Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ में राजवीर राजू भैया का भठूरे तलते वीडियो वायरल, समर्थकों में उत्साह

MSManish Sharma
Oct 19, 2025 02:50:08
Aligarh, Uttar Pradesh
पूर्व सांसद राजू भैया का भठूरे सेकते हुए वीडियो वायरल, अतरौली बाजार में जुटी भीड़ पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया का भठूरे सेकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वे अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के पैंठ चौराहे स्थित अपने दुकान में भठूरे तलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान राजू भैया अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण पर भी थे। स्थानीय लोग वीडियो देखकर काफी उत्साहित हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कई लोग इसे राजू भैया की सहजता और जनता के बीच उनके जुड़ाव का प्रतीक मान रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही चर्चा तेज हो गई है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nitin JhawarNitin Jhawar
Oct 19, 2025 04:59:49
1
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 19, 2025 04:50:45
Gumla, Jharkhand:अज्ञात वाहन द्वारा ऑटो को टक्कर मार देने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल गुमला - सदर थाना क्षेत्र के बांसडीह घाटी में पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा ऑटो को टक्कर मार देने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। मृतका की पहचान हर्रा डीपाटोली निवासी सुकरी देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में बेनेदिक्ता लकड़ा (38), जय माला (10), दिनेश उरांव (25), पवन उरांव (22), जानकी देवी (40), बालमीत कुमारी (21), बिनसरी उरांव (50), अमन लकड़ा (13) और कमला देवी (40) शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि दीपावली और साप्ताहिक हाट के लिए वे सभी गुमला शहर खरीदारी करने आ रहे थे। इसी दौरान बांसडीह घाटी में पीछे से अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 19, 2025 04:50:37
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र : खूँटी स्लग : खूँटी में दीपावली बाजार गुलजार। खूँटी में दीपावली बाजार सज गई है और लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं खूंटी के भगत सिंह चौक और नेताजी चौक में गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा पूजा के सामान आदि की बिक्री हो रही है साथ-साथ , रंगुली , सजावटी सामान , मिट्टी के दीये तेल आदि खरीदारी करने के लिए लोग बाजार में लोग पहुंच रहे हैं। वहीं दीपावली को लेकर खूंटी का बाजार गुलजार है। खरीदारी करने आये मोनिका सागर ने बतलाया कि मूर्ति व सजावटी सामान खरीद रहे हैं साथ में पटाखा दीया पूजा का सामान खरीदना है। खूंटी में विशेषकर दीपावली मनाने के लिए ही आये हैं। ग्रामीण गजेंद्र दल ने बताया कि साल भर में एक बार दीपावली आता है जिसे हम लोग उत्साह पूर्वक मानते हैं। आज दिया करें तेल और अन्य सामान खरीदे हैं और खरीदारी करना बाकी है दीपावली हम लोग धूमधाम से मनाएंगे。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 19, 2025 04:50:26
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर बनी मौत की वजह बनी हैं। जहां करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास का है। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बिल्डिंग के ठीक बगल में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि बस का भाड़ा लगाने के दौरान नीरज कुमार बिजली के पोल की चपेट में आ गए, और मौके पर ही तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, घटना के बाद इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है — लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही ऐसे निर्दोष जिंदगियों को निगलती रहेगी。
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 19, 2025 04:49:47
Haldwani, Uttarakhand:एंकर : दीपावली के त्यौहार को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है, खासकर फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखा गया है, बाज़ार में भीड़, महिला सुरक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है, कई जगह महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रहेंगी, बाज़ार में पुलिस वेरिफिकेशन ड्राइव भी लगातार चला रही है, इसके अलावा डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड के जरिये भी चेकिंग हो रही है, SP सिटी हल्द्वानी के मुताबिक दीपावली के मद्धेनज़र कुछ एक्स्ट्रा फ़ोर्स बढ़ाया गया है, बाइट : प्रकाश चंद्र, SP सिटी हल्द्वानी पटाखों का कारोबार 3 बड़ी जगहों पर होगा जिसमें रामलीला ग्राउंड, MB ग्राउंड और ऊँचापुल शामिल है, किसी भी हादसे से बचने के लिये लाइसेंस को परखा जा रहा है, नये लोगों को लाइसेंस कम दिये जा रहे हैं जिससे अनहोनी से बचा जा सके, बाइट : गोपाल सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 19, 2025 04:48:51
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगरच्या वाळुज एमआयडीसी पोलीस ठाणे हद्दीत असलेल्या घाणेगाव रस्त्यावरील समर्थ मोबाईल शॉपीवर मध्यरात्रीच्या सुमारास दोन अज्ञात चोरट्यांनी शटर उचकटून रोकड लंपास केल्याची घटना घडली आहे. विशेष म्हणजे दुकानदार घरी गेल्यानंतर अवघ्या 10 मिनिटातच या चोरट्यांनी त्या दुकानाच्या गल्ल्यातील वीस हजारांची रोकड चोरी केली आहे. मोबाईल शॉपचे मालक हे दिवाळीमुळे दुकानाची साफसफाई करून रात्री सव्वा तीन वाजता घरी गेले आणि अवघ्या दहाच मिनिटात त्यांना फोन आला की तुमचे दुकान अज्ञातांनी फोडले आहे. याप्रकरणी वाळूज एमआयडीसी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला असून सीसीटीव्ही फुटेच्या आधारे पोलीस आरोपींचा शोध घेत आहे.
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 19, 2025 04:48:16
Harda, Madhya Pradesh:एंकर _ हरदा के खिरकिया में एक नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि करीब एक माह पहले थाना क्षेत्र से 16 से 17 साल की लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वार्ड 1 निवासी सुनील (29) पिता महेश को इंदौर से पकड़ा। आरोपी पर नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने सुनील के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे शनिवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top