Ambedkar Nagar -एआरटीओ और खनन अधिकारी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट यूनियन ने खोला मोर्चा
ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में आज एआरटीओ ऑफिस पहुंचे दर्जनभर से अधिक ट्रक मालिकों ने एआरटीओ,पीटीओ और खनन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. आलोक सिंह ने कहा कि खनन और एआरटीओ दोनो अधिकारियों की मिलीभगत से जिले में ओवरलोड ट्रकों के इंट्री का खेल चल रहा है. गैर जनपद की ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है और जिले की गाड़ियों पर कार्यवाही की जा रही है. जब अधिकारियों को ओवरलोड ट्रकों के बारे में सूचना दी जाती है तो वो मौके पर जाने के लिए हीलाहवाली करते है. फिटनेश के नाम पर ट्रक मालिकों से ढ़ाई हजार से लेकर 6 हजार वसूले जाते है. अध्यक्ष ने कहा कि 25 अप्रैल तक दोनों विभागों के अधिकारी ओवरलोड गाड़ियों पर यदि अंकुश नहीं लगाते तो 26 को हमारा संगठन चक्काजाम को करने को विवश होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|