Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224168

मंशापुर शराब ठेके पर लूट का प्रयास, आरोपी भागे

Apr 15, 2025 06:34:42
Mansa Pur, Uttar Pradesh

देर रात मंशापुर कुटी के निकट स्थित देशी शराब ठेके पर लूट का प्रयास किया गया. घटना महरुआ थाना क्षेत्र की है जहां रात करीब 10 बजे कुछ लोग मंशापुर शराब ठेके पर पहुंचे,अंबेडकर जयंती होने की वजह से ठेका बंद था.वहां मौजूद सेल्ममैन से जबरन शराब की मांग करने लगे मना करने पर मारपीट करने के प्रयास के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इसकी सूचना तत्काल महरुआ पुलिस को दी गई, मकान मालिक संतोष सिंह ने घटना की लिखित तरीर दी है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताक्ष किए जाने की सूचना है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mishra
Oct 17, 2025 10:44:01
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा के चोरहाटा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा अवैध शराब तस्करी गिरोह बेनकाब हो गया। दरअसल रीवा में अवैध शराब की जमकर तस्करी हो रही है और यह तस्कर गिरोह शहर के अलावा गांव-गांव तक शराब पहुंच रहे हैं। इसे ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। वायरल वीडियो में एक चार पहिया वाहन के अंदर अवैध शराब नजर आ रही है जिसे गांव में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल ग्रामीणों ने गाड़ी पकड़ कर पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने वाहन समेत अवैध शराब को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, छिजवार स्थित ठेके से बोलेरो वाहन में सात पेटी शराब गुप्त रूप से लादी जा रही थी। ग्रामीणों ने संदिग्ध वाहन रोककर पुलिस को सूचना दी। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा और टीम ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो व शराब जब्त कर ली। प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह खेप सिंह ढाबा की ओर भेजी जा रही थी। पुलिस अब ठेकेदार सुनील सिंह और मैनेजर अनूप सिंह की भूमिका की जांच कर रही है। ग्रामीणों की चौकसी से एक बड़ा अवैध नेटवर्क उजागर हुआ है। फिलहाल वाहन और शराब जब्त, आरोपी हिरासत में हैं और पुलिस जांच जारी है。
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 17, 2025 10:43:48
Haldwani, Uttar Pradesh:यूपी के वाराणसी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक बेकाबू XUV ने सड़क पार कर रही एक लड़की को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह हवा में करीब 4 फीट उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भयानक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसा वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, XUV की स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी इसी साल दिसंबर में होने वाली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और XUV ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। घायल लड़की के परिवार में शादी से पहले इस हादसे से कोहराम मच गया है。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 17, 2025 10:43:39
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल के मुस्लिमों ने आई लव मुहम्मद पर मौलाना अरशद मदनी के बयान का पुरजोर समर्थन किया है ..मुस्लिम धर्म गुरु, मुतवल्ली बद्रे आलम समेत आम मुस्लिमों ने मौलाना मदनी के बयान का समर्थन करते हुए। आई लव मुहम्मद पोस्टर वैनर प्रदर्शन और नारेबाजी को इस्लाम के खिलाफ बताया है। खबर:- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि मोहब्बत का असली मतलब अल्लाह की सीरत को दिल में उतारना है, न कि सिर्फ नारे लगाना है। मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने मदनी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि आई लव मुहबद की पट्टी लेकर जो मुस्लिम युवा निकलते हैं, वो सड़क पर गिर जाते हैं, जिससे पैगंबर का अपमान होता है। सीएम योगी भी कह चुके हैं कि आस्था प्रदर्शन का विषय नहीं है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 17, 2025 10:43:12
