Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

आगरा खैरागढ़ नदी हादसे में 4 मौत, 5 रेस्क्यू; 8 खोज जारी

KAKapil Agarwal
Oct 03, 2025 06:32:17
Agra, Uttar Pradesh
आगरा खैरागढ़ ऊंटगन नदी हादसा, विसर्जन के दौरान नदी में 13 लोग डूबे . कल चार के रेस्क्यू के बाद एक और युवक का शव निकला बाहर . अब तक 5 लोगों को किया गया रेस्क्यू . अब तक 4 की मौत और एक का चल रहा आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज . 8 लोगों का चल रहा सर्च ऑपरेशन.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Oct 03, 2025 08:33:08
Jaipur, Rajasthan:वीओ-1- स्मार्ट सिटी परियोजना…नाम सुनते ही दिमाग में तस्वीर उभरती है चमकदार गलियां, हाई-टेक सुविधाएं और आधुनिकता की झलक। करोड़ों रुपए बहाए गए ताकि जयपुर की सड़कों और बाजारों को स्मार्ट कहा जा सके। लेकिन आज हालात यह हैं कि स्मार्टनेस कागज़ों और बोर्डों तक सिमटकर रह गई है। जनता को मिला है बदबूदार टॉयलेट, ठप ऐप्स और सोए पड़े सेंसर। कभी स्मार्ट सिटी का खाका देखकर लगा था कि जयपुर की गलियां लंदन की टक्कर की होंगी, हर सुविधा क्लिक पर मिलेगी और शहर तकनीक से सांस लेगा। लेकिन नतीजा न ऐप चला, न सेंसर जागे, न टॉयलेट्स खुले। जिन सुविधाओं से शहर की तस्वीर बदलनी थी, वे अब बदबू और बदइंतज sami का प्रतीक बन चुकी हैं। कभी ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई, अब वह कब्र में दफन है। सेंसरों की फौज लगाई गई, पर वे केवल सीवर की गंदगी देखने के बजाय खुद सोए पड़े हैं। स्मार्ट टॉयलेट्स पर करोड़ों खर्च कर दिए गए, लेकिन आज वे बंद दरवाजों और बाहर फैलती दुर्गंध की पहचान है। जनता को राहत देने वाला दावा करने वाली स्मार्टनेस अब सिरदर्द बन गई है, जहां बोर्ड चिपके हैं, ऐप्स ठप हैं और जनता खाली हाथ है। वाई-फाई डिवाइस लगाईं, अब बेअसर। परकोटा के प्रमुख बाजारों में निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करीब 200 डिवाइस लगाए गए। इस पर लगभग तीन करोड़ रुपए खर्च किए गए। हकीकतः स्मार्ट सिटी अधिकारियों का दावा है कि ये डिवाइस नियमित रूप से काम कर रहे हैं और कभी-कभार ही सर्वर डाउन होता है। लेकिन हकीकत यह है कि न तो सैलानी इसका उपयोग कर रहे हैं और न ही स्थानीय लोग। स्मार्ट टॉयलेट, गेट बंद, बाहर दुर्गंध। इस प्रोजेक्ट पर 3.91 करोड़ रुपए खर्च हुए। पर्यटक स्थलों और भीड़भरे बाजारों में 50 स्मार्ट टॉयलेट लगाए गए थे। वर्ष 2018 में इनको लगाने का काम शुरू हुआ। शुरुआत में दो रुपए का सिक्का डालते ही गेट खुलता था। हकीकतः स्मार्ट टॉयलेट के इक्विपमेंट गायब हो गए हैं...अब ज्यादातर टॉयलेट खराब हो चुके हैं। सुविधा के बजाय ये अब सिरदर्द बन गए हैं। इनके बंद रहने से लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे। परकोटे में पहले से ही शौचालयों की कमी हैं। ऐसे में यह समस्या और गंभीर हो गई है। सेंसर चिढा रहे मुहं, सीवर अब भी उफनती। सीवर लाइनों से गंदगी बाहर न आए, इसके लिए सेंसर लगाए गए थे। करीब चार करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च हुए। वर्ष 2022 से अब तक ये सेंसर एक बार भी काम नहीं आए। तीन साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस है। इस प्रोजेक्ट में सीवर लाइन की गहराई को पांच हिस्सों में बांटकर सेंसर लगाए गए थे। यही सेंसर पार्किंग स्थलों में भी लगाए गए। लेकिन वहां भी बेकार साबित हुए। पार्किंग एप कुछ माह चला फिर बंद। वर्ष 2021 में स्मार्ट सिटी ने पार्किंग ऐप विकसित किया। घर बैठे पार्किंग बुकिंग का विकल्प भी दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस ऐप को बनाने में करीब सवा करोड़ रुपए खर्च हुए। नगर निगम और निजी पार्किंग स्थलों को भी इससे जोड़ा