Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224168

Ambedkar nagar - जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने हर घर जल योजना का किया भौतिक निरीक्षण

Apr 30, 2025 12:55:23
Durg Pur, Uttar Pradesh

जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना का गांव में घर–घर तक भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला. ग्राम असरफाबाद विकासखंड अकबरपुर का जिलाधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण-जल जीवन मिशन के साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के आच्छादन की स्थिति का लिया जायजा* आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ ग्राम असरफाबाद विकासखंड अकबरपुर घर-घर पहुंचकर शासन द्वारा संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना, आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड, केटल शेड आदि से लाभान्वित ग्राम वासियों के स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया तथा ग्राम वासियों की समस्याओं से रूबरू हुए। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 23, 2025 06:00:18
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गुलाबराव पाटील Byte on भाजप शिवसेना हळू हळू दूर करत असल्याची चर्चा/ नगर पालिका निवडणुकीत अनेक ठिकाणी भाजप ची शिवसेना सोबत युती नाही जिथे जिथे युती करायची होती ती तिथे युती झाल्या काही ठिकाणी युती झाल्या नाहीत त्यामुळे भाजप स्वबळावर लढत आहे तर स्वबळावर आम्ही सुद्धा लढतो आहोत.. कार्यकर्त्यांच्या निवडणुका असल्याने पक्षाकडून स्थानिक पातळीवर नेत्यांना निर्णय घेण्याबद्दल सांगण्यात आलेला आहे.. निवडणूक स्वभावावर लढत असले तरी प्रत्येक पक्ष निवडणूक जिंकण्यासाठी आपली ताकद लावणार आहे.. ऑन चोपडा शिवसेना शिंदे गट काँग्रेस सोबत युती चोपडा मध्ये त्या ठिकाणच्या आमदारांनी नेत्यांवर आम्ही निवडणूक लढणार संदर्भातला निर्णय आणि जबाबदारी ही सोपवली. प्रस्ताव दिला मात्र प्रस्ताव स्वीकारला नाही त्यामुळे त्या ठिकाणी युती तुटली असेल अशी प्रतिक्रिया शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी दिले आहे. चोपडा नगर परिषदेच्या निवडणुकी मध्ये शिवसेना शिंदे गटाने काँग्रेस सोबत युती केली असून भाजपने शिवसेनेला लांब ठेवलं या संदर्भात मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी प्रतिक्रिया दिली आहे.. ऑन ठाण्यात शिवसेनेचे अबकी बार 100 पारच टार्गेट तिथल्या कार्यकर्त्यांनी निवडणुकीमध्ये जागा जिंकण्या संदर्भात लक्ष्य हे ठेवलेला आहे.. ठाणे हा शिवसेनेचा बालेकिल्ला राहिलेला आहे.. मागच्यावेळी त्या ठिकाणी 80 च्यावर नगरसेवक होते त्यामुळे यावेळेस देखील ते शक्य होऊ शकतं.... ऑन उदय सामंत/ सुषमा अंधारे याबद्दल मला काही माहिती नाही .. शेवटी हा त्यांचा विषय आहे.. कोणी कोणाबद्दल काय सांगावं आणि कोणी कोणाबद्दल काय बोलावं अशी त्यांचा विषय आहे..पण अस चित्र मला काही दिसत नाही ऑन अजित दादा पवार दादांचं बोलणं हे नेहमी असं असतं..त्याचे अर्थ वेगवेगळे निघतात पण असे बोलणे उचित नाही.. कारण लोकांना या गोष्टीला बोलण्याला जागा होवून जाते पण त्यांची बोलण्याची पद्धत च तशी आहे अल्पसंख्याक यांना मंत्री पद फक्त राष्ट्रवादीने यांनीच दिले असे नाहीये, अब्दुल सत्तार हे देखील आमच्याकडे मंत्री होते, अल्पसंख्यांक यांना मंत्री दिले तरी त्यांची युती भाजपशी आहे, शिवसेनेशी आहे हे अल्पसंख्यांना माहिती आहे.. ऑन भाजप शिवसेना वाद राज्यात सोडवा वरच्या गोष्टी आहेत, याबद्दल मला काही माहिती नाही.. ऑन पंकजा मुंडे यांच्या पी ए पत्नी आत्महत्या प्रकरण याबद्दल मला काही माहिती नाही.. बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील..
