Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अमेठीः तीन दिन पहले घर से भागे पुत्र के लिए दर दर भटक रहा है पिता

Nov 29, 2024 14:40:26
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh

तीन दिन पहले घर से भागे पुत्र के लिए पिता दर दर भटक रहा है। सारे रिश्तेदारों के यहां खोजने पर भी लड़के का कुछ पता नहीं चला। अब लाचार पिता अपने बच्चेे को खोजने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार कर रहा है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र का मामला है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKhem Chand
Nov 03, 2025 08:31:28
Kot Kapura, Punjab:کوٹکپُورہ شہر میں پینے والے پانی کی سپلائی بند ہونے کے باعث لوگوں میں ہاہاکار مچا ہوا ہے۔ نہر بند ہونے کے سبب کئی دنوں سے پینے کے پانی کی کمی تھی اور اب واٹر ورکس میں پمپ خراب ہونے کے باعث پچھلے تین دنوں سے سپلائی مکمل طور پر بند رہی۔ معلومات کے مطابق کوٹکپُورا شہر میں پینے کا پانی نہری پانی پر منحصر ہے اور جب بھی نہربندی آتی ہے، شہر میں پانی کی سپلائی کم یا بند کر دی جاتی ہے۔ اس بار بھی کئی دنوں سے نہربندی جاری ہے اور واٹر ورکس کی بجائے پہلے سے اسٹور کیا ہوا پانی اور پمپ کے ذریعے لوگوں کو ایک دن چھوڑ کر پانی دیا جا رہا تھا۔ اب جہاں نہری پانی اسٹور کیا ہوا ختم ہو چکا ہے وہاں پمپ بھی خراب ہو گئے ہیں جس کے باعث سپلائی مکمل طور پر بند ہے۔\n\nاس مسئلے پر گفتگو کرتے ہوئے شہریوں نے کہا ہے کہ اس مسئلے کی طرف انتظامیہ اور حکومت کا کوئی دھیان نہیں ہے۔ واٹر ورکس مکمل طور پر نہری پانی پر منحصر ہیں اور جب بھی نہربندی ہوتی ہے تو شہر میں پانی کی سپلائی بند ہو جاتی ہے۔ ہالانکہ چند ماہ پہلے اسمبلی اسپیکر کلتاڑ سِنگھ سندھوان نے ایک پروجیکٹ شروع کروا دیا تھا جس کے ذریعے نہربندی کے دوران پانی کی قلت حل ہونی تھی مگر حکام کی لاپرواہی کی وجہ سے یہ پروجیکٹ فیل ثابت ہوا۔ انہوں نے انتظامیہ اور حکومت سے فوری توجہ دینے کی مانگ کی۔\n\nشہریوں کی رائے: کوٹکپُورہ سے کے سی سانجے کی رپورٹ
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 03, 2025 08:30:44
Dungarpur, Rajasthan:गोवाडी में बैराज माता मंदिर को चोरो ने बनाया निशाना, करीब एक लाख के आभूषण चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के गोवाडी गाँव में चोरों ने बैराज माता मंदिर को अपना निशाना बनाया है । चोर मंदिर में माता जी की मूर्ति पर लगे सोने व चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए । इधर पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है । जिसमे पहले चोरों ने माता जी को ढोक लगाईं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । मामले के अनुसार गोवाड़ी ग्राम पंचायत के पहाड़ी पर स्थित बोऱज माता मंदिर में देर रात करीब 1 बजे चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने मंदिर से चांदी की गणेश जी की मूर्ति, छत्र, सोने की बाली, पायल, और तलवार सहित कई आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो ताला टूटा देखकर घटना का खुलासा हुआ। सूचना पर सागवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष का माहौल है और उन्होंने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 03, 2025 08:16:45
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के 744 वे स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से वागड़ महोत्सव मनाया जा रहा है. वागड़ महोत्सव के दूसरे दिन शहर के लक्ष्मण मैदान में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इधर प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा. डूंगरपुर जिले के 744 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत आज जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व खेल विभाग की ओर से शहर के लक्ष्मण मैदान में पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें रस्साकशी, साफा बांधना, रंगोली, मेहंदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों व शहरवासियों ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला खेल अधिकारी नरेश डामोर ने बताया कि परम्परागत खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से रात्री में लक्ष्मण मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 03, 2025 08:16:22
