Back
Aadesh Agnihotri
Sagar470227

Sagar - गढ़ाकोटा में रचा गया इतिहास,एक ही मंडप के नीचे हुए तीन हजार जोड़ों के विवाह

AAAadesh AgnihotriMay 02, 2025 05:50:52
Rehli, Madhya Pradesh:

रहली विधानसभा से लगातार 40 वर्षों से अजेय भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री पँ गोपाल भार्गव विगत 23 वर्षों से लगातार गरीब कन्याओं के विवाह कराते आ रहे है। 25 हजार से ज्यादा पुण्य विवाह कराने का इतिहास दर्ज कराने वाले गोपाल भार्गव ने इस बार 32 सौ कन्याओं का विवाह एक ही मंडप में सम्पन्न करा कर नया इतिहास रच दिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के देखकर भावविभोर हो गए उन्होंने भार्गव की खुले मंच से जमकर तारीफ की। 

2
Report
Bhopal462003

Sagar -8.5 लाख का फर्जीवाड़ा: अधिकारियों की मिलीभगत का हुआ पर्दाफाश

AAAadesh AgnihotriApr 22, 2025 14:59:26
Bhopal, Madhya Pradesh:

सागर जिले की रहली जनपद में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नही चल रहा है. अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के कारण जनपद सहित ग्राम पंचायतों में भारी वित्तीय अनिमित्ताएँ की जा रही है. ताजा मामला रहली जनपद में साढ़े आठ लाख रूपए के फर्जीवाड़े का सामने आया है. इस मामले में सिर्फ स्थापना प्रभारी पर गाज गिरी है, जबकि जनपद सीईओ स्वयं को पाक साफ बता रहे है. रहली जनपद में विगत माह साढ़े आठ लाख का फर्जीवाड़ा प्रमाणित किया गया है. सात ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों को नियमविरुद्ध तरीके से फर्जी गणना पत्रक तैयार कर एरियर्स की अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है. जानकारों के मुताबिक उक्त फर्जीबाड़ा अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से हुआ ।

1
Report
Sagar470227

Sagar - बंगाल में हो रही हिंसाक घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश, ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

AAAadesh AgnihotriApr 19, 2025 18:20:26
Rehli, Madhya Pradesh:
बंगाल में हो रही हिंसाक घटनाओं को लेकर हिंदू समाज संगठनो एवं आरएसएस में भारी आक्रोश व्याप्त है।बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर हिंदु संगठनो ने प्रदर्शन कर ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण तहसीलदार के रीडर पवन पाण्डेय को सौपा। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बंगाल की ममता सरकार भारत के संघीय ढांचे को ध्वस्त कर अपनी सरकार और वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है।बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है।बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को निर्बाध रूप से आने दिया जा रहा है।उनके आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।पाकिस्तानी तथा बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की सक्रियता एवं हिंदुओं के प्रति हिंसा बढ़ती जा रही है
2
Report
Sagar470227

Sagar - ग्राम ऊमरा में शराबबंदी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

AAAadesh AgnihotriApr 17, 2025 07:35:39
Rehli, Madhya Pradesh:

भगवती मानव कल्याण संघठन के सदस्यों ने गढ़ाकोटा के ग्राम ऊमरा में सरपंच की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित ग्रामीणजनों को ग्राम को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया. बैठक में सर्वसम्मति से गाँव मे शराब बिक्री करने व्यक्ति पर ग्यारह हजार रुपए एवं शराब पीने वाले व्यक्ति पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. शराबियों के आतंक से परेशान ग्राम वासियो एवं भगवती मानव कल्याण संघठन के सदस्यों के थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे को ज्ञापन देकर ग्राम ऊमरा में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने एवं शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है. थाना प्रभारी द्वारा भगवती मानव कल्याण संघठन की पहल की सराहना की ।

1
Report
Advertisement
Sagar470227

सिविल न्यायालय में लोक अदालत के आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित

AAAadesh AgnihotriApr 17, 2025 06:11:26
Rehli, Madhya Pradesh:
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और प्रधान जिला न्यायाधीश एमके शर्मा के निर्देश पर 10 मई 2025 को सिविल न्यायालय रहली में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। अदालत में आपसी सहमति से सुलझाए जा सकने वाले मामलों का निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में सिविल न्यायालय रहली में बैठक हुई। अध्यक्षता द्वितीय जिला न्यायाधीश डॉ. शुभ्रा सिंह ने की। प्रथम जिला न्यायाधीश दिनेश देवड़ा और व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड नितिन वर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में निर्देश दिए कि अदालत में लंबित ऐसे मामले जो आपसी सहमति से सुलझ सकते हैं, उन्हें चिह्नित कर न्यायालय को सूचित करें। साथ ही प्रीलिटिगेशन मामलों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें प्रचार-प्रसार के लिए 1 मई को नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन और विद्युत विभाग के कार्यालयीन वाहन प्रचार
2
Report
Sagar470227

