Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अमेठी - सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कुंभ मेले के आयोजन को लेकर कसा तंज

Jan 04, 2025 08:33:41
Amethi, Uttar Pradesh

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कुंभ मेले के आयोजन को लेकर कसा तंज. सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि कागजों में तैयारी बहुत होती हैं लेकिन हकीकत में कुछ और होता है. सांसद के एल शर्मा बोले समय आने पर कुंभ की तैयारी की हकीकत होगी सामने . 2 साल पहले रायबरेली के ऊंचाहार रेलवे लाइन के ऊपर पुल कुंभ तक बनने का सरकार द्वारा आश्वाशन दिया गया था .  लेकिन ये दूसरा कुंभ हो गया और अब बनकर पुल हुआ है तैयार।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 13, 2025 17:12:05
Sigudi, Madhya Pradesh:मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैया में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य जिसकी स्वीकृत राशि-37.50 लाख है का भूमिपूजन मानपुर विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सुश्री मीना सिंह जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ इस मौके पर उपस्थित रहे-विमल शर्मा मंडल अध्यक्ष अमरपुर,इन्द्रभान त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता हरीश विश्वकर्मा,श्रीमती अनुजा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया,श्री ओमनारायण सिंह जि०पं०उपाध्यक्ष,सावित्री मौजीलाल चौधरी जि०पं०सदस्य,ममता सिंह जनपद अध्यक्ष,सरपंच सलैया शकुंतला नत्थूलाल पटेल,राममोल केवट मंडल अध्यक्ष मानपुर,हरिहर चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष बिजौरी,रसिक खण्डेलवाल,प्रदीप तिवारी मं०महामंत्री मानपुर,रामप्रसाद विश्वकर्मा,अजय शर्मा,राजबहादुर सिंह,धानूलाल प्रजापति ज०सदस्य,राजबहादुर लोनी,सचिन सिंह,दिनेश गुप्ता रहे
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 17:02:29
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनवल नगर पंचायत सभागार में मण्डल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीसीएफ के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्रध्वज उर्फ महंत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष इन्द्र कुमार निगम ने की। इस दौरान सेवा पखवाड़ा, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और शिक्षक- एमएलसी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हुई।महंथ सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि संगठन ही भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति है।विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सदैव समाज सेवा की भावना से काम करें। पंचायत और एमएलसी चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले चुनाव हैं, जिनमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होती है।स्वागत भाषण चेयरमैन एडवोकेट महेश कुमार दूबे ने तथा योगेश वर्मा ने किया।
2
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 13, 2025 17:01:11
Bassi Akbarpur, Haryana:केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे शताब्दी ट्रेन से करनाल पहुंचे कल कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत वहीं -पाकिस्तान मैच को लेकर उन्होंने कहा जो मैच हो रहा है उसको मैच को खेल की भावना से देखना चाहिए वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर गए हैं वहां के लोगों की समस्या सुनी हैं और कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की है राहुल गांधी का रहे हैं आखिरकार गए तो सही लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा वोट वाला है तो उसे पर उन्होंने कहा कि उनका जो अपने मतलब की बात कही होती है वह लेते हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर चला रहे हैं उन्होंने कहा कि बाढ़ में राजनीति नहीं करनी चाहिए सबको काम करना चाहिए करनाल पहुँच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भारत और पाकिस्तान के बीच कल होने वाले एशिया कप मैच को लेकर कहा दोनों चीज अलग-अलग जहां तक भारत और पाकिस्तान के मैच की बात है. ऑपरेशन सिंदूर का जो भारत पाकिस्तान का विषय है कोई भी ये नही कहेगा, लेकिन जहा तक खेल का विषय है. खेल की एक भावना होती है खिलाड़ियों का एक प्रोटोकॉल और भावना होती है इस लिए उसका विरोध भी जायज नही है. इस लिए सोच समझकर तय किया होगा, देर रात शताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल वीओ-1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कई वर्षों से वहां पर आपस में दो समुदायों के बीच में टकराव चल रहा था. कई हिंसक गतिविधियां चल रही थी उसको भारत सरकार ने बहुत सूझबूझ के साथ ठीक किया है. और रास्ता निकालने की बात की है. प्रधानमंत्री उनके सहयोग और सहायता के लिए वहां पर गए है. उन्होंने वहां पर एक पैकेज भी घोषित किया है. सब लोग आपस में मिल कर रहे है. इस तरह की एक अपील भी उन्होंने की है. वीओ-2- हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा ट्वीट किए जाने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा इस विषय पर मेरा कुछ कहना नहीं है। इस बारे में वही बता पाएंगे, वीओ-3- बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर चलाकर पहुंच रहे हैं जिस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा बाढ़ जैसे विश्वयो पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, जिसको भी सहयोग करने का साधन मिले उसको उसी प्रकार से सहयोग करना चाहिए।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 13, 2025 17:01:00
