Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227409

Amethi- कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम

Jan 25, 2025 03:46:53
Barna Tikar, Uttar Pradesh

अमेठी में कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम। परिवहन विभाग ने की पूरी तैयारी ,सभी पेट्रोल पंपों पर लगाए गए पोस्टर। बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। कल से जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों पर बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल पूरे देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने डीएम के निर्देश पर एक नई पहल की शुरुआत की है।परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर पोस्टर चिपकाए गया है जिस पर लिखा गया है नो हेलमेट नो फ्यूल। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Dec 06, 2025 04:31:10
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के महुआ से है जहां वैशाली डीएम वर्षा सिंह अचानक महुआ अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय पहुंची. डीएम के पहुंचते ही अधिकारियों में हरकम्प मच गया. डीएम ने तमाम कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने महुआ प्रखंड कार्यालय, महुआ अंचल कार्यालय, आरपीएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। वहीं प्रखंड परिसर में जगह-जगह रख ईट के ढेर एवं फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की तथा अधिकारियों को उन्होंने जल्द से जल्द इस गंदगी को हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अंचल कार्यालय में तथा आरटीपीएस कार्यालय में कार्य के निष्पादन का जानकारी ली तथा कई आवश्यक के निर्देश दिए। इस दौरान महुआ बाजार में लगने वाली जाम की समस्या को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने कहा की जल्द लोगो को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. महुआ बाजार में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. सड़क पर जो भी दुकान लगाए गए हैं या ठेला लगाकर सामान बेच रहे हैं उनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी और उनको सड़क से हटाया जाएगा जैसे ही अतिक्रमण सड़क से हटेगा महुआ बाजार में लगने वाली जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 06, 2025 04:30:57
Katihar, Bihar:कटिहार के गोगा बिल झील को Ramsar स्थल घोषित किए जाने की घोषणा ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भारत की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि थपथपाई है. गोजन के आसपास बड़ी संख्या में मछलियाँ, जल पौधे, कीट–पतंगे और दलदली जीव पाये जाते हैं, जो पक्षियों के लिए भरपूर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं. गोगाबिल झील गंगा और महानंदा नदियों के बीच स्थित एक ऑक्सबो झील है और बिहार की पहली सामुदायिक रिजर्व झील के रूप में पहचान मिली है. पर्यटकों के लिए सुविधाओं में इजाफा होगा और बिहार, बंगाल व झारखंड से पर्यटकों का आना-जाना बढ़ेगा. अरविंद मिश्रा ने बताया कि झील की भौगोलिक स्थिति अनूठी है, नेपाल की सीमा नजदीक है और नेपाल की आबोहवा भी कभी न कभी यहां पहुंचती है. झील के अंदर विदेशी पक्षी और स्थानीय प्रजातियाँ मिलकर यहां वर्षा-कालीन प्रवास के दौरान दृश्य बनाती हैं. जाड़े की शुरुआत में हजारों किलोमीटर दूर से आने वाले साइबेरियन बर्ड्स समेत कई पक्षी यहाँ दस्तक देते हैं, जिससे लगभग 2000 पक्षी यहाँ विचरण करते हैं. उन्होंने कहा कि पक्षी नहीं हों तो हमारा जीवन भी प्रभावित होता है, क्योंकि झील में मछलियाँ प्रवासी पक्षियों का भोजन हैं. पिछले साल 88 हेक्टेयर के क्षेत्र में 10,000 से अधिक पक्षियों को देखा गया था. गोगा बिल कम्युनिटी रिजर्व के अध्यक्ष अजीत प्रज्ञ कुमार ने कहा कि यह एक प्राकृतिक झील है और प्रवासी पक्षी 14 दिन तक यहाँ ठहरते हैं; चार महीने के प्रवास के दौरान यहाँ लगभग 30 विदेशी और 60 स्थानीय पक्षी प्रजातियाँ आती हैं. नवंबर में भारत सरकार ने इसे Ramsar साइट घोषित किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी पहचान का प्रमाण है. यह झील 73 एकड़ सरकारी जमीन और 143 एकड़ निजी जमीन में फैली है, और समुदाय तथा सरकारी सहयोग से विकसित हो रही है. स्थानीय पूर्व मुखिया जाकिर अंसारी ने बताया कि 2020 में विकास के लिए दो समितियां बनीं और 2025 में मुख्यमंत्री की ओर से विकास के लिए राशि आवंटित की गई. यह झील बिहार बंगाल झारखंड के लोगों के लिए पर्यटन के लिए आकर्षण बन चुकी है, और क्षेत्र के रोजगार व जीवनशैली पर सकारात्मक प्रभाव डालने की उम्मीद है.
