Delhi, Delhi:
दक्षिण पश्चिम जिला एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक अवैध सिगरेट गोदाम का भंडाफोड़ किया
वसंत कुंज इलाके नांगल देवत क्षेत्र से दो अवैध सिगरेट सप्लायर गिरफ्तार
आरोपी दूसरे देशों से अवैध सिगरेट आयात करते थे और दिल्ली एनसीआर/दक्षिण भारत क्षेत्र में सप्लाई करते थे
सीओटीपीए अधिनियम के अनुसार अनिवार्य चेतावनी चिह्न और एमआरपी के बिना अवैध सिगरेट के कुल 94,000 पैकेट बरामद किए गए*
बड़ी मात्रा में सिगरेट बरामद की गई* मिशन-2027 की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम: ‘नशा मुक्त दिल्ली’
लोकेशन..... दिल्ली
एंकर... साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो अवैध सिगरेट सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम हैं *परीक्षित* निवासी वसंत कुंज, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष (गोदाम मालिक) और *पी.पी. चेंगप्पा* निवासी ग्राम विराईपेट तालुक, बेक्के सोडलुर, कोडागु, कर्नाटक, उम्र 40 वर्ष। उनकी गिरफ्तारी के साथ, कोप्टा अधिनियम के अनुसार अनिवार्य चेतावनी चिह्न और एमआरपी के बिना अवैध सिगरेट के कुल 94,000 पैकेट बरामद किए गए.ADL DCP ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह की टीम को अवैध तंबाकू उत्पादों के एक आपूर्तिकर्ता के बारे में विशेष सूचना मिली, जिसने नांगल देवत, वसंत कुंज, दिल्ली में एक घर के तहखाने में स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध सिगरेट संग्रहीत की थी इस खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, जाल बिछाकर टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम परीक्षित निवासी वसंत कुंज, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष (गोदाम मालिक) और पी.पी. चेंगप्पा निवासी ग्राम विराइपेट तालुक, बेक्के सोडलुर, कोडागु, कर्नाटक, उम्र 40 वर्ष हैं। गोदाम से निम्नलिखित अवैध सिगरेट बरामद की गईं बड़ी मात्रा में 94 हजार सिगरेट बरामद की है दिल्ली को नशा/निषिद्ध तम्बाकू उत्पाद मुक्त बनाने के लिए दक्षिण-पश्चिम जिले में अवैध शराब और सिगरेट सप्लायरों के खिलाफ एक विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. पुलिस आगे जांच मे लगी मास्टर माइंड कौन हे किन किन राज्य मे बड़ी मात्रा अवैध सीक्रेट सप्लाई हो रही हे पुलिस जगह जगह में छापेमारी कर रही है
बाइट.... ऐश्वर्या सिंह एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली
p2c शरद भारद्वाज