Back
UP के अलीगढ में बहन के घर गये युवक का शव नाले मे मिलनेसे लोगों की लगी भीड़ पुलिस ने शव को मोर्चेरी भेजा परिवार मे मचा कोहराम
Aligarh, Uttar Pradesh
अलीगढ थाना क्वारसी क्षेत्र के जीवन गढ़ मे निसार का परिवार रहता है उसका बड़ा वेटा सलमान 23वर्ष होटल मे वेटर की नौकरी करता था सोमवार को सलमान नगला पटवारी मे अपनी बहन के यहां आया था शाम को ई रिक्सा से घर को बापस हुआ लेकिन घर नही पहुंचा परिजनों में काफ़ी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका इसी दौरान महेश पुर के पास शव की सूचना पर परिजन पहुचे जिन्होंने शव की पहिचान सलमान के रूप मे की पिता ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया जानकारी देते हुए सलमान पर चुनाव के दौरान भी हमला होने का आरोप लगाया सलमान का फोन गायव है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही मे लगी नजर आ रही है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAlok Kumar
FollowJul 25, 2025 03:34:42Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग– थाने में धरने पर बैठीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला, बोलीं—इंस्पेक्टर हटेगा तभी हटूंगी".... आखिर धरने की ज़रूरत क्यों ?
रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी SC/ST केस से नाराज़ मंत्री ने कोतवाली को बनाया आंदोलन स्थल, बोलीं—ये सपा सरकार नहीं, योगी राज में इंसाफ चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गई मंत्री जी खुद कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गईं और दो टूक कह दिया—"जब तक इंस्पेक्टर नहीं हटेगा, तब तक मैं भी यहां से नहीं हटूंगी।"
मंत्री ने आरोप लगाया कि बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं पर SC/ST एक्ट के झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, जो पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा, "मैं जानना चाहती हूं कि इंस्पेक्टर ने किसके दबाव में यह मुकदमा लिखा। ये सपा सरकार नहीं है, ये भाजपा की सरकार है जहां योगी जी सबको जात-पात से ऊपर उठकर न्याय दे रहे हैं।"
जब मीडिया ने पूछा कि क्या इंस्पेक्टर ने किसके दबाव' में यह कार्यवाही की, तो प्रतिभा शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा, "अब जांच करनी होगी कि इंस्पेक्टर किसकी 'हाजिरी' बजा रहा है।"
फिलहाल, कोतवाली क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसी बीच बारिश होने लगी लेकिन मंत्री का धरना जारी रहा मंत्री को मनाने DM,SP पहुंचे लेकिन बात नहीं कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है धरने का यह नज़ारे न केवल सियासी तापमान बढ़ाया बल्कि प्रशासनिक कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े किए
मंत्री के धरने पर देर रात उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला की कोतवाली में पहुंचे और धरने पर बैठे इसी बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का फोन आया और अनिल शुक्ला से बात हुई अनिल शुक्ला फोन पर बात करते हुए बोले की कहो तो हम लोग राजनीति छोड़ दें या फिर फांसी लगाकर जान दे दें अनिल शुक्ला डिप्टी सीएम से बोले की आपको डिप्टी सीएम ब्राह्मणों की रक्षा करने के लिए बनाया गया था या ब्राह्मण पर छूट मुकदमे लिखवाने के लिए, अनिल शुक्ला व्हाट'एस योर ब्रदर कब बात करते हुए वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार को कटघरे मे खड़ा कर दिया
*क्या थी विवाद की वजह*
टसल अकबरपुर नगर पंचायत जो राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला का विधानसभा क्षेत्र है वहीं पर मंत्री प्रतिभा शुक्ला अपनी विधायक निधि से बदलापुर गांव के लिए रोड बनवा रही थी लेकिन इसका विरोध नगर पंचायत ने किया अगर पंचायत के सभासद में काम को रुकवा दिया उसकी जानकारी पर मंत्री वहां पहुंची और रोड का काम शुरू कराया आरोप लगा कि वहां के सभासद में मंत्री से बदतमीजी की और सरकारी काम में बाधा डाली जिसके बाद ठेकेदार की शिकायत पर सभासद पर मुकदमा दर्ज हुआ वहीं दूसरे दिन उसी गांव के रामबाबू नाम के शख्स ने भाजपा कार्यकर्ता समेत पांच लोगों पर एससी एसटी की एफआईआर दर्ज करा दी इसी से नाराज मंत्री प्रतिभा शुक्ला कोतवाली में धरने पर बैठ गए उन्होंने जब जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की तो बोले कि ऊपर से प्रेशर था मंत्री का कहना है कि मैं जानना चाहती हूं कि किसके दबाव में एफआईआर दर्ज की गई आखिर इंस्पेक्टर किसकी हाजिरी बज रहा है
*मौजूदा बीजेपी सांसद और पूर्व सांसद का विवाद खुल कर सामने आया*
मंत्री प्रतिभा शुक्ला के धरने पर देहरादून के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला भी कोतवाली पहुंचे और धन्य पर बैठ गए इस बीच बोले की अगर 2024 के चुनाव में मंत्री जी को निरीक्षक ना बनाया गया होता तो मैं खुद लोकसभा का चुनाव लड़ता और भोला सिंह को उसकी औकात दिखा देता तब उन्होंने अकबरपुर लोकसभा से मौजूद भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के लिए कहे अन्य शुक्ला वर्षी बोले की अगर मैं समर्थन न करता तो यह चुनाव नहीं जीत पता मेरे समर्थन से चुनाव जीत और आप इसके लोग क्या थाना चलाएंगे
आपको बता दे कि जहां से विवाद शुरू हुआ वह जगह अकबरपुर नगर पंचायत है जहां की अध्यक्ष दीपाली सिंह है और उनके पति जितेंद्र सिंह गुड्डन पूर्व अध्यक्ष है गुड्डन सिंह को मौजूद भाजपा सांसद का बेहद ही गरीबी माना जाता है आपको बता दें गुड्डन सिंह पहले बीजेपी के नेता हुआ करते थे लेकिन चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी बदल ली और उन्होंने सफा से की टिकट पर चुनाव लड़ा और नगर पंचायत में विजय हासिल की जिसके थोड़े दिनों बाद ही वह फिर से बीजेपी में वापस आ गए यह बात किसी से छिपी नहीं है कि गुड्डन सिंह अकबरपुर से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बेहद करीब हैं और गुड्डन को बीजेपी सांसद का खुला सपोर्ट रहता हैं, गुड्डन सिंह की पत्नी के चेयरमैन बनने के बाद अक्सर होता रहता हैं क्योंकि आरोप की गुड्डन सिंह ने कई जगहों पर अवैध कब्जा कर लिया इसी वजह से हाल ही में भी एक बवाल हुआ जिसमें आरोप लगा कि चेयरमैन ने कब्रिस्तान पर कब्जा शुरू कर दिया विवाद बढ़ा तो कब्जा रुकवा दिया गया
*ब्राह्मण वर्सेस ठाकुर*
कानपुर देहात के राजनीति में बात करें तो यहां पर ब्राह्मण वर्सेस ठाकुर की राजनीति होती है जिसमें इस समय ठाकुर का पलड़ा भारी हैं कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा से देवेंद्र सिंह भोला बीजेपी से तीसरी बार के सांसद हैं पुराने भाजपा नेता है बीजेपी में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है तो वही प्रतिभा शुक्ला अकबर पूर्णिया विधानसभा से दूसरी बार की विधायक हैं और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हैं वहीं उनके पति पहले यहीं से सांसद रह चुके हैं प्रतिभा शुक्ला बीजेपी से पहले बहुजन समाज पार्टी में थी, देवेंद्र सिंह भोले और अनिल शुक्ला वारसी का विवाद पुराना है यह दोनों एक मंच पर तो दिखाई देते हैं लेकिन आपसी मन नहीं मिलता कानपुर देहात के प्रशासन पर जो दबाव देवेंद्र सिंह भोले का है वह राज्य मंत्री का नहीं है बताइए जाता है कि राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला की बात एक थानेदार भी नहीं मानता प्रभाव से आप अंदाजा लगा लीजिए की थानेदार और चौकी इंचार्ज को हटवाने के लिए राज्य मंत्री को करीब 7 घंटे धरने पर बैठना पड़ा इसके बाद भी जो की इंचार्ज को तो लाइन हरित किया गया लेकिन कोतवाल को फिर भी नहीं हटा पाए अनिल शुक्ला वारसी हमेशा से आरोप लगाते चले आए हैं कि एसडीएम और कोतवाल मिलकर सरकार की छवि धूमिल कर रहा है सपा से गुड्डन सिंह को सपोर्ट करते हैं
कानपुर देहात प्रशासन पर जो दबाव बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले का है उसका 50% भी राज्य मंत्री का नहीं है इसकी एक वजह मानी जाती है कि बीजेपी सांसद ठाकुर है कानपुर देहात के DM भी ठाकुर है जो विधानसभा हैं वहां SDM भी ठाकुर हैं तहसीलदार भी ठाकुर हैं और कोतवाल भी ठाकुर हैं जिस कोतवाल को हटवाने के लिए मंत्री धरने पर बैठी उनका नाम सतीश सिंह है वो कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह के करीबी बताए जाते हैं आलोक सिंह भी ठाकुर हैं अनिल शुक्ला बोले कोतवाल एडीजी का रिश्तेदार है इसलिए उसको नहीं हटाया जा रहा चर्चा हैं कि DM SDM और कोतवाल को बीजेपी सांसद का जातिगत सपोर्ट हैं बस यहीं वजह की ब्राह्मण नेता प्रतिभा शुक्ला और अनिल शुक्ला की बात को वह तवज्जो नहीं मिलती जो सांसद भोले सिंह की बात को दी जाती है बस यही नाराजगी है कि मंत्री को कोतवाल के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा और अनिल शुक्ला ने खुलकर देवेंद्र सिंह भोले का नाम लिया और बोले की एक पार्टी में ना होते तो मैं खुद चुनाव लड़ता और भोले सिंह को उसकी औकात दिखा देता
बाइट – प्रतिभा शुक्ला ( मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार )
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 25, 2025 03:34:33Jaunpur, Uttar Pradesh:
घर के बाहर सो रहे युवक पर बाइक सवार बदमाशों का जानलेवा हमला गांव वालों दो को पकड़ा
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में बीती रात एक युवक पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह घर के बाहर सो रहा था। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के दौरान युवक की चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर दौड़े तो बदमाश भागने लगे। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दो हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि चार बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए।
घायल युवक को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिससे मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 25, 2025 03:34:19Nawada, Bihar:
नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी, फांसी के फंदे पर मिला 20 वर्षीय राखी का शव, दहेज प्रताड़ना का आरोप, बुलेट और फ्रिज नहीं मिला तो हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाया
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धनमा गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतका की पहचान अकबरपुर प्रखंड के रूनीपुर गांव निवासी सुबोध ठाकुर की 20 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है।
राखी का विवाह 11 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से हिसुआ प्रखंड के धनमा गांव निवासी सुमन शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा से हुआ था। मृतका के भाई प्रिंस कुमार के अनुसार, शादी के कुछ दिन बाद से ही राखी को प्रताड़ित किया जाने लगा था।
परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने फ्रिज, 3 लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल जैसे दहेज की मांग की थी। नहीं देने पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। प्रिंस कुमार को सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका बढ़ गई है। परिवार का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने राखी की हत्या कर दी।
हिसुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट परिजन
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 25, 2025 03:33:07Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से खबर
श्रीकरणपुर गजसिंहपुर भारतमाला सड़क पर हुआ दर्दनाक हादसा
अज्ञात वाहन से टकराई बाईक
हादसे में बाईक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत
अलसुबह 4 बजे बताया जा रहा हादसा
एक युवक की हुई शिनाख्त,
SI बेगराज मीणा मय टीम पंहुचे मौके पर
घटनास्थल का किया मौका मुआयना
भारतमाला हाइवे की पैट्रोलिंग टीम की सहायता से पुलिस ने दोनों शव रखवाए मोर्चरी मे
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 25, 2025 03:32:55Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली)
इन्फॉर्मर- राकेश अग्रवाल
मोबाइल- 9414394780
twitter- @rakeshagrawal99
हिण्डौन सिटी। गंभीर नदी में बहे बाइक सवार पिता-पुत्र का मामला,
दो दिन बाद कटकड़ पुलिया से करीब 500 मीटर दूर हिण्डौन निवासी राजुद्दीन का मिला शव,
SDRF और सदर थाना पुलिस ने शव को निकाला नदी के बाहर,
23 जुलाई की शाम करीब 4 बजे कटकड़ गांव के पास हुआ था हादसा,
24 जुलाई को पुत्र सोहेल का शव और बाइक मिले थे नदी में,
हिण्डौन-गंगापुर मार्ग पर गंभीर नदी की पुलिया पार करते समय बह गए थे बाइक सवार राजुद्दीन और उसका पुत्र सोहेल,
हिण्डौन सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा पुलिस जाप्ता के साथ मौके मौजूद
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 25, 2025 03:32:44Karauli, Rajasthan:
तीन दिवसीय जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक शैक्षिक संगोष्ठी का शुभारंभ
सपोटरा(करौली) प्रारंभिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय तीन दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधूपुरा सपोटरा के सानिध्य में सपोटरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हुआ। उद्घाटन समारोह में सपोटरा प्रधान प्रतिनिधि प्रेमराज मीना मुख्य अतिथि और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधूपुरा के प्रधानाध्यापक जगमोहन मीना एवं फिजिकल टीचर दिनेश चंद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवाड़ी, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करौली सीमा जादौन, सीबीईओ पृथ्वीराज मीना, बीईईओ सपोटरा, पूर्व खेल प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व उप जिला खेल अधिकारी मुरारीलाल शाक्यवार, जिला शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश सहारिया, खेल प्रभारी मुकेश शर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
0
Report
RSRahul shukla
FollowJul 25, 2025 03:32:21Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी: चलती स्कूटी में लगी आग, भाई-बहन ने कूदकर बचाई जान
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबुरी गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी पर सवार सिम्मी पुत्री देवराज, निवासी मंडौली, जो मुंशीगंज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं, अपने भाई के साथ घर लौट रही थीं।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग पकड़ ली। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भाई-बहन ने समय रहते स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई।
0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 25, 2025 03:30:49Sukma, Chhattisgarh:
एंकर- हिड़मा के गढ़ माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अब विकास की गूंज सुनाई देने लगी है। सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ ने सिलगेर-पुवर्ती मार्ग पर 15 मीटर लंबा बैली ब्रिज तैयार कर दिया है। ये वही इलाका है जो लंबे समय से नक्सलियों के कब्जे में था और जहां पुल-पुलियों का निर्माण लगभग नामुमकिन समझा जाता था।
बैली ब्रिज के निर्माण से अब तिम्मापुरम, टेकलगुड़ा, पुवर्ती और आसपास के करीब एक दर्जन गांवों को सीधा फायदा मिलेगा। खासकर बरसात के दिनों में नदी पार करने की मुश्किलें अब खत्म हो गई हैं। करीब 5000 से ज्यादा आबादी को इससे राहत मिली है और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ये सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि भरोसे की शुरुआत है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने इसे मोदी सरकार की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का प्रतीक बताया है।
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 25, 2025 03:30:44Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में ऑरेंज अलर्ट के साथ ही भारी बारिश का दो और शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गया है जबलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं वहीं जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है हालांकि रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को जैसे तैसे अपनी बचाव करने के लिए निकलना पड़ रहा है माना जा रहा है कि आने वाले तीन से चार दिन जबलपुर में और भी तेज बारिश हो सकती है यह तेज बारिश लोगों की जनजीवन पर काफी असर डाल सकती है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है
वॉकथ्रू कुलदीप बबेले जबलपुर
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 25, 2025 03:30:31Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - धोखाधड़ी और कूटरचना के आरोपी को स्लीमनाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
एंकर - कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो लंबे समय से फरार था। थाना प्रभारी अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपी सरवर अली पिता सादिक अली, निवासी खितौला, जिला जबलपुर को पकड़ा गया। आरोपी पर आरोप है कि उसने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से भूमि विक्रय कर आवेदकों से धोखाधड़ी की थी, जबकि भूमि चौहद्दी के अनुसार उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं थी।
Vo 01- इस संबंध में स्लीमनाबाद एसडीओपी ने बताया कि स्लीमनाबाद पुलिस ने 194/25, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। एसडीओपी स्लीमनाबाद अंकक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि स्लीमनाबाद पुलिस लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ में सक्रिय है। आमजन को विश्वास दिलाते हैं कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।.. कटनी पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को मजबूत करने और जनता के विश्वास को बनाए रखने की दिशा में एक ठोस कदम है।
बाइट - अंकक्षा चतुर्वेदी, एसडीओपी स्लीमनाबाद
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 25, 2025 03:30:24Panna, Madhya Pradesh:
1.नाले में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत।
2.घटना के बाद परिवार में पसरा मातम।
3.फेरी लगाकर गैस चूल्हा व कुकर सुधारकर जीवनयापन करता है मृतक का परिवार।
4.छतरपुर जिले के ईशानगर से पन्ना आया था मृतक।
एंकर :- पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नकटी मोड़ के पास स्थित नाले में नहाते समय 16 वर्षीय युवक सोहेल खान पानी में डूब गया था । आस पास के लोगों ने उसे नाले से निकालकर जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन इस युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, मृतक छतरपुर जिले के ईशानगर का रहने वाला था। उसका परिवार कुकर और गैस चूल्हा सुधारने का काम करके अपना गुजारा करता था। यह परिवार हाल ही में सिमरिया आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाईट :-फैजल खान (मृतक का भाई)
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 25, 2025 03:30:12Patna, Bihar:
रिपोर्टर-- प्रकाश सिन्हा
लोकेशन-- पटना