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Dec 06, 2025 04:30:42
Gumla, Jharkhand:*गुमला में अनक्लेम्ड डिपॉजिट शिविर में बड़ी सफलता – 199 खातों का निस्तारण, 55 लाख रुपये लौटे ग्राहकों को* गुमला - भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के निर्देश पर नगर भवन, गुमला में आज अनक्लेम्ड डिपॉजिट विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो ने किया। शिविर में लंबे समय से निष्क्रिय पड़े बैंक और डाकघर खातों से जुड़ी राशि के निस्तारण और जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। U केवीसी अपडेट करें, खाते सक्रिय रखें: DDC उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने लोगों से अपील की कि जो बैंक खाते लंबे समय तक नहीं चलते, उनकी राशि RBI के DEF खाते** में चली जाती है। उन्होंने कहा कि— “नागरिक समय-समय पर अपने बैंक खातों को अपडेट करें, KYC पूर्ण कराएं और निष्क्रिय पड़ी राशि वापस प्राप्त करें। यह पहल जनता के आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लाभुकों को मिली विस्तृत जानकारी शिविर में बैंक प्रतिनिधियों ने लोगों को बताया— निष्क्रिय खातों को कैसे पुनः सक्रिय करें सावधि जमा, PPF और अन्य योजनाओं की परिपक्व राशि कैसे प्राप्त करें मृतक परिजनों के खातों से जुड़े दावों की पूरी प्रक्रिया 55 लाख रुपये लौटाए गए, लोगों में उत्साह अग्रणी जिला प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक अपनी मेहनत की पूंजी से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से पुराने खातों की जानकारी लेकर बैंक से संपर्क करने की अपील की。 शिविर में कुल 199 निष्क्रिय खातों का निस्तारण किया गया और लगभग 55 लाख रुपये लोगों को वापस लौटाए गए। राशि मिलते ही लाभुकों में उत्साह और संतोष देखा गया。 वाइट - पवन कुमार (LDM GUMLA)
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 06, 2025 04:30:30
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - अस्पताल टोली के पीछे खेत में मिली महिला के शव की मृतका आलोमुनी देवी मजदूर के रुप में हुई पहचान। अस्पताल टोली मुहल्ले के पीछे वृहस्पतिवार की शाम खेत से मिली एक अज्ञात महिला का शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। जो लगभग 40 वर्षीय महिला खूँटी में रहकर मजदूरी का काम करती थी। जिसके चेहरे पर घातक प्रहार करके और पीट-पीटकर उसकी हत्या की गयी थी। उक्त मृतका की पहचान अड़की थाना क्षेत्र के जोरको गांव निवासी आलोमुनी देवी के रुप में की गयी है। जिसका मायके मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदूप गाँव की है। लोगों द्वारा बताया गया कि मृतका के तीन बच्चे हैं और वह खूँटी के पिपराटोली में अपनी मांँ और बच्चों के साथ किराये के घर में रहकर मजदूरी का काम करती थी। लोगों के अनुसार, आलो मुनी देवी ने पहले पति को छोड़ दिया था, जिससे उसका एक बच्चा है। लगभग आठ वर्ष पूर्व उसने गुरुवा मुंडा (निवासी जोरको, अड़की) से दूसरी शादी की थी, जिससे दो बच्चे हैं। बाद में जब वह मायके आई, तो उसे पता चला कि गुरुवा मुण्डा का सेरेंगहातू गाँव की एक लड़की से संबंध था जिससे उसने शादी कर ली थी। लेकिन लगभग एक वर्ष पूर्व से सेरेंगहातू में हुई एक हत्या के मामले में गुरुवा मुण्डा जेल में है। इसके बाद उसकी दूसरी पत्नी की मृत्यु भी हो गई। लेकिन उससे अलग होने के बाद आलोमुनी देवी अपनी बूढ़ी माँ और बच्चों को लेकर खूँटी आ गई और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने लगी थी। मृतका आलोमुनी देवी की माँ ने बतायी कि पिपराटोली में जहाँ वो लोग रहती है वहाँ एक युवक हमेशा आया करता था। जिसको वो न म से तो नहीं जानती है लेकिन देखने से वो पहचान जाएगी। वहीं जब आलोमुनी देवी का हत्या की खबर मिली, तो युवक पर संदेह था रहा है। हालांकि पुलिस सभी ओर से मामले के तह तक जाने के लिए अनुसंधान कर रही है।