Bahraich, Uttar Pradesh:UPSTF को मिली बडी सफलता, ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार, 3 किलों 4 सौ 40 ग्राम ब्राउन शुगर को किया बरामद, कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कहारन टोला निवासी सोनू अहमद को STF की टीम ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर लखनऊ से ले जा रहा नेपाल, बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत आंकी गयी लगभग 24 करोड़ के आसपास, अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की अभियुक्त लखनऊ से बहराइच व नेपाल देश में करता था तस्करी, बहराइच के कोतवाली देहात इलाके से आरोपी को किया गया गिरफ्तार, STF की टीम आरोपी को लखनऊ लेकर गयी अपने साथ, पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 17, 2025 10:43:00
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए डॉक्टरों के समूह की कार को शुक्रवार सुबह एक आयशर वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब कार खराब होने पर डॉक्टर उसे धक्का लगा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों का यह समूह महाकाल के दर्शन करने के बाद इंदौर की ओर लौट रहा था। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के रामवास में उनकी कार अचानक खराब हो गई। इस पर, तीन डॉक्टर कार को धक्का लगाने लगे, जबकि डॉ. हर्ष स्टेरिंग पर बैठे थे। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्टेरिंग पर बैठे डॉ. हर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धक्का लगा रहे तीन अन्य डॉक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए चरक अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। मृत डॉ. हर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आयशर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 17, 2025 10:42:31
Ujjain, Madhya Pradesh:अवंतिका नगरी उज्जैन में, जहां हर त्योहार की शुरुआत भगवान महाकाल के आंगन से होती है, वहीं दीपावली महापर्व को लेकर भी विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार, देशभर में दीपावली मनाने से पहले बाबा महाकाल के दरबार में दीप पर्व का शुभारंभ होता है। इसी परंपरा के तहत मंदिर परिसर में इन दिनों जोर-शोर से सफाई और सजावट का कार्य चल रहा है। गर्भगृह की छत पर लगे चांदी के रुद्रयंत्र, रजतमंडित दीवारें और चांदी के दरवाजों की विशेष हर्बल केमिकल से सफाई की जा रही है, ताकि वे अपनी पुरानी चमक फिर से पा सकें। इस कार्य में दिल्ली से आए विशेषज्ञ कारीगर जुटे हुए हैं। सफाई के उपरांत मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। दीपावली पर्व के दौरान रूप चौदस के दिन बाबा महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा उबटन लगाया जाएगा और गर्म जल से स्नान कराया जाएगा — जो शीत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद भस्म आरती में भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा और फुलझड़ी से आरती की जाएगी। यह विशेष तैयारी महाकाल मंदिर में पांच दिवसीय दीप पर्व के भव्य और दिव्य आयोजन का हिस्सा है, जिसका समापन गोवर्धन पूजा के साथ होगा। इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दीपावली के पावन अवसर पर महाकाल का दरबार देशभर से आने वाले भक्तों के लिए पूर्ण रूप से तैयार और आलोकित रहे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 17, 2025 10:42:18
Patna, Bihar:राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अमित शाह जी आपको शहाबुद्दीन साहब के पुत्र ओसामा साहब नजर आ रहे हैं लेकिन ओसामा साहब लंदन से बैरिस्टर की पढ़ाई करके समाज सेवा और राजनीति में आए हैं. जबकि आपके एलाइंस पार्टनर और आपके नेताओं का भी अगर आप इतिहास बता दिए होते तो बिहार की जनता आप पर भरोसा करती. राजू सिंह के संबंध में बता दिए होते जिन पर महिला की हत्या का आरोप है, जीवेश मिश्रा के बारे में बता दिए होते अनंत सिंह के बारे में बता दिए होते पप्पू सिंह हुलास पांडे के बारे में बता दिया होते. इन लोगो के बारे में बता दिए होते तो लगता आप ईमानदारी से बिहार में अपराध और अपराधियों का आकलन कर रहे हैं. 2005 और 25 के दौरान 70000 से अधिक हत्याएं हुई. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं और महिलाओं के साथ मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसी घटना हुई है. बिहार कैबिनेट में जो 34 मंत्री है उसमें 23 मंत्री पर अपराध और भ्रष्टाचार का आरोप है.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 17, 2025 10:41:56
