Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227811

Amethi - पेट्रोल भरने में देरी नाराज एसएचओ ने पेट्रोल कर्मी को भेजा थाना, वीडियो वायरल

Dec 28, 2024 18:06:25
Banarpur, Uttar Pradesh

पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल भरवाने गए एसएचओ पद की मर्यादा भूल गये और पेट्रोल भरने में देरी होने से नाराज होकर कर्मचारी को घसीटते हुए थाने भिजवा दिया।जिस समय ये घटना हुई उस समय एसओजी प्रभारी भी एसएचओ के साथ गाड़ी में मौजूद थे।पेट्रोल पंप पर एसएचओ की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।मामले को लेकर एसएचओ ने कहा की कर्मचारी नशे में धुत था और पुलिसवालों से अभद्रता कर रहा था।ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के थाने से महज 50 मीटर दूर सुशील ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप का है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 27, 2025 05:02:48
Vrindavan, Uttar Pradesh:

ब्रज में आज आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर “जय श्रीकृष्ण” और “राधे-राधे” के जयकारे गूंजते रहे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में श्रद्धालु भगवान कृष्ण के दर्शन और पूजन के लिए घंटों लाइन में खड़े नजर आए। मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। भक्तों ने कहा कि ब्रज भूमि में श्रीकृष्ण के नाम का जप करना ही सबसे बड़ा सौभाग्य है। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल है।