0
comment0
Report
Dec 06, 2025 04:30:23
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 06, 2025 04:23:28
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर फतेहपुर, कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह-शाम ठिठुरन भरी सर्दी से लोग परेशान होते हैं जबकि दिन भर चटक धूप से सर्दी से राहत मिलती है। आज सुबह सर्दी के तेवर तीखे नजर आए तो बाहरी इलाकों में सर्दी का असर ज्यादा रहा, जिसके कारण घास पर ओंस की बूंदे चमकती दिखीं। सुबह-शाम हाईवे पर चाय-पानी दुकानों व होटलों के पास लोग अलाव तापते दिखे। क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे होने से सुबह-शाम लोग ठिठुरन भरी सर्दी का सामना कर रहे हैं। शनिवार को कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया तथा कल का तापमान 1.0 डिग्री मापा गया था। गत दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
62
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 06, 2025 04:22:53
Chhattisgarh:जांजगीर-चाम्पा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में किसानों को मिले प्रमाणित गेहूं बीజ की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। किसानों का कहना है कि बीज निगम क्षेत्र खोकसा से भेजा गया गेहूं बीज नवंबर 2025 में पैक हुआ बताया गया, लेकिन सिर्फ एक महीने के भीतर ही उसमें खराबी दिखने लगी, जो किसी भी प्रमाणित बीज के लिए संभव नहीं है। किसानों के अनुसार बीज की बोरियों में 30 से 40 प्रतिशत तक दाना टूटा हुआ है, साथ ही कंकर, भूसी और कीड़ों की मौजूदगी भी पाई गई है। किसानों ने 1520 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बीज खरीदा, लेकिन खेत में डालने से पहले ही यह मिलावटयुक्त और निम्न गुणवत्ता वाला साबित हुआ। मीडिया टीम के मौके पर पहुंचने पर भी यह स्पष्ट हुआ कि किसानों को घटिया बीज दिया गया है, जिससे अंकुरण की संभावना काफी कम हो जाती है। ग्राम कचंदा सहित कई गांवों के किसानों ने बताया कि खरीदा गया बीज पूर्णतः खराब है और इससे फसल तैयार होना संभव नहीं है। किसानों का कहना है कि एक माह में प्रमाणित बीज में कीड़ा लग जाना या दाना टूट जाना प्राकृतिक नहीं है, बल्कि पैकिंग से पहले ही निम्न गुणवत्ता का बीज भरा गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि असली सैंपल और उन्हें दिए गए बीज के नमूनों में जमीन-आसमान का अंतर है। विधानसभा में उठेगा मामला किसानों ने मांग की है कि खराब बीज को वापस लेकर उन्हें नया व गुणवत्तायुक्त गेहूं बीज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं मिला, तो वे शिकायत जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक करेंगे। विपक्षी नेताओं ने भी कहा है कि किसानों के साथ अन्याय हुआ तो मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। शिकायत मिलते ही बीज निगम पहुंचे सभापति किसानों की शिकायत पर जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के कृषि विभाग के सभापति राजकुमार साहू बीज निगम पहुंचे। उन्होंने गोदाम में रखे बीज का निरीक्षण किया और सैंपल भी लिया। लेकिन विवाद तब गहराया जब अधिकारियों द्वारा सभापति को दिखाया गया सैंपल और गोदाम में रखे असली गेहूं में भारी अंतर पाया गया। सभापति साहू ने बताया कि गोदाम में रखा गेहूं अत्यंत खराब था, जिसमें धूल, कंकड़ और कीड़े साफ़ दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिला पंचायत की सामान्य सभा में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
75
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 06, 2025 04:22:01