एंकर-- पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह से पुलिस ने 72 घंटे तक गहन पूछताछ की है। पूछताछ की मियाद पूरी होने के बाद आज शुक्रवार को उसे पुनः जेल भेजा जाएगा। हालांकि, पुलिस जल्द ही उसे दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार की बरामदगी की जा सके।
पूछताछ के दौरान तौसीफ ने खुलासा किया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बक्सर से आया था और उसे बलवंत नामक शख्स के माध्यम से प्राप्त हुआ था। वारदात के बाद तौसीफ ने वह हथियार बलवंत के एक करीबी को सौंप दिया था। फिलहाल पुलिस उस हथियार की तलाश में जुटी है।
इसी बीच, पटना पुलिस की टीम ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए सोनपुर से एक और बाइक बरामद की है, जिसका इस्तेमाल चंदन मिश्रा की हत्या में किया गया था। इससे पहले दानापुर के हाथीखाना इलाके से एक बाइक पहले ही जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
CID की मदद से केस डायरी तैयार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस डायरी तैयार करने के लिए CID की टीम को भी शामिल कर लिया है। अब तक की जांच में पारस अस्पताल और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, जब्त बाइक और आरोपियों के बयानों को पुलिस ने एक-दूसरे से जोड़ते हुए मजबूत साक्ष्य तैयार किए हैं।
अब तक तौसीफ समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता मोनू समेत अन्य फरार हैं। पुलिस का प्रयास है कि सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। इसके साथ ही, सभी पर CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है, ताकि आरोपी किसी भी परिस्थिति में जमानत न ले सकें।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 25, 2025 03:18:36Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ ।
उन्नाव - देर रात बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों का बिछिया उपकेंद्र पर हंगामा ।
घंटों की कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जताई नाराजगी ।
देर रात बिजली गुल रहने पर फूटा गुस्सा ।
कई गांवों के लोग एकजुट होकर पहुंचे उपकेंद्र ।
विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाज़ी ।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुरवा पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया ।
उन्नाव के बिछिया उपकेंद्र का मामला ।
7
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 25, 2025 03:18:29Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग
ट्रेफिक पुलिस को हेकड़ी दिखा रहे रोड़वेज बस चालक की निकली हवा, 1 या 2 नही बस के 50 से अधिक मिले चालान, पुलिस से गलत बर्ताव करने पर डीआरएम गोरखपुर को लेटर भेज कर कार्यवाही की मांग, चालक का लाइसेंस 3 माह के लिए किया गया निलंबित, कन्नौज के रोडवेज बस स्टैंड के बाहर गलत ढंग से बस खड़ी करने पर हुआ एक्शन। ट्रेफिक इंस्पेक्टर आफाक खान का वीडियो आया सामने।
5
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 25, 2025 03:17:19Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 25/07/25
नितिन चावरे
स्लग नशा
कटनी - नशा मुक्ति केंद्र से रात के अंधेरे में 5 युवक फरार, CCTV में कैद हुई भागने की तस्वीरें, वीडियो वायरल
एंकर - कटनी के कुठला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चाका, लमतरा रोड पर संचालित न्यू लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। केंद्र में इलाजरत पांच युवक मौका पाते ही फरार हो गए, जिनकी गतिविधियां CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Vo 01- नशा मुक्ति केंद्र के संचालक आकाश मसीह के अनुसार, दो युवकों ने मिलकर तीन अन्य युवकों को भी अपने साथ भगा लिया। बताया गया कि घटना के वक्त संचालक शहर से बाहर थे, और केंद्र के कर्मचारी अभिषेक जायसवाल ने इस घटना की सूचना कुठला थाना में दर्ज कराई है। भागे हुए युवक इलाहाबाद, रीवा, उमरिया और अन्य शहरों से थे, जिन्हें नशे की लत छुड़ाने के लिए केंद्र में भर्ती किया गया था। ये सभी युवक नशा मुक्ति के विशेष प्रशिक्षण और इलाज के लिए यहाँ लाए गए थे। इस घटना ने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। केंद्र से इस तरह युवकों का फरार हो जाना बताता है कि निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक हुई है।..कटनी पुलिस ने शिकायत लेते हुए जांच शुरू कर दी है, वहीं नशा मुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली भी अब जांच के घेरे में आ गई है।..देखना होगा कि इस मामले में कब और कैसे भागे हुए युवकों का सुराग मिलता है, और क्या लापरवाह जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई होती है।
बाइट - आकाश मसीह - नशा मुक्ति केंद्र के संचालक
6
Report