Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227409

Amethi- कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम

Jan 25, 2025 03:46:53
Barna Tikar, Uttar Pradesh

अमेठी में कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम। परिवहन विभाग ने की पूरी तैयारी ,सभी पेट्रोल पंपों पर लगाए गए पोस्टर। बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। कल से जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों पर बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल पूरे देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने डीएम के निर्देश पर एक नई पहल की शुरुआत की है।परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर पोस्टर चिपकाए गया है जिस पर लिखा गया है नो हेलमेट नो फ्यूल। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Dec 19, 2025 17:00:50
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 19, 2025 17:00:29
Jaipur, Rajasthan:राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि दो वर्ष पूर्ण होने से जुड़े सभी कार्यक्रमों का समय पर ‘टू इयर्स गवर्नेंस पोर्टल’ पर अपलोड होना सुनिश्चित किया जाए, ताकि गतिविधियों का समुचित दस्तावेजीकरण और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके। मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक पोर्टल पर 1 लाख 63 हजार से अधिक इवेंट्स अपलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले दस जिलों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर्स स्वयं मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कार्यक्रम का विवरण पोर्टल पर अपलोड होने से न छूटे। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों को आमजन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए। इसके लिए जिलों में हो रहे सभी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों के साथ-साथ पोर्टल के जरिए भी किया जाए। बैठक में आयोजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि जिला कलेक्टरस् पोर्टल पर इवेंट अपलोड की जिम्मेदारी केवल सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों तक सीमित न रखें, बल्कि अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें, ताकि अपलोडिंग कार्य में गति लाई जा सके। डॉ. सुरपुर ने बताया कि 11 दिसंबर से प्रदेशभर में जनभागीदारी के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जबकि कार्यक्रमों की यह श्रृंखला 25 दिसंबर तक जारी रहेगी। इनके तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, राजकीय कार्यालयों की सफाई, ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविर, पर्यावरण संरक्षण अभियान, महिला एवं किसान सम्मेलन, आरोग्य कैंप, महिला सशक्तीकरण सम्मेलन, ‘रण फॉर विकसित राजस्थान’, पर्यटन कॉन्क्लेव, विकास प्रदर्शनी और प्रभात फेरियों जैसे आयोजन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार किया जा रहा है। बड़ी संख्या में आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों का व्यवस्थित रिकॉर्ड तैयार करने के लिए सभी जिलों में आयोजित प्रत्येक इवेंट का पोर्टल पर अपलोड किया जाना आवश्यक है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 19, 2025 16:47:09
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 19, 2025 16:46:02
Delhi, Delhi:Delhi Intensifies Crackdown: 11000 Challans on Polluting Vehicles in last 24 Hours: Environment Minister Manjinder Singh Sirsa • 11,776 challans issued in 24 hours against polluting and non-compliant vehicles. • Over 12,164 MT of garbage removed and 2,068 km of roads mechanically swept across the city. • Over 9,400 km of roads covered through mechanised sweeping, water sprinkling and mobile anti-smog guns. • Multi-sectoral approach initiated under Hon’ble CM’s leadership led to notable decrease in AQI compared to previous years. • Shri Manjinder Singh Sirsa: “Multiple departments and the DPCC are working 24x7 on war-footing to safeguard citizens from air pollution.” On the cleanliness and dust-mitigation front, municipal agencies together removed 12,164.88 MT of garbage, swept 2,068.81 km through mechanical road sweepers, and carried out water sprinkling over 1,830 km of roads. Additionally, anti-smog guns covered over 5,528 km, while 160 ASGs have been deployed at major construction sites for continuous dust suppression. The city’s waste management efforts made strong progress as on average 30,000 MT of legacy waste were bio-mined in the last 24 hours. Citizen-centric governance continued through swift grievance redressal, with 57 complaints received via 311, Green Delhi App, SAMEER and social media addressed and resolved. To ensure compliance, 542 non-destined trucks were stopped and diverted. Additionally, 34 traffic choke points were decongested. Shri Sirsa urged all citizens, institutions, and fleet operators to strictly follow the government’s pollution-control directives. “This fight against air pollution is a shared responsibility-government departments are on alert round-the-clock, and public cooperation is key to sustaining the gains we’re beginning to see,” he emphasized.
