Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

Tilak Verma ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, Asia Cup-2025 फाइनल में जीत पर बधाई

DSDM Seshagiri
Sept 30, 2025 15:22:54
Hyderabad, Telangana
Young Indian cricketer Tilak Verma paid a courtesy call on Chief Minister Shri A Revanth Reddy today. Tilak Verma played a crucial role in India's victory over Pakistan in the final match of the Asia Cup-2025. CM Revanth Reddy felicitated Tilak Verma and applauded his key role in defeating Pakistan in the Asia Cup finals. The cricketer also presented a cricket bat to the Chief Minister. Minister Vakiti Srihari, SATS Chairman Shivsena Reddy, SATS MD Sonibala Devi, CM Principal Secretary Srinivasa Raju, Khairatabad DCC President Rohin Reddy, and others are also present.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Sept 30, 2025 18:45:39
0
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Sept 30, 2025 18:33:55
Dewas, Madhya Pradesh:देवास ज़िले की हाटपीपल्या विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिया के हालात बेहद खराब हैं。 गाँव बदहाली के आँसू बहा रहा है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस गाँव की हालत चिंताजनक है। सड़कें इतनी जर्जर हैं कि गड्ढों में सड़क ढूँढना मुश्किल हो जाता है। विकास की रोशनी अब तक यहाँ तक नहीं पहुँची, और गाँववासी आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। गाँव विकास की राह से कोसों दूर दिखाई देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में सड़कें तक नहीं बनीं, जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। स्वच्छता अभियान की भी खुलेआम धज्जियाँ उड़ रही हैं। गाँव के मुख्य मार्ग के किनारे गंदगी का अंबार लगा है, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। गाँव के लोग अब भी आवास योजना और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक खींचतान और सत्ता संघर्ष की वजह से गाँव का विकास वर्षों से ठप पड़ा हुआ है। स्थिति इतनी गंभीर है कि गाँव का श्मशान घाट तक की बाउंड्री जर्जर और उपेक्षित पड़ा है, जहाँ अंतिम संस्कार में भी ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच से लेकर विधायक नें भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। गाँव की बदहाली के चलते अब लोग खुलकर पंचायत सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द गाँव की समस्याओं का समाधान किया जाए और सिया पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 30, 2025 18:33:29
Bagaha, Bihar:देशभर में दुर्गापूजा की धूम है, चारों ओर पूजा पंडालों में रौनक़ के साथ धूमधाम से शारदीय नवरात्रि का दौर समापन की ओर बढ़ रहा है। एक खूबसूरत तस्वीर नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा से आई है जहाँ एक ही जगह मंदिर और मस्जिद में कौमी एकता की अनूठी मिसाल कायम कर देश और समाज को आपसी भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है। NH 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क किनारे स्थित बगहा के पटखौली मलकौली में इस शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा रामलला के मंदिर में विराज रही हैं जो श्रद्धालुओं और भक्तों के आकर्षण और भक्ति का खास केंद्र बना हुआ है। पड़ोसी देश नेपाल समेत यूपी और बिहार के चम्पारण कई अलग-अलग हिस्सों से लोग इसे देखने आ रहें हैं क्योंकि एक ही पंडाल में रामल्ला के साथ मातारानी का दर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र बना है। खास बात यह है कि एक ही जमीन पर दाईं ओर मस्जिद में अजां और इबादत हो रही है तो बाईं ओर मंदिर में दुर्गा पूजा की धूम मची है। बताया जा रहा है कि जगदम्बा आराधक पूजा समिति ने इस वर्ष मां दुर्गा की स्थापना के लिए अयोध्या के राम मंदिर की शक्ल में पूजा पंडाल बनाया है जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। आयोजकों और भक्तों के साथ साधु और हाफ़िज़ ने बताया कि माता रानी की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को गुफा के रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है जो कि भगवान श्रीराम के अयोध्या मंदिर के तर्ज पर बने आकर्षक मंदिर के भीतर बनाया गया है। यहाँ परंपरा कोई नई शुरुआत नहीं है पिछले कई वर्षों से साथ पूजा और नमाज़ अदा करते बगहा के लोग गंगा यमुनी तहज़ीब का मिसाल कायम रखें हैं। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस साल भी बगहा के पटखौली में हिन्दू-मुस्लिम मिलकर पूजा आराधना करवा रहे हैं लेकिन इस पंडाल को रामल्ला की तरह बनाकर खास रूप दिया गया है जो अलौकिक और दर्शनीय है लिहाजा बिना किसी भेद भाव के आपसी भाईचारे के बीच न केवल समाज बल्कि देश दुनिया को मिल्लत का संदेश एक साथ हो रही अजां और शंख की गूंज यह बताने के लिए काफी है कि ईश्वर अल्लाह और भगवान सबका मालिक एक है。
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Sept 30, 2025 18:33:15
Ludhiana, Punjab:लुधियाना में चलती गाड़ी में शॉर्टसर्किट की वजह से ऑडी कार में लगी आग पखोवाल रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर मंगलवार देर रात एक ऑडी कार को आग लग गई। हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन कार पूरी तरह से जल गई। इस हादसे की वजह से करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक जाम भी रहा फिर राहगीरों ने दमकल विभाग को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। ट्रैफिक कर्मी सुखराज सिंह पुन्नी ने बताया कि उसकी पास के इलाके में ही ड्यूटी थी। पुल के ऊपर आग की लपटे देखकर मौके पर पहुंचे। इस कार मालिक अपनी कार के शीशे बदलवाने के दुगरी इलाके में स्थित सर्विस स्टेशन लेकर आया था। फिर जब वापिस जा रहा था । तभी उसकी कार में शॉटसर्किट की वजह वाहन से आग गई। सिर्फ 10 मिनट के अंदर पूरी कार में आग लग गई। ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि मामले में थाना दुगरी की पुलिस को जानकारी दी है。 Byte ट्रैफिक पुलिस अधिकारी
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top