
Sagar - गढ़ाकोटा में रचा गया इतिहास,एक ही मंडप के नीचे हुए तीन हजार जोड़ों के विवाह
रहली विधानसभा से लगातार 40 वर्षों से अजेय भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री पँ गोपाल भार्गव विगत 23 वर्षों से लगातार गरीब कन्याओं के विवाह कराते आ रहे है। 25 हजार से ज्यादा पुण्य विवाह कराने का इतिहास दर्ज कराने वाले गोपाल भार्गव ने इस बार 32 सौ कन्याओं का विवाह एक ही मंडप में सम्पन्न करा कर नया इतिहास रच दिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के देखकर भावविभोर हो गए उन्होंने भार्गव की खुले मंच से जमकर तारीफ की।
Sagar -8.5 लाख का फर्जीवाड़ा: अधिकारियों की मिलीभगत का हुआ पर्दाफाश
सागर जिले की रहली जनपद में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नही चल रहा है. अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के कारण जनपद सहित ग्राम पंचायतों में भारी वित्तीय अनिमित्ताएँ की जा रही है. ताजा मामला रहली जनपद में साढ़े आठ लाख रूपए के फर्जीवाड़े का सामने आया है. इस मामले में सिर्फ स्थापना प्रभारी पर गाज गिरी है, जबकि जनपद सीईओ स्वयं को पाक साफ बता रहे है. रहली जनपद में विगत माह साढ़े आठ लाख का फर्जीवाड़ा प्रमाणित किया गया है. सात ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों को नियमविरुद्ध तरीके से फर्जी गणना पत्रक तैयार कर एरियर्स की अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है. जानकारों के मुताबिक उक्त फर्जीबाड़ा अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से हुआ ।
Sagar - बंगाल में हो रही हिंसाक घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश, ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Sagar - ग्राम ऊमरा में शराबबंदी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
भगवती मानव कल्याण संघठन के सदस्यों ने गढ़ाकोटा के ग्राम ऊमरा में सरपंच की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित ग्रामीणजनों को ग्राम को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया. बैठक में सर्वसम्मति से गाँव मे शराब बिक्री करने व्यक्ति पर ग्यारह हजार रुपए एवं शराब पीने वाले व्यक्ति पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. शराबियों के आतंक से परेशान ग्राम वासियो एवं भगवती मानव कल्याण संघठन के सदस्यों के थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे को ज्ञापन देकर ग्राम ऊमरा में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने एवं शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है. थाना प्रभारी द्वारा भगवती मानव कल्याण संघठन की पहल की सराहना की ।
सिविल न्यायालय में लोक अदालत के आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित
Sagar- ग्राम जूना में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव हुए शामिल
Sagar- दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो वर्षीय बालिका की मृत्यु
सहजपुरी-खुर्द ग्राम में एक घर की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार सत्य विजय काछी की दो साल की बेटी दर्शिका घर के आंगन में खेल रही थी। सुबह करीब 9 बजे अचानक घर की कच्ची दीवार गिर गई। दीवार गिरते ही दर्शिका मलबे में दब गई। आवाज सुनकर बच्ची की मां बाहर आईं उन्होंने बच्ची को मलबे में दबा देख शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग पहुंचे और मलबा हटाकर बच्ची को बाहर निकाला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंपा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Sagar- बेटे ने कुल्हाड़ी मार कर की पिता की हत्या
रहली थाना क्षेत्र के ग्राम डूडखेड़ा में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर मर्डर कर दिया। मृतक का नाम विष्णु पिता रामसहाय कुर्मी उम्र 69 वर्ष है। घटना की वजह खेत पर जाने को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वृद्ध पिता और उनके बेटे के बीच खेत पर जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में वृद्ध पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान वृद्ध पिता की जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बेटा मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही।
SAGAR-रहली में भाजपा सम्मेलन
रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा नटराज ऑडिटोरियम में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव की अध्यक्षता में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रहली विधानसभा के सभी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी शामिल हुए, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी।बैठक में सर्वप्रथम भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना को अपनी सबसे पसंदीदा योजना बताई |
SAGAR-महिला ने मंदिर में पुजारी की पिटाई की, वीडियो हुआ वायरल!
Sagar - जल गंगा अभियान को सफल बनाने जनपद सभागार में हुई बैठक
शासन के द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद सभागार में पंचायत सचिवों,रोजगार सहायकों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जनपद सीईओ आर जी अहिरवार द्वारा अन्य विभागों से सामंजस्य बना कर जल गंगा अभियान के तहत नए कार्य करने के निर्देश दिए गए। एपीओ वेद तिवारी ने 147 खेत तालाब और 240 कपिल धारा के कूपो का निर्माण 30 जून तक पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। एपीओ वेद तिवारी ने लेबर बजट का लक्ष्य पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायत काछी पिपरिया,चाँदपुर,धोनाई गुंजौरा,उदयपुरा,बादीपुरा, छुल्ला के सचिवों रोजगार सहायकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए अच्छा कार्य करने वाले सचिवों,रोजगार सहायकों का सार्वजनिक रूप से सम्मान करने की घोषणा की।
Sagar - किसान पर नरवाई जलाने को लेकर दर्ज हुआ एफआईआर
सागर जिले के रहली में एक किसान को नरवाई जलाना उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब तहसीलदार ने किसान के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी. नरवाई जलाने के मामले में पहली बार तहसीलदार द्वारा किसी किसान के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की गई है. प्रसाशन के द्वारा लगातार किसानों को खेत की नरवाई में आग नही लगाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है लेकिन कतिपय किसान शासन के निर्देशों को ताक पर रखकर खेतों में असुरक्षित तरीके से आग लगाकर नरवाई जला रहे है. जिस कारण पड़ोसी किसानों की खड़ी फसलें जल रही है. विगत दिनों ग्राम जूना तहसील रहली निवासी राम अवतार पिता प्रभु कुर्मी ने भी अपने खेत में आग लगा दी थी. जिससे पड़ोसी किसानों की करीब 20 एकड़ की फसल,150 पीबीसी पाइप,खेत मे रखा भूसा एवं एक टपरिया जलकर राख हो गई थी ।
Sagar -mरहली में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 22 लोग हुए घायल
सागर जिले के रहली में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब 22 लोग से अधिक घायल हो गए. पांच लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया. रहली क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ रानगिर में नवरात्रि पर विशाल मेला लगता है एवं नवरात्रि की नवमी एवं दसमी को दूर-दूर से श्रद्धालु जवारे विसर्जन करने रानगिर माता के दरबार मे पहुँचते है. मंगलवार को बंडा क्षेत्र के श्रद्धालु टैक्टर ट्राली में सवार होकर रानगिर जा रहे थे।रानगिर के करीब कर्रा बाबा की घाटी के मोड़ पर अचानक ट्राली पलट गई ।