
Sagar - गढ़ाकोटा में रचा गया इतिहास,एक ही मंडप के नीचे हुए तीन हजार जोड़ों के विवाह
रहली विधानसभा से लगातार 40 वर्षों से अजेय भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री पँ गोपाल भार्गव विगत 23 वर्षों से लगातार गरीब कन्याओं के विवाह कराते आ रहे है। 25 हजार से ज्यादा पुण्य विवाह कराने का इतिहास दर्ज कराने वाले गोपाल भार्गव ने इस बार 32 सौ कन्याओं का विवाह एक ही मंडप में सम्पन्न करा कर नया इतिहास रच दिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के देखकर भावविभोर हो गए उन्होंने भार्गव की खुले मंच से जमकर तारीफ की।
Sagar -8.5 लाख का फर्जीवाड़ा: अधिकारियों की मिलीभगत का हुआ पर्दाफाश
सागर जिले की रहली जनपद में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नही चल रहा है. अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के कारण जनपद सहित ग्राम पंचायतों में भारी वित्तीय अनिमित्ताएँ की जा रही है. ताजा मामला रहली जनपद में साढ़े आठ लाख रूपए के फर्जीवाड़े का सामने आया है. इस मामले में सिर्फ स्थापना प्रभारी पर गाज गिरी है, जबकि जनपद सीईओ स्वयं को पाक साफ बता रहे है. रहली जनपद में विगत माह साढ़े आठ लाख का फर्जीवाड़ा प्रमाणित किया गया है. सात ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों को नियमविरुद्ध तरीके से फर्जी गणना पत्रक तैयार कर एरियर्स की अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है. जानकारों के मुताबिक उक्त फर्जीबाड़ा अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से हुआ ।
Sagar - बंगाल में हो रही हिंसाक घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश, ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Sagar - ग्राम ऊमरा में शराबबंदी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
भगवती मानव कल्याण संघठन के सदस्यों ने गढ़ाकोटा के ग्राम ऊमरा में सरपंच की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित ग्रामीणजनों को ग्राम को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया. बैठक में सर्वसम्मति से गाँव मे शराब बिक्री करने व्यक्ति पर ग्यारह हजार रुपए एवं शराब पीने वाले व्यक्ति पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. शराबियों के आतंक से परेशान ग्राम वासियो एवं भगवती मानव कल्याण संघठन के सदस्यों के थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे को ज्ञापन देकर ग्राम ऊमरा में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने एवं शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है. थाना प्रभारी द्वारा भगवती मानव कल्याण संघठन की पहल की सराहना की ।