जाना था। हकीकतः शुरुआत में ऐप बेहतर तरीके से चला, लेकिन अब गुमनामी के अंधेरे में खो चुका है। किशनपोल बाजार: स्मार्ट रोड, पर गड्ढों का जोर। एक किलोमीटर लंबे किशनपोल बाजार में करोडों खर्च कर सड़क, फुटपाथ और डिवाइडर जरूर बने, लेकिन वाई-फाई और महिलाओं के लिए टॉयलेट आज तक वादों में ही अटके हुए हैं। फसाड वर्क-फीका ग्लैमर। मुख्य नौ बाजारों की इमारतों पर फसाड वर्क किया गया। शुरुआत में रंगीन तस्वीरें खींची गईं, लेकिन अब रंग उतर चुका है और तार फिर से बाजार के माथे पर लटक रहे हैं। अंडरग्राउंड खेल। विद्युत तारों को जमीन के नीचे दबाने पर 34.01 करोड़ रुपए खर्च हुए, फिर भी कई जगह खुले तार अब भी बंदरों और इंसानों के लिए खतरा बने हैं। कई हादसे भी हो चुके हैं। बहरहाल, जब स्मार्ट सिटी मिशन में करोड़ों बहा दिए गए, तो बुनियादी सुविधाएं अब तक क्यों अधूरी हैं? क्या स्मार्ट सिटी का मतलब सिर्फ रंग-रोगन और नए डिवाइडर हैं, या फिर नागरिकों की असल ज़रूरतें? जयपुर का परकोटा यही पूछ रहा है? स्मार्ट कौन सिटी या सिर्फ ठप्पा। परकोटा इलाका जब स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हुआ था, तो सपना यही था कि बाजार चमकेंगे, सुविधाएं सुधरेंगी और दुनिया भर से आने वाले सैलानी एक स्मार्ट अनुभव लेकर जाएंगे। लेकिन नतीजा यह हैं कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी परकोटे के बाजार स्मार्ट नहीं, बस पेंट किए हुए थके-हारे चेहरे जैसे लगते हैं। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 03, 2025 08:32:55
Aligarh, Uttar Pradesh:जुमे की नमाज़ को लेकर अलीगढ़ में हाई अलर्ट, शहर 9 सेक्टरों में बांटा गया, पुलिस-प्रशासन संवेदनशील इलाकों की निगरानी में जुटा, सीसीटीवी व ड्रोन से कड़ी मॉनिटरिंग। जुमे की नमाज़ को देखते हुए प्रदेशभर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। अलीगढ़ में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी संवेदनशील इलाकों का लगातार दौरा कर स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र शहर को 9 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। अधिकारियों ने सभी संपर्क व्यक्तियों से बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की अफवाह पर तुरंत कार्रवाई की जाए और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख़्त कदम उठाए जाएं।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 03, 2025 08:32:30
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत में जुमे की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। स्वयं एसपी व जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं और तैनात पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर रहे हैं। दरअसल पिछले जुम्मे को बरेली में बवाल के बाद पड़ोसी जनपद पीलीभीत में भी अलर्ट घोषित है। आज घटना के बाद पहला जुम्मा है; इसको देखते हुए पुलिस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए अन्य जनपदों से भी फोर्स मंगाया गया है और सभी मस्जिदों के बाहर तैनाती की गई है। कल जनपद में जुलूस ए गौसिया भी निकाला जाएगा, इसको लेकर भी पुलिस अलर्ट मूड पर है और पुलिस ने आयोजकों से कहा है कि कोई भी नई परंपरा डालने की कोशिश न करें; साथ ही कहा कि खुराफातियों व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Oct 03, 2025 08:32:15