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बिस्टुपुर पुलिस ने एक बड़ी करवाई करते हुए डीसी लॉन मे तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, मोहमद मुस्ताक गद्दी की गिरफ़्तारी बिस्टुपुर के रामदास भट्टा से की गईं है, आप को याद दिला दें कि पिछले दिनों देर रात साकची और बिस्टुपुर थाना रण क्षेत्र मे बदल गया था, वंही एक सीसी टीवी बड़े ही तेजी से वायरल हुआ, जिसमे एक व्यक्ति डीसी लॉन मे तोड़फोड़ कर रहा है, जिसके बाद कल दोपहर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने घटना की जानकारी लेने डीसी लॉन के मालिक से मुलाक़ात कर सभी विन्दुओ पर बात की, उसके बाद वें जिला के एसएसपी से करवाई करने को कहा था। उस मामले मे बिस्टुपुर पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति की उसके घर से गिरफ़्तार कर लिया, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि साकची और बिस्टुपुर मे पिछले दिनों डीसी लॉन मे तोड़फोड़ की घटना घटी थी, जिसके बाद वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर के नेतृत्व मे की गईं थी, पुलिस करवाई करते हुए तोड़फोड़ के आरोपी मोहम्मद मुस्ताक गद्दी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपी ने बताया कि साकची मे उसके भतीजा के साथ मारपीट हुई जिसके बाद वह बिस्टुपुर दुकान मे तोड़फोड़ की, मगर इतनी बड़ी घटना को वह जोस मे अंजाम दिया, जिस कारण आज उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Oct 17, 2025 10:41:30
Nainital, Uttarakhand:नैनीताल। रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रॉली बीच राह में अटक गई। ट्रॉली में सवार बिजली विभाग के दो कर्मचारी आधे घंटे तक हवा में अटके रहे। सूचना के बाद पहुंची एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों यात्रियों को रस्सी के सहारे सफलतापूर्वक ट्रॉली से नीचे उतारा। जिनको तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया रोपवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किए गए मॉक ड्रिल का था। विभिन्न विभागों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की गई मॉकड्रिल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के इंतजामों को परखा गया। एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, पुलिस, ऊर्जा निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। आपदा प्रबंधन कक्ष को सूचना मिली कि तकनीकी खराबी आने के चलते रोपवे की ट्रॉली बीच में ही अटक गई है। इसमें दो यात्री फंसे हुए हैं। सूचना पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट टीम साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम में भी पहुंच गई। टीमों ने ट्रॉली में फंसे यात्रियों को संयम बरतने को कहा। टीमों ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल लेकर गई। मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के 13 जवानों समेत एसडीआरएफ के 10 कर्मचारी और अग्निशमनकर्मी रहे।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 17, 2025 10:41:15
Ujjain, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 17, 2025 10:41:07
Chandrapur, Maharashtra:टायटल:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील जगप्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी व्याघ्रप्रकल्प परिघातील गावांच्या क्रीडा स्पर्धांचे आयोजन, व्हॉलीबॉल- कबड्डी- रस्सीखेच स्पर्धात स्थानिकांचा सहभाग, मानव- वन्यजीव संघर्ष काळात सुसंवाद साधण्यासाठी स्पर्धांचे आयोजन अँकर:--चंद्रपूर जिल्ह्यातील जगप्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी व्याघ्रप्रकल्प परिघातील गावांच्या क्रीडा स्पर्धांचे आयोजन मोहर्ली येथे करण्यात आले. व्हॉलीबॉल- कबड्डी- रस्सीखेच स्पर्धात स्थानिकांनी मोठा सहभाग घेतला. परिघात मानव- वन्यजीव संघर्ष काळात सुसंवाद साधण्यासाठी अशा स्पर्धांचे आयोजन महत्त्वाचे ठरते. ग्राम पारिस्थितीकी विकास समिती मोहलीं, आगारझरी, अडेगाव, देवाडा, जुनोना, भामडेळी, सीतारामपेठ, कोंडेगाव, मुधोली आणि टेकाडी गावातील नागरिकांनी स्पर्धेत उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला. बाईट १) संतोष थिपे, वन परिक्षेत्राधिकारी ,मोहर्ली आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top