Narmadapuram, Madhya Pradesh:सीवनीमालवा मस्जिद मोहल्ला क्षेत्र में उस समय तनाव फैल गया, जब तीन युवक हाथों में तलवारें लहराते हुए मोहल्ले में पहुँचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। तलवारें देख आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। इसी दौरान भीड़ का दबाव बढ़ने पर दो आरोपी भागने में सफल हो गए, जबकि एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पकड़े गए युवक फरमान शाह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार तलवार बरामद हुई। पुलिस ने फरमान को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया और फिर न्यायालय में पेश किया। उपनिरीक्षक नागेश वर्मा ने बताया कि घटना के दौरान तीनों आरोपी फरमान शाह, अरमान शाह और सलमान शाह, मोहसिन कुरैशी की दुकान पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने विवाद किया, तलवारें लहराईं और मोहसिन कुरैशी को जान से मारने की धमकी दी। जांच में यह भी सामने आया कि फरमान शाह का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ अवैध गतिविधियों से संबंधित केस पहले से दर्ज हैं। इस घटना के बाद उसके खिलाफ अड़ीबाजी, धमकी और धारदार हथियार लहराने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार आरोपी अरमान शाह और सलमान शाह की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। नागेश वर्मा (उपनिरीक्षक सिवनीमालवा)
72
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Dec 06, 2025 04:21:45
Dantewada, Chhattisgarh:दंतेवाड़ा ज़िले के ऐतिहासिक नगर बारसूर में पर्यटन को नई उड़ान देने की बड़ी पहल की गई है। यहाँ भव्य जिपलाइन एडवेंचर की शुरुआत हो चुकी है, जो बस्तर के रोमांच और प्राकृतिक खूबसूरती को एक नया आयाम दे रही है। यह जिपलाइन न केवल पर्यटकों को रोमांच का अनुभव कराएगी, बल्कि बूढ़ा तालाब और आसपास की हरिय-भरी वादियों का शानदार एरियल व्यू भी दिखाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही, इस प्रोजेक्ट से स्थानीय युवाओं को रोज़गार भी मिल रहा है, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी आने की उम्मीद है। जिपलाइन के अलावा बारसूर में बोटिंग और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधाएँ भी शुरू की गई हैं, जिससे दंतेवाड़ा अब छत्तीसगढ़ का उभरता एडवेंचर टूरिज़्म हब बन रहा है。 बाइट 1 – कुणाल दुदावत, कलेक्टर दंतेवाड़ा (आप अपनी सुविधा अनुसार लाइन जोड़ सकते हैं) "बारसूर को एडवेंचर टूरिज़्म की नई पहचान देने का यही उद्देश्य है… स्थानीय युवाओं को रोज़गार और पर्यटकों को एक शानदार अनुभव मिले।" --- बाइट 2 – महेंद्र सिंह, जिपलाइन ट्रेनर “हमने सुरक्षा के सारे मानक अपनाए हैं… हर उम्र के लोग सुरक्षित तरीके से इस रोमांचक गतिविधि का आनंद ले सकते हैं।” --- बाइट 3 – स्थानीय युवा “जिपलाइन शुरू होने से हमें यहाँ रोज़गार मिला है… अब बाहर शहर जाने की ज़रूरत नहीं, हमारे ही इलाके में अवसर बन रहे हैं।”
62
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 06, 2025 04:21:25
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन में खेतों में छिपाई शराब के ड्रम तोड़े, कलेक्टर को शिकायत के बाद महिलाओं का फूटा गुस्सा, आबकारी ने भी कार्रवाई की खरगोन जिले में महाराष्ट्र की सीमा से लगे नीमखेड़ा व मिटावल क्षेत्र की महिलाओं ने कलेक्टर से क्षेत्र में शराब बिक्री रोकने की मांग की थी। उन्होंने अवैध शराब से असमय लोगों की मौत, गृह कलेश और नई पीढ़ी बर्बाद होने की दुहाई दी थी। इसके बावजूद कार्रवाई न होते देख उन्होंने शुक्रवार को खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने खेतों में ड्रम में भरकर छुपाई गई शराब को नष्ट किया। महिलाओं ने नारेबाजी भी की। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध कच्ची पक्की शराब निर्माण और बिक्री नहीं होने दी जाएगी। महिलाओं ने 2 दिन पहले जनसुनवाई में भी शिकायत की थी। महिलाओं के गुस्से के बाद आबकारी विभाग की टीम ने उप निरीक्षक सार्थक वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में 17 जगह कार्रवाई का दावा किया है। इनमें 11 लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई। 14 क्विंटल महुआ लहान सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य की सामग्री जब्त हुई है。
