जनसूराज सरकार से लड़ाई लड़ेगी। यात्रा के दौरान बिहार के एक लाख 18 हजार वार्ड में जनसुराज उन महिलाओ से मिलेगीं, जिन्हें महिलाओं को दस दस हजार खाते में आया है, उनका फॉर्म भराया जाएगा और उनको दो लाख रुपया दिलवाया जाएगा। इसके लिए एक से डेड़ साल तक जनसुराज संकल्प यात्रा अभियान चलाएगी।
43
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 21, 2025 08:06:04
Dhanbad, Jharkhand:कोयला राजधानी गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी और समन्वित कार्रवाई को अंजाम दिया। कोल कारोबारी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के शिमलाबहार स्थित आवास और कार्यालय सहित उनसे जुड़े कई ठिकानों पर तड़के ही ईडी की टीमों ने दस्तक दी। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई कोयला कारोबार से जुड़े अरबों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर की जा रही है। ईडी की टीम एक साथ धनबाद के देव बिला क्षेत्र अनिल गोयल संजय समेत कुल 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में बीसीसीएल के कुछ अधिकारियों के ठिकाने भी शामिल हैं। शहर के कई इलाकों में केंद्रीय एजेंसी की इस रेड से हलचल मची हुई है। ईडी की टीमें दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच के साथ-साथ संदिग्ध लेनदेन और संपत्तियों का ब्योरा भी खंगाल रही हैं। कार्रवाई जारी है, और छापेमारी से जुड़े और भी अपडेट सामने आने की संभावना है।
50
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 21, 2025 08:05:17
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - बालू का अवैध खनन से नदी के अस्तित्व को खतरा। एंकर - खूँटी जिले में धड़ल्ले से लगातार बालू खनन किया जाता रहा है। वहीं जरिया गढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत कारो नदी से बालू का अवैध खनन व कारोबार का हब बना हुआ है। बालू का उत्खनन कारो नदी से लोगों द्वारा बेधड़क किया जाता रहा है। वहीं सुबह से ही काफी संख्या में ट्रैक्टर बालू डम्प करने के लिए लगाए जाते हैं। जो डम्पिंग किया जाता है जिसे रात को हाईवा द्वारा तस्करी किया जाता है। वहीं कारो नदी से बालू खनन करने के कारण नदी का अस्तित्व दिनों-दिन समाप्त होता जा रहा है। जिसपर रोक लगाने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है। जिससे ग्रामीण भी काफी दु:खी हैं। लेकिन भय के कारण कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। क्योंकि प्रशासन ही बंद नहीं करा रही है तो जरुर कुछ बात है। जिसके कारण तस्करों का मनोबल भी बढ़ा हुआ है। लोग इसकी जानकारी देते हैं पर खतरे को देखते हुए अपनी पहचान गोपनीय रखने की बात करते हैं。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 21, 2025 08:03:01
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे। आश्रम में आयोजित भव्य कन्याओं का पूजन किया गया, जबकि 5 कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने सम्मिलित होकर नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा हनुमान बजरंगबली की पूजा-अर्चना से हुई। धार्मिक अनुष्ठानों के बीच पूरा परिसर मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक माहौल से गुंजायमान रहा। यह पूरा आयोजन जीवन दीप आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज द्वारा कराया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में संस्कार, सेवा और सभ्यता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजकों की सराहना की।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 21, 2025 08:02:21
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में चल रहे SIR अभियान की समीक्षा के लिए ADM गरिमा सिंह ने शुक्रवार को अमरोहा तहसील पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मतदाता सूची पुनरीक्षण में देरी और लापरवाही सामने आने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित BLO और सुपरवाइज़र को चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान ADM गरिमा सिंह ने केंद्रवार फॉर्म 6, 7, 8 की प्रगति, नए नाम जोड़ने, पुराने हटाने, सुधार कार्य और घर-घर सत्यापन की स्थिति की रिपोर्ट मांगी। कई केंद्रों पर कार्य धीमा मिलने पर उन्होंने तय समय में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। ADM ने साफ कहा कि SIR अभियान अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है और किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि देरी या लापरवाही पर कार्रवाई तय है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top