0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Oct 27, 2025 05:02:25
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा शहर में एक रईस की डिफेंडर कार की रफ्तार ने मचाया कहर, एक के बाद एक करके पांच गाड़ियाँ टक्कर मारीं। डिफेंडर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, छह लोग घायल, गुसाए लोगों ने कार मालिक के घर के बाहर तोड़फोड़ कर दी; बवाल के बाद पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में लिया। कार चालक के बारे में जांच जारी है। बेमेतरा शहर में तेज रफ्तार डिफेंडर कार का कहर देखने को मिला जहाँ उन्होंने शहर के अंदर एक के बाद एक करके पांच गाड़ियों को टक्कर दीं। इसमें बाइक-स्कूटी सहित एक पिकअप शामिल है; डिफेंडर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई और छह घायल अस्पताल में भर्ती हैं. घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोग कार मालिक जो शहर के थोड़ कपड़ा व्यापारी हैं, बंटी मालिक सिंह के घर का घेराव कर दिए; घर के बाहर आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर दी, खिड़की के कांच टूटे. पुलिस मौके पर पहुँची हालात काबू में किया; SSP रामकृष्ण साहू मौके पर पहुंचे और आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया; कार मालिक को हिरासत में लेकर थाने ले गया. मामले में SSP ने बताया कि अभी तक कार कौन चला रहा था, पता नहीं चल पाया; मालिक पूछताछ जारी है; लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था. पुलिस अपना काम कर रही है, जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करेंगे. बाइट 1 रामकृष्ण साहू CSपी बेमेतरा
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Oct 27, 2025 05:01:09
Lasalgaon, Maharashtra:नाशिकच्या निफाड तालुक्यातील लासलगाव, पिंपळगाव नजीकसह परिसरात रात्रीभर झालेल्या जोरदार पावसाने पुन्हा एकदा शेतकऱ्यांचे हाल केले आहेत. अख्खी रात्र पावसाने जोरदार बॅटिंग केल्याने अनेक ठिकाणी शेतांमध्ये पाणी साचून तळ्यांचे स्वरूप प्राप्त झाले आहे काही ठिकाणी विहिरीमध्ये पावसाचे पाणी गेल्याने मोठ्या प्रमाणात गाळ साचल्याने विहिरीचे नुकसान झाले आहे गेल्या महिन्यात झालेल्या अतिवृष्टी पावसामुळे शेती पिकांचे मोठे नुकसान झाले होते त्याची भरपाई दिवाळी आधी खात्यात जमा होईल असे राज्य शासनाने आश्वासन दिले होते मात्र दिवाळी हुन पाच दिवस उलटून गेल्यनंतर मदत खात्यात जमा झाली नसल्याने शेती करावी कशी असा प्रश्न तरुण शेतकऱ्यांना समोर उभा राहिला आहे
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 27, 2025 05:00:48
Delhi, Delhi:पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में हिट एंड रन का मामला — सरकारी स्टीकर लगी कार ने मचाया हड़कंप सुभाष नगर में दिखा रफ्तार का कहर दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके के सुभाष नगर इलाके में तेज़ रफ़्तार कार ने दूसरी कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना करने वाली कार पर भारत सरकार, द्वारका कोर्ट का स्टीकर लगा हुआ था। बताया जा रहा है कार में सवार लगभग चार युवक कथित तौर पर नशे की हालत में थे टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीसीआर और सुभाष नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कारों की जांच कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 05:00:29
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 27, 2025 05:00:20
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 27, 2025 05:00:06
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बुडेरा घाट के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया और उनका उपचार शुरू किया। एसडीएम अवनीश तिवारी ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल चाल जाना। ट्रैक्टर में दो ट्रॉलियां लगी थीं, जिनमें लगभग साठ लोग सवार थे। बताय जा रहा है कि ग्राम धौरका निवासी रतनगढ़ माता मंदिर जवारे लेकर जा रहे थे। रात नौ बजे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर बुडेरा घाट के पास पहुँचा तो संतुलन बिगड़ गया और खाई में पलट गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुँचाया गया। सीita नाम की एक महिला की मौत की पुष्टि हो गई। घायलों में कुछ जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कालेज रेफर किये गए।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 05:00:04
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में रॉयल डिजिटल मैटेरियल टेस्टिंग लैब की शुरुआत हुई है। इसकी स्थापना ग्राम डोंगरी रोड पर की गई है। झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने इस लैब का उद्घाटन किया और यहां उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस लैब में बिल्डिंग मैटेरियल, हाइवे मैटेरियल, मिट्टी, पानी आदि की टेस्टिंग हो सकेगी। कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बीडा, डिफेंस कॉरिडोर समेत हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाएं झांसी में संचालित कर रही है। इस लैब के माध्यम से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उनमें लगने वाले मैटेरियल के साथ ही प्रोटोकॉल को भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने लैब का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने लैब की सुविधाओं को देखकर कहा कि इससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 27, 2025 04:59:50
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक वांछित बदमाश कन्हैया घायلف पाया गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार चल रहा है। घटना के अनुसार 08-10-2025 को शिवकुमार द्वारा मंदिर के सामने से उसकी मोटर साइकिल चोरी की खबर थाने में दर्ज कराई गई थी। सिरसागंज थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की, और आज देर रात आमौर नहर पर चैकिंग के समय एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस टीम पर गोली चालन के जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल حالت में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और चोरी/लूट की स्पलेंडर मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल आरोपी की पहचान कन्हैया निवासी खेमगंज गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है; उपचार हेतु जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती किया गया है। बदमाश पर फिरोजाबाद, एटा और मैनपुरी के थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी कैमरे पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
2
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 27, 2025 04:59:36
Ratlam, Madhya Pradesh:रेटलाम शहर के निराला नगर मे सुने मकान मे चोरो ने धावा बोला और नकदि साहित ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया, 2 लेपटॉप भी ले गए इतना ही नहीं चोरो ने 2 मंजिला घर मे ऊपर से निचे तक ताले तोड़कर पूरा घर का समान भी अस्तव्यस्त कर दिया, घर मे रखा खाने का सामान भी खाया और फ्रिज मे रखी बियर भी पी गए, बतादे की बीती देर शाम निराला नगर निवासी बलजीत सिंह खनुजा देवास से रतलाम लौटे तो घर का समान अस्त व्यस्त पाया, चोरो ने मुख्य गेट का ताला न तोड़कर, पूलिस को सूचना दि गयी, मौक़े पर एडिशनल एसपी ने आकर मौका मुआयाना किया, आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए प्रारंभिक तफ्तीश मे आसपास के सीसीटीवी मे एक संध्याकत आटो नजर आया हैँ संभावना यही नजर आ रही हैँ की सीसीटीवी से बचने के लिए चोरो ने मकान तक ऑटो का सहारा लिया हैँ, जिस मकान मे चोरी हुई वहा सीसीटीवी नहीं हैँ, डॉग स्कवाड की भी मदद चोरो की तफ्तीश मे लीं गयी हैँ फिलहाल बताया जा रहा हैँ की लाखों नकदी ज्वेलरी सहित लेपटॉप पर चोरो ने हाथ साथ किया हैँ पूलिस चोरो की तलाश मे जुटी हैँ रतलाम
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Oct 27, 2025 04:59:23
0
comment0
Report
DPDhaval Parekh
Oct 27, 2025 04:58:50
Navsari, Gujarat:નવસારી બાગાયતી જિલ્લો છે. જેમાં વર્ષમાં બે વાર ચીકુનો પાક લેવામાં આવે છે, ત્યારે લાભ પાંચમના પવિત્ર દિવસે ચીકુની પ્રથમ સીઝનના મુર્હૂતમાં કમોસમી વરસાદ વેરી બન્યો અને ખેતીરોની સારા ભાવ મળવાની આશા પર પાણી ફેરવી દીધું હતો. લાભપાંચમે અમલસાડ માર્કેટ યાર્ડમાં વરસતા વરસાદમાં વેપારીઓએ હરાજી કરી, જેમાં પ્રતિ મણ 1000 થી 1600 રૂપિયાનો ભાવ પડ્યો હતું. વીએ/ઓ: છેલ્લા કેટલાક વર્ષોથી બદલાતા વાતાવરણમાં ચીકુના પાકમાં નવસારીના ખેડૂતો નુકશાની વેઠી રહ્યા છે. આ વર્ષે પણ ચોમાસામાં પડેલ ભારે વરસાદને કારણે ચીકુમાં ખરણ થવા સાથે ગુણવત્તા ઓછી થવાની ભીતિ હતી. છતાં ચીકુમાં ફ્લાવરિંગ સારુ રહેતા લાભ પાંચમે 15 હજાર મણ સુધીની આવક થવાની વેપારીઓને આશા હતી. પરંતુ મે મહિનાથી જ રહેલા વરસાદ ઓક્ટોબરના અંત સુધી રહેતા લાભ પાંચમના મુર્હૂતમાં પણ વરસાદ વેરી બન્યો હતો. ગણદેવી તાલુકાની સહકારી મંડળીઓ સહિત અમલસાડ માર્કેટ યાર્ડમાં નવા વર્ષના પ્રારંભે ભારતભરમાં જાણીતા અમલસાડી ચીકુની લાભ પાંચમના પાવન દિવસે ફક્ત 3 હજાર મણથી વધુ આવક થઈ હતી. જેમાં ખેડૂતોને પ્રતિ મણ ચીકુના 2000 હજારથી વધુ ભાવ મળવાની આશા હતી. પરંતુ હરાજી ટાણે જ મુશળધાર વરસાદે ખેડૂતોને નિરાશ કર્યા હતા. ખેડૂતની ધારણા પ્રમાણે ભાવ ન મળ્યા અને વેપારીઓની આશા પ્રમાણે ચીકુની આવક ન રહી, જો કે 25 થી 30 દિવસમાં ચીકુમાં સારી આવક થવાની સંભાવના રહી છે.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top