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के अरावली विहार पुलिस थाना अंतर्गत भूरा सिद्ध रोड पर रात आठ बजे के करीब एक सड़क दुर्घटना में  दो जनों की मौत हो गई. यह सभी भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए हुए थे .थार गाड़ी और कार में आमने-सामने की टक्कर हुई .बीच में एक बाइक आ गई .बाइक पर दो जने सवार थे .जिनकी घटना स्थल पर एक की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों जनों को अलवर के अस्पताल की मोर्चरी लाया गया है. तीनों गाड़ियां जप्त कर ली गई हैं .गाड़ी दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली. परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने तीनों गाड़ियां जप्त कर ली है. इसमें तीन जने घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थार पलट गई . चालक फरार हो गया. थार में सवार चार जने भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर आ रहे थे. कार में सवार श्रद्धालु मंदिर जा रहे थे. इस सड़क दुर्घटना में 24 साल के मोनू सैनी पुत्र बबल सैनी की मौत हुई है. जिनके पिताजी कि फल सब्जी मंडी में आढ़त का काम करते हैं .जबकि थार में सवार जतिन शर्मा पुत्र सेवा राम की मौत हुई है. जतिन पढ़ाई करता है. कार में सवार घायलों में हिमांशु सैनी और उनकी पत्नी शामिल है. जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है. वॉक थ्रू__मृतक के मामा के साथ बाइट__ओम प्रकाश ASI अरावली विहार थाना पुलिस. बाइट__हिमांशु शर्मा, प्रत्यक्ष दर्शी
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 13, 2025 17:00:48
Jalore, Rajasthan: : जालोर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत के दौरान न्यायालयों में पक्षकारान की आपसी सहमति से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने बताया कि लोक अदालत को लेकर जिले में 9 बैंचों का गठन किया गया। जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न बैंकों, वित्तिय संस्थानों के प्री लिटिगेशन के प्रकरणों के निस्तारण के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत आपसी राजीनामा कर कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 13, 2025 17:00:33
Hamirpur, Himachal Pradesh:पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी,गोलीकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी है इसी ऑपरेशन के तहत पुलिस ने बीते दिन हुए गोलीकांड के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है दबिश के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। V/O:-मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तिंदुही रोड़ का है जहाँ से पुलिस ने गोलीकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद की है हालांकि पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने आरोपी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है दरअसल बीते दिन आरोपी ने अपने साथियों के साथ बाइक मिस्त्री को सरेआम गोली मारकर घायल करते हुए इलाके में दहशत फैलाई थी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे जिसे आज मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है इसके साथ पुलिस मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। BYTE:-विनीता पहल (सीओ मौदहा)
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 13, 2025 17:00:13
Bassi Akbarpur, Haryana:जीन्द के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह घायल घायल सब इंस्पेक्टर हरिद्वार के ऋषिकेश एम्स में भर्ती जीन्द के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह घायलघायल सब इंस्पेक्टर हरिद्वार के ऋषिकेश एम्स में भर्ती आरोपी ने सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र पर तीन राउंड फायर किये जिसमें से दो गोली सुरेंद्र की बाजू में और एक गोली पांसु में लगी सुरेंद्र सिंह को हरिद्वार अस्पताल में दाखिल करवाया गया था सीआईए जींद की टीम मुकदमा नंबर 370/2024 थाना सिविल लाइन जींद। सीआईए जीन्द आज आरोपी सुनील कपूर पुत्र स्व: ओमप्रकाश आसरी गेट जींद को गिरफ्तार करने के लिए हरिद्वार गई थी। सुनील कपूर हरिद्वार बस स्टैंड पर जींद की बस में बैठा था जब CIA जींद का कर्मचारी Spo सतीश कुमार ढिल्लों सुनील