Sagar- ग्राम जूना में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव हुए शामिल

AAAadesh AgnihotriApr 15, 2025 07:30:51
Rehli, Madhya Pradesh:
जलसंरक्षण एवं जलसंग्रहण के मकसद से रहली की 12 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास 2.0 के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे है साथ ही लोगो को पानी बचाने,पानी को रोकने एवं पानी की बचत करने के बारे में जगरूप किया जा रहा है।वाटरशेड योजना के प्रचार प्रसार के मकसद से सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडर की 134 वी जयंती के अवसर पर समीपस्थ ग्राम जूना में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक पँ गोपाल भार्गव ने ग्राम जूना में 37 लाख 68 हजार रुपए की लागत से निर्मित कस्टम हायरिंग सेंटर सहित अन्य निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया साथ ही चयनित समूहों की महिलाओं का हितलाभ का वितरण किया गया तथा वाटरशेड यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई
2
Report
Sagar470227

Sagar- दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो वर्षीय बालिका की मृत्यु

AAAadesh AgnihotriApr 13, 2025 05:45:57
Rehli, Madhya Pradesh:

सहजपुरी-खुर्द ग्राम में एक घर की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो वर्षीय बालिका की मृत्यु  हो गई। जानकारी के अनुसार सत्य विजय काछी की दो साल की बेटी दर्शिका घर के आंगन में खेल रही थी। सुबह करीब 9 बजे अचानक घर की कच्ची दीवार गिर गई। दीवार गिरते ही दर्शिका मलबे में दब गई। आवाज सुनकर बच्ची की मां बाहर आईं उन्होंने बच्ची को मलबे में दबा देख शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग पहुंचे और मलबा हटाकर बच्ची को बाहर निकाला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंपा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Sagar470227

Sagar- बेटे ने कुल्हाड़ी मार कर की पिता की हत्या

AAAadesh AgnihotriApr 13, 2025 05:36:28
Rehli, Madhya Pradesh:

रहली थाना क्षेत्र के ग्राम डूडखेड़ा में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर मर्डर कर दिया। मृतक का नाम विष्णु पिता रामसहाय कुर्मी उम्र 69 वर्ष है। घटना की वजह खेत पर जाने को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वृद्ध पिता और उनके बेटे के बीच खेत पर जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में वृद्ध पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान वृद्ध पिता की जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बेटा मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही।

1
Report
Sagar470229

SAGAR-रहली में भाजपा सम्मेलन

AAAadesh AgnihotriApr 11, 2025 13:16:27
Sagar, Madhya Pradesh:

रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा नटराज ऑडिटोरियम में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव की अध्यक्षता में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रहली विधानसभा के सभी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी शामिल हुए, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी।बैठक में सर्वप्रथम भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना को अपनी सबसे पसंदीदा योजना बताई |

2
Report
Sagar470227

SAGAR-महिला ने मंदिर में पुजारी की पिटाई की, वीडियो हुआ वायरल!

AAAadesh AgnihotriApr 11, 2025 13:13:42
Rehli, Madhya Pradesh:
रहली के सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र रानगिर मंदिर में एक महिला ने पुजारी की पिटाई कर दी। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला ने बताया कि अनिल शास्त्री ने पहली बार एक अप्रैल की रात 8 बजे उसके घर जाकर छेड़छाड़ की थी। उसने बुरी नीयत से पकड़ लिया था। महिला के चिल्लाने पर वह भाग गया। डर के कारण महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद मंगलवार को महिला रानगिर मेले में गई थी। वहां भी अनिल शास्त्री ने उससे छेड़छाड़ की। इसके बाद महिला ने तय किया कि वह चुप नहीं बैठेगी। जिसके बाद महिला मंदिर पहुंची और आरोपी की पिटाई कर दी। रात को महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अनिल शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश शुरू कर दी है।
2
Report
Sagar470227

Sagar - जल गंगा अभियान को सफल बनाने जनपद सभागार में हुई बैठक

AAAadesh AgnihotriApr 09, 2025 16:26:17
Rehli, Madhya Pradesh:

शासन के द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद सभागार में पंचायत सचिवों,रोजगार सहायकों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जनपद सीईओ आर जी अहिरवार द्वारा अन्य विभागों से सामंजस्य बना कर जल गंगा अभियान के तहत नए कार्य करने के निर्देश दिए गए। एपीओ वेद तिवारी ने 147 खेत तालाब और 240 कपिल धारा के कूपो का निर्माण 30 जून तक पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। एपीओ वेद तिवारी ने लेबर बजट का लक्ष्य पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायत काछी पिपरिया,चाँदपुर,धोनाई गुंजौरा,उदयपुरा,बादीपुरा, छुल्ला के सचिवों रोजगार सहायकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए अच्छा कार्य करने वाले सचिवों,रोजगार सहायकों का सार्वजनिक रूप से सम्मान करने की घोषणा की।

2
Report
Sagar470227

Sagar - किसान पर नरवाई जलाने को लेकर दर्ज हुआ एफआईआर

AAAadesh AgnihotriApr 08, 2025 16:52:07
Rehli, Madhya Pradesh:

सागर जिले के रहली में एक किसान को नरवाई जलाना उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब तहसीलदार ने किसान के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी. नरवाई जलाने के मामले में पहली बार तहसीलदार द्वारा किसी किसान के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की गई है. प्रसाशन के द्वारा लगातार किसानों को खेत की नरवाई में आग नही लगाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है लेकिन कतिपय किसान शासन के निर्देशों को ताक पर रखकर खेतों में असुरक्षित तरीके से आग लगाकर नरवाई जला रहे है. जिस कारण पड़ोसी किसानों की खड़ी फसलें जल रही है. विगत दिनों ग्राम जूना तहसील रहली निवासी राम अवतार पिता प्रभु कुर्मी ने भी अपने खेत में आग लगा दी थी. जिससे पड़ोसी किसानों की करीब 20 एकड़ की फसल,150 पीबीसी पाइप,खेत मे रखा भूसा एवं एक टपरिया जलकर राख हो गई थी ।

2
Report
Sagar470227

Sagar -mरहली में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 22 लोग हुए घायल

AAAadesh AgnihotriApr 08, 2025 16:47:08
Rehli, Madhya Pradesh:

सागर जिले के रहली में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब 22 लोग से अधिक घायल हो गए. पांच लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया. रहली क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ रानगिर में नवरात्रि पर विशाल मेला लगता है एवं नवरात्रि की नवमी एवं दसमी को दूर-दूर से श्रद्धालु जवारे विसर्जन करने रानगिर माता के दरबार मे पहुँचते है. मंगलवार को बंडा क्षेत्र के श्रद्धालु टैक्टर ट्राली में सवार होकर रानगिर जा रहे थे।रानगिर के करीब कर्रा बाबा की घाटी के मोड़ पर अचानक ट्राली पलट गई ।

2
Report
Sagar470227

Sagar - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

AAAadesh AgnihotriApr 07, 2025 17:37:48
Rehli, Madhya Pradesh:
बहुचर्चित परिवहन घोटाले के मुख्य आरोपी आरक्षक सौरभ शर्मा मामले को लेकर रहली में गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया।पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर जद्दोजहद हुई,पुलिस द्वारा पुतला दहन को रोकने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर दौड़ते हुए पुतले का दहन किया।प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि परिवहन घोटाले के मुख्य आरोपी आरक्षक सौरभ शर्मा को प्रदेश सरकार जानबूझकर बचा रही है।इस घोटाले में भाजपा के मंत्री भी शामिल है जिन्हें सरकार बचाकर पूरे घोटाले की लीपापोती कर रही है।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
2
Report
Sagar470227

Sagar - दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा,दानपेटी तोड़कर चुरा ले गए दान की राशि

AAAadesh AgnihotriApr 07, 2025 16:58:41
Rehli, Madhya Pradesh:
सागर जिले के रहली के ग्राम काछी पिपरिया में बीती रात अज्ञात चोरों ने दिगम्बर जैन मंदिर में धावा बोला और मंदिर में रखी दान पेटी से दान की राशि चुराकर चंपत हो गए।समाजजनों ने बताया कि सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन को पहुँचे तो उन्हें मंदिर के अंदर के गेट के ताले टूटे मिले और मंदिर के अंदर रखी दान पेटी के ताले भी टूटे मिले । पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोर दान पेटी तोड़कर करीब 35 हज़ार की राशि चुरा ले गए है।पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
2
Report