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 19, 2025 16:45:53
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल वोटर लिस्ट से नाम कटने पर शुरू हुआ सियासी संग्राम एमपी में SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 38 लाख अधिक नाम प्रदेश में 5.76 करोड़ फॉर्म जमा हुए 9 लाख फॉर्म में 2003 की जानकारी नहीं है 8.5 लाख मतदाताओं की मौत हो चुकी है 2.5 लाख के नाम दो स्थान पर दर्ज 12 लाख लोगों ने 12 लाख गणना पत्र में अधूरी जानकारी भी दी 23 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन प्रशासन के बाद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिनके नाम नहीं जुड़े उन्हें भेजेगा नोटिस नोटिस के अनुसार दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले मतदाताओं का नाम अंतिम वोटर लिस्ट में होगा शामिल 18 दिसंबर को SIR की बढ़ाई गई अवधि हुई पूरी वोटर लिस्ट के प्रकाशन के साथ दावे आपत्ति की प्रक्रिया होगी शुरू रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 14 फरवरी तक करेंगे सभी मामलों का निराकरण 21 फरवरी को अंतिम वोटर लिस्ट होगी जारी एसआईआर के आंकड़ों पर जीतू पटवारी का सरकार पर आरोप 38 लाख 40 हज़ार नाम काटे गए इससे साबित होता है कि सरकार वोट चोरी कर बनाई जो मतदाता मृत पाए गए इन्ही की वोट चोरी कर आज तक बीजेपी सरकार बनाती आई बाइट जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 19, 2025 16:45:37
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले का उदयपुर पुलिस ने महज 6 घंटे में खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इनोवा कार को भी बरामद किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि स्कूटी सवार आरव की कार की टक्कर से मौत हो गई, उसका साथी हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभ में मामला दुर्घटना की तरह लगा, लेकिन जांच में यह हत्या निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि 18 दिसंबर की रात सिगरेट को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने इनोवा कार से स्कूटी का पीछा किया। जान से मारने की नीयत से उन्होंने स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर में आरव की मौत हो गई। मामले की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 19, 2025 16:45:22
Jaipur, Rajasthan:Anchor:ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या अस्पताल काम की जगह सिर्फ रोज़गार का साधन नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षा का दायरा भी होती है। इसी सोच को ज़मीन पर उतारने के लिए जयपुर में पॉश पखवाड़े के तहत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस सेमिनार का मकसद सिर्फ कानून पढ़ाना नहीं, बल्कि यह समझाना था कि महिलाओं के लिए सुरक्षित और भयमुक्त कार्यस्थल कैसे सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने की। सेमिनार में डॉ. डोगीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि पॉश अधिनियम कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जिस भी संस्थान में 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन कानूनन अनिवार्य है। इतना ही नहीं, इस समिति का विवरण राज्य सरकार के सी-पोर्टल पर अपलोड करना भी जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जहां आंतरिक समिति नहीं बन पाती या शिकायत नियोक्ता के खिलाफ हो, वहां लोकल शिकायत समिति के जरिए पीड़ित महिला अपनी बात रख सकती है। सेमिनार में कानून के साथ-साथ व्यवहारिक पहलुओं, शिकायत प्रक्रिया और संस्थानों की जिम्मेदारी पर भी खुलकर चर्चा हुई। इस कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग की महिला सुपरवाइजर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की काउंसलर सहित स्कूल, कॉलेज, होटल, हॉस्पिटल और अन्य संस्थानों के 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सवाल-जवाब के दौरान प्रतिभागियों ने वास्तविक चुनौतियों को भी साझा किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने संस्थानों में पॉश अधिनियम को सिर्फ फाइलों तक सीमित न रखें, बल्कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को कार्यसंस्कृति का हिस्सा बनाएं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 19, 2025 16:34:56
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल ऑनलाइन ऐविएटर बेटिंग एप के जाल में फंसकर कर्ज में डूबे एक कांट्रेक्टर ने फांसी लगाकर दी अपनी जान. लंबे समय से आनलाइन दांव लगा रहा था मृतक. धीरे-धीरे उसने अपनी जमा पूंजी पूरी गंवा दी. कई लोगों से रुपये ले कर्ज के दलदल में भी फंसा था मृतक बुधवार सुबह इसी बात से परेशान होकर वह अपने घर से निकला था. अनहोनी की शंका में उसके स्वजनों ने उसे दिनभर कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. गुरुवार सुबह मिनाल शापिंग स्ट्रीट स्थित उसके आफिस में कालोनी के गार्ड ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आनलाइन गेमिंग और कर्ज में डूबने से खुदकुशी की बात लिखी. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच के लिए भेजा. जिस आफिस में उसका शव मिला था, उसका दरवाजा खुला पाए जाने के कारण पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है. अयोध्या नगर पुलिस कर रही मामले की जांच