कपूर को बस सर्च कर रहा था तो सुनील कपूर को पता चल गया की सीआईए टीम आपके पीछे आ गई है सुनील कपूर जो ही बस से नीचे उतरकर जाने लगा आगे से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सीआईए जींद जैसे ही गिरफ्तार करने की कौशिश की तो सुनील कपूर आगे भागने लगा ओर आरोपी सुनील कपूर ने उठकर अपने रिवाल्वर से सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पर तीन राउंड फायर करे जिसमें से दो गोली सुरेंद्र की बाजू में और एक गोली पांसु में लगी सुरेंद्र सिंह को हरिद्वार अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और उसकी हालत को देखते हुए सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है। आरोपी पर ये है मामला दर्ज मुकदमा नंबर 487/2024 धारा 61(2),79,319(2),336(3),336(4),340(2),356(2) बीएनएस and 66C,66D, IT . Act के तहत थाना शहर जींद में दर्ज है जीन्द गुलशन चावला रिपोर्टर जींद में एसपी पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी वायरल मामले में फरार चले रहे आईटी एक्ट के आरोपी सुनील कपूर को पकड़ने गई जींद सीआईए पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एसआई सुरेंद्र को गोली लगी है और उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। आरोपी सुनील कपूर फायरिंग के बाद फरार हो गया। जींद सीआईए पुलिस को सुनील कपूर की हरिद्वार की लोकेशन मिली थी। इस पर पुलिस बस अड्डे के आसपास उसे ढूंढ रही थी। तभी एसआई सुरेंद्र को सुनील कपूर दिखा तो उसने उसका पीछा किया तो सुनील कपूर ने सुरेंद्र की तरफ फायरिं कर दी। इसमें सुरेंद्र को गोली लग गई और वह गिर गया तो सुनील कपूर वहां से फरार हो गया। साथी पुलिस कर्मी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए और वहां से उसे ऋषिकेश रेफर कर दिया। हरिद्वार पुलिस के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने गोली चलने की पुष्टि की है। जींद में एसपी रहे सुमित कुमार के खिलाफ ईमेल के माध्यम से दुष्प्रचार करने के मामले में अशरी गेट निवासी सुनील कपूर फरार चल रहा है। जींद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है। इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक सुनील ने पिस्तौल निकाल कर पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और अफरा-तफरी के बीच मौके से फरार हो गया।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 16:59:35
Sigudi, Madhya Pradesh:मानपुर विकासखंड अतंर्गत ग्राम पंचायत सुखदास में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य जिसकी स्वीकृत राशि-37.50 लाख है का भूमिपूजन मानपुर विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सुश्री मीना सिंह के करकमलों से सम्पन्न हुआ इस मौके पर उपस्थित रहे-विमल शर्मा मंडल अध्यक्ष अमरपुर,इन्द्रभान त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता हरीश विश्वकर्मा,अनुजा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया,ओमनारायण सिंह अन्नू भैय्या जि०पं०उपाध्यक्ष,सावित्री मौजीलाल चौधरी जि०पं०सदस्य,श्रीमती ममता सिंह जनपद अध्यक्ष,सरपंच सुखदास दीपिका रानी सिंह,राममोल केवट मंडल अध्यक्ष मानपुर,हरिहर चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष बिजौरी,रसिक खण्डेलवाल,प्रदीप तिवारी मं०महामंत्री मानपुर,अजय शर्मा,रामप्रसाद विश्वकर्मा,अमन मिश्रा,राजबहादुर सिंह,धानूलाल प्रजापति ज०सदस्य,राजबहादुर लोनी,सचिन सिंह आदि
1
comment0
Report
Sept 13, 2025 16:57:29
3
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Sept 13, 2025 16:46:46
Jind, Haryana:जीन्द के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह घायलघायल सब इंस्पेक्टर हरिद्वार के ऋषिकेश एम्स में भर्ती आरोपी ने सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र पर तीन राउंड फायर किये जिसमें से दो गोली सुरेंद्र की बाजू में और एक गोली पांसु में लगी सुरेंद्र सिंह को हरिद्वार अस्पताल में दाखिल करवाया गया था सीआईए जींद की टीम मुकदमा नंबर 370/2024 थाना सिविल लाइन जींद। सीआईए जीन्द आज आरोपी सुनील कपूर पुत्र स्व: ओमप्रकाश आसरी गेट जींद को गिरफ्तार करने के लिए हरिद्वार गई थी। सुनील कपूर हरिद्वार बस स्टैंड पर जींद की बस में बैठा था जब CIA जींद का कर्मचारी Spo सतीश कुमार ढिल्लों सुनील कपूर को बस सर्च कर रहा था तो सुनील कपूर को पता चल गया की सीआईए टीम आपके पीछे आ गई है सुनील कपूर जो ही बस से नीचे उतरकर जाने लगा आगे से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सीआईए जींद जैसे ही गिरफ्तार करने की कौशिश की तो सुनील कपूर आगे भागने लगा ओर आरोपी सुनील कपूर ने उठकर अपने रिवाल्वर से सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पर तीन राउंड फायर करे जिसमें से दो गोली सुरेंद्र की बाजू में और एक गोली पांसु में लगी सुरेंद्र सिंह को हरिद्वार अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और उसकी हालत को देखते हुए सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है। आरोपी पर ये है मामला दर्ज मुकदमा नंबर 487/2024 धारा 61(2),79,319(2),336(3),336(4),340(2),356(2) बीएनएस and 66C,66D, IT . Act के तहत थाना शहर जींद में दर्ज है जीन्द गुलशन चावला रिपोर्टर जींद में एसपी पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी वायरल मामले में फरार चले रहे आईटी एक्ट के आरोपी सुनील कपूर को पकड़ने गई जींद सीआईए पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एसआई सुरेंद्र को गोली लगी है और उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। आरोपी सुनील कपूर फायरिंग के बाद फरार हो गया। जींद सीआईए पुलिस को सुनील कपूर की हरिद्वार की लोकेशन मिली थी। इस पर पुलिस बस अड्डे के आसपास उसे ढूंढ रही थी। तभी एसआई सुरेंद्र को सुनील कपूर दिखा तो उसने उसका पीछा किया तो सुनील कपूर ने सुरेंद्र की तरफ फायरिं कर दी। इसमें सुरेंद्र को गोली लग गई और वह गिर गया तो सुनील कपूर वहां से फरार हो गया। साथी पुलिस कर्मी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए और वहां से उसे ऋषिकेश रेफर कर दिया। हरिद्वार पुलिस के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने गोली चलने की पुष्टि की है। जींद में एसपी रहे सुमित कुमार के खिलाफ ईमेल के माध्यम से दुष्प्रचार करने के मामले में अशरी गेट निवासी सुनील कपूर फरार चल रहा है। जींद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है। इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक सुनील ने पिस्तौल निकाल कर पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और अफरा-तफरी के बीच मौके से फरार हो गया।
4
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 13, 2025 16:46:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर 'वॉयस ऑफ डॉक्टर्स सीजन 3: डॉक्टर्स के लिए ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन डॉक्टर्स की संगीत प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजन ग्रैंड फिनाले में प्रसिद्ध गायक शान का कॉन्सर्ट, होगी 2 घंटे की प्रस्तुति इस वर्ष 20 सितंबर को दुबई में होगा 'वॉयस ऑफ डॉक्टर्स' सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा डॉक्टर्स का सबसे बड़ा ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन- 'वॉयस ऑफ डॉक्टर्स' का तीसरा सीजन आयोजित होने जा रहा है। इस सिंगिंग कॉम्पिटिशन में विश्नभर से 7 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया है। इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 20 सितंबर को दुबई में एग्जीबिशन सेंटर, एक्सपो सिटी में आयोजित होगा, जिसमें संगीत जगत की लोकप्रिय हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस अवसर पर प्रमुख आकर्षण प्रसिद्ध गायक शान का कॉन्सर्ट होगा, जिसमें वे लगातार दो घंटे प्रस्तुति देंगे। अन्य हस्तियों में ख्यातिप्राप्त भारतीय गायक पद्मश्री अनुराधा पौडवाल और पद्मश्री सुरेश वाडेकर भी शामिल होंगे। यह जानकारी वॉयस ऑफ डॉक्टर्स, आयोजक समिति के चेयरमैन, डॉ. जितेंद्र एस मक्कड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। इस अवसर पर वॉयस ऑफ डॉक्टर्स, संयोजक एवं आयोजक समिति के सचिव, डॉ सौरभ जैन भी उपस्थित रहे। बाईट- डॉ. जितेंद्र एस मक्कड़, चेयरमैन ( ग्रीन शर्ट) डॉ सौरभ जैन, सचिव ( पिंक शर्ट) डॉ गौरव जैन (ब्लू हाफ जैकेट)
2
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Sept 13, 2025 16:46:06
Jind, Haryana:जींद में एसपी पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी वायरल मामले में फरार चले रहे आईटी एक्ट के आरोपी सुनील कपूर को पकड़ने गई जींद सीआईए पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एसआई सुरेंद्र को गोली लगी है और उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। आरोपी सुनील कपूर फायरिंग के बाद फरार हो गया। जींद सीआईए पुलिस को सुनील कपूर की हरिद्वार की लोकेशन मिली थी। इस पर पुलिस बस अड्डे के आसपास उसे ढूंढ रही थी। तभी एसआई सुरेंद्र को सुनील कपूर दिखा तो उसने उसका पीछा किया तो सुनील कपूर ने सुरेंद्र की तरफ फायरिं कर दी। इसमें सुरेंद्र को गोली लग गई और वह गिर गया तो सुनील कपूर वहां से फरार हो गया। साथी पुलिस कर्मी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए और वहां से उसे ऋषिकेश रेफर कर दिया। हरिद्वार पुलिस के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने गोली चलने की पुष्टि की है। जींद में एसपी रहे सुमित कुमार के खिलाफ ईमेल के माध्यम से दुष्प्रचार करने के मामले में अशरी गेट निवासी सुनील कपूर फरार चल रहा है। जींद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है। इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक सुनील ने पिस्तौल निकाल कर पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और अफरा-तफरी के बीच मौके से फरार हो गया।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top