तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसा, 16 की मौत
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। बजरी से भरे एक ट्रक और आरटीसी बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|