Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001
ताजमहल के दक्षिणी गेट पर LT लाइन शॉर्ट सर्किट से आग, हादसा टला
SASHAKIL AHMAD
Oct 13, 2025 05:00:40
Agra, Uttar Pradesh
ताजमहल में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास बिजली की एलटी लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में हड़कंप मच गया। विश्व धरोहर ताजमहल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दक्षिणी गेट के पास बनी कोठरियों के ऊपर से गुजर रही एलटी लाइन के ज्वाइंटर में अचानक चिंगारी उठी। प्लास्टिक के ज्वाइंटर में आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया, जो दूर से ही दिखाई दे रहा था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारियों ने तुरंत टोरेंट पावर को सूचना दी। इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर शटडाउन लिया गया और आग बुझने का इंतजार किया गया। टोरेंट पावर की टीम ने करीब दो घंटे में लाइन की मरम्मत पूरी कर ली। वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ताजमहल में कोई व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत यूपीएस चालू हो गए थे। टोरेंट की टीम ने दो घंटे में मरम्मत कर ली। स्मारक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ताजमहल का दक्षिणी गेट सुरक्षा कारणों से वर्ष 2018 से पर्यटकों के लिए बंद है। इस वजह से घटनास्थल पर पर्यटकों की मौजूदगी नहीं थी, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 13, 2025 07:28:54
3
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 13, 2025 07:23:40
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं के महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सेन की आत्महत्या के मामले में परिजनों और ग्रामीणों का धरना बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया। परिजन सातों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और कह रहे हैं कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह चूरू बाइपास के बीरबल बाजार में सुरेश का शव मिला था। परिजनों ने सात सूदखोरों पर मानसिक प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सूदखोरों ने कर्ज चुकाने के बावजूद ब्याज पर ब्याज जोड़ा और दुकान की रजिस्ट्री रुकवाकर मानसिक प्रताड़ना दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू की है और सुसाइड नोट की जांच के लिए एफएसएल टीम को भेजा गया है。
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 13, 2025 07:23:21
Satna, Madhya Pradesh:भाजपा के तीन बार के पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी का निधन के बाद दिल्ली एम्स से आज सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके निजी निवास सुभाष पार्क पहुंचा, जहां पर उनके अंतिम दर्शन के लोगों की भीड़ उमड़ी, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी के निवास पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, जिले के सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित भाजपा के दिग्गज नेता श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम ने पूर्व विधायक के बेटे एवं परिवारजनों से मिलकर उनका ढाढस बंधाया और नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी। पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई, इसके बाद शहर के मुख्य मार्ग से निकलेगी पूर्व विधायक की अंतिम यात्रा।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 13, 2025 07:22:54
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार में हरकी पैड़ी से कुछ दूरी पर गंगा की मुख्यधारा में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से फंसे पंजाब के सात यात्रियों को जल पुलिस से सकुशल रेस्क्यू कर लिया। सभी यात्री रह रह कर पुलिस का शुक्रिया अदा करते रहे।रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि दूधियाबंद क्षेत्र में कुछ लोग गंगा के बीचो-बीच बने एक टापू में अचानक जलस्तर बढ़ने के चलते फंस गए हैं। सूचना मिलने के बाद जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई ।जल पुलिस ने बोट से टापू पर फंसे सभी यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया। गोताखोर जानू पाल, अमित पुरोहित, विक्रांत और सनी कुमार ने अलग-अलग स्थानों पर तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला। यात्रियों के नाम राहुल, अमित कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक, लकी, अरुण, शुभम चटर्जी और सौमिक मुखर्जी शामिल हैं। यह सभी पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए है।श्रद्धालुओं ने जल पुलिस के जवानों की तारीफ की और उनकी शान में नारे भी लगाए। बाइट: सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी,हरिद्वार