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 19, 2025 16:34:39
Chandigarh, Chandigarh:अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम का जवाब 50 सुरंगों ने जम्मू कश्मीर को रेल के मानचित्र पर अग्रणी बना दिया है हरियाणा में भी दिल्ली हवाई अड्डे तक एक टनल बनाई गई है -- सीएम इस टनल से पंजाब हरियाणा हिमाचल और जम्मू कश्मीर के लोगों को फायदा हो रहा है सोनीपत बॉर्डर से दिल्ली एयरपोर्ट तक टनल बनाई गई है हरियाणा सरकार ने कुंडली पलवल मानेसर केएमपी में भी एक किलोमीटर लंबी सुरंग बना रही है यह सुरंग हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की वजह से बन रही है -- सीएम 2020 में मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ने वाली अटल टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनाई गई टनल है भारत में सड़कों का जाल बिछाने का विजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दिया था पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में भारत ने विकास की एक नई गति पकड़ी थी उनके कार्यकाल में 14000 KM राष्ट्रीय राजमार्ग बने थे -- सीएम अटल बिहारी के कार्यकाल में ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया गया ग्राम सड़क योजना का हरियाणा को बहुत लाभ मिला योजना के तहत हरियाणा में 3500 हजार किलोमीटर लंबी सड़क बनी सभी गांव को शहरों से जोड़ा गया -- सीएम यह सब अटल बिहारी की सरकार में हुआ था टनल बनाने का कार्य भी अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में हुई थी कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान ने कहा मुख्यमंत्री उन सवालों के जवाब दे जिनको विपक्ष ने उठाया है अगर विपक्ष को मेरे जवाब से कोई दिक्कत है तो भी अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले सकते हैं कांग्रेस विधायक रघुवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने जवाब में बात-बात पर हंस रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री और असंविधानिक तरीके से सदन में आए हैं और उनका सदन में कोई विश्वास नहीं है -- रघुवीर कादियान मुख्यमंत्री ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव जी कहते हैं कि सुबह 4:00 बजे उठकर हंसना चाहिए स्वास्थ्य ठीक रहता है, सभी को हंसना चाहिए विधायक रघुवीर सिंह कादियान ने कहा कि योग गुरु रामदेव अपने आपको आर्य समाजी कहते हैं आर्य समाज की मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते लेकिन योग गुरु ने रोहतक में एक मंदिर निर्माण करवाया है मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में आरोप लगाना है इन लोगों ने एक बार भगवान श्री राम को भी काल्पनिक बता दिया था आर्य समाज ने भारत में नवजागरण और आजादी में अहम भूमिका निभाई थी ऐसे में विधायक रघुवीर सिंह के शब्द गलत है, इन्हें वापस लेना चाहिए मैं पूरे सदन को 24 दिसंबर के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर निमंत्रण देता हूं इस दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का उद्घाटन करने पंचकूला आ रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा विजन 2047 का विमोचन भी करेंगे 2047 तक हरियाणा सरकार विकास के लिए क्या करेगी उसकी पूरी जानकारी होगी। अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे एक सम्मानित नेता थे संसद में मैं उनके जन्मदिन पर हर साल पुष्प अर्पित करने जाता हूं विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर सिंह कल्याण ने कहा कि 24 दिसंबर 1987 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने हरियाणा विधानसभा की दर्शक दीर्घा में बैठकर कार्यवाही को भी देखा था
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 19, 2025 16:33:54
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र की एक आवासीय कॉलोनी स्थित मंदिर में रात के समय लाउडस्पीकर बजने की शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने की खबर सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। अदालत को बताया गया कि लाउडस्पीकर तेज आवाज में नहीं बल्कि सीमित अवधि के लिए धीमी आवाज में ही बजाया जाता था, और अब उसे पूरी तरह हटा दिया गया है। सुनवाई में पेश जांच रिपोर्ट के अनुसार मंदिर क्षेत्र के आसपास निवासरत संध्या सिन्हा, सुशीला सिंह, प्रीति नायक और अजय कुमार समेत कई स्थानीय लोगों ने पुजारी के बयान की पुष्टि की और बताया कि लाउडस्पीकर केवल सुबह और शाम 10 से 15 मिनट ही उपयोग होता था। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि पुलिस टीम द्वारा पंचनामा तैयार करते समय मंदिर में कोई लाउडस्पीकर नहीं पाया गया और इस पर शिकायतकर्ता अनुराग अग्रवाल के हस्ताक्षर भी हैं। शिकायत को निराधार मानते हुए कोर्ट ने मामले की आगे मॉनिटरिंग के लिए अगली सुनवाई 3 फरवरी 2026 निर्धारित की है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top