47
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 06, 2025 04:20:30
Betul, Madhya Pradesh:लोकसभा में शुक्रवार को छिंदवाड़ा से सांसद बंटी विवेक साहू ने परासिया में अमानक कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत का मामला जोरदार तरीके से उठाया। सांसद साहू ने इसे बेहद संवेदनशील और पीड़ादायक बताते हुए केंद्र सरकार से दवा निर्माण और परीक्षण के कानूनी ढांचे को तुरंत मजबूत करने की मांग की। सांसद बंटी विवेक साहू ने शून्यकाल के दौरान कहा महोदय मैं दुखी मन से अपने क्षेत्र परासिया में पिछले दिनों अमानक कफ सिरप से जान गंवाने वाले बच्चों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और हम सभी को झकझोर देती है। उन्होंने लोकसभा सभापति के माध्यम से सरकार का ध्यान दवा निर्माण प्रक्रिया की गंभीर खामियों की ओर आकर्षित किया। सांसद ने बताया कि भोपाल राज्य फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की रिपोर्ट के अनुसार जानलेवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायथीलीन ग्लाइकोल निर्धारित सीमा से 400% अधिक पाया गया, जो बच्चों के लिए घातक साबित हुआ और कई मासूमों की जान ले गया। सांसद ने कहा कि मैं सरकार से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूँ कि देश में दवा निर्माण और उसकी जांच-पड़ताल के नियामक ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु तत्काल और निर्णायक कदम उठाए जाएँ, ताकि इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो। लोकसभा में उठी इस गंभीर आवाज के बाद मामले पर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी और कार्रवाई की उम्मीद और ज्यादा मजबूत हो गई है।
31
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 06, 2025 04:20:09
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में 6 दिसंबर को लेकर आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वर्ष 1992 में इसी दिन अयोध्या में विवादित ढांचा बाबरी मस्जिद ढहा दिया गया था, जिसे लेकर हर साल शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त की जाती है। मुस्लिम समाज इस दिन को यौमे-ग़म के रूप में मनाता है, जबकि हिन्दू समाज इसे विजय दिवस मानता है। यही वजह है कि पूरे रामनगरी में माहौल सतर्कता का है और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार दिख रहा है। अयोध्या में प्रवेश के लिए कई सुरक्षा घेरों से होकर गुजरना होगा। हर मुख्य मार्ग, चौक, धार्मिक स्थल और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर पुलिस व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारियों ने पैदल गश्त, प्वॉइंट चेकिंग और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष टीमों को लगाया है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी तरह की अफवाह, भड़काऊ गतिविधि या कानून व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास को सख्ती से निपटाया जाएगा। शांति और सौहार्द बनाए रखना ही आज की प्राथमिकता है, ताकि अयोध्या में सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से गुजर सके。
18
comment0
Report
Advertisement
Back to top