Pratapgarh, Rajasthan:अरनोद उपखंड के कनाड़ गांव में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बस स्टैंड मेन रोड से देवनारायण मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के जर्जर होने से आवाजाही में दिक्कतें आ रही थीं। ग्रामीणों ने यह समस्या मंत्री मीणा के समक्ष रखी, जिस पर उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए निर्माण कार्य की स्वीकृति दी। उनके इस कदम से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मंत्री मीणा का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री हेमंत मीणा के इस संवेदनशील निर्णय से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और आमजन की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान अब शीघ्र होगा।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 03, 2025 08:15:24
Delhi, Delhi:दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एडवाइजरी के साथ ही रिफ्लेक्ट रेडियम टेप लगाया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटना को देखते हुए एक अच्छी पहल की है, जहां दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एडवाइजरी जारी की गई है और साथ ही सड़क किनारे पोल पर रिफ्लेक्ट रेडियम पट्टी लगाई गई है ताकि सड़क पर यातायात करने वाले लोगों को धुआं/पॉल्यूशन से स्मॉग और ठंड की फॉग से किनारों का पता चल सके और सड़क दुर्घटना से लोग बच सकें. यह कदम दिल्ली के मथुरा रोड पर लिया गया है, जहां वाहनों की रफ्तार तेज है, जिसे दुर्घटना संभावित क्षेत्र के रूप में माना गया है. नीचे रेडियम का रिफ्लेक्ट पट्टी भी लगाया गया है ताकि पॉल्यूशन के दौरान स्मॉग और बढ़ते ठंड में फॉग से लोग सड़क दुर्घटना होने से बच सकें, क्योंकि पॉल्यूशन के कारण सड़क पर सामने दिखाई नहीं देता और किनारे का पता भी नहीं चलता. इस सुरक्षा कदम को सराहनिय माना गया है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 03, 2025 08:15:11
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 08:14:20
Damoh, Madhya Pradesh:यूट्यूबर बना प्रदेश के संस्कृति मंत्री के लिए सर दर्द, मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप तो दर्ज हुआ मुकदमा, मंत्री ने कहा गलत करोगे तो पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी.. पुलिस वालों से घरे अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराने आए इस शख्स को देखिए और सुनिए भी जो कह रहा है कि मंत्री जी ठीक नहीं किया ये गलत है जिसे सुनकर किसी के भी कान खड़े हो जाएं और वो गौर से सुनने लगे, शख्स का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसे माफिया की तरह उठाया डराया धमकाया और अब उस पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस शख्स का नाम है राघवेंद्र राठौर, राघवेंद्र एक यूट्यूबर है और खुद को पत्रकार भी कहता है , इसके साथ ही दमोह जिले में सक्रिय एक धार्मिक समाजिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़ा है। ये संगठन इलाके एक नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है और काफी सुर्खियों में भी है। अक्सर इस यूट्यूबर के विडियोज शराब मुक्ति आंदोलन और शराब बंदी पर केंद्रित होते हैं, व्यूवर्स और वॉच टाइम बढ़ाने के लिए मसालेदार बातें इसके विडियोज में होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस यूट्यूबर ने बनाया जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के एक सदस्य ने बेहद तीखे अंदाज ने प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और प्रदेश का पशुपालन मंत्री लखन पटेल पर आरोप लगाए कि जिले में ये दोनों मंत्री शराब माफिया से मिले हैं और इनके द्वारा ही जिले में अवैध शराब बिक रही है। इस वीडियो ने इलाके में खलबली मचा दी और दोनों मंत्रियों के खिलाफ लोगों में चर्चा होने लगी। मामला यहीं नहीं थमा बल्कि इस वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया और माना कि इस वीडियो से जनप्रतिनिधियों की छवि खराब हो रही है और जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो तथ्य हीन है और पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने वाले यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर को नोटिस देकर उसे थाने में तलब किया लेकिन राघवेंद्र थाने नहीं गया। फिर अचानक 31 अक्तूबर की रात जिले की जबेरा पुलिस उसे लेकर दमोह के जिला अस्पताल पहुंचीं और बताया गया कि पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसका डाक्टरी परीक्षण कराने लाई है। जिला अस्पताल में इस यूट्यूबर ने फिर पुलिस और मंत्री धर्मेंद्र लोधी पर गंभीर आरोप लगाए कि पुलिस उसे माफिया की तरह पकड़ कर घुमाती रही डराती धमकाती रही और दबाव बनाया गया कि वो मंत्री के खिलाफ न बोले और न ही यू ट्यूब पर ऐसे वीडियो चलाए, इस यूं ट्यूबर की जुबानी ही सुनिए कि उसके साथ क्या हुआ। बाइट/ राघवेंद्र राठौर ( यूट्यूबर दमोह) वी ओ/ राघवेंद्र के द्वारा फिर लगाए गए आरोपों के बाद दमोह पुलिस ने सफाई दी और बताया कि उसके द्वारा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए हैं जिस पर जबेरा थाने में मामला दर्ज किया गया और वर्तमान में जो आरोप वो लगा रहा है वो निराधार है। पुलिस ने नियमों के तहत कार्यवाही की है。 बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह) वी ओ / एक यूट्यूबर के साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और अब तक लोग मामले को सामान्य मान रहे थे लेकिन 2 अक्टूबर को संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर लोगों को सफाई दी और यूट्यूबर पर हुई कार्यवाही को लेकर कहा कि पुलिस ने जो किया वो सही किया, मंत्री लोधी ने साफ कहा कि इस यूट्यूबर ने उनकी और उनके साथ साथ पशुपालन मंत्री लखन पटेल और दमोह के सांसद राहुल लोधी की छवि को धूमिल करने का काम किया है। मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि जो छवि बिगाड़ने बिना तथ्यों के लिखने या दिखाने का काम करेगा उसे पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी। मंत्री ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि इसके लिए उन्होंने एसपी को भी निर्देशित किया है। लोधी के मुताबिक वो शराब के खिलाफ हे और नशे के खिलाफ जिस संगठन से यूट्यूबर राघवेंद्र जुड़ा हे उस संगठन के लोग बुलाएंगे तो वो भी उसमें शामिल होंगे। अब जरा देखिए मंत्री के फेसबुक लाइव में दिए बयान का ये अंश. बाइट/ धर्मेंद्र सिंह लोधी ( संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एमपी) वी ओ / बहरहाल मंत्री पर लगे आरोप और फिर पुलिसिया कार्यवाही पर यूट्यूबर ने उठाए सवाल के बाद मंत्री का उसी अंदाज में फेसबुक लाइव आकर दिया जवाब फिर चर्चाओं में है। कई सवाल भी खड़े होते हैं? कि क्या मंत्री पर लगे आरोप सही है? आखिर क्यों इस तरह के आरोप सार्वजनिक तौर पर लग रहे हैं? क्या वाकई मंत्रियों के इलाको यानी विधानसभा क्षेत्रों में शराब माफिया सक्रिय है? और खुलेआम शराब बिक रही हे? क्या वीडियो वायरल होने पर यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही साधारण कार्यवाही थी या फिर पुलिस ने वाकई जैसा राघवेंद्र का आरोप है? कि मंत्री के दबाव में कार्यवाही हुई? और जिस तरह से मंत्री कह रहे है? कि उन्होंने एसपी को निर्देश दिए है? कि इस तरह की कार्यवाही करिए तो क्या आने वाले दिनों में मंत्रियों नेताओं के खिलाफ बोलने वालों पर पुलिसिया कार्यवाही होगी? सवाल ये भी की आखिर सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कैसे रुकेगा? आखिर यूट्यूबर्स पत्रकार बनकर कब तक ऐसे बयान समाज के सामने रखते रहेंगे? क्या सरकारें अंकुश लगा पायेगी? और इस मामले में जबकि प्रदेश के दो दो मंत्री आरोपों के कटघरे एक खड़े है? ऐसे में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री कोई एक्शन लेंगे?
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 08:13:49
Damoh, Madhya Pradesh:एक फोन करो शराब बंदी वाले बिहार में आ जाती है शराब, बिहार चुनाव के बीच एमपी के संस्कृति और पर्यटन मंत्री का बड़ा बयान.. लोधी के मुताबिक उनकी पार्टी की दो सरकारों बिहार और गुजरात में शराब बंदी की है लेकिन यहां शराब माफिया बेखौफ शराब सप्लाय कर रहा है। मंत्री लोधी ने दावा किया कि अभी उन्होंने बिहार में पता किया है कि एक फोन काल कर बिहार में शराब मिल जाती है। मंत्री लोधी ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर ये बड़ा बयान दिया है। दरअसल एमपी के ये मंत्री अपने ऊपर लग रहे शराब माफिया से मिले होने के आरोपों के बाद फेसबुक के जरिए लाइव आए थे, मंत्री लोधी पर नशा मुक्ति अभियान चला रहे लोगों ने आरोप लगाए थे कि वो शराब माफिया से मिले है और उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है, इन आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री ने इस संगठन पर राजनीति करने का आरोप लगाया तो साथ ही ये साफ किया कि बिहार और गुजरात में शराब फोन काल पर उपलब्ध हो जाती है। चुनाव के वक्त एक जिम्मेदार मंत्री और जिम्मेदार भाजपा नेता का ये बयान सोचने लायक है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top