गर्मियों में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन कई बार इसकी कमी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब अमेठी जिले के गौरीगंज नगर पालिका ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।
नगर पालिका द्वारा शहर के कई प्रमुख स्थानों पर सोलर वाटर कूलर लगाए गए हैं, जिससे लोगों को 24 घंटे आरओ जैसा शुद्ध और ठंडा पानी मिलेगा। इन सोलर वाटर कूलरों को बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, सैठा तिराहा, मुसाफिरखाना मोड़, हनुमान तिराहा और कलेक्ट्रेट जैसे सार्वजनिक जगहों पर लगाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। इस पहल से अब गर्मी में लोगों को राहत मिलेगी और पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।