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 23, 2025 05:50:35
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में पूर्व प्रधान की हर्ष फायरिंग से मचा हड़कंप,लाइसेंसी बंदूक जब्त हरदोई में हर्ष फायरिंग का एक और मामला सामने आया है,जहां ग्राम पंचायत सोनिकपुर के पूर्व प्रधान रामपाल सिंह ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से जमकर फायरिंग की।यह घटना 21 नवंबर को भतीजे की बारात के दौरान सीतापुर जिले के थाना संदना अंतर्गत नगुआ गांव में घटी,जहां जश्न के बीच पूर्व प्रधान ने जमकर फायरिंग की。 अतरौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर मजरा सोनिकपुर निवासी रामपाल सिंह अपने पारिवारिक भतीजे की शादी की बारात लेकर सीतापुर के नगुआ गांव पहुंचे थे।बारात का उत्साह चरम पर था,तभी पूर्व प्रधान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पांच राउंड हर्ष फायरिंग कर दी।पूर्व प्रधान ने न सिर्फ यह नजारा रिकॉर्ड करवाया,बल्कि खुद इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड भी कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया,जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया。 पुलिस ने रामपाल सिंह को हिरासत में लेकर उनकी लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है।अतरौली थाना प्रभारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग पर प्रदेश सरकार द्वारा सख्त प्रतिबन्ध है,फिर भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।पूर्व प्रधान के खिलाफ शस्त्र निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जांच में यह भी पता चला कि फायरिंग के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ,लेकिन यह लापरवाही भरा कृत्य था।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादियों व उत्सवों में बंदिशों का पालन करें,हर्ष फायरिंग न करें वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 23, 2025 05:50:21
Indore, Madhya Pradesh:टॉप लीड - जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा आज पर्यटन विभाग की संचालित रामघाट संस्कृतिक एवं शहरी कायाकल्प, चौड़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह परियोजना उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा शासनादेश दिनांक 14 मार्च 2024 के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है, जिसकी कुल लागत ₹2410.0 लाख + जीएसटी है। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना की गुणवत्ता, संरचनात्मक सुरक्षा तथा सौंदर्यीकरण के मानकों को सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिनमें ड्रेन कवर के ऊपर लगाए जाने वाले पत्थरों को निर्धारित पैटर्न में स्थापित किया जाए। पाथवे के स्टाम्प्ड कंक्रीट पर आकर्षक एवं बहुरंगी डिज़ाइन तैयार की जाए। दुकानों के सामने स्थित पुराने नाले एवं केबल ट्रेंच का लेवल समान रखा जाए तथा उन पर भी स्टाम्प्ड कंक्रीट पैटर्न का समुचित विकास किया जाए। भविष्य में केबल डालने और रखरखाव हेतु उपयुक्त दूरी पर मैनहोल बनाए जाएँ। ड्रेन और केबल ट्रेंच के बीच उपलब्ध खाली हिस्से में सुव्यवस्थित ग्रीनरी विकसित की जाए। घाट पर प्लेटफॉर्म में लगाए जा रहे पत्थरों में भी सौंदर्यपरक पैटर्न सुनिश्चित किया जाए। फसाड ट्रीटमेंट हेतु आर्किटेक्ट को निर्देशित किया गया कि सभी निर्माण कार्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप किए जाएँ। आवश्यकता पड़ने पर पत्थर या प्लास्टर की जगह GIC अथवा FRP सामग्री का उपयुक्त प्रावधान किया जा सकता है। इसके साथ ही, रामघाट में प्रस्तावित ड्रेन एवं सीवर लाइन के कार्य के लिए जल संस्थान, नगर पालिका की स्वीकृत ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन के आधार पर ही आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। परियोजना समीक्षा के क्रम में EO नगर पालिका द्वारा संबंधित भवन स्वामियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पर्यटन विभाग की ओर से उनके समक्ष स्वीकृत ड्रॉइंग और डिज़ाइन प्रस्तुत की गईं। भवन स्वामियों की सहमति एवं सुझावों को ध्यान में रखते हुए कार्यों को व्यवस्थित और समन्वित रूप से आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना न केवल रामघाट के सौंदर्यीकरण का महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि स्थानीय जनजीवन, व्यापार एवं पर्यटन विकास को नया आयाम देने वाला भी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। इसी क्रम में रामघाट के खोया पाया केंद्र में रामघाट के चौड़ीकरण विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण विषय पर परिचर्चा हुई परिचर्चा में नगर पालिका परिषद वार्ड के सभासद पर्यटन विभाग यूपीपीसीएल मठ मंदिर धर्मशालाओं के साधु संत व दुकानदार उपस्थित रहे
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 23, 2025 05:49:57
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के बावली गांव की मोल्हू पट्टी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अनुसूचित जाति की 65 वर्षीय वृद्धा सत्तो की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है, जब सत्तो घर पर बिल्कुल अकेली थीं। सुबह जब दरवाज़ा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी बेटी मीनाक्षी को दी। मीनाक्षी ने पड़ोस के एक युवक को घर के अंदर भेजा और वीडियो कॉल पर देखा कि उनकी मां चारपाई पर मृत पड़ी थीं… जीभ बाहर निकली थी और चेहरे पर खून के निशान थे।मृतका की चारों बेटियां मौके पर पहुंची तो चीख-पुकार मच गई।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया हे और पड़ताल शुरू कर दी हैं रमा ने बताया कि मां के गले पर निशान थे, ठोड़ी और आंख के पास खून था, और बाएं कान का कुंडल भी टूटा हुआ पड़ा मिला… जिससे साफ अंदाजा है कि हत्या से पहले जबरदस्त संघर्ष हुआ है।मामले में संपत्ति विवाद की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि कुछ समय से घर की खरीद-फरोख्त और नए निर्माण को लेकर परिवार में आना-जाना बढ़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक नज़दीकी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
78
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 23, 2025 05:49:13
Patna, Bihar:पटना पहली बार गृह विभाग भाजपा के कोटे मे गया है और कल बेगूसराय में एनकाउंटर भी देखने को मिला इस पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि कानून का राज स्थापित 2005 से ही है और आगे भी निरंतर काम होते रहेगा. विभाग पहली बार और दूसरी बार की बात कहा है एनडीए गठबंधन की सरकार है संयुक्त सरकार है विभाग कभी भी किसी के पास आ और जा सकता है. सम्राट जी बहुत अच्छे आदमी है और कानून के साथ खड़े रहेंगे कानून का राज स्थापित करने में ताकत देंगे. उन्होंने एक संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए अब बिहार नहीं है अपना चारागाह दूसरे जगह जाकर के बनाये. अपराध छोड़ दे या नहीं तो बिहार छोड़ दे अपराधियों का खैर पहले से भी नहीं था लेकिन अब खास करके छिटपुट अगर घटनाएं होती थी वैसे लोगों के लिए भी अब छूट नहीं है. बाइट : सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय मंत्री
113
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 23, 2025 05:48:50
Pratapgarh, Rajasthan:आस्था त्रिवेदी ने प्रबल योजना में प्रथम स्थान पाया, स्थानीय प्रतिनिधित्व राजस्थान विधानसभा में। अरनोद निवासी और नागदेड़ा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की छात्रा आस्था त्रिवेदी ने प्रबल योजना में प्रथम स्थान हासिल कर राजस्थान विधानसभा में प्रतापगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया है। कक्षा 11 की आस्था ने प्रधानाचार्य धर्मेंद्र वीरवाल और शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयन के बाद स्कूल में आस्था का भव्य स्वागत किया गया, जहाँ छात्र–छात्राओं व शिक्षकों ने उसे सम्मानित किया। आस्था की उपलब्धि से विद्यालय और अरनोद क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा अब सभी की नजरें विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम पर टिकी हैं。
50
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 23, 2025 05:48:33
76
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 23, 2025 05:47:52
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव आहोत-चंद्रकांत सोनवणे यांनी नाराजी व्यक्त केली आहे. गेल्या काळात एकमेकांना टीका झाली मात्र राजकारणामध्ये काही प्रसंग घडत असतात, असे म्हणाले आमदार चंद्रकांत सोनवणे. चोपडा शहरात काँग्रेसच्या विचारसरणीचा एक गट असल्याची माहिती दिली आणि आपला फायदा असेल तर काँग्रससोबत युती केल्याचं स्पष्टीकरण त्यांनी दिले. विधानसभेच्या वेळेसही मी निवडून येणार नाही असे अंदाज होते, परंतु जनतेने विकासाच्या बाजूने कौल दिला; नगर परिषदेमध्ये आमचाच नगराध्यक्ष व नगरसेवक विजयी होतील, असा विश्वास त्यांनी व्यक्त केला. चांगलं काम केलं असतं तर पक्ष बदलण्याची गरज होतीच नाही हे म्हणत राष्ट्रवादीच्या अजित पवार गटाच्या पदाधिकाऱ्यांवर टीका त्यांनी केली. ज्या ठिकाणी सत्ता असते तेथे अरुण भाई गुजराती जातात, असा आळवलाही दिसत आहे; मात्र नगरपरिषद निवडणुकीत जनता त्यांना स्वीकारणार नाही, असेही त्यांनी सांगितले. जळगावच्या चोपडा येथे शिवसेना शिंदे गट काँग्रेससोबत युती करुन नगर परिषदेची नगराध्यक्ष तसेच 31 नगरसेवक पदासाठी निवडणूक लढवत आहे. एकीकडे शिवसेना शिंदे गट- काँग्रेसची युती, तर त्यांच्या विरोधात भाजप- राष्ट्रवादी अजित पवार गट निवडणुकीच्या रिंगणात आहे. चोपडा नगर परिषद निवडणुकीत शिवसेना शिंदे गटाने काँग्रेससोबत केलेल्या युतीची जिल्ह्याच्या राजकीय वर्तुळात एकच चर्चा रंगली आहे.
95
comment0
Report
Nov 23, 2025 05:46:32
204
comment0
Report
Advertisement
Back to top