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 13, 2025 07:22:40
Rudraprayag, Uttarakhand:प्रभारी मंत्री ने रविवार को आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आपदा के समय विभागीय स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बीते मानसून सत्र की अवधि में जनपद में हुई क्षति का विभागवार जायजा लिया और जनपद में प्रभावित सड़कों सहित सिंचाई नहरों, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मानसून सत्र में आपदा के दौरान अधिकारियों की कार्यकुशलता व तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं, उन पर स्थानीय विधायकों से लगातार संपर्क कर योजना को स्वीकृत कराने का भरसक प्रयास किया जाए। कहा गया कि आपदा से प्रभावित अथवा पीड़ितों को मानकों के अनुरूप यथासंभव सहायता उपलब्ध करानी चाहिए और मानवता का परिचय देना आवश्यक है। सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ कार्य करके ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकता है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग, रुद्रप्रयाग में पुल निर्माण और अन्य सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। केदारनाथ विधायक ने पेयजल लाइनों के पुनर्निर्माण और जल जीवन मिशन में तेजी लाने को कहा।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 13, 2025 07:22:24
Rudraprayag, Uttarakhand:रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। एनएच का पीला पंजा चल रहा हैं अतिक्रमण पर। तिलबाड़ा से सोनप्रयाग गौरीकुण्ड़ तक अतिक्रमण पर कार्यवाही चलेगा। कुछ को हटा दिया गया हैं कुछ को समय दिया गया है। विभाग द्धारा अतिक्रमण की कार्यवाही जारी है। विभाग द्धारा कई बार मुनादी कर दी गयी है और कुछ स्थानों पर मकानों व दुकानों का सामान हटाया गया है। बाकी लोगों को एक सप्ताह का समय देकर खाली करने को कहा गया है ताकि मार्ग चौड़ा किया जा सके। एनएच के अधिशासी अभियन्ता ने कहा कि कार्यवाही जारी रहेगी और अतिक्रमण पर कार्यवाही जल्द की जायेगी। पूर्व में भी मुनादी कर दी गयी थी।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 13, 2025 07:21:39
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ को मिला सड़कें और 100 बेड वाला हॉस्टल का सौगात...विधायक हेमलाल मुर्मू ने कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया...करोड़ों की लागत से बनने महत्वपूर्ण सड़कों का लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू ने शिलान्यास किया है... यह शिलान्यास पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक सड़कों का विधायक हेमलाल मुर्मू ने शिलान्यास किया है...वहीँ इसी कड़ी में हिरणपुर स्थित आरके मॉडल प्लस टू हाई स्कूल स्थित 100 बेड वाले हॉस्टल का भी शिलान्यास किया है... वहीँ 100 बेड के हॉस्टल बन जाने से इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा... इस दौरान विधायक हेमलाल मुर्मू ने साफ संदेश में कहा की किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंगे...यदि ऐसा शिकायत मिलती है और वो साबित हो जाता है तो उस विभाग के इंजीनियर पर कार्रवाई करेंगे...विधायक ने मौके पर सभी संवेदकों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया...साथ ही विधायक ने पिछड़ापन के धब्बे को धीरे धीरे खत्म करने का विश्वास जताया... बताते चले की हिरणपुर सुभाष चौक पर पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया...इसके बाद विधायक ने डीएमएफटी मद से बनने वाली कमलघाटी पुराना प्रखंड कार्यालय से सुभाष चौक तक बायपास ड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया...इसके अलावा बागशिशा गांव में महुआ पेड़ से मुख्य पथ तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया...जबकि दलदली गांव में भी दो सड़कों का शिलान्यास किया...वहीं विधायक ने हिरणपुर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 100 बेड वाले पीवीटीजी छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक कक्ष का उद्घाटन किया...
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 13, 2025 07:21:13
Noida, Uttar Pradesh:प्रयागराज के मुस्लिम युवक ने मदीना से संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की। युवक का नाम-सूफियान इलाहाबादी है। सूफियान उमरा करने मदीना गया है। सूफियान ने एक मिनट 20 सेकंड का वीडियो अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है वीडियो में पीछे मदीना की मस्जिद नजर आ रही है। सूफियान के हाथ में मोबाइल है। इसमें प्रेमानंद की तस्वीर दिख रही है。 इसमें सूफियान कह रहा है- ये हमारे प्रेमानंद महाराज जी हैं, हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान मैं इस समय खिजरा में था। मुझे मालूम चला कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है। मैं यहां से दुआ करता हूं कि ये जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। ये बहुत ही सच्चे और अच्छे इंसान हैं。 आगे सूफियान कहता है कि हम उस प्रयागराज से हैं जहां गंगा-जमुना तहजीब है। और अभी हम मदीना में मौजूद है जहां हर मैल बह जाती है। इंसान तो इंसान। क्या हिन्दू क्या मुसलमान। हम मदीने शहर से हिन्दू भाई के लिए दुआ करते हैं। न हिन्दू न मुसलमान केवल नेक इंसान होना चाहिए। हम महाराज जी के लिए दुआ करते हैं कि अल्लाह सेहत और तंदुरुस्ती अता फरमाए।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 13, 2025 07:20:51
Dholpur, Rajasthan:फ्लाइंग टीम की जीप को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ने हाईवे पर जाम लगा दिया। धौलपुर में NH 44 हाईवे पर परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीम ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो जान पर बन आई। ट्रक ड्राइवर ने फ्लाइंग टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। पीछा करने पर सदर थाने के सामने सड़क पर ट्रक को खड़ा कर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने के साथ ही ट्रक ड्राइवर समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, घटना परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीम हाईवे पर नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम ने एक ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ाते हुए सीधे टीम की जीप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ड्राइवर और उसके साथियों ने टीम पर पथराव किया और मौके से फरार हो गए भागते हुए ट्रक ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ थाने के पास हाइवे लगाया जाम पथराव के बाद जब टीम ने ट्रक का पीछा किया तो आरोपी ड्राइवर सदर थाने के पास पहुंचकर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझाइश के बाद जाम खुलवाया और ट्रक चालक सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया फिलहाल पुलिस परिवहन विभाग द्वारा दी गई तहरीर व हाइवे पर जाम लगाने को लेकर कारवाई करने में जुटी हुई हैं
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 13, 2025 07:20:32
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर घाटशिला उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जहां प्रत्याशी घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में सुबह 11:00 से लेकर 3:00 के बीच में कर सकेंगे जहां नामांकन का अंतिम तिथि 21 अक्टूबर रखा गया है। जिला मुख्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर घाटशिला उपचुनाव के संबंध में जानकारी दी गई। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 256262 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। जहां 300 मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी वहीं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर सभी मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। जहाँ दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए हम वोटिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जहाँ मतदाताओं के आवेदन पर हम वोटिंग की अनुमति दी जाएगी। वही घाटशिला उपचुनाव को लेकर पूरे जिले में आचार संहिता लगाई गई है। जहां पूरे जिले से राजनीतिक एवं सरकारी विज्ञापन के बैनर पोस्टर को हटाया गया है। अब तक आचार संहिता उल्लंघन का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। हम लोगों के द्वारा निष्पक्ष चुनाव को लेकर ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक कर सीमाओं को सील करने का प्रस्ताव रखा गया था जहां पूरे घाटशिला क्षेत्र में 18 चेक पोस्ट बनाकर दूसरे विधानसभा क्षेत्र से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच अभियान किया जा रहा है।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 13, 2025 07:20:03
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां नर्सिंग होम संचालक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इधर थाना क्षेत्र के बभना-सिकरिया गांव के समीप है। दरअसल सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का खून से सना शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी। शव की पहचान आधार कार्ड के आधार पर अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत गोहरा गांव निवासी मोहम्मद गुलफाम अंसारी के रूप में हुई। जो जहानाबाद शहर में सिटी नर्सिंग होम का संचालक था। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और शव देखते ही फूटफूट कर रोने लगे। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या नियोजित साजिश के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि गुलफाम की शादी इसी महीने 29 अक्टूबर को होनी थी और घर पर तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इस घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। इधर थाना अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने ऑफ कैमरा बताया कि पुलिस हत्या के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। नर्सिंग होम के कर्मचारियों और उनके पार्टनर से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report

PCPranay Chakraborty
Oct 13, 2025 07:19:15
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top