Raipur, Chhattisgarh:पॉलिसी वॉच इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम आयोजित स्व सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल सक्षम बनाने की पहल, समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री पर जोर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे कार्यक्रम में शामिल, बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को लेकर कहा भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार लगातार बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही पीएम मोदी का संकल्प है 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाना, अब तक 2 करोड़ लाभान्वित अब फ्लिपकार्ट के जरिए महिलाएं फोन पर अपने प्रोडक्ट बेच पाएंगी जशपुर के महुआ का उपयोग अब शराब के अलावा लड्डू, अचार और सेनेटाइज़र में भी हो रहा सीएम ने महिलाओं से पूछा- "महतारी वंदन" का पैसा आपके खाते में आ रहा है न आपको फायदा मिल रहा न?योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंच रहा न सीएम ने कहा *जल्द ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रेडी-टू-ईट का काम सौंपा जाएगा*
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 03, 2025 08:32:09
Jaunpur, Uttar Pradesh:मीरगंज में चोरों का आतंक, पिकअप सवार बदमाश भैंस चोरी कर फरार जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामले में पिकअप सवार पशु तस्कर भैंस चोरी करने में सफल रहे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां जौनपुर में एसपी डॉ. कौस्तुभ की टीम लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, वहीं मीरगंज पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं。 गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही थाने से कुछ दूरी पर टेंट व्यापारी के दरवाजे से पिकअप चोरी हो गई थी। अब किशुनदासपुर गाँव में भैंस चोरी का मामला सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं。
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 03, 2025 08:31:46
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तेज रफ्तार भाग रहे एक ट्रक ने छात्राओं से भरी टेक्सी में जोरदार टक्कर मार दी , दुर्घटना में आधा दर्जन छात्राओं सहित 10 लोग घायल हो गये । सभी घायलों को इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर अमरपुर मंडी के पास की है । बताया जा रहा है कि आज GGIC में पढ़ने वाली छात्रायें परीक्षा देने के लिये एक तीन पहिया टेक्सी में सवार होकर ललितपुर आ रही थी , तभी राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर गलत साईड से आ रहे एक तेजरफ्तार ट्रक ने टेक्सी में टक्कर मार दी । जिस दुर्घटना में टेक्सी सवार आधा दर्जन छात्राओं सहित 10 लोग घायल हो गये , जिन्हें सूचना मिलने पर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 03, 2025 08:31:37
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 03, 2025 08:31:29
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर सागवाडा थाना क्षेत्र के घोटाद गांव में सडक किनारे चल रहे एक युवक की सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर जिले की सागवाडा थाना पुलिस ने बताया कि घोटाद गांव निवासी डायालाल डोडियार ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भतिजा कमलेश डोडियार पैदल अपने घर के नजदीक लिमडी गांव में माताजी के दर्शन कर लौट रहा था। तभी घोटाद पुलिए के पास एक तेज गति से बाइक ने आकर उसके भतिजे को सामने से टक्कर मार दी जिससे भतिजा कमलेश गंभीर घायल हो गया। जहां उसे सागवाडा के अस्पताल में लेकर ईलाज करवाया। ईलाज के बाद उसे घर लेकर आए। घर लाने के बाद उसकी तबियत वापस ख़राब हो गई, जिस पर परिजन उसे वापस लेकर आए जहाँ डॉक्टर ने उसे जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया है। जिस